बैंक ऑफ़ इंडिया आधार कार्ड लिंक ऑनलाइन 2024: क्या आपके पास Bank Of India (BOI) में सेविंग अकाउंट है? यदि हाँ, तो जल्द अपने बैंक ऑफ़ इंडिया खाते को आधार कार्ड से लिंक कर ले. अगर, आपको BOI Aadhar Link की प्रक्रिया नहीं मालूम है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े. मैं इस आर्टिकल में बैंक ऑफ़ इंडिया में आधार लिंक या जोड़ने के दो तरीका बताने वाला हूँ, पहला Bank of India Aadhaar Seeding Online और दूसरा ऑफलाइन तरीका है.
बैंक ऑफ़ इंडिया खाता में आधार नंबर चढ़ाना अनिवार्य है यदि आप आधार कार्ड से पैसा निकलना चाहते हैं अपने नजदीकी ग्राहक सेवा केंद्र जाके. अन्य सेवा जैसे गैस सब्सिडी मिलने के लिए भी BOI खाता को आधार से जुड़ा हुवा होना चाहिए.
आधार कार्ड को बैंक ऑफ़ इंडिया से जोड़ने के लिए क्या चाहिए (Requirements For Bank Of India Aadhar Card Link):
- आधार कार्ड.
- बैंक पासबुक.
- कंप्यूटर या स्मार्टफोन और डेटा पैक (ऑनलाइन).
- आधार कार्ड और बैंक पासबुक का ज़ेरॉक्स कॉपी और फॉर्म (ऑफलाइन).
यदि आपका आधार कार्ड खो गया है तो फिर से आधार कार्ड डाउनलोड ऑनलाइन कर ले.
Bank Of India Me Aadhar Link Kaise Kare
बैंक ऑफ़ इंडिया खाते को आधार नंबर से लिंक करने के लिए 2 तरीके हैं: ऑनलाइन और ऑफलाइन. दोनों आसान है, लेकिन ऑनलाइन तरीका घर बैठे हो सकता है जबकि ऑफलाइन मेथड के लिए बैंक जाना होगा. अगर, आपको इंटरनेट के बारे में कुच्छ नहीं पता तो आपके लिए BOI ब्रांच जाना हीं बेहतर होगा. चलिए, दोनों तरीकों को डिटेल में समझते हैं.
Bank Of India Aadhaar Link Online:
- बैंक ऑफ़ इंडिया के ऑफिसियल वेबसाइट पर जायँ: https://www.bankofindia.co.in/
- Internet Banking के निचे Personal पर क्लिक करे.
- बैंक ऑफ़ इंडिया नेट बैंकिंग पोर्टल खुल जाएगा.
- अपना यूजर आईडी और पासवर्ड के द्वारा लॉगिन करे.
- नेट बैंकिंग के होमपेज पर “Aadhar Registration” ऑप्शन पर क्लीक करे.
- अब, अपना आधार नंबर भरे और सबमिट करे.
- बधाई हो, आपका अकाउंट में आधार नंबर अपडेट हो चूका है.
- आधार सीडिंग की पुष्टि के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक SMS भी भेजा जायेगा.
आप चाहे तो बैंक ऑफ़ इंडिया BOI मोबाइल बैंकिंग ऐप के द्वारा भी अपने स्मार्टफोन से BOI Aadhar Seeding Online कर सकते हैं. जहाँ तक SMS मेथड की बात है तो बैंक ऐसा कोई सर्विस प्रोवाइड नहीं कर रही है.
बैंक ऑफ़ इंडिया आधार कार्ड लिंक ब्रांच जाके:
- अपने आधार कार्ड और बैंक पासबुक का एक-एक ज़ेरॉक्स कॉपी करवा ले.
- बैंक ऑफ़ इंडिया ब्रांच जाय.
- अब, बैंक ऑफ़ इंडिया आधार लिंक फॉर्म मांगे और उसे भर ले.
- फॉर्म के साथ आधार कार्ड और बैंक पासबुक की कॉपी सेल्फ अटेस्ट कर दे.
- अंतिम में, डॉक्यूमेंट सबमिट कर दें आधार सीडिंग शुरू करने के लिए.
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद बैंक अकाउंट में आधार नंबर अपडेट कर दिए जायेगा.
- BOI Aadhaar Link Confirm हो जाने पर SMS भी जायेगा.
BOI Aadhaar KYC ATM जाके
- अपने नजदीकी BOI ATM जायँ।
- एटीएम में बैंक ऑफ़ इंडिया डेबिट कार्ड डाले।
- पिन कोड इंटर करे।
- “Update Aadhar” पर क्लीक करे।
- अपने आधार कार्ड नंबर इंटर करे।
- ओटीपी वेरिफिकेटिन भी हो सकता है।
- अंतिम में, आपके मोबाइल नंबर पर आधार लिंक से सम्बंधित मैसेज भेजा जायेगा।
Aadhaar Seeding Bank Of India SMS के द्वारा
अभी तक बैंक ऑफ़ इंडिया ने आधार लिंक करने के लिए SMS Method को शुरू नहीं किया है, इसलिए BOI Aadhar Card Link SMS Number भी कोई काम का नहीं है। आप आधार KYC के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीका को अपनाय जो ऊपर दी गई है।
इस प्रकार आप घर बैठे BOI में Aadhar Link कर सकते हैं. अंतिम में, जब आपने अपने Bank Of India Saving Account में Aadhar Number लिंक कर दिया है तो एक बार जरूर Aadhar Bank Account Link Status Check कर ले. Bank of India Aadhaar link check status करने के लिए आप UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट या mAadhar App का उपयोग कर सकते हैं.
अन्य बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए निचे पढ़े:
Apna Adhar bank of India bank se link karna chahta hu Mai
अपने बैंक ऑफ़ इंडिया खाता में आधार नंबर लिंक करने की प्रक्रिया जान ने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े.
Mere ko Bank mein Aadhar link karna hai aur mujhe phone number link karna hai mobile number
बैंक में आधार लिंक करने के लिए नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, एटीएम या बैंक ब्रांच जाके कर सकते हैं. मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए आधार सेवा केंद्र जाना होगा।