how-to-link-aadhaar-number-with-sbi-life-insurance-policy-in-hindi.

आधार कार्ड को SBI लाइफ इंश्योरेंस पालिसी से कैसे लिंक करे

SBI Life Aadhar Link Online: क्या आपके पास SBI का Life Insurance Policy है? यदि हाँ, तो जान ले की IRDA ने Aadhar Card को लाइफ इंस्युरेन्स पालिसी से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है. अगर, आपने अब तक अपना SBI लाइफ इंश्योरेंस पालिसी को आधार नंबर से लिंक नहीं किया है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े. इस आर्टिकल मै State Bank Of India पालिसी आधार सीडिंग की पूरी प्रक्रिया बताने वाला हूँ (How To Link Aadhaar To SBI Life Insurance).

SBI लाइफ इंस्युरेन्स पालिसी में आधार नंबर अपडेट  करने के लिए दो तरीके हैं. पहला ऑनलाइन SBI के ऑफिसियल साइट से और दूसरा अपने नजदीकी SBI बैंक जाकर. अगर, आपको इंटरनेट के बारे में कुच्छ नहीं पता यो ऑफलाइन मेथड को अपनाय.

Aadhar Card Ko SBI Life Insurance Policy Se Link Kaise Kare या Jode

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया लाइफ इंस्युरेन्स बिमा आधार से लिंक करने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन फसिलटी प्रोवाइड कराती है. आपको जो मेथड आरामदायक लगे वही चुने, इसमें कोई पाबन्दी नहीं है. SBI SMS आधार लिंक सर्विस नहीं प्रोवाइड करती है.

अगर, आपको कंप्यूटर की नॉलेज है तो ऑनलाइन आधार नंबर चढ़ा ले. यदि आप बुजुर्ग है और खुद से SBI Bima आधार लिंक नहीं करना चाहते हैं तो अपने नजदकी SBI Branch जायँ. अधिक जानकारी के लिए नीच पढ़े.

SBI लाइफ इंस्युरेन्स पालिसी को आधार कार्ड से लिंक करे ऑनलाइन:

इस मेथड को अपनाने के लिए आपके पास एक कंप्यूटर/लैपटॉप या स्मार्टफोन होना चाहिए. इसके अलावा इंटनेट की बेसिक नॉलेज भी होना चाहिए.

  1. पहले, SBI लाइफ कस्टमर सेल्फ सर्विस पोर्टल पर जाय: https://mypolicy.sbilife.co.in/
  2. अपने SBI पालिसी अकाउंट में लॉगिन करे यूजर आईडी और पासवर्ड के द्वारा.
  3. लॉगिन करने के बाद पालिसी डिटेल्स कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाया जायेगा.
  4. अब, “Update PAN/Aadhar Number” ऑप्शन पर क्लीक करे. (यह ऑप्शन आपको प्रोफाइल सेक्शन में मिलेगा)
  5. अपना पैन कार्ड नंबर और आधार नंबर टाइप करे.
  6. डिक्लेरेशन बॉक्स को टिक मार्क करे और सबमिट बटन पर क्लीक करे.
  7. बधाई हो, आपका SBI बिमा पालिसी आधार से जुड़ गया है.
  8. पुष्टि के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एक आधार पैन लिंक कन्फर्मेशन मैसेज भी भेजा जायेगा.

SBI जीवन बिमा पालिसी को आधार नंबर से लिंक करे ऑफलाइन:

अगर, आपके पास कंप्यूटर या स्मार्टफोन नहीं है तोऑफलाइन मेथड को चुने.

  1. अपने नजदीकी SBI लाइफ इंश्योरेंस ऑफिस जाय.
  2. कार्यलय पर बैठे किसी एग्जीक्यूटिव से आधार पैन लिंक फॉर्म मांगे.
  3. फॉर्म को सही भरे और अपना आधार, पैन और पालिसी नंबर भरना न भूले.
  4. अब, फॉर्म को आधार कार्ड और पैन कार्ड के कॉपी से सेल्फ अटेस्ट करे.
  5. एग्जीक्यूटिव को आधार सीडिंग फॉर्म सौपें.
  6. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद Acknowledgement रसीद ले जिसके दवारा आधार लिंक स्टेटस ट्रैक हो सकता है.
  7. सफलतापूर्वक आधार लिंक हो जाने पर एक SMS कन्फर्मेशन ले तौर पर भेजा जायेगा.

अगर, आपके नजदीकी कोई SBI Life Insurance Office नहीं हैं तो अपने SBI ब्रांच जायँ. ध्यान रहें बैंक या ऑफिस जाने से पहले अपने पास पालिसी के पेपर्स और आधार कार्ड लेना न भूले. आप से एक-एक ज़ेरॉक्स कॉपी भी माँगा जायेगा.

यह सब भी पढ़े:

Leave a Reply