क्या आपके पास Bank Of India (BOI) में सेविंग अकाउंट है? यदि हाँ, तो जल्द अपने बैंक ऑफ़ इंडिया खाते को आधार कार्ड से लिंक कर ले. अगर, आपको आधार लिंकिंग की प्रक्रिया नहीं मालूम है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े. मैं इस आर्टिकल में आधार कार्ड को बैंक ऑफ़ इंडिया खाते से जोड़ने के लिए दो तरीका बताने वाला हूँ. पहला ऑनलाइन और दूसरा ऑफलाइन.
बैंक ऑफ़ इंडिया खाता में आधार नंबर चढ़ाना अनिवार्य है यदि आप आधार कार्ड से पैसा निकलना चाहते हैं अपने नजदीकी ग्राहक सेवा केंद्र जाके. अन्य देवा जैसे गैस सब्सिडी मिलने के लिए भी खाता को आधार से जुड़ा हुवा जाना चाहिए.
आधार कार्ड को बैंक ऑफ़ इंडिया से जोड़ने के लिए क्या चाहिए:
- आधार कार्ड.
- बैंक पासबुक.
- कंप्यूटर या स्मार्टफोन और डेटा पैक (ऑनलाइन).
- आधार कार्ड और बैंक पासबुक का ज़ेरॉक्स कॉपी और फॉर्म (ऑफलाइन).
यदि आपका आधार कार्ड खो गया है तो फिर से ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड कर ले.
Contents
Aadhar Card Ko Bank Of India (BOI) Account Se Link Kaise Kare या Jode
बैंक ऑफ़ इंडिया खाते को आधार नंबर से लिंक करने के लिए 2 तरीके हैं: ऑनलाइन और ऑफलाइन. दोनों आसान है, लेकिन ऑनलाइन तरीका घर बैठे हो सकता है जबकि ऑफलाइन मेथड के लिए बैंक जाना होगा. अगर, आपको इंटरनेट के बारे में कुच्छ नहीं पता तो आपके लिए BOI ब्रांच जाना हीं बेहतर होगा. चलिए, दोनों तरीकों को डिटेल में समझते हैं.
बैंक ऑफ़ इंडिया अकाउंट आधार नंबर लिंक ऑनलाइन:
- पहले, बैंक ऑफ़ इंडिया इंटरनेट बैंकिंग पोर्टल पर जाय.
- अपना यूजर आईडी और पासवर्ड के द्वारा लॉगिन करे.
- नेट बैंकिंग के होमपेज पर “Aadhar Registration” ऑप्शन पर क्लीक करे.
- अब, अपना आधार नंबर भरे और सबमिट करे.
- बधाई हो, आपका अकाउंट में आधार नंबर अपडेट हो चूका है.
- पुष्टि के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक SMS भी भेजा जायेगा.
आप चाहे तो बैंक ऑफ़ इंडिया BOI मोबाइल बैंकिंग ऐप के द्वारा भी अपने स्मार्टफोन से आधार सीडिंग कर सकते हैं. जहाँ तक SMS मेथड की बात है तो बैंक ऐसा कोई सर्विस प्रोवाइड नहीं कर रही है.
बैंक ऑफ़ इंडिया खाता आधार लिंक ऑफलाइन:
- अपने आधार कार्ड और बैंक पासबुक का एक-एक ज़ेरॉक्स कॉपी करवा ले.
- बैंक ऑफ़ इंडिया ब्रांच जाय.
- अब, बैंक ऑफ़ इंडिया आधार लिंक फॉर्म मांगे और उसे भर ले.
- फॉर्म के साथ आधार कार्ड और बैंक पासबुक की कॉपी सेल्फ अटेस्ट कर दे.
- अंतिम में, डॉक्यूमेंट सबमिट कर दें.
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद बैंक अकाउंट में आधार नंबर अपडेट कर दिए जायेगा.
- कन्फर्म आधार सीडिंग हो जाने पर SMS भी जायेगा.
अंतिम में, जब आपने अपने Bank Of India Saving Account में Aadhar Number लिंक कर दिया है तो एक बार जरूर Aadhar Bank Account Link Status Check कर ले.
अन्य बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए निचे पढ़े:
Apna Adhar bank of India bank se link karna chahta hu Mai
अपने बैंक ऑफ़ इंडिया खाता में आधार नंबर लिंक करने की प्रक्रिया जान ने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े.