आधार कार्ड को IRCTC अकाउंट से लिंक कैसे करे ऑनलाइन 2024

IRCTC Aadhar Linking 2024: क्या आपके पास IRCTC Account है और आपने अभी तक अपने आईआरसीटीसी आईडी को Aadhar Card से लिंक नहीं किया है, तो इस पोस्ट को जरूर पढ़े. मैं आपको यह बता देना चाहता हूँ की IRCTC Aadhaar KYC कराना अनिवार्य है. अगर, आप IRCTC ID को अपने Aadhar Number से लिंक नहीं करते तो ऑनलाइन टिकट बुकिंग में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

irctc Link Aadhar  करना उन लोगों के लिए अनिवार्य हैं जो एक महीने में 6 बार से ज्यादा टिकट बुक करते हैं. आपको एक स्पेशल नोटिफिकेशन दिया जायेगा IRCTC Account KYC करने के लिए. मैं इस पोस्ट में irctc Account को आधार नंबर से लिंक कैसे करना हैं सिखाने वाला हूँ (How To Verify Aadhaar In IRCTC), इसलिए इसे पूरा पढ़े.

Aadhar Card को IRCTC Account Se Link Kaise Kare या Jode

  1. IRCTC टिकट बुकिंग के ऑफिसियल पोर्टल पर जायँ: https://www.irctc.co.in/
  2. टॉप मेनू में “Login” पर क्लीक करे.
  3. अपना यूजर आईडी और पासवर्ड भरे.
  4. ध्यान से सही कॅप्टचा कोड भरे और “SIGN IN” पर क्लीक करे.
  5. अब, “My Account” पर जायँ और “Link Your Aadhaar” पर क्लीक करे.irctc-link-your-aadhar-option
  6. Aadhaar KYC section खुल जायेगा. अपना पूरा नाम और आधार नंबर भरे. (आप चाहे तो आधार नंबर के जगह Virtual ID Number भी भर सकते है)irctc-account-aadhar-kyc-page
  7. दिए गए डिस्क्लेमर “I confirm that ……” को टिक मार्क करे और “Send OTP” पर क्लीक करे.
  8. ध्यान से ओटीपी भरे और “Verify OTP” बटन पर क्लीक करे.
  9. अब, आधार कार्ड डिटेल्स जैसे नाम, पता इत्यादि निचे स्क्रीन पर दिखाया जायेगा. एक बार सारा डिटेल्स को वेरीफाई करले और सबमिट कर दे.
  10. अंतिम बार, फिर से आधार ओटीपी वेरिफिकेशन होगा.
  11. बधाई हो, आपको IRCTC अकाउंट आधार कार्ड से जुड़ गया है.

आप चाहे तो IRCTC Mobile App का भी उपयोग करके अपने IRCTC Account में Aadhar Number Link या Add कर सकते हैं. यदि आपके पास स्मार्टफोन है तो IRCTC Rail Connect App डाउनलोड करे और इनस्टॉल करे. फिर, ऐप का लांच करे और आईडी पासवर्ड के द्वारा लॉगिन करे. अब, My Account सेक्शन में जायँ और Link your Aadhaar ऑप्शन पर क्लीक करे. अपना पूरा नाम और आधार नंबर टाइप करे. “I hereby…” को टिक मार्क करे और Send OTP पर क्लीक करे. अंतिम में, प्राप्त ओटीपी भरे और Update पर क्लीक कर दें. आपने मोबाइल फ़ोन पर IRCTC Aadhar KYC कर लिया है.

IRCTC पैसेंजर के प्रोफाइल में आधार नंबर कैसे ऐड या अपडेट करे:

यदि कोई नया पैसेंजर का नाम ऐड कर रहे हैं तो उसी समय उनका आधार नंबर भी भरे. रहा बात, पुराने पैसेंजर्स तो निचे दिए गे स्टेप्स को फॉलो कर ले:

  1. IRCTC के ऑफिसियल साइट पर जायँ.
  2. अपना आईआरसीटीसी यूजर आईडी और पासवर्ड भरे और लॉगिन करे.
  3. अब, “My Account> My Profile > Add Or Modify Master List” पर जाय.
  4. पैसेंजर टाइप सेलेक्ट करे: नार्मल यूजर, दिव्यांग/एस्कॉर्ट या जौर्नालिस्ट.
  5. पैसेंजर प्रोफाइल डिटेल्स भरे और आइडी कार्ड टाइप में आधार आईडी सेलेक्ट करके आधार नंबर भरे.
  6. अंतिम में, सबमिट बटन पर क्लीक करे.update-passenger-aadhar-number

अब, पैसेंजर की प्रोफाइल डिटेल्स वेरिफिकेशन प्रोसेस में जाएगी. जब वेरिफिकेशन पूरा हो जायेगा तो आपको यही सेक्शन में वेरिफिकेशन स्टेटस दिखाया जायेगा. आधार वेरीफाई हो जाने के बाद आप ऑनलाइन टिकट बुकिंग के दौरान आधार वेरिफाइएड पैसेंजर को डायरेक्टली सेलेक्ट कर सकते हैं.

आशा करता हूँ की आपको अब IRCTC Aadhar Update करने में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है, यदि कोई दिक्कत आ रही है IRCTC ID को Aadhar से लिंक करने में  या Seeding में तो निचे कमेंट करे.

यह सब भी पढ़े:

Leave a Reply