इस पोस्ट में आप क्या सीखेंगे:
mAadhaar App Kya Hai | mAadhar App यूज़ कैसे करे | एमआधार ऐप की विशेसताएं और उपयोगिता
mAadhaar App Review 2024: अगर, आप UIDAI के द्वारा न्यू आधार कार्ड ऐप के बारे में जान न चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े. मैं आपको यह बात बता देना चाहता हूँ की एम आधार ऐप एक ऑफिसियल आधार मोबाइल ऐप है. यह सिर्फ आधार धारकों के लिए लांच किया गया है. अब, आप बिना कोई परेशानी के ऑनलाइन आधार सर्विस का उपयोग कर पाएंगे.
एमआधार ऐप क्या है (What is mAadhar App)
यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (UIDAI) ने एक नया ऐप लांच किये है जिसका नाम mAadhaar है. यह App आधार कार्ड धारकों के लिए लाया गया है. अगर, आपके पास एक स्मार्टफोन है तो आप mAadhar डाउनलोड करके घर बैठे ऑनलाइन आधार सर्विसेज का लाभ उठा पाएंगे. इस पोस्ट में आप एम आधार एप के बारे में, इसकी विशेस्ता और कैसे उसे करना है, सब जानेंगे.
आपको एम आधार ऐप में बहुत सारे आधार सर्विसेज मिलेंगे जैसे आधार कार्ड वेरीफाई, आधार कार्ड स्टेटस, आधार कार्ड डाउनलोड इत्यादि. यह एक आधार धारक का काम बहुत सरल कर देता है. अब, आपको हर जगह आधार कार्ड का फिजिकल कॉपी लेके चलना जरुरी नहीं है.
एम आधार एप में सारा आधार कार्ड रिलेटेड इनफार्मेशन सॉफ्ट कॉपी के फॉर्म के सेