क्या आपके पास Bank Of Baroda (BOB) में अकाउंट है? यदि हाँ, तो अपने BOB अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक कर ले . यह बात जान ले की बैंक ऑफ़ बड़ौदा खाता में आधार कार्ड नंबर अपडेट करना अनिवार्य है. अगर, अभी तक आपने आधार सीडिंग नहीं किया है तो इस पोस्ट को पढ़े.
मैं इस आर्टिकल में तीन तरीके बताने वाला हूँ जिसके द्वारा आप आसानी से अपने बैंक ऑफ़ बड़ौदा सेविंग अकाउंट को आधार कार्ड से जोड़ पाएंगे. पूरी आधार लिंकिंग प्रक्रिया के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े.
आधार नंबर को बैंक ऑफ़ बड़ौदा अकाउंट में अपडेट करने के लिए क्या चाहिए:
- आधार कार्ड.
- BOB पासबुक.
- कंप्यूटर या स्मार्टफोन और इंटरनेट (ऑनलाइन मेथड).
- ई-आधार कार्ड और पासबुक का ज़ेरॉक्स कॉपी और आधार सीडिंग फॉर्म (ऑफलाइन मेथड).
Contents
Aadhar Card Ko Bank Of Baroda (BOB) Account Se Kaise Link Kare या Jode
बैंक ऑफ़ बड़ौदा काउंट होल्डर तीन तरीकों से अपने खाते को आधार नंबर से लिंक कर सकते है: ऑनलाइन, ऑफलाइन और SMS के द्वारा.अगर, आपको इंटरनेट की ज्ञान नहीं है तो ऑफलाइन मेथड को अपनाय. चलिए तीनो मेथड को डिटेल में समझते हैं.
बैंक ऑफ़ बड़ौदा अकाउंट आधार नंबर लिंक ऑनलाइन
- पहले, निचे दिए गए BOB अकाउंट आधार KYC लिंक पर जाय.
- लिंक: https://digixp.bankofbaroda.com/kycupdate/
- अपना अकाउंट नंबर और बैंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरे.
- “Generate OTP” पर क्लीक करे और ओटीपी सबमिट करे.
- अपना 12 अंक का आधार नंबर टाइप करने के बाद कन्फर्म करे.
- अब, आपके आधार कार्ड लिंक्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी जायेगा.
- अंतिम में ओटीपी भरे और आधार लिंक रिक्वेस्ट सबमिट करे.
- बधाई हो, आपका बैंक ऑफ़ बरोडा खाते में आधार नंबर अपडेट हो चूका है.
- पुष्टि के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजा जायेगा.
आप चाहे तो BOB इंटरनेट बैंकिंग पोर्टल या मोबाइल बैंकिंग ऐप के द्वारा भी आधार लिंक कर सकते हैं. मोबाइल ऐप गूगल प्ले स्टोर पर मिल जायेगा.
बैंक ऑफ़ बड़ौदा खाता आधार कार्ड लिंक मोबाइल SMS के द्वारा
- अपने मोबाइल फ़ोन से एक SMS दिए गए फॉर्मेट में टाइप करे: UID<space>Aadhar Number<space>Account Number Last 4 Digit
- ऊपर दिए गए फॉर्मेट में मैसेज टाइप करे और “8422009988” पर सेंड कर दे.
- ध्यान रहे SMS बैंक अकाउंट लिंक्ड मोबाइल नंबर से करना है.
- उदाहरण: UID 123456987456 8967
बैंक ऑफ़ बड़ौदा अकाउंट को आधार कार्ड से जोड़े ऑफलाइन
- अपना ओरिजिनल आधार कार्ड, बैंक पासबुक और एक-एक ज़ेरॉक्स कॉपी रख ले.
- Bank Of Baroda Aadhar Seeding Form भर ले (यह फॉर्म ऑनलाइन या ब्रांच में मिल जायेगा).
- अपने BOB ब्रांच जाय और सारा डाक्यूमेंट्स सबमिट कर दें.
- वेरिफिकेशन के लिए आप से ओरिजिनल आधार कार्ड माँगा भी जा सकता है.
- अब, आधार सीडिंग कन्फर्मेशन मैसेज आने का इन्तजार करे.
बैंक ऑफ़ बड़ौदा में आधार नंबर लिंक करने के बाद एक बार पता कर ले की आधार कार्ड बैंक खाता से लिंक है या नहीं. यदि नहीं, तो दोबारा लिंक करने के लिए कोसिस जरूर करे. अगर, फिर भी Bank Of Baroda खाता को आधार नंबर जोड़ने में दिक्कत आ रही है तो अपने नजदीकी ब्रांच जाय.
यह सब भी पढ़े: