यूको बैंक आधार लिंक 2023: UCO Bank के कस्टमर को अपने खाते को आधार से लिंक करवाना आवश्यक हो गया है. यदि अभी तक आपने अपना यूको बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक नहीं किया है तो जल्द कर ले क्यूंकि बिना आधार सीडिंग के ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस और अन्य सरकारी योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे.
इस आर्टिकल में आपको मैं अपने UCO Bank Account को Aadhar Card से कैसे जोड़ना हैं बताऊँगा. यूको बैंक खता में आधार नंबर चढ़ाने के लिए 4 तरीके है जैसे ऑनलाइन नेट बैंकिंग के द्वारा, SMS सेंड करके, ATM से और ऑनलाइन आधार OTP Authentication करके. वैसे आपको बैंक शाखा जाके भी आधार नंबर ऐड करवा सकते हैं.
यूको बैंक अकाउंट में आधार नंबर अपडेट करने के लिए क्या-क्या चाहिए:
- यूको बैंक खाता.
- आधार कार्ड.
- कंप्यूटर/लैपटॉप या मोबाइल फ़ोन.
- डेटा पैक.
अगर, आपका आधार कार्ड भुला गया है तो दोबारा ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड कर ले. आधार कार्ड अनिवार्य है Aadhar Number Seeding करने के लिए.
इस लेख में क्या-क्या पढ़ने को है:
UCO Bank Aadhaar Link Kaise Kare Online Net Banking से
- यूको बैंक नेट बैंकिंग पोर्टल को खोले: https://www.ucoebanking.com/
- यूजर आईडी और पासवर्ड भरे और लॉगिन करे.
- Request सेक्शन में जायँ.
- “Linking Of Aadhar Number” ऑप्शन पर क्लीक करे.
- अपना 12 अंक का आधार कार्ड नंबर भरे.
- Terms & Conditions को टिक मार्क करके स्वीकार करे.
- अंतिम में, “Submit” बटन पर क्लीक करे.
कंप्यूटर स्क्रीन पर एक Acknowledgement Receipt प्रिंट होगा की आपने आधार नंबर लिंक के लिए रिक्वेस्ट भेज दिया है बैंक को ऑनलाइन बेट बैंकिंग के द्वारा.
UCO Bank Account को आधार कार्ड से लिंक कैसे करे SMS भेज के
- अपना सिंपल कीपैड फ़ोन या स्मार्टफोन ले.
- नया मैसेज क्रिएट करे.
- इस फॉर्मेट में मैसेज लिखे: UCOAADHAAR<12 Digit Aadhar Number><14 Digit Account No.>
- ऊपर दिए गए फॉर्मेट में मैसेज टाइप करने के बाद 9231008888 पर भेज दें.
- आधार सीडिंग पूरा हो जाने के बाद आपको मैसेज के द्वारा बता दिए जायेगा.
- यह मैसेज सेंड करने का कोई चार्ज नहीं लगेगा.
ध्यान रहे आपको वही नंबर से SMS भेजना है जो आपके यूको बैंक में रेजिस्टरड है और चालू है. आप कोई भी नंबर से मैसेज नहीं भेज सकते हैं. अगर, आपने गलत फॉर्मेट में SMS भेजा है तो तो इनवैलिड बताया जायेगा.
यूको बैंक खाता को आधार नंबर से कैसे लिंक करे ऑनलाइन OTP e-KYC से
- UCO Bank NPCI Link पर जायँ: https://ekyc.ucoonline.in/UcoOtpService/
- Aadhar OTP KYC के निचे अपना यूको खता नंबर भरे.
- 12 अंक का आधार कार्ड नंबर भरे.
- यूको बैंक रेजिस्टरड मोबाइल नंबर टाइप करे.
- सबमिट ऑप्शन पर क्लीक करे.
- अब, आपके आधार कार्ड रेजिस्टरड मोबाइल नंबर OTP भेजा जायेगा.
- ध्यान से OTP भरे और सबमिट करे.
- बधाई हो, आपके बैंक खाता में आधार नंबर अपडेट कर दिया जायेगा.
यूको बैंक अकाउंट में आधार नंबर लिंक कैसे करे ATM जाके
- अपना UCO Bank का Debit Card ले.
- नजदीकी यूको बैंक एटीएम जायँ.
- एटीएम कार्ड मशीन में स्वाइप करे.
- एटीएम पिन भरे और लॉगिन करे.
- OTHER SERVICES पर जायँ.
- Aadhaar Seeding ऑप्शन पर क्लीक करे.
- अपना आधार कार्ड नंबर भरे.
- Terms & Conditions को एक्सेप्ट करे.
- अंतिम में, SUBMIT ऑप्शन पर क्लीक करे.
- हो गया, स्क्रीन पर आधार लिंक कन्फर्मेशन मैसेज दिखाया जायेगा.
आप चाहे तो अपने नजदीकी यूको बैंक ब्रांच जाकर भी अपने बैंक अकाउंट में आधार नंबर चढ़वा सकते हैं. अगर, आपको थोड़ी से भी टेक्निकल ज्ञान नहीं है तो सीधे अपने नजदीकी शाखा जायँ और बैंक कर्मचारी से आधार सीडिंग करवा ले.
यह ऑफलाइन मेथड है जिसके लिए आपको खुद बैंक जाना होगा बैंक पासबुक और आधार कार्ड लेके. इस मेथड में सबसे पहले आपको यूको बैंक आधार लिंक फॉर्म भरना होगा और साथ में आधार कार्ड अटैच करके सबमिट करना होगा.
अंतिम में यूको बैंक आधार लिंक स्टेटस चेक करना न भूले कन्फर्म होने के लिए. UIDAI के साइट से आप अपना आधार कार्ड बैंक लिंक स्टेटस चेक कर सकते हैं.
अन्य बैंक खाता को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए निचे पढ़े:
- इंडियन बैंक खाता में आधार नंबर कैसे लिंक करे
- सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में आधार नंबर लिंक कैसे करे
- यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया खाता में आधार कार्ड लिंक कैसे करे
- BOI खाता में आधार नंबर कैसे लिंक करे
- केनरा बैंक खाता आधार सीडिंग कैसे करे
- SBI बैंक खाता में आधार कार्ड नंबर कैसे लिंक करे
- PNB बैंक अकाउंट में आधार नंबर लिंक कैसे करे
- बैंक ऑफ़ बड़ौदा को आधार कार्ड से कैसे जोड़े
- बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र में आधार कार्ड कैसे लिंक करे