Aadhar Offline eKYC 2024: UIDAI ने एक नई सर्विस लॉन्च की है जिसका नाम- आधार पेपरलेस ऑफलाइन e-KYC है. यह Aadhaar Zip File Download सर्विस फिलहाल बेटा मोड में है, इसका मतलब यह की यह अभी टेस्टिंग मोड में है.
आखिर, इस सर्विस की जरुरत क्या है? चलिए ये पता करते है. हम-सब यह जानते है है की Aadhar KYC हमेसा Online ही होता है. आधार KYC के दौरान ऑथेंटिकेशन के लिए हमारा fingerprint या iris स्कैन किया जाता है. कई जगह आधार ऑथेंटिकेशन Mobile Number या Email ID के द्वारा किया जाता है OTP भेज के.
जैसे की आप देख ही रहे की पूरा KYC का प्रोसेस ऑनलाइन है, इस से बचने के लिए और KYC को और भी सरल और सस्ता बनाने के लिए UIDAI ने Aadhaar Paperless Offline e-kyc Zip File Download सर्विस स्टार्ट किया है. यह सर्विस के द्वारा अब आप ऑनलाइन KYC बिना कोई OTP, फिंगरप्रिंट या आईरिस स्कैन के करा सकते है. जी हाँ, अब बस आपको आधार के लिए कोड (Share Code For Aadhar) साझा करना होगा।
Aadhaar Paperless Offline eKYC Kya Hota Hai (यूज़ कैसे करे)
यह पूरी तरह एक सिक्योर्ड डॉक्यूमेंट फाइल होता है जिसे आधार कार्ड धारक शेयर कर सकता है ऑनलाइन आधार वेरिफिकेशन के लिए. यह फाइल देने के बाद आधार कार्ड धारक को अपना फिंगरप्रिंट या आईरिस स्कैन करवाने का जरुरत नहीं है और ना ही तो कोई मोबाइल नंबर या ईमेल OTP वेरिफिकेशन का जरुरत है.
Document एक Zip फाइल में पासवर्ड प्रोटेक्टेड होता है. आपको UIDAI के ऑफिसियल साइट पर जाके यह सिक्योर्ड पेपरलेस Aadhar Card Zip File Download करना होगा. डाउनलोड करते समय आप से 4 digit का Aadhaar Share Code सेट करने को कहा जायेगा.
ZIP Aadhar Download करने के बाद आपने लैपटॉप/कंप्यूटर और स्मार्टफोन पर सेव करे ले. जब, आधार पेपरलेस सर्विस का उपयोग करेंगे तो आपको फाइल शेयर करना होगा ऑनलाइन आधार ऑथेंटिकेशन करवाने के लिए, साथ-ही-साथ 4 अंक का शेयर कोड और आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बताना होगा.
Aadhar Share Code Kya Hai (What is Share Code Aadhar)
Aadhar Share Code एक 4 अंक का नंबर होता है जो आप खुद से भरते हैं Aadhar Offline KYC Zip File डाउनलोड करने से पहले. यह आधार कार्ड शेयर कोड को आप पासवर्ड भी कह सकते हैं जसिके द्वारा आप ज़िप फाइल खोल पाएंगे, यह Aadhaar Zip File Share Code आपको ध्यान में रखना होगा क्यूंकि इसके बिना ज़िप फाइल में जो आपकी ऑफलाइन KYC Details है कोई भी Access नहीं कर पायेगा.
Aadhar Offline eKYC Zip File Download Kaise Kare
- सबसे पहले इस Link पर जाए.
- Login option पर क्लीक करे.
- अपना आधार नंबर टाइप करे.
- “Enter Above Captcha” के निचे कैप्चा कोड भरे और “Send OTP” पर क्लीक करे.
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 Digit का OTP जायेगा, ध्यान से नोट करले.
- प्राप्त ओटीपी भर दें और Login पर क्लीक करे.
- Services सेक्शन में Offline eKYC बॉक्स पर क्लीक करे.
- अब, आपको एक नया वेब पेज पर ले जायेगा.
- “Create a Share Code” के निचे 4 Digits Share Code भरे जो आपको सेट करना चाहता है.
- अंतिम में, Download ऑप्शन पर क्लीक करे.
- कुच्छ-ही-छन में eKYC Document Zip File Download शुरू हो जायेगा.
ज़िप फाइल पूरा डाउनलोड हो जाने के बाद इसे अच्छी तरह से सेव करले. इस ज़िप फाइल को खोलते समय आप से 4 अंक का शेयर कोड पूछा जायेगा जो आपने सेट किया था उसे डाउनलोड करते समय . वैसे, आपको इसे खोलने का जरुरत नहीं है की क्यूंकि ये फाइल आपके लिए नहीं बना है. आधार फाइल XML फॉर्मेट में होता है. ध्यान रखें, शेयर कोड ही Password है फाइल का. आपसे शेयर कोड तब माँगा जायेगा जब आप यह Aadhaar Offline KYC Zip File किसी कंपनी के साथ शेयर करेंगे ऑफलाइन KYC के लिए.
सरल भाषा में, यह ज़िप फाइल आपको सर्विस प्रोवाइडर को देना है ऑफलाइन केवाईसी करवाने के लिए जिसमे किसी तरह की मोबाइल नंबर OTP वेरिफिकेशन या फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन की जरुरत नहीं पड़ती है. अपना शेयर कोड याद रखे क्यूंकि आपसे पूछा जायेगा e-KYC के दौरान. सर्विस प्रोवाइडर ऑनलाइन और ऑफलाइन भी हो सकता है जैसे DigiLocker ऑनलाइन सर्विस प्रोवाइडर है.
यदि आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप नहीं है तो आप मोबाइल फ़ोन पर mAadhar App इस्टॉल करके आसानी से घर बैठे अपने स्मार्टफोन के द्वारा Offline Aadhaar XML Download कर सकते हैं. आपको पहले एम आधार ऐप को इनस्टॉल करना है और मोबाइल नंबर के द्वारा लॉगिन करना है. फिर, अपना आधार कार्ड रजिस्टर दें ऐप में और Service सेक्शन के आपको आधार कार्ड ऑफलाइन KYC का ऑप्शन मिल जाएगा, बाकि के स्टेप्स ऑनलाइन मेथड के सामान हैं.