union-bank-of-india-account-ko-aadhar-card-se-link-kaise-kare

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में आधार कार्ड लिंक कैसे करे 2024

Union Bank Aadhar Link In Hindi 2024: यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया खाता को आधार कार्ड से लिंक कैसे करना हैं जानिए इस आर्टिकल में. Union Bank Of India Account में Aadhar Number लिंक कैसे करे ऑनलाइन और ऑफलाइन. आधार सीडिंग की पूरी प्रक्रिया मैं इस पोस्ट में बताने वाला हूँ इसलिए इसे पूरा पढ़े.

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया खाता को आधार नंबर से जोड़ने के लिए क्या-क्या चाहिए (Requirements For Union Bank Of India Aadhar Card Link):

  • यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया पासबुक
  • आधार कार्ड
  • कंप्यूटर/लैपटॉप (ऑनलाइन तरीका)
  • नेट कनेक्शन

यदि, आपका आधार कार्ड खो गया है तो ऑनलाइन फिर से आधार कार्ड डाउनलोड कर ले UIDAI के ऑफिसियल साइट पर जाकर. ध्यान रहे ई-आधार डाउनलोड करने के लिए आधार कार्ड मोबाइल नंबर चालू होना चाहिए ताकि OTP वेरिफिकेशन हो सके.

Union Bank Of India Me Aadhar Link Kaise Kare Online

यूनियन बैंक आधार लिंक ऑनलाइन  निचे दिए गय स्टेप्स ला पालन करे:

  1. इस Union Bank NPCI Link Online पर जायँ: CLICK HERE
  2. Union Bank Account Details के निचे अपना अकाउंट नंबर दो बार इंटर करे.
  3. खाता नंबर भरने के बाद खातादारी का नाम टाइप करे.
  4. अब, दो बार 12 अंक का आधार नंबर भरे.
  5. आधार कार्ड नाम टाइप करे.
  6. Contact Details के निचे मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी इंटर करे.
  7. अंतिम में “Submit” बटन पर क्लीक करे
  8. 24 से 48 घंटा का इंतजार करे आधार लिंक कन्फर्मेशन के लिए.union-bank-of-india-aadhar-number-link-online-min

कांटेक्ट डिटेल्स में आपको वही मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी देना है जो आपके बैंक अकाउंट में चढ़ा है. आपका यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया खाता का डिटेल्स और आधार कार्ड डिटेल्स पूरा मैच होना चाहिए.

आप चाहे तो ऑनलाइन यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा UBI बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं. आपको पास यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया नेट बैंकिंग पोर्टल पर जाना होगा और लॉगिन करना है. लॉगिन करने के बाद Union Bank Aadhaar Seeding का ऑप्शन दिख जायेगा.

Union Bank Of India Account को Aadhar Card Se Link Kaise Kare Offline

  1. अपने नजदीकी यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया ब्रांच जायँ.
  2. साथ में अपना बैंक का खाता और आधार कार्ड ले.
  3. एक-एक कॉपी ज़ेरॉक्स भी ले के जाय.
  4. ब्रांच पहुंचने के बाद कर्मचारी से आधार कार्ड सीडिंग फॉर्म माँगे.
  5. आधार लिंक फॉर्म में अपना खाता नंबर और आधार नंबर भरे.
  6. अंतिम में फॉर्म के साथ आधार कार्ड और बैंक खाता अटैच करे और जमा कर दें.
  7. बैंक कर्मचारी आपका फॉर्म और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करेगा.
  8. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद आधार से जोड़ दिया जायेगा.

वैसे और भी तरीके हैं Union Bank Aadhar KYC करने के जैसे एटीएम जाके और SMS भेज के आदि जिसके द्वारा आप तुरंत अपना यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया खाता में आधार नंबर अपडेट कर सकते हैं. Union Bank Aadhaar Link Status चेक करने के लिए इस गाइड को फॉलो करे: आधार कार्ड बैंक खाता से लिंक है या नहीं ऑनलाइन कैसे पता करे

अन्य बैंक खाता को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए:

4 Comments

  1. Anjana 2 January 2022
    • tony 6 January 2022
  2. Suraj Soren 17 April 2022
    • tony 3 May 2022

Leave a Reply