Aadhar Card Kaise Check Karen Bana Ki Nahi 2024: क्या आपने नया आधार कार्ड के लिए अप्लाई कर दिया है और नहीं जानते की आपका आधार कार्ड बना है की नहीं? इस सवाल उतर जान ने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े. मैं इस लेख में आपको घर बैठे ऑनलाइन आधार कार्ड बना है या नहीं कैसे चेक करना है अच्छी तरह से बताऊँगा. आधार कार्ड अप्लाई स्टेटस चेक करने के कई तरीके हैं जैसे ऑनलाइन UIDAI के साइट से, मोबाइल फ़ोन पर एम आधार ऐप से और आधार कार्ड कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके पता कर सकते हैं.
आधार कार्ड एनरोलमेंट के बाद हमें एक Acknowledgement Slip दिया जाता है जिसमे एनरोलमेंट नंबर, डेट और टाइम प्रिंटेड होता है. इसी एनरोलमेंट जानकारी के आधारित पर आराम से बिना कहीं बाहर जाय अपना Aadhar Card Check Online कर पाएंगे फ्री में. अगर, आपको टेक्निकल ज्ञान नहीं है तो डायरेक्ट UIDAI हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके आपका आधार कार्ड बन गया है या नहीं पता लगा सकते हैं. इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद अच्छी तरह से समझ जाएंगे की कैसे अपना आधार कार्ड चेक करना है.
आधार कार्ड बन गया है चेक करने के लिए क्या चाहिए :
- डेस्कटॉप/लैपटॉप ऑनलाइन पता करने के लिए
- स्मार्टफोन मोबाइल सेप से चेक करने के लिए
- सिंपल कीपैड फ़ोन कॉल करके स्टेटस देखने के लिए
- आधार एनरोलमेंट रिसीप्ट (Acknowledgement Slip)
आधार कार्ड कैसे चेक करें बना है या नहीं ऑनलाइन
Apna Aadhar Card Dekhen Online के लिए निचे दिये गय स्टेप्स को फॉलो करे निर्देशों के अनुसार:
- इस लिंक पाय जायँ: https://myaadhaar.uidai.gov.in/CheckAadhaarStatus
- अपना Enrollment ID/SRN/URN Number टाइप करे.
- कॅप्टचा वेरिफिकेशन के निचे सही सिक्योरिटी कोड टाइप करे.
- अंतिम में, “Submit” ऑप्शन पर क्लीक करे.
- कुच्छ समय में कंप्यूटर स्क्रीन पर आपका आधार कार्ड बना या नहीं दिखाया जाएगा.
- आधार कार्ड चेक स्टेटस देखने के बाद उसे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं.
- इस प्रकार आप घर बैठे आधार कार्ड देंख पाएंगे ऑनलाइन.
आपका आधार कार्ड बन जायेगा तो आपको e Aadhar Download करने का ऑप्शन आएगा. आधार कार्ड बन जाने पर आपके एड्रेस पर UIDAI द्वारा Aadhar Letter जिसे हम ओरिजिनल आधार कार्ड भी बोलते हैं भेज दिया जाएगा. आप चाहे तो ऑनलाइन आधार कार्ड PVC कार्ड के लिए भी आर्डर प्लेस कर सकते हैं. अगर, रिजेक्ट हुवा तो उपयुक्त कारन भी स्क्रीन पर शो होगा.
आधार कार्ड बन गया है कैसे चेक करें एम आधार मोबाइल पर
- mAadhar App डाउनलोड कर ले ऐप स्टोर से.
- एम आधार ऐप को इनस्टॉल करे और लंच करे.
- लॉगिन करे अपने मोबाइल नंबर के द्वारा.
- Services सेक्शन में “चेक रिक्वेस्ट स्टेटस” पर क्लीक करे.
- Aadhar Status ऑप्शन पर क्लीक करे.
- Enrolment ID Number, Date और Time इंटर करे.
- सिक्योरिटी कॅप्टचा कोड भरे.
- अंतिम में, “Check Status” पर क्लीक करे.
- थोड़ी देर में मोबाइल स्क्रीन पर आधार कार्ड बन गया है या नहीं दिखाया जाएगा.
एमआधार ऐप UIDAI का ऑफिसियल आधार कार्ड एप्लीकेशन है जिसके द्वारा आप सारा ऑनलाइन ई-आधार सर्विस का लाभ उठा पाएंगे. यह ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर (Android) और ऐप स्टोर (iPhone) पर मिल जाएगा. इस ऐप से आप घर बैठे आधार एनरोलमेंट स्टेटस चेक कर पाएंगे.
आधार कार्ड बना है या नहीं कैसे पता करे कॉल करके
- अपना या किसी का सिंपल कीपैड फ़ोन ले.
- UIDAI हेल्पलाइन नंबर: 1947 पर कॉल करे
- अपना मन पसंद भाषा चुने.
- हिंदी भाषा के लिए एक दबाय.
- आधार कार्ड पंजीकरण स्तिथि पता करने के लिए एक दबाना है.
- 14 डिजिट एनरोलमेंट नंबर टाइप करे.
- थोड़ी देर में आपका आधार कार्ड बना है या नहीं कॉल पे बता दिया जाएगा.
अगर, किसी प्रकार की दिक्कत आ रहि है जैसे सही ऑप्शन नहीं मिलना या एनरोलमेंट सँख्या टाइप न होना आदि तो आप अपने कॉल को कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से कनेक्ट कर दे और उस ने रिक्वेस्ट चेक करने के लिए. आप से जरुरी जानकारी जानकारी मांगी जायेगी और आधार कार्ड बना की नई बता दिया जायेगा.
