Aadhar Card Reject Kyu Hota Hai 2024: क्या आपने हाल-फिलहाल अपना नया आधार कार्ड एनरोलमेंट या करेक्शन करवाया था और वह रिजेक्ट हो गया है? यदि हाँ , तो इस पोस्ट को जरूर पढ़े अपने Aadhar Card Enrollment/Correction Reject होने का कारणों के बारे में जान ने के लिए. मैं आपको यह बताऊँगा की अगर आपका आधार किसी भी कारन से अस्वीकार हो जाता हैं तो क्या करना है, कैसे इस परिस्थिति का हल निकलना है.
आधार कार्ड Rejection होते रहते हैं और इसके कई Reasons हो सकते हैं. चाहे आप आपने नया आधार कार्ड बनवा रहें हैं या उसमे सुधार करवा रहे हैं, किसी टेक्निकल रीज़न, डेटा प्रोसेसिंग त्रुटि या गलत डॉक्यूमेंट प्रूफ के वजह से हो सकता है. अब, रिजेक्ट क्यूँ हुवा, इसका सटीक रीज़न पता लगाने के लिए आपको UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाके आधार कार्ड स्टेटस चेक करना होगा.
इस आर्टिकल में आपको हर एक चीज बारीकी से समझाया जायेगा जैसे: आपका आधार कार्ड एनरोलमेंट रिजेक्ट कैसे और क्यूँ हुवा? इसके वजह को जान ने के लिए आपको इसके पीछे की प्रक्रिया को समझना होगा. आपको डायरेक्ट हल नहीं बताया जायेगा क्यूंकि इस से और दिक्कत बढ़ जाती है नहीं कोई हल निकलता है. चलिए, अब आधार रिजेक्शन प्रक्रिया को अच्छी तरह से समझते हैं.
दिक्कतों की बात की जाय तो आधार एनरोलमेंट रिक्वेस्ट रिजेक्ट हो जाने के बाद किस-किस परेशानियों का सामना करना पड़ता है:
- आधार सेंटर दोबारा जाना (दूर हुवा तो एक्स्ट्रा भाड़ा खर्चा होना)
- फिर से आधार एनरोलमेंट करवाना
- चार्ज दोबारा देना (यह रिजेक्ट होने के कारन पर निर्भर करता है)
आधार कार्ड रिजेक्ट क्यों होता है?
आधार कार्ड रिजेक्ट होने के कई कारन हो सकते है जैसे तकनीकी कारण (Technical Reason), डाटा प्रोसेसिंग त्रुटि (Data Processing Error), अमान्य दस्तावेज (Invalid Document Error) या डुप्लीकेट नामांकन (Duplicate Enrollment). आपका आधार कार्ड रिजेक्ट इन चार कारणों में से कोई एक कारन हो सकता है, सटीक रीज़न पता करने के लिए आपको ऑनलाइन आधार कार्ड स्टेटस चेक करना पड़ेगा जो की काफी आसान है. यदि आप इन चार कारणों को अच्छी तरह से समझना चाहते हैं तोई निचे दिए गे पढ़ ले.
आधार कार्ड रिजेक्ट होने का कारन (Reasons For Aadhar Card Rejection)
जब आप कोई आधार सर्विसेज के लिए अप्लाई करते हैं जैसे New Aadhar Enrollment या Aadhar Correction, Aadhar Update Request इत्यादि, तो किसी कारन वर्ष जब आपका एनरोलमेंट या करेक्शन विफल हो जाता है तो इसके मुख्य चार कारन हो सकते हैं:
- तकनीकी विफलता (Technical Error)
- डाटा प्रोसेसिंग त्रुटि (Data Processing Error)
- अमान्य या गलत डॉक्यूमेंट प्रूफ (Invalid Document Proof)
- बार-बार आधार एनरोलमेंट करवाना (Duplicate Enrollment)
ऊपर दिया गए चार मुख्य कारण है जिसके वजह से आधार कार्ड रिजेक्ट हो जाते हैं. अगर, आप कारणों को अच्छी तरह से समझ जायेंगे तो उसका हल निकलना भी सरल होगा. आधार रिजेक्ट हो जाने के बाद क्या उपाय लगाना है वो भी निचे बता दिया गया है.
आधार कार्ड एनरोलमेंट/अपडेट रिजेक्ट होने पर क्या करें (What To Do When Aadhar Is Rejected)
आगर, आपका भी आधार रिजेक्ट हो चूका है तो सबसे पहले आपको रिजेक्ट होने का कारन पता लगाना है. यह करना अति अनिवार्य है क्यूंकि इसके बिना आपका समय सिर्फ बर्वाद होगा और कोई हल भी नहीं निकलेग. रिजेक्ट होने का मुख्य कारन जान के लिए निचे के स्टेप्स को फॉलो करे.
