pm-kisan-ekyc-process-in-hindi

पीएम किसान ई-केवाईसी कैसे करे: PM Kisan eKYC Update 2024

How To Do PM Kisan e-KYC Online In Hindi 2024: पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर एक पंजीकृत किसान को अपना ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है ताकि किस्त भुगतान (Installment Payment) जारी करने या भेजने में किसी प्रकर की दिक्कत न आय. इस लखे में आपको विस्तृत रूप में पीएम किसान आधार नंबर ekyc कैसे करना है बताया जाएगा.

इस पीएम किसान योजना के तहत सर्कार के द्वारा अक्टूबर में 12 वीं किश्त दी गई है और बाकि की किश्त भुगतान के लिए PM Kisan Samman Nidhi Yojana KYC Update करना जरुरी है जो ऑनलाइन होगा आधार कार्ड ओटीपी के द्वारा. यदि आपने अभी तक अपना केवाईसी नहीं करवाया है तो तुरंत करवा ले ताकि आपका मासिक किस्त समय पर आपके बैंक खाता ने जमा हो जाय.

इस पोस्ट में पीएम किसान ई-केवाईसी की पूरी प्रक्रिया बताई जायेगी ताकि आपका ऑनलाइन आधार केवाईसी तुरंत हो जाय. यह बात जान ले की आप दो तरीकों से अपना eKYC करवा सकते हैं, पहले ऑनलाइन पीएम किसान के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर और दूसरा अपने नजदीकी CSC Center जाके. पहले तरीका में आपको कहीं जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी क्यूंकि यह ऑनलाइन है जो घर बैठे भी हो सकते है फ्री में. दूसरा तरीका में आपको बहार निकलना होगा और CSC सेंटर जाना होगा और यहाँ पर आपको एक निर्धारित शुल्क देना होगा.

ऑनलाइन आधार कार्ड केवाईसी के दौरान होएं वाले समस्याएँ जैसे PM Kisan Yojana E-KYC Invalid OTP Problems Fixed का हल भी बताऊँगा ताकि आपका ई-केवाईसी सफल हो जाय और किश्त न रुके. ज्यादा देर नहीं करते हुवे चलिए अब ई-केवाईसी प्रक्रिया को समझते हैं.

पीएम किसान ई-केवाईसी के लिए आवश्यक दस्तावेज:

पीएम किसान योजना ई-केवाईसी करने के कितने तरीके हैं:

  • पीएम किसान ई-केवाईसी ऑनलाइन आधार ओटीपी के द्वारा
  • प्रधान मंत्री ई-केवाईसी CSC Center या वसुधा केंद्र के द्वारा ऑफलाइन

PM Kisan eKYC Kaise Kare Online Aadhaar OTP के द्वारा

Step 1: सबसे पहले, आपको प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है: pmkisan.gov.in

Step 2: FARMERS CORNER के निचे e-KYC बॉक्स पर क्लीक करे. Aadhaar E KYC OTP PM Kisan पेज खुलेगा.pm-kisan-e-kyc-online-option

Step 3: “Aadhaar No.” के दाईं ओर एक बॉक्स है उसमे अपना 12 अंक का आधार कार्ड नंबर टाइप करे और “Search” बटन पर क्लीक कर दें. ध्यान रहे यदि आपका केवाईसी पहले से हुवा है तो आपको यह मैसेज दिखेगा: “Your EKYC is already done”.enter-aadhar-number-for-otp-based-kyc

