BOB Aadhar Seeding In Hindi 2024: क्या आपके पास Bank Of Baroda (BOB) में अकाउंट है? यदि हाँ, तो अपने BOB Account को आधार कार्ड से लिंक कर ले . यह बात जान ले की बैंक ऑफ़ बड़ौदा खाता में आधार कार्ड नंबर अपडेट करना अनिवार्य है. अगर, अभी तक आपने आधार सीडिंग नहीं किया है तो इस पोस्ट को पढ़े और जाने बैंक ऑफ़ बड़ौदा में आधार लिंक कैसे करना है.
मैं इस आर्टिकल में तीन तरीके बताने वाला हूँ Bank Of Baroda Aadhar Card Link Online करने के जिसके द्वारा आप आसानी से अपने बैंक ऑफ़ बड़ौदा सेविंग अकाउंट को आधार कार्ड से जोड़ पाएंगे. बैंक ऑफ़ बड़ौदा आधार कार्ड लिंक की पूरी प्रक्रिया के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े.
आधार कार्ड नंबर को बैंक ऑफ़ बड़ौदा अकाउंट में अपडेट करने के लिए क्या चाहिए ( Requirements For Aadhar Card Link With BOB Account):
- आधार कार्ड.
- BOB पासबुक.
- कंप्यूटर या स्मार्टफोन और इंटरनेट (ऑनलाइन मेथड).
- ई आधार कार्ड और पासबुक का ज़ेरॉक्स कॉपी और आधार सीडिंग फॉर्म (ऑफलाइन मेथड).
Bank Of Baroda (BOB) Me Aadhar Link Kaise Kare
बैंक ऑफ़ बड़ौदा काउंट होल्डर तीन तरीकों से अपने खाते को आधार नंबर से लिंक कर सकते है: ऑनलाइन, ऑफलाइन और SMS के द्वारा.अगर, आपको इंटरनेट की ज्ञान नहीं है तो ऑफलाइन मेथड को अपनाय. चलिए तीनो मेथड को डिटेल में समझते हैं.
बैंक ऑफ़ बड़ौदा में आधार कार्ड लिंक कैसे करे ऑनलाइन
- निचे दिए गए Bank Of Baroda NPCI Link Online साइट पर जायँ.
- BOB DBT Link: https://digixp.bankofbaroda.com/kycupdate/
- BOB NPCI Link पर दी गई जानकारी को पढ़ने के बाद “OK” पर क्लीक करना है.
- अपना अकाउंट नंबर और बैंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरे.
- “Generate OTP” पर क्लीक करे और ओटीपी सबमिट करे.
- अपना 12 अंक का आधार नंबर टाइप करने के बाद कन्फर्म करे.
- अब, आपके आधार कार्ड लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी जायेगा.
- अंतिम में ओटीपी भरे और आधार लिंक रिक्वेस्ट सबमिट करे.
- बधाई हो, आपका बैंक ऑफ़ बरोडा खाते में आधार नंबर अपडेट हो चूका है.
- पुष्टि के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजा जायेगा.
यदि आपको नहीं पता की आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर है तो पहले पता करे ले क्यूंकि OTP वेरिफिकेशन अनिवार्य है. आप चाहे तो BOB इंटरनेट बैंकिंग पोर्टल या मोबाइल बैंकिंग ऐप के द्वारा भी आधार लिंक कर सकते हैं. मोबाइल बैंकिंग ऐप गूगल प्ले स्टोर पर मिल जायेगा. Bank Of Baroda DBT Link Online के लिए यहाँ क्लीक करे.
बैंक ऑफ़ बड़ौदा आधार सीडिंग मोबाइल फ़ोन पर SMS के द्वारा (BOB Aadhar Seeding)
- अपने मोबाइल फ़ोन से एक SMS निचे दिए गए फॉर्मेट में टाइप करे.
- UID<space>Aadhar Number<space>Account Number Last 4 Digit.
- ऊपर दिए गए फॉर्मेट में मैसेज टाइप करे
- इस Bank Of Baroda Aadhaar Link SMS Number “8422009988” पर सेंड कर दे.
- ध्यान रहे SMS बैंक अकाउंट लिंक्ड मोबाइल नंबर से करना है.
- उदाहरण: UID 123456987456 8967
बैंक ऑफ़ बड़ौदा अकाउंट को आधार कार्ड से कैसे जोड़े ऑफलाइन (BOB Aadhar Link Offline)
- अपना ओरिजिनल आधार कार्ड, बैंक पासबुक और एक-एक ज़ेरॉक्स कॉपी रख ले.
- BOB Aadhaar Seeding Form भर ले (यह फॉर्म ऑनलाइन या ब्रांच में मिल जायेगा).
- अपने BOB ब्रांच जाय और सारा डाक्यूमेंट्स सबमिट कर दें.
- वेरिफिकेशन के लिए आप से ओरिजिनल आधार कार्ड माँगा भी जा सकता है.
- अब, आधार सीडिंग कन्फर्मेशन मैसेज आने का इन्तजार करे.
Bank Of Baroda Aadhaar Seeding Form Download करने के लिए यहाँ क्लीक करे. यह फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल ले और उसे सही से भर ले और जमा कर दे Bank Of Baroda KYC करने के लिए.
इस प्रकार आप घर बैठे BOB Me Aadhar Link कर सकते हैं ऑनलाइन बिना कहीं जायँ और चार्ज दिए. ऊपर दिए गे किसी भी एक Aadhaar Seeding With Bank Of Baroda Account मेथड को फॉलो करे BOB Aadhar KYC करने हेतु.
बैंक ऑफ़ बड़ौदा में आधार नंबर लिंक करने के बाद एक बार BOB Aadhar Link Status पता कर ले की आधार कार्ड बैंक खाता से लिंक है या नहीं. यदि नहीं, तो दोबारा लिंक करने के लिए कोसिस जरूर करे. अगर, फिर भी Bank Of Baroda खाता को आधार नंबर जोड़ने में दिक्कत आ रही है तो अपने नजदीकी ब्रांच जाय.
आधार बैंक लिंक के लिए यह सब भी पढ़े:
sir mera adhar se account link kar dijiye please sir
यह आपको खुद से करना होगा, पूरी प्रक्रिया के लिए आर्टिकल में दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे
Sir mera adharcard link hogya
बैंक जाकर पता करे
Mujhe krna h account se adhar link kese kru
बैंक शाखा जायँ पूरी जानकारी के लिए
Sir mera adhar card bank se link kar dijiye
यह आपको खुद करना है
MERE ME MALICIOUS ERROR AA RHA H BANK ME
बैंक से कांटेक्ट करे
Sir kab tak me ho jata hai
आधार लिंक तुरंत हो जाता है ऑनलाइन प्रक्रिया किया गया है तो