- पहले, UIDAI के ऑफिसियल साइट पर जाय.
- “Get Aadhar” सेक्शन के निचे जायँ.
- Check Aadhaar Status पर क्लीक करे.
- अपना Enrollment ID और Date भरे.
- कैप्चा वेरिफिकेशन पूरा करे.
- अंतिम में, “Check Status” पर क्लीक करे.
- अब, कुच्छ सेकडस में स्क्रीन पर आधार स्टेटस दिखाया जायेगा.
- अगर, रिजेक्ट होता है तो मुख्य कारन स्क्रीन पर शो करेगा.
- रिजेक्ट होने का कारन को अच्छी तरह से नोट कर ले.
जब आपको आधार कार्ड रिजेक्ट होने का रीज़न पता लगा गया है, तो आप इसका हल भी निकाल सकते हैं. ध्यान रहे, आधार अस्वीकार होने के कई कारन हो सकते हैं और सबका हल अलग-अलग होता है. सरल भासा में बोले तो आधार रिजेक्ट इशू को फिक्स करने के लिए उसका क्या उपाय होगा रीज़न पर निर्भर करता है. अब, कौन सा रीज़न का क्या हल होगा जान ने के लिए निचे पढ़े.
Technical Reasons होने पर क्या करे
Meaning: टेक्निकल एरर के कई कारन हो सकते हैं जैसे आधार एनरोलमेंट सॉफ्टवेयर में कोई अचानक बग आना, सॉफ्टवेयर क्रैश होना इत्यादि। UIDAI के सर्वर डाउन रहने पर या किसी भी प्रकार की सर्वर इशू के कारन भी आधार अस्वीकार या फ़ैल हो जाता है.
उपाय: टेक्निकल प्रॉब्लम होने पर न तो आपको गलती होती और न ही आधार एनरोलमेंट ऑपरेटर की. इसका एक ही सोलुशन है की आपको फिर से आधार एनरोलमेंट/करेक्शन करवाना होगा. धायण रखे की पहला एनरोलमेंट स्लिप जरूर सबमिट कर दें ऑपरेटर के पास.
Data Process Error होने पर क्या करे
Meaning: इस गलती में यह मैसेज प्रिंट होता है: “Your request has been rejected due to data/process error” डेटा प्रोसेसिंग एरर तब होता है जब ऑपरेटर आधार एनरोलमेंट या करेक्शन डेटा एंट्री के दौरान कोई मिस्टेक करता है. अगर, ऑपरेटर कुच्छ ज्यादा समय लगाने लगता है या आधार सॉफ्टवेयर बेकार छोड़ देता हैं तो भी डेटा एरर होने का संभावना होता है.
उपाय: डेटा प्रोसेस इशू ज्यादा तर ऑपरेटर के कारन होता है, लेकिन इसमें कभी-कभी आधार सॉफ्टवेयर के क्रैश होने के वजह से बी भी होता है. अगर आपने आधार एप्लीकेशन फॉर्म में कुच्छ गलत इंफोरशन ढाला होगा जो डॉक्युमनेट प्रूफ से मैच नहीं करता है तो भी यह इशू हो सकता है. इसका उपाय यही है की आपको एक बार और आधार एनरोलमेंट करवाना होगा सही से बिना कोई डेटा एंट्री एरर के और पहला वाला एनरोलमेंट रसीद देना न भूले.
Invalid Document देने के कारन रिजेक्ट हुवा तो क्या करना है
Meaning : अक्सर, आधार रिजेक्ट होते रहते हैं इनवैलिड डॉक्युमनेट प्रूफ सबमिट करने के वजह से कोई भी आधार सर्विसेज का लाभ उठाने के लिए. अगर, आपको आधार कार्ड में नाम चेंज करवाना है और आप ऐसा कोई दस्तावेज देते हैं जो UIDAI एक्सेप्ट हिन् नहीं करता तो रिजेक्ट होगा हीं.
उपाय: Invalid Document वाली गलती ज्यादा तर आपकी हीं होती है या जब आधार ऑपरेटर आपको गलत इनफार्मेशन देता है डॉक्यूमेंट प्रूफ को लेके. UIDAI के साइट पर जायँ और ऑफिसियल आवश्यक दस्तावेज़ सूची देख ले. वैसे यहाँ पर भी आपको डॉक्यूमेंट लिस्ट मिल जायेगा नोचे दिए गए लिंक के द्वारा:
- नाम चेंज करने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए
- पति का नाम चढ़ाने के लिए क्या डॉक्यूमेंट प्रूफ लगता है
- डेट ऑफ़ बर्थ बदलने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए
- एड्रेस चेंज करने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए
अब, सही दस्तावेज लेके जायँ और ध्यान रहें की आपको ओरिजिनल डॉक्यूमेंट ले जाना है. अपना आधार एनरोलमेंट फिर से करवाय और ज़ेरॉक्स कॉपी भी नहीं चलेगा क्यूंकि यह मान्य नहीं है. एक बात और पुराण वाला एनरोलमेंट स्लिप भी साथ में जमा करना है ताकि कोई दिक्कत न हो.
