aadhar-card-number-se-paisa-niklae-hindi-me

आधार कार्ड से पैसा कैसे निकाले | अकाउंट बैलेंस चेक करे | मनी ट्रांसफर

Aadhar Card Se Paise Nikale 2024: क्या आप जान न चाहते हैं की आधार कार्ड से पैसा कैसे निकलता है? अन्य आधार इनेबल्ड पेमेंट सर्विसेज जैसे अकाउंट बैलेंस चेक करना , मनी ट्रांसफर करना , माइक्रो एटीएम इत्यादि कैसे होता है. यदि हाँ, तो इस पोस्ट को जरूर पूरा पढ़े पुरे आधार पेमेंट सिस्टम (Aadhar Card Se Money Withdrawal Process) को समझने के लिए. यह बात जान ले की आधार नंबर से पैसा Aadhar Enabled Payment System (AePS) के द्वारा निकलता है.

आधार कार्ड से पैसे निकाले जाते हैं बस आपको आपको आना चाहिए कैसे. AePS से कोई भी बैंक का खाताधारी अपने अकाउंट से पैसा निकाल सकता है. पैसा विथड्रॉ करणे के लिए आपको अपने नजदीकी (MicroATM) कस्टमर सर्विस पॉइंट जाना होगा. पैसा विथड्रॉ के अलावा अकाउंट बैलेंस चेक और अमाउंट डिपाजिट भी होता है. Aadhar Number Se Money Transfer भी हो सकता है.

आधार से पैसा निकालने के लिए क्या-क्या चीज की आवश्यकता पड़ेगी:

  • आधार कार्ड.
  • आपका बैंक अकाउंट आधार से लिंक होना चाहिए. (पुष्टि के लिए इसे पढ़े: आधार कार्ड बैंक खाता से लिंक है या नहीं ऑनलाइन कैसे पता करे)
  • आधार कार्ड में फिंगरप्रिंट अपडेटेड होना चाहिए ताकि  फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन में कोई दिक्कत न आय.
  • आधार पे या AEPS Apps जिसके द्वारा घर बैठे पैसा निकाला जा सकता है.
  • फिंगरप्रिंट स्कैनर डिवाइस.

अगर, आपका आधार बैंक खाता से लिंक नहीं है तो पहले लिंक करले. बिना आधार बैंक अकाउंट लिंक के पैसा नहीं निकल सकता. ज्यादा जानकारी के लिए इसे पढ़े: आधार नंबर को बैंक खाता से लिंक कैसे करे.

Aadhar Card Se Paise Kaise Nikale (How To Withdraw Money From Aadhar Number)

  1. अपना आधार कार्ड ले.
  2. Kiosk ग्राहक सेवा केंद्र या प्रज्ञा केंद्र जायँ. (नजदीकी CSP या Pragya Kendra का पता लगाने के लिए गूगल मैप्स का उपयोग करे)
  3. बैंक BC एजेंट को आधार कार्ड दें और अमाउंट बताय जो आप निकलवाना चाहते हैं.
  4. अपना फिंगरप्रिंट दें आधार ऑथेंटिकेशन के लिए.
  5. फिंगरप्रिंट मिल जाने के बाद आपको कॅश दे दिया जायेगा और रिसीप्ट भी.

Aadhar Card Se Paise Kaise Check Kare Bank Account Me

Aadhar Card Paisa Check करने के लिए निचे दिए गय स्टेप्स का पालन करे:

  1. आधार कार्ड ले और अपने नजदीकी कोई भी बैंक का Kiosk CSP जायँ.
  2. अपना आधार कार्ड दें, बैंक का नाम बताय और बॅलन्स इन्क्वारी के लिए कहे.
  3. आपसे आधार नंबर और फिंगरप्रिंट स्कैन के लिए बोला जायेगा.
  4.  बायोमेट्रिक मैच होने के बाद आपके खाते का बैलेंस बता दिया जायेगा.
  5. आप चाहे तो उसी समय पैसा निकलवा भी सकते हैं.

इस प्रकार आप आधार कार्ड से बैलेंस चेक (Aadhar Bank Account Balance Enquiry) कर सकते हैं.

Aadhar Card Se Paisa Nikalne Ka Apps (AePS Enabled Applications)

आधार कार्ड से पैसा निकालने के  कई ऐप्स है जिसे आप अपने स्मार्टफोन में इनस्टॉल करके घर बैठ मनी निकालना और बैलेंस चेक कर सकते हैं. लेकिन,  यह बात जान ले की इन AePS ऐप्स को उसे करने के लिए आपके पास आईडी होना चाहिए. आईडी और पासवर्ड के लिए आपको ऐप से कंपनी से कांटेक्ट करना होगा.

