How to Check PM Kisan Beneficiary Status Aadhar Online In Hindi 2024: क्या आप एक किसान है और पीएम किसान योजना का लाभ उठा रहे हैं? यदि आपको नहीं पता तो इस लेख में आपको पीएम किसान लाभार्थी स्टेटस आधार कैसे पता करना हैं आधार से और लाभार्थी सूचि डाउनलोड पीडीऍफ़ बताऊँगा। PM Kisan Samman Nidhi Yojana के तहत पुरे देश भर में गरीब किसानों को आर्थिक मदद की जा रही है। पीएम किसान स्टेटस चेक आधार (PM Kisan Status) और पीएम किसान लिस्ट (PM Kisan List) के बारे में समझने के लिए इस पोस्ट को अवश्य पूरा पढ़े।
समय-समय पर यह पता करना आवश्यक है की आपका नाम और भुगतान की स्तिथि PM Kisan Beneficiary List में है या नहीं। हर एक किसान जिन्होंने इस सरकारी योजना के लिए अप्लाई किया है, उनको पीएम किसान लाभार्थी सूची ऑनलाइन वेबसाइट से डाउनलोड करके यह चेक करना होगा की उनका नाम सूचि में है की नहीं। यदि आपका नाम बेनेफिशरी लिस्ट में है तो समझ जाइये की आप इस स्कीम के अंतर्गत सारि सुविधा मिलेगा और जिनका नाम नहीं है उनको अपना PM Kisan Application Status Check करके पता लगाना होगा की उनका आवेदन क्यों असफल या रुका हुवा है।
अब, चलिए बिना कोई देर किये आधार कार्ड के द्वारा पीएम किसान सामान निधि योजना की आवेदन स्तिथि और लाभार्थी सूची डाउनलोड करने की प्रक्रिया को अच्छी तरह से समझते हैं।
पीएम किसान योजना एप्लीकेशन स्टेटस पता लगाने के क्या चाहिए (PM Kisan Status Check Aadhar Card):
- मोबाइल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर।
- आधार नंबर की अब आवश्यता नहीं होती है।
- पर्सनल कंप्यूटर या मोबाइल फ़ोन।
पहले, पीएम किसान आवेदन स्तिथि जाँच करने के लिए आधार कार्ड नंबर पुच्छा जाता था जो की अब आवश्यक नहीं है, फिलहाल आपको अपना मोबाइल नंबर देना है जो आपने पीएम किसान योजना पंजीकरण के दौरान दिया था, आप चाहे तो रजिस्ट्रेशन नंबर भी दे सकते हैं जो अंतिम में पंजीकरण सफल हो जाने के बाद मिलता है।
पीएम किसान योजना बेनेफिशरी लिस्ट डाउनलोड करने के लिए क्या चाहिए:
- आपको अपना पूरा पता की जानकारी होना चाहिए जैसे राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गाँव।
- अन्य जानकारी जैसे आधार सँख्या, मोबाइल नंबर या पंजीकरण सँख्या की कोई आवश्यतका नहीं है।
PM Kisan Beneficiary Status Check Kaise Kare
पीएम किसान लाभार्थी की स्थिति जान ने के लिए निचे दिए गय निर्देश का पालन करे:
Step 1: पीएम किसान की ऑफिसियल वेबसाइट पर जायँ: pmkisan.gov.in
Step 2: Farmers Corner सेक्शन में जायँ और “Beneficiary Status” पर क्लीक करे।
Step 3: Search By: “Mobile Number” या “Registration Number” को सेलेक्ट करे और Enter Value: ऑप्शन के निचे भर दे।
Step 4: Captcha Code भरे और “Get Data” पर क्लीक कर दें ताकि पीएम किसान आधार नंबर सामान निधि योजना के तहत आपको सारि जानकारी दिखाई जा सके।
Step 5: नया पेज लोड होगा, यहाँ पर आपको सारि महत्वपूर्ण जानकारी जैसे eKYC Status, Eligibility, Payment Mode, Bank Status, PFMS Response Date, Land Seeding, और Payment से सम्बंधित हर एक डेटा जैसे Payment Status (1st, 2nd, 3rd, 4th and 5th और अन्य Installment), Bank Name जिसमे पैसा गया है, Credited Account (खाता नंबर जिसमे पैसा भेजा गया है), Credited Date (पेमेंट भेजने की तिथि), UTR No. आदि।
इस प्रकार आप घर बैठे आसानी से पता लगा सकते हैं की आपका पीएम किसान योजना पंजीकरण स्वीकार किया गया है की नई और आपके बैंक अकाउंट में पीएम किसान योजना का पैसा आया है या नहीं। यदि आपके खाते में पैसा आया भी है तो कितना आया है, कब आया है और किस बैंक खाता में आया चेक कर पाएंगे बिना अपना आधार कार्ड नंबर दिए क्यूंकि आपका काम सिर्फ फ़ोन नंबर से भी हो जाएगा।
यह भी जरूर पढ़े: पीएम किसान eKYC कैसे करे
पीएम किसान योजना लाभार्थी सूचि कैसे निकाले (Download PM Kisan Beneficiary List Online)
PM Kisan Samman Nidhi Yojana Beneficiary List डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गय स्टेप्स का पालन करे:
- पीएम किसान की आधिकारिक पोर्टल पर जाना है जिसकी लिंक ऊपर दी गई है।
- “Beneficiary List: बॉक्स पर क्लीक करना है जो आपको फार्मर्स कार्नर सेक्शन के निचे मिलेगा।
- अब, अपना सही State, District, Sub-District, Block और Village चुने।
- अंतिम में, “Get Report” ऑप्शन पर क्लीक कर दें।
- बधाई हो! PM Kisan Yojana Beneficiary List प्रिंट होगा स्क्रीन पर।
- यहाँ पर आपको उन सबक के नाम दिखाई देंगे जिनका पीएम किसान योजना एप्लीकेशन एक्सेप्ट कर लिया गया है।
- इस लाभार्थी सूचि को डाउनलोड करने के लिए आप कंप्यूटर पर CTRL और S बटन का उपयोग कर सकते हैं।
- आप चाहे तो लाभार्थी सूचि का स्क्रीनशॉट भी ले सकते हैं।
इस आप आप आसानी से फ्री में यह पता लगा सकते हैं की आपका नाम पीएम किसान लाभार्थी सूचि में है या नहीं। यदि आपका नाम Beneficiary List में नहीं है तो आपको पहले अपना Beneficiary Status चेक करना चाहिए ताकि आपका पता चल सके की आपका नाम लाभार्थी सूचि में क्यों अब तक जोड़ा नहीं गया है।
अब, यह लेख यही अंत होता है और हम आशा करते हैं की आपको अब किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी पीएम किसान योजना स्टेटस पता लगाने में और लाभार्थी सूचि निकालने तथा चेक करने में।