Duplicate Enrollment के वजह से रिजेक्ट होने पर क्या करना है
मतलब (Meaning): कोई भी निवासी अपने जीवनकाल में सिर्फ एक बार हीं नया आधार एनरोलमेंट करवा सकता हैं और आधार करेक्शन अपने जरुरत के हिसाब से जितनी बार करे जो UIDAI के निर्धारित किया है. अगर, आप बार-बार आधार एनरोलमेंट करवाएंगे तो रिजेक्ट होगा हीं. इसे डुप्लीकेट एनरोलमेंट कहते हैं और यह भी अक्सर देखा जाता है आय दिन.
उपाय (Solution): अगर, आपने पहले कभी-भी कहीं भी आधार एनरोलमेंट या करेक्शन करवाया है तो आपको एक एनरोलमेंट स्लिप जरूर मिला होगा. यही स्लिप को आपको आधार ऑपरेटर को देना है जब आप दोबारा एनरोलमेंट करवाते हैं तो तै कोई डुप्लीकेट एनरोलमेंट का इशू ना आय. यदि आपके पास पुराण वाला रसीद नहीं यही तो काम से काम यह ऑपरेटर का जरूर बताय.
ध्यान रहें, आपको पहला वाला रसीद तभी जमा करना पड़ता है जब वह रिजेक्ट कर दिया जाता है. जो आधार एनरोलमेंट/करेक्शन रिक्वेस्ट पहले स्वीकार ले लिए गए हैं, उसे जमा करने की कोई जरुरत नहीं पड़ती है.
Conclusion (निष्कर्ष)
आशा करता हूँ की आपको अब वह पता चल होगा की आधार कार्ड रिजेक्ट कैसे होता है और क्यों होता हैं. साथ ही साथ मैंने आपको उपाय भी बताया आधार रिजेक्ट इशू को फिक्स करने के लिए. इस आर्टिकल में मैंने सारे प्रकार के एरर का बात किया है और सब का सोलुशन भी शेयर किया है. अगर, आप परेशान हो गए हैं UIDAI के दौरा बार-बार रिजेक्शन से तो यह पोस्ट आपकी जरूर मदद करेगा.
सामन्य प्रश्न (FAQs)
Aadhar card rejected due to technical reason meaning in hindi?
Aadhar has been rejected due to technical reason meaning in hindi है की आपका आधार कार्ड एनरोलमेंट या अपडेट रिक्वेस्ट को किसी तकनिकी कारन वर्ष रद कर दिया गया है और इसका एक हीं उपाय है और वह है दोबारा आधार अपडेट या एनरोइलमेंट करवाना.
आधार कार्ड रिजेक्ट होना का कारन कैसे पता करे?
आधार कार्ड रिजेक्ट होने का कारन पता लगाने के लिए आपको UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट या mAadhar App का उपयोग करके आधार कार्ड स्टेटस चेक करना पड़ेगा. आधार कार्ड स्टेटस देखने के दौरन आपसे एनरोलमेंट नंबर माँगा जाएगा.
आधार अमान्य दस्तावेज के कारन रिजेक्ट हो जाय तो क्या करे?
आधार कार्ड अपडेट/एनरोलमेंट रिक्वेस्ट अमान्य दस्तावेज के कारन रिजेक्ट हो जायँ तो आपको दूसरी बार यह ध्यान रखना है की आप इस बार एक मान्य दस्तावेज प्रूफ की तौर पर दे रहें हैं. ध्यान रहे की आपका दस्तावेज ओरिजिनल हो ब्लैक एंड वाइट नहीं ओरिजिनल कॉपी देना पड़ता है.
आधार डुप्लिकेटे एनरोलमेंट क्या होता है?
आधार कार्ड डुप्लीकेट एनरोलमेंट का यह मतलब होता है की आपने पहले से एक अपना Aadhar Card Enrollment करवा लिया है और आप फिर से दोबारा आधार एनरोलोलमेंट क्या है. UIDAI के अंतर्गत आप सिर्फ एक बार आधार एनरोलमेंट कर सकते हैं बार बार नहीं, यदि आपका पहले एनरोलमेंट किसी कारन वर्ष रिजेक्ट हो गया तो आप दूसरी बार आधार एनरोलमेंट करवा सकते हैं.