इन ऐप्स को अलग-अलग नाम से भी बुलाते हैं जैसे Aadhar Pay App, Aadhar ATM App, AePS Banking App, Mini ATM App, Micro ATM App इत्यादि। चलिए, पॉपुलर आधार पेमेंट सपोर्टेड ऐप्स के बारे में जानते हैं.aadhar-enabled-payment-system-apps

1. CSC DigiPay – AEPS Banking

यह ऐप CSC E -Governance Services India के द्वारा लांच किया गया है. डिजिपेय ऐप सिर्फ VLE उसे कर सकते हैं क्यूंकि इस ऐप में लॉगिन करने के लिए आपसे CSC ID और पासवर्ड पुच्छा जायेगा. डिजिपेय ऐप गूगल प्ले स्टोर पर मिल जायेगा और इसका अपना खुद का एक ऑफिसियल वेबसाइट भी है.

2. Spice Money Merchant – Aadhar ATM, Money Transfer

यह ऐप Spice Digital के द्वारा लांच किया गया है और प्ले स्टोर पर उपलब्ध है. स्पाइस मनी अनेक फायदे हैं जैसे मनी ट्रांसफर, माइक्रो एटीएम (AePS), मिनी एटीएम (mPOS), IRCTC, UPI और बिल पे. इस ऐप को यूज़ करने के लिए मर्चेंट आईडी की जरुरत पड़ती है, इसलिए आपको कंपनी से कांटेक्ट करना पड़ेगा.

3. BHIM-Aadhaar-SBI

यह AePS सपोर्टेड ऐप है. भीम आधार SBI ऐप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा लांच किया गया है. इस ऐप को भी उपयोग करने के लिए मर्चेंट आईडी की जरुरत पड़ती है जो आपको बैंक से मिलेगा. इस ऐप से आप बहुत सरलता से आधार नंबर से पैसा निकाल सकते हैं. भीम आधार SBI ऐप प्ले स्टोर मौजूद है.

4. Paisa Nikal -AEPS, ATM Withdrawal, Money Transfer

नाम से आपको तो इस ऐप का काम समझ में आ गया होग. इस ऐप के द्वारा आसानी से आधार कार्ड से पैसा निकाला जा सकता है. इस ऐप की सबसे बड़ी खासियत यह है की आपको आधार कार्ड से पैसा निकालने के लिए कमिशन दिया जायेगा. हाँ, इस ऐप को यूज़ करके आप कमा सकते हैं.

5. PAYSWIFT -AePS Micro ATM | Mini ATM | BBPS | DMT | Aadhar Banking

यह ऐप PaySwift Technology Inc के द्वारा चलाया जाता है. इस ऐप को यूज़ करने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा आईडी और पासवर्ड के लिए. पस्विफ्ट ऐप से बिल पेमेंट, रिचार्ज, लाइफ इन्शुरन्स इत्यादि सर्विस का भी लाभ उठा सकते हैं.

ध्यान दें: यह सब ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जायेगा. इसने में से कोई भी ऐप को यूज़ करने के लिए मर्चेंट आईडी और एक फिंगरप्रिंट डिवाइस की जरुरत पड़ेगी. मर्चेंट आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा.

यह सब भी पढ़े:

FAQs (सामान्य प्रश्न)

क्या आधार कार्ड से पैसा निकाला जा सकता है?

हाँ, NPCI ने Aadhaar Enabled Payment System को लाया है ताकि आधार कार्ड धारक अपने आधार नंबर के द्वारा पैसा निकाल सके.

आधार नंबर से बैंक अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करे?

आधार कार्ड लेके अपने नजदीकी ग्राहक देवा केंद्र जायँ. अपना आधार नंबर बैंक का नाम बताय और बैलेंस इन्क्वारी के लिए कहे. फिंगरप्रिंट वेरिफिकेशन के बाद अकाउंट बैलेंस बता दिया जायेगा.

क्या ऐप के द्वारा आधार कार्ड से पैसा निकाला जा सकता है?

हाँ, इसके लिए आपको कोई भी ट्रस्टेड AePS सपोर्टेड ऐप को अपने स्मार्टफोन में इनस्टॉल करना पड़ेगा. आपको एक फिंगरप्रिंट स्कैनर डिवाइस की भी जरुरत पड़ेगी.

क्या आधार कार्ड से पैसा निकालना सुरक्षित है?

हाँ, आधार के द्वारा खाता से पैसा निकलना बिलकुल सेफ है. यह सर्विस को AePS कहते हैं जो NPCI के अंतर्गत काम करती है. इस सर्विस को यूज़ करने के लिए रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है ताकि मर्चेंट आईडी इशू हो. बिना वेरिफिकेशन के किसी को भी आईडी नहीं दी जाती है.

2 Comments

  1. Pankaj kumar bodat 4 June 2020
  2. Arvind 3 May 2021

Leave a Reply