Step 4: अब, Aadhaar Registered Mobile Number का ऑप्शन आएगा, यहाँ पर आपको वही मोबाइल नंबर टाइप करना है जो आधार कार्ड से जुड़ा हुवा है और “Get Mobile OTP” पर क्लीक कर देना है. एक बात आपको जो ध्यान रखना है वो यह है की आपको वही नंबर देना जो आपके आधार से लिंक है और बाकि के आधार से लिंक नहीं होना चाहिए. ऐसा इसलिए क्यूंकि वही मोबाइल नंबर जी से पहले केवाईसी हो चूका है दोबारा देने पर EKYC is already done on PM-Kisan portal मैसेज आएगा. इस दिक्कत को ठीक करने के लिए आपको अपने आधार में एक नया मोबाइल नंबर लिंक करना होगा जो किसी फॅमिली मेंबर के आधार से लिंक न हो.pm-kisan-yojana-kyc-update-submit-otp-option

Step 5: प्राप्त 4 अंक का ओटीपी Mobile OTP बॉक्स में इंटर करे और “Submit OTP” पर क्लीक कर दें.

Step 6: सबमिट ओटीपी पर क्लीक करने के बाद “Get Aadhaar OTP” आएगा, इस पर क्लीक कर देना है.get-aadhar-otp-option

Step 7: अंतिम में, Aadhar Registered Mobile OTP में प्राप्त हुवा 6 अंक का ओटीपी भरे और Submit बटन पर क्लीक कर दें. पुष्टि के लिए यह मैसेज कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखेगा, “Ekyc has been done successfully”. बधाई हो! आपने अपना PM Kisan Samman Nidhi eKYC कर लिया है वो भी ऑनलाइन घर बैठे बिना कोई शुल्क दिए.pm-kisan-samman-nidhi-ekyc-submit-option

इस प्रकार आप अपना ई-केवाईसी ऑनलाइन आधार कार्ड से कर सकते हैं सिर्फ ओटीपी के द्वारा कुच्छ छन में और मासिक किस्त मिलना शुरू हो जाएगा.

मोबाइल फ़ोन से पीएम किसान सम्मान निधि ई-केवाईसी कैसे करे

मोबाइल फ़ोन के द्वारा पीएम किसान योजना eKYC करने के लिए निचे दिए गय निदेश का पालन करे:

  1. अपना स्मार्टफोन ले और कोई एक वेब ब्राउज़र जैसे क्रोम को शुरू करें.
  2. Settings में जायँ और Desktop Mode को स्विच ओन कर दें.
  3. अब, पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जायँ जो ऊपर दिया गया है.
  4. FARMERS CORNER सेक्शन में “e-KYC” ऑप्शन पर क्लीक करना है.
  5. अपना आधार नंबर भरे और Search पर क्लीक कर दें.
  6. आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर टाइप करे और और Get Mobile OTP पर क्लीक कर देना है.
  7. आया हुवा ओटीपी भरे और सबमिट ओटीपी कर दें.
  8. इस बार आपको Get Aadhaar OTP पर क्लीक करना है.
  9. फिर से आया हुवा ओटीपी को इंटर करे और सबमिट कर दें.
  10. मोबाइल फ़ोन पर आपका पीएम किसान KYC हो चूका है.

इस प्रकार आप घर बैठे बिना कहीं बहार नील मुफ्त में मोबाइल फ़ोन पर पीएम किसान योजना KYC ऑनलाइन कर सकते हैं.

ऑफलाइन पीएम किसान eKYC Update कैसे करे

आप चाहे तो अपना पीएम किसान ई-केवाईसी अपडेट ऑफलाइन मेथड के द्वारा जिसमे आपको अपने नजदीकी जान सेवा केंद्र या CSC सेंटर जाना होगा KYC करने के लिए, बाकी की जानकारी के लिए निचे दिए गए निर्देश का पालन करें:

  1. अपना नजदीकी CSC केंद्र पता करें.
  2. आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड और मोबाइल  नंबर जो आधार में चढ़ा हुवा रख ले और CSC सेंटर जायँ.
  3. सीएससी केंद्र पहुँच कर सेंटर ऑपरेटर को पीएम किसान KYC अपडेट करने के लिए बोले.
  4. अब, अपना आधार कार्ड और मोबाइल नंबर शेयर करे.
  5. सीएससी केंद्र ऑपरेटर आपका बायोमेट्रिक(फिंगर या आईरिस) स्कैन करेंगे.
  6. बायोमेट्रिक स्कैन हो जाने के बाद ओटीपी वेरिफिकेशन होगा.
  7. आपकी पीएम किसान ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है जिसकी पुष्टि आपको SMS या ऑपरेटर के द्वारा की जायेगी.

यदि आपके घर के आस-पास कोई भी Common Service Center नहीं है तो आपका काम जान सेवा केंद्र या वसुधा केंद्र के द्वारा भी हो सकता है.

पीएम किसान eKYC Status कैसे चेक करे या पता

आप अपना PM Kisan Status KYC पता करने के लिए ऑनलाइन मेथड, हेल्पलाइन नंबर और सीएससी केंद्र जाकर पता लगा सकते हैं.

पीएम किसान ई-केवाईसी स्टेटस ऑनलाइन चेक कैसे करे:

  1. पीएम किसान के ऑफिसियल वेबसाइट को खोलें.
  2. Beneficiary Status पर क्लीक करे.
  3. पंजीकृत मोबाइल नंबर भरे और Get Data पर क्लीक कर दें.
  4. आपका PM Kisan KYC Status स्क्रीन पर प्रिंट होगा.

यह जरूर पढ़े: PM Kisan Beneficiary Status Check Kaise Kare

पीएम किसान सम्मान निधि ई-केवाईसी की स्थिति कैसे पता करे हेल्पलाइन नंबर के द्वारा:

पीएम किसान योजना के लाभार्थी इस हेल्पलाइन नंबर: 155261/011-24300606 पर कॉल करके केवाईसी से सम्बंधित किसी भी समस्या या दिक्कत का हल पता कर सकते हैं. यदि ऑनलाइन या मेथड नहीं काम कर रहा है तो आप नजदीकी सीएससी केंद्र जाकर भी अपना KYC स्टेटस पता लगा सकते हैं.

पीएम किसान केवाईसी में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न और उत्तर

PM Kisan eKYC के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

पीएम किसान eKYC 2024 के लिए ऑफिसियल वेबसाइट यह है: pmkisan.gov.in

पीएम किसान योजन में ई-केवाईसी करने की अंतिम तिथि क्या है?

पीएम किसान योजना के तहत eKYC करने की अंतिम तिथि 31 August, 2023 है. ध्यान रहे की आप अपना ई-केवाईसी इस लास्ट डेट से पहले कर ले ताकि मासिक किस्त मिलने में किसी प्रकार की दिक्कत न आय.

क्या ई-केवाईसी के लिए ऑफलाइन आवेदन भी होता है?

हाँ, आप CSC केंद्र जाकर बायोमेट्रिक के द्वारा ऑफलाइन ई-केवाईसी कर सकते हैं. CSC से eKYC करने के लिए आपको 15 से 30 रूपए आवेदन शुल्क देना पड़ेगा.

पीएम किसान योजना की अगली किस्त कीन्हे दी जायेगी?

पीएम किसान योजना की अगली क़िस्त उन किसान को दी जायेगी जिन्होंने अपना ई-केवाईसी पूरा कर लिया है और उनका नाम लाभार्थी सूचि में उपलब्ध है.

पीएम किसान eKYC invalid OTP समस्या का समाधान कैसे करे?

PM Kisan Invalid OTP Problem को सही करने के लिए आपको बार-बार प्रयास करना होगा क्यूंकि कभी-काल सर्वर डाउन की इशू होती रहती है. वेब ब्राउज़र का Cache और History Memory क्लियर करने के बाद दोबारा eKYC करके देखे. यदि नहीं होता है तो आप ऑफलाइन तरीका जिसमे बायोमेट्रिक के द्वारा ई-केवाईसी होता है कोशिस कर सकते हैं.

Leave a Reply