Adhar card me mobile number konsa link hai
आधार लिंक्ड मोबाइल जान ने के लिए इस पोस्ट को पढ़े: https://aadhaarsewa.in/check-adhaar-card-linked-mobile-number/
Sir mai bahut pareshan hu mera Adhar card reject ho raha date of birth change krana he
पहले आधार कार्ड रिजेक्ट होने का करना चेक लारे और फिर हल पाने के लिए इस पोस्ट को पढ़े.
sir Mera adhar card reject ho raha sir reply he Manual Dedup Process found this as duplicate
आप बार बार एनरोलमेंट करवा रहे है इसलिए रिजेक्ट हो रहा है, सबसे पहले वाला एनरोलमेंट नंबर से आधार स्टेटस चेक करे.
Adhar kard reject solve
आधार कार्ड रिजेक्ट का सोलुशन पता करने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े
Ha aadhar card bar bar rejected Ho rha hai
आधार कार्ड स्टेटस चेक करे पता लगाने के लिए क्यों रिजेक्ट हो रहा है, कारन पता लग जाने के बाद हल निकलेगा
Has ben rejected due to technical reason.
enroll if not received Aadhar enolled before
आपको फिर से एनरोलमेंट करवाना होगा और ध्यान रहे इस बार डेटा फीडिंग और डाक्यूमेंट्स अपलोड सही से होना चाहिए
Sir mera aadhaar card baar baar reject ho jata hai 4baar banwa Chula hu lekin har baar reject ho jata hai sir muje personally baat karni hai pllzz your contact number.
आधार सेवा केंद्र जाइये उचित जानकारी के लिए
सर अगर हमने सबसे पहले आधार कार्ड 2013 में बनवाया था,और हमसे वह रसीद खो गई हो तो क्या करें। फिर हमने बार-बार आधार कार्ड बनाने की कोशिश की लेकिन वह रिजेक्ट हो गया । क्या 2013में बनाया गया आधार कार्ड मील सकता है?
जब आप अपना आधार कार्ड स्टेटस चेक करेंगे तो सबसे पहले वाला एनरोलमेंट नंबर स्क्रीन प्रिंट होगा, इस नंबर के द्वारा आप ई आधार डाउनलोड कर सकते हैं.
आधार कार्ड अप्लाई
आधार कार्ड अप्लाई करने से पहले रिजेक्ट होने के कारण पता कर ले
SIR AADHAR CARD ME UPDATE KARNE PAR AGR BIOMETRIC MISMACH HOTA HAI AUR UPDATE REQUEST RIJECT HOTA HAI TO KYA YAH OPRETAR KI GALTI ME GINTI AYEGA
आधार ऑपरेटर को तब तक बायोमेट्रिक स्कैन करना होगा जब तक न्यूनतम परसेंटेज स्कैन नहीं होता
Has been rejected due to technical reason. Enroll if not received Aadhaar/enroller before
आपका दोबारा एनरोलमेंट होगा
Sir mujhe bank of baroda se adhar card reject karwana h kaise kre reject
आप क्या कहना चाहते हैं? अच्छी तरह से बताय
Mera adhar card reject hogya hai
Birth certificate mai naam nhi chda tha shayad isliye leki mera ek doubt h jb mai dusri baar apna aadhar card update krunga tb mujhe dubara amount pay krna padega kya?
नहीं लेना चाहिए
reject reason description not found क्या मतलब है एक साथ सभी मशीनो में ये एरर आ रहा है
यह मशीन से सम्बंधित इशू है
mene apni 7 months baby ka adhar card banaya hai … msg b aa gaya hai ki online download kare. jab jab enrollment se download kar rahi hu to invalid bta raha.. kya problem ho sakti hai samjh nhi aa raha???
एनरोलमेंट नंबर आप सही से दे रहे है की नहीं पहले सुनिश्चित कर ले
Sir mra adhar card bar bar rejected ho rha h 3 time technical issues k karn rejected ho gya ab kya kre sir
आधार सेंटर ऑपरेटर से मूल कारन पूछिए या एक बार कोई दूसरे आधार सेंटर से अपडेट करवाइये
Adhar card ghum ho gya he na mobile number update he na hi aadhar number yad hai kese nikale vaps adhar
आधार सेंटर जाना होगा
biomatrick update krne pr reject ho ja raha reasion me ‘process error re-enrolment required ‘a rha plzz help
आपको दोबारा करवाना होगा अच्छी तरह से
Sar main Aadhar card status check kar raha hun lekin status show nahin ho raha hai backward issue Bata kar wapas bheja ja raha hai kya mera Aadhar Card enrollment accept hua hai ya nahin
आप दोबारा चेक करे और अधिक जानकारी के लिए आधार सेवा केंद्र जायँ