यह लेख यही अंत होता है. आशा! करता हूँ की आपको अब किसी भी तरह की परेशानी नै आएगी आधार कार्ड बना की नई पता करने में. वैसे मैं इस पोस्ट में कुल तीन मेथड बताएँगे Aadhar Card Enrollment Status चेक करने के लिए. अगर, आपको खुद से पता नहीं लगाना चाहते हैं तो अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र चल जायँ और चेक करवा ले.
आधार कार्ड से सम्बंधित अन्य आर्टिकल्स:
- आधार कार्ड एनरोलमेंट रिजेक्ट होने पर क्या करे
- आधार कार्ड अपडेट हुवा या नहीं कैसे पता करे
- आधार कार्ड खो जाने पर क्या करना चाहिए
- खोया हुवा आधार कार्ड नंबर कैसे निकाले
- नया आधार कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करे ऑनलाइन
सामन्य प्रश्न (FAQs)
Aadhar Card Kaise Check Kiya Jata Hai?
आधार कार्ड चेक करने के कई तरीके हैं जैसे ऑनलाइन UIDAI वेबसाइट के द्वारा, mAadhar मोबाइल एप्लीकेशन और UIDAI हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके. इन तीनो तरीको में से आप कोई भी अपने अनुसार चुन के आधार कार्ड चेक कर पाएंगे.
आधार कार्ड कैसे देंखे?
अपना या किसी का आधार कार्ड देखने के लिए आपके पास 12-अंक का आधार नंबर या एनरोलमेंट नंबर होना चाहिए. इन दोनों में से आपके पास कोई भी एक है तो आप ऑनलाइन, मोबाइल ऐप और कॉलिंग मेथड का पालन करके आधार कार्ड देख पाएंगे.
आधार कार्ड चेक ऑनलाइन कैसे होता है?
आधार कार्ड ऑनलाइन चेक करने के लिए आपको पहले UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, फिर Check Aadhar Status पर क्लिक करना है जो Get Aadhar सेक्शन के निचे मिलेगा. अब, एनरोलमेंट नंबर टाइप करे और सबमिट करे. कुच्छ सेकण्ड्स में आधार कार्ड स्टेटस कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखेगा.
मुझे कैसे पता चलेगा की मेरा आधार कार्ड बन चूका है या नहीं ?
आधार कार्ड बना की नई पता करने के लिए मैं इस पोस्ट में कुल तीन अलग-अलग मेथड बताया है जिसे आप फॉलो करके घर बैठे आधार कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकते हैं.
आधार कार्ड बन ने में कितना दिन लगता हैं?
आधार कार्ड बन ने में लगभग एक हफ्ते का समय लग सकता हैं अगर सारा प्रक्रिया सही से किया हो. वैसे यह समय सिमा फिक्स नहीं है और इसमें 3 महीने तक का भी समय लग सकता है जो की कम होता है.
क्या आधार कार्ड दोबारा बनाया जा सकता है?
नहीं, एक बार आधार कार्ड बन जाय या आपका आधार नंबर जेनेरेट हो चूका है तो यह बार-बार नहीं हो सकता. अगर, आप दूसरा बार नया आधार कार्ड के लिए अप्लाई करेंगे तो आपका एनरोलमेंट रिजेक्ट कर दिया जाएगा और यही कारन बता दिया जाएगा.
आधार कार्ड बनाने के कितना चार्ज लगता हैं?
UIDAI के अंतर्गत आधार कार्ड एनरोलमेंट फ्री ऑफ़ कॉस्ट है. इसका यह मतलब है की आपको जीरो पैसा देना होगा आधार कार्ड बनवाने के लिए.
Mobile number kyese dekhe
मोबाइल चेक करने पर मैं के आर्टिकल लिखा है, उसे एक बार पढ़ ले
Mobile number check
मोबाइल नंबर चेक पर मैंने एक अलग से आर्टिकल लिखा है, उसे पढ़ ले
Mera adhar card khogaya hai adharkard Ka nambar malum Nahi hai
इस टॉपिक पर मैंने पहले से 2 आर्टिकल लिखा हूँ जिसका लिंक पोस्ट दिया हुवा है, पढ़ ले.
Thank you boss for helping us
मेरी लड़की का आधार कार्ड बना था कोई पेपर नहीं मिला गांव में और आज तक वह नहीं आया है उसका कैसे पता लगाया जाए
एनरोलमेंट रसीद जो मिला था उसके द्वारा पता लगायें
Kaushal
हमारा आधार कार्ड अभी तक नही मिला और उसकी जो स्लिप थी अंड रोलर नंबर कि खो गई पता कैसे करे इसके बारे में कुछ जानकारी दिजीये धन्यवाद
क्या आपका आधार कार्ड बन चूका है?
Mera aadhar card mein date of birth sahi kar wana haiek baar kar waye the but hu nahi ab kya kare
आप आवश्यक दस्तावेज लेके नजदीकी आधार सेवा केंद्र जायँ
Aadhar Card banana hai
आधार सेवा केंद्र जायँ
Adhaar khogye
एम आधार ऐप से निकाल ले
Adhaar
आधार क्या?
Mera Aadhar card online banaa dijiye
आधार कार्ड ऑनलाइन नहीं बनता है