how to use aadhar card sms service in hindi

आधार कार्ड SMS सर्विस क्या है? इसका कैसे उपयोग करे 2023

Aadhar Card SMS Service 2023: जानिए, आधार सर्विस SMS के माध्यम से कैसे पाय. ऐसे बहुत लोग होंगे जिन्होंने कभी आधार SMS सर्विस के बारे में सुना नहीं होगा. आपने mAadhar App और UIDAI के बारे में बहुत कुछ सुना होगा और इन सब के बारे में जानते भी होंगे.

मैं आपको यह बताना चाहता हूँ की UIDAI  ने Aadhar SMS Service भी प्रदान कराती है. यह सर्विस उन लोगों के लिए वरदान है जिनके पास ना स्मार्टफोन हैं , ना-ही कंप्यूटर/लैपटॉप या इंटरनेट कनेक्शन है.

आधार मैसेज(SMS) सर्विस क्या है?

UIDAI ने मैसेज सर्विस उन आधार कार्ड धारक के लिए लॉन्च की है जिनके पास स्मार्टफोन, कंप्यूटर और इंटरनेट कनेक्शन जैसी कोई सुविधाएँ नहीं हैं. अगर, आपके पास एक Simple Keypad Phone है तो आप SMS के द्वारा आधार ऑनलाइन सर्विसेज का लाभ उठा सकते है. मैसेज करने से पहले आपको फॉर्मेट जानना होगा की कैसे टाइप करके भेजना हैं. अब, आधार कार्ड होल्डर्स घर बैठे हीं SMS करके वर्चुअल आईडी जेनरेट, आधार कार्ड लॉक/अनलॉक, आधार बायोमेट्रिक लॉक/अनलॉक और OTP मंगवा सकते हैं.

Aadhar Card SMS Service का यूज़ कैसे करे | Aadhar SMS Formats

आधार कार्ड धारक Online Aadhar Services का लाभ उठाने के लिए निचे दिए गए Format में मैसेज टाइप करके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 1947 पर SMS करे:

Aadhar Virtual ID Number Generate/Retrieve SMS Format

VID जेनरेट करने के लिए: GVID<SPACE>आधार नंबर का अंतिम 4 अंक

पुराना वाला VID वापस निकालने के लिए: RVID<SPACE>आधार नंबर का अंतिम 4 अंक

मोबाइल नंबर OTP जेनरेट करने के लिए SMS फॉर्मेट

GETOTP<SPACE>आधार नंबर का अंतिम 4 अंक या GETOTP<SPACE>वर्चुअल आईडी नंबर का अंतिम 6  अंक

आधार लॉक/अनलॉक करने के लिए SMS फॉर्मेट

यह सर्विस को एक्टिवेट करने के लिए दो बार मैसेज करना होगा.

आधार लॉक करने के लिए:

SMS 1: GETOTP<SPACE>आधार नंबर का अंतिम 4 अंक

SMS 2: LOCKUID<SPACE>आधार नंबर का अंतिम 4 अंक<SPACE>OTP जो आया था पहला SMS भेजने के बाद

आधार अनलॉक करने के लिए:

SMS 1: GETOTP<SPACE>वर्चुअल आईडी नंबर का अंतिम 6 अंक

SMS 2: LOCKUID<SPACE>वर्चुअल आईडी नंबर का अंतिम 6 अंक<SPACE>OTP जो आया था पहला SMS भेजने के बाद

आधार बायोमेट्रिक लॉक/अनलॉक करने के लिए SMS फॉर्मेट

यह सर्विस को एक्टिवेट करने के लिए दो बार मैसेज करना होगा.

लॉक करने के लिए:

SMS 1: GETOTP<SPACE>आधार नंबर का अंतिम 4 अंक

SMS 2: ENABLEBIOLOCK<SPACE>आधार नंबर का अंतिम 4 अंक<SPACE>OTP जो आया था पहला SMS भेजने के बाद

या

SMS 1: GETOTP<SPACE>वर्चुअल आईडी नंबर का अंतिम 6 अंक

SMS 2: ENABLEBIOLOCK<SPACE>वर्चुअल आईडी नंबर का अंतिम 6 अंक<SPACE>OTP जो आया था पहला SMS भेजने के बाद

अनलॉक करने के लिए:

SMS 1: GETOTP<SPACE>आधार नंबर का अंतिम 4 अंक

SMS 2: DISABLEBIOLOCK<SPACE>आधार नंबर का अंतिम 4 अंक<SPACE>OTP जो आया था पहला SMS भेजने के बाद

या

SMS 1: GETOTP<SPACE>वर्चुअल आईडी नंबर का अंतिम 6 अंक

SMS 2: DISABLEBIOLOCK<SPACE>वर्चुअल आईडी नंबर का अंतिम 6 अंक<SPACE>OTP जो आया था पहला SMS भेजने के बाद

अगर आप थोड़ी-ही देर के लिए आधार बायोमेट्रिक Enable करना चाहते है तो निचे दिए गए फॉर्मेट में मैसेज करे:

SMS 1: GETOTP<SPACE>आधार नंबर का अंतिम 4 अंक

SMS 2: UNLOCKBIO<SPACE>आधार नंबर का अंतिम 4 अंक<SPACE>OTP जो आया था पहला SMS भेजने के बाद

या

SMS 1: GETOTP<SPACE>वर्चुअल आईडी नंबर का अंतिम 6 अंक

SMS 2: UNLOCKBIO<SPACE>वर्चुअल आईडी नंबर का अंतिम 6 अंक<SPACE>OTP जो आया था पहला SMS भेजने के बाद

ध्यान रखें, आपको मैसेज सही फॉर्मेट में टाइप करके UIDAI हेल्पलाइन नंबर 1947 पर भेजना हैं वो भी आधार कार्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से. अगर, आपको आधार मैसेज सर्विस को उपयोग करने में कोई दिक्कत आ रही है तो कमेंट करें, धन्यवाद्.

यदि आप UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट पर यह SMS Service के बारे में पढ़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर जायँ: https://uidai.gov.in/en/my-aadhaar/avail-aadhaar-services/aadhaar-services-on-sms.html और आधार कार्ड Messaging सर्विस को अच्छी तरह से समझ ले की यह काम कैसे करता है और इसे कैसे यूज़ करना है.

Leave a Reply