how-to-link-aadhaar-with-demat-account-in-hindi

आधार कार्ड को डीमैट अकाउंट से कैसे लिंक करे ऑनलाइन

How To Link Aadhaar With Demat Account Online In Hindi 2024: क्या आपके पास Demat Khata है, यदि हाँ तो जान ले की SEBI ने Aadhar Card को Demat Account से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है. यदि आप डीमैट अकाउंट होल्डर है तो यह काम तुरंत करले ताकि आपका डीमैट खाता डीएक्टिवेट न हो. आप NSDL के ऑफिसियल साइट पर जाके अपने डीमैट खाते को आधार नंबर से लिंक कर सकते हैं.

यह आर्टिकल पूरी तरह से Demat Account और आधार कार्ड लिंक पर आधारित है. यदि आपके पास डीमैट अकाउंट है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े और आधार लिंकिंग प्रक्रिया को समझे.

आधार कार्ड को डीमैट अकाउंट से लिंक करने से पहले निचे दिए गए बातों का ध्यान रखें (Requirements For Aadhar Card Link With Demat Account)

  • आधार कार्ड मोबाइल नंबर चालू होने चाहिए ताकि आधार OTP वेरिफिकेशन हो सके.
  • आपका मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी NSDL से लिंक्ड होना चाहिए.
  • सिक्योरिटी के लिए अपना पर्सनल कंप्यूटर और इंटरनेट कनेक्शन का उपयोग करे.
  • डीमैट अकाउंट डिटेल्स जैसे DP Name, ID इत्यादि अपने पास रखें.

Aadhar Card Ko Demat Account Se Link Kaise Kare

आप अपने डीमैट खाता को आधार से जोड़ने के लिए दो तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं. पहला ऑनलाइन तरीका जो काफी सरल है और घर बैठे हीं हो सकता है. दूसरा मेथड की बात करे तो वह ऑफलाइन तरीका है जसिके लिए आपको नजदीकी NSDL/ CDSL ऑफिस जाना पड़ेगा. दोनों मेथड को अच्छी तरह से समझने के लिए निचे पढ़े.

Demat Account को आधार कार्ड से लिंक करे ऑनलाइन:

  1. NSDL के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाय: https://nsdl.co.in/
  2. होमपेज पर “Click Here To Link Aadhaar Number To Demat Account” ऑप्शन पर क्लीक करे.
  3. DP Name, DP ID, Client ID और PAN Number भरे.
  4. वेरिफिकेशन कोड भरे और “Proceed” बटन पर क्लीक करे.
  5. अब, आपके NSDL रेजिस्टरड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर OTP भेजा जायेगा.
  6. सही से OTP भरने के बाद एक बार और “Proceed” बटन पर क्लीक करे.
  7. अब, कंप्यूटर स्क्रीन पर आपके डीमैट अकाउंट का पूरा जानकारी दिखाया जायेगा.
  8. ध्यान से दी गई जानकारी वेरीफाई करे और प्रोसीड करे.
  9. अपना डेट ऑफ़ बिर्थ, जेंडर, दो बार आधार नंबर टाइप करे और “Submit” बटन पर क्लीक करे.
  10. आधार कार्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP सेंट होगा.
  11. अंतिम में, OTP भरे और सबमिट करे ऑनलाइन आधार ऑथेंटिकेशन करने के लिए.Aadhaar-demat-account-link-online

बधाई हो, आपका डीमैट अकाउंट सफलतापूर्वक आधार से लिंक हो चूका है. लिंक की पुष्टि करने के लिए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर कन्फर्मेशन मैसेज भी भेजा जायेगा.

डीमैट खाता को आधार नंबर से लिंक करे ऑफलाइन (Demat Khata Aadhar Number Seeding):

  1. अपना आधार कार्ड और डीमैट अकाउंट पेपर ले.
  2. डॉक्यूमेंट लेके अपने नजदीकी NSDL या CDSL ऑफिस जाय.
  3. किसी ऑफिस पर बैठे एग्जीक्यूटिव को अपना डीमैट खाता दें और आधार नंबर से लिंक करने के लिए बोले.
  4. अब, आपसे आधार कार्ड माँगा जायेगा और आइडेंटिटी वेरिफिकेशन किया जायगा.
  5. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद आपका डीमैट खाता में आधार नंबर चढ़ा दिया जायेगा.
  6. पुष्टि के लिए आपके आपके मोबाइल नंबर पर एक लिंक कन्फर्मेशन मैसेज भेजा जायेगा.

यह सब भी पढ़े:

Leave a Reply