इंडियन बैंक आधार लिंक 2022 : Indian Bank अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य हो गया है क्यूंकि बिना आधार सीडिंग के ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस को यूज़ नहीं कर पाएंगे. अगर, आपने अभी तक अपने इंडियन बैंक खाता में आधार नंबर लिंक नहीं करवाया है तो तुरंत कर ले ऑनलाइन इंडियन बैंक नेट बैंकिंग, मोबाइल ऐप, SMS और नजदीकी इंडियन बैंक शाखा जाके.
इस पोस्ट में आपको इंडियन बैंक अकाउंट में आधार कार्ड लिंक करने के कई तरीके बताऊंगा. आपको कहीं बहार जाना भी नहीं पड़ेगा, घर बैठे इंडियन बैंक आधार सीडिंग कर सकते हैं बिना कोई दिक्कत के फ्री में.
इंडियन बैंक को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए क्या-क्या चाहिए:
- इंडियन बैंक खाता.
- आधार कार्ड.
- कंप्यूटर या लैपटॉप ऑनलाइन तरीका के लिए.
- इंडियन बैंक पासबुक और आधार कार्ड का ज़ेरॉक्स कॉपी ऑफलाइन तरीका के लिए.
अगर, आपका आधार कार्ड भुला गया है तो पहले अपना खोया हुवा आधार कार्ड प्राप्त करे ऑनलाइन UIDAI के साइट पर जाकर नया ई आधार कार्ड डाउनलोड करके.
Contents
Indian Bank Account को आधार कार्ड से लिंक कैसे करे ऑनलाइन
- पहले, इस लिंक पर जायँ: https://apps.indianbank.in/aadhaarseeding/
- अपना इंडियन बैंक अकाउंट नंबर टाइप करे.
- कैप्चा कोड भरे और “I Agree Consent Form” को टिक मार्क करे.
- “Submit” ऑप्शन पर क्लीक कर.
- अपना आधार कार्ड नंबर भरे और कन्फर्म करे.
- अब, आपके आधार कार्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जायेगा.
- सही OTP इंटर करे.
- अंतिम में, आधार लिंक रिक्वेस्ट को पुष्टि के लिए सबमिट करे.
- दो दिन का इंतजार करे आधार कार्ड लिंक होने में.
इंडियन बैंक में आधार नंबर अपडेट हो जाने के बाद आपके बैंक रेजिस्टरड मोबाइल नंबर पर एक SMS कन्फर्मेशन भी भेजा जायेगा. यदि यह ऑनलाइन तरीका आपके लिए काम नहीं कर रहा है तो निचे दिए अन्य मेथड को जरूर अपनाय.
इंडियन बैंक आधार नंबर लिंक कैसे करे SMS भेज के मोबाइल से
- अपना मोबाइल फ़ोन ले और नया मैसेज क्रिएट करे.
- मैसेज इस फॉर्मेट में टाइप करे: <Aadhaar Number><space><Account Number>.
- उदाहरण के तोर पर जैसे यह 123456789234 67890152728263
- मैसेज को सही फॉर्मेट में टाइप करके 9289592895 पर सेंड कर दें.
- आधार नंबर वेरिफिकेशन के बाद आपको एक SMS भेजा जायेगा.
- अंतिम आधार लिंकिंग 48 घंटे के अंदर किया जायेगा.
इंडियन बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से कैसे जोड़े ATM जाके
- अपना इंडियन बैंक डेबिट कार्ड ले.
- नजदकी इंडियन बैंक एटीएम जायँ.
- अपना इंडियन बैंक अकाउंट का एटीएम कार्ड एटीएम में स्वाइप करे.
- चार डिजिट का पिन दे.
- “Services” में जायँ और “Requests” ऑप्शन को सेलेक्ट करे.
- Aadhar Seeding पर क्लीक करे.
- 12 अंक का आधार कार्ड नंबर दो बार भरे.
- अंतिम में, आधार सीडिंग रिक्वेस्ट को सबमिट करे.
- कुच्छ सेकडस में आपके इंडियन खाता में आधार नंबर ऐड कर दिया जायेगा.
- आधार बैंक लिंक पुष्टि के लिए एक मैसेज भी तुरंत भेज दिया जायेगा.
इंडियन बैंक खाता को आधार कार्ड से कैसे लिंक करे ब्रांच जाके
- अपना इंडियन बैंक का पासबुक और आधार कार्ड ले.
- नजदीकी इंडियन बैंक शाखा जायँ.
- कोई भी बैंक कर्मचारी से Indian Bank KYC Form मांगे.
- आधार सीडिंग फॉर्म को भरे और साथ में अपना खाता और आधार कार्ड अटैच कर दें.
- ध्यान रहे फॉर्म में अपना आधार नंबर और अकाउंट नंबर जरूर भरे.
- सब कुछ हो जान के बाद फॉर्म बैंक कर्मचारी को दें.
- कर्मचारी आपका आधार लिंक एप्लीकेशन और आधार कार्ड वेरीफाई करेगा.
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद आपके खाता में आधार नंबर अपडेट कर दिया जायेगा.
ध्यान दें: अलाहाबाद बैंक और इंडेन बैंक मर्ज को चुके हैं. यदि आपका Allahabad Bank में खाता है और आधार लिंक करना चाहते हैं तो इस पोस्ट में दिए गए कोयो भी मेथड को फॉलो करके आधार सीडिंग कर सकते हैं.
ऊपर दिए गए चारो में से कोई एक मेथड को फॉलो करके आप घर बैठे अपने इंडियन बैंक में आधार कार्ड लिंक कर सकते हैं. आपको आधार सीडिंग के लिए बैंक शाखा जाने की कोई आवश्यकता नहीं पड़ेगी. अगर, आपको ऑनलाइन तरीका कठिन लगता है तो SMS या ATM लिंकिंग मेथड का उपयोग करे.
अन्य बैंक खाता को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए निचे पढ़े:
- सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया को आधार कार्ड से लिंक कैसे करे
- बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र को आधार कार्ड से लिंक कैसे करे
- यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया को आधार कार्ड से लिंक कैसे करे
- बैंक ऑफ़ इंडिया को आधार कार्ड से लिक कैसे करे
- केनरा बैंक को आधार कार्ड से लिंक कैसे करे
- SBI खाता में आधार नंबर अपडेट कैसे करे
- पंजाब नेशनल बैंक में आधार नंबर अपडेट कैसे करे
- बैंक ऑफ़ बड़ौदा को आधार कार्ड से लिंक कैसे करे