SBI Bank Account Aadhar Card Link 2023: क्या आपके पास State Bank Of India का खाता है? यदि हाँ, तो यह बात जान ले की SBI बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य है. अगर, आपने अभी तक अपना स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया खाता में आधार नंबर अपडेट नहीं किया तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े. यहाँ पर ऑनलाइन आधार सीडिंग की प्रक्रिया अच्छी तरह से बताई जाएगी. आधार कार्ड लिंक बैंक अकाउंट SBI की पूरी इस लखे में दिया गया है.
इस आर्टिकल में आपको ऑनलाइन SBI आधार लिंकिंग मेथड के अलावा अन्य कई तरीके बताऊँगा जैसे: SBI Yono ऐप, SMS, ATM और SBI Branch. आप कोई भी तरीका अपना सकते हैं अपने सहूलियत के हिसाब से आधार सीडिंग KYC के लिए. चलिए, शुरू करते हैं.
SBI बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए क्या चाहिए:
- स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया खाता नंबर या CIF नंबर.
- आधार कार्ड.
- कंप्यूटर या स्मार्टफोन.
- इंटरनेट पैक.
आधार कार्ड खो गया है तो ऑनलाइन UIDAI के साइट से अपना Aadhar Number Retrieve कर ले. आधार नंबर मिल जान के बाद ऑनलाइन e Aadhar PDF Download कर ले.
इस लेख में क्या-क्या पढ़ने को है:
SBI Me Aadhar Link Kaise Kare
SBI खाता को आधार नंबर से लिंक करने के कई तरीके है जैसे:
- ऑनलाइन SBI बैंकिंग वेबसाइट के द्वारा.
- SBI Mobile बैंकिंग ऐप से.
- ATM के द्वारा.
- अपने नजदीकी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ब्रांच या CSP जाकर.
- फ़ोन से SMS करके.
ऊपर दिए गए आधार सीडिंग मेथड्स ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों है. अगर, आपको इंटरनेट की ज्ञान नहीं है तो ऑफलाइन तरीकों को अपनाय. चलिए, अब सारे मेथड्स डिटेल में जानते हैं.
SBI बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक कैसे करे ऑनलाइन वेबसाइट के द्वारा:
- पहले, SBI इंटरनेट बैंकिंग पोर्टल पर जाय: http://onlinesbi.com/
- पर्सनल बैंकिंग सेक्शन के निचे लॉगिन बटन पर क्लीक करे.
- आपको एक दूसरे साइट पर ले जाया जायेगा, यहाँ पर “Continue To Login” ऑप्शन पर क्लीक करे.
- अब, अपने इंटरनेट बैंकिंग अकाउंट में लॉगिन करे यूजर आईडी और पासवर्ड भर के.
- “e-Services” सेक्शन पर जाय और “Update Aadhar With Bank Account (CIF)” ऑप्शन को सेलेक्ट करे.
- प्रोफाइल पासवर्ड सबमिट करे और अपना CIF नंबर सेलेस्ट करे.
- अब, अपना आधार नंबर दो बार भरे और सबमिट करे.
- बधाई हो, आपका SBI अकाउंट आधार नंबर से लिंक हो चूका है.
- पुष्टि के लिए आपको एक कन्फर्मेशन मैसेज भी भेजा जायेगा.
अगर, आप एक नार्मल खाता दारी है स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में (बिना इंटरनेट बैंकिंग फैसिलिटी के), तो डायरेक्टली इस लिंक:(https://retail.onlinesbi.com/retail/aadhaarlinkinginitial.htm) पर जाय. फिर, अपना आकउंट नंबर और आधार नंबर भरने के बाद सबमिट कर दें. इस मेथड को कोई भी रेगुलर SBI अकाउंट होल्डर यूज़ कर सकता है.
Yono SBI App से आधार लिंक कैसे करे :
- अपने स्मार्टफोन में SBI Yono App इनस्टॉल करे.
- ऐप को ओपन करे और लॉगिन करे.
- “Requests” पर क्लीक करे.
- अब, “Aadhaar” ऑप्शन पर क्लीक करे और फिर “Aadhaar Linking” पर क्लीक करे.
- अपना CIF सँख्या सेलेक्ट करे और आधार नंबर भरे.
- अंतिम में, “T&C” को एक्सेप्ट करे ऑनर सबमिट कर दें.
- हो गया.
SBI बैंक खाता में आधार नंबर लिंक करवाय ब्रांच या CSP जाके ऑफलाइन तरीका:
- आधार कार्ड का एक कॉपी और बैंक खाता ले.
- अपने बैंक शाखा जाय और आधार सीडिंग फॉर्म भर के सबमिट कर दे.
- वेरिफिकेशन के लिए आप से ओरिजिनल आधार कार्ड माँगा जाया सकता है.
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद ब्रांच के द्वारा आपके बैंक खाता में आधार नंबर ऐड कर दिए जायेगा.
- पुष्टि के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक कन्फर्मेशन मैसेज आएगा.
आधार कार्ड को SBI खाता से कैसे जोड़े नजदीकी ATM जाके:
- किसी भी SBI के एटीएम जाय.
- अपना डेबिट कार्ड स्वाइप करे और पिन इंटर करे.
- “Service Registration” ऑप्शन को सेलेक्ट करे.
- “Aadhaar Registration” ऑप्शन को चुने और अपना अकाउंट टाइप (बचत या करंट खाता) सेलेक्ट करे.
- अब, दो बार अपना आधार नंबर इंटर करे.
- हो गया, कुच्छ देर में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर लिंक कन्फर्मेशन SMS आएगा.
SBI Bank Account Aadhar Seeding SMS सेंड करके:
- बैंक अकाउंट लिंक्ड नंबर से एक SMS दिए गए फॉर्मेट में टाइप करे.
- UID<SPACE>AADHAR NUMBER<ACCOUBT NUMBER>.
- निर्धारित फॉर्मेट में मैसेज टाइप करके 567676 पर भेज दें.
- कुछ सेकंड बाद बैंक लिंक स्टेटस मैसेज आएगा.
- अगर यह तरीका फ़ैल हो जाय तो ऊपर दिए गए तरीकों का पालन करे.
अंतिम में, यह कन्फर्म होना जरुरी है की आपका आधार नंबर बैंक अकाउंट से लिंक हुवा की नहीं. बैंक लिंक स्टेटस जान ने के लिए पढ़े: आधार कार्ड बैंक खाता से लिंक है या नहीं चेक कैसे करे.
यह सब भी पढ़े:
- आधार कार्ड को बैंक ऑफ़ इंडिया अकाउंट से कैसे लिंक करे
- बैंक ऑफ़ बड़ौदा अकाउंट को आधार कार्ड से कैसे लिंक करे
- आधार कार्ड को PNB बैंक अकाउंट से लिंक कैसे करे
- बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र को आधार कार्ड से कैसे जोड़े
- केनरा बैंक को आधार कार्ड से कैसे जोड़े
- Union Bank Of India को आधार नंबर से लिंक कैसे करे
FAQs (सामान्य प्रश्न)
क्या आधार कार्ड SBI अकाउंट से ऑनलाइन लिंक हो सकता है?
हाँ, कोई भी SBI खाताधारी ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग अकाउंट या अन्य SBI के ऑफिसियल वेबसाइट के द्वारा अपना खाता आधार नंबर से जोड़ सकता है.
आधार SBI अकाउंट में लिंक्ड है कैसे पता करे?
आधार बैंक लिंक स्टेटस जान ने के लिए आप UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाके पता लगा सकते हैं. आदिक जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े.
SBI खाता आधार सीडिंग का कोई चार्ज लगता है?
नहीं, यह सर्विस बिलकुल फ्री है. अगर आपको आधार लिंकिंग में किसी भी तरह की परेशानी आ रही है तो SBI ब्रांच जाय और अपने खाते का KYC करवाय.
क्या SBI आधार लिंकिंग करना जरुरी है?
हाँ, इंटरनेट बैंकिंग और अन्य ऑनलाइन सेवा का लाभ उठाने के लिए आधार नंबर अपडेट करना अनिवार्य है. बिना KYC के आप खाते से नार्मल लेन-देन भी नहीं कर पाएंगे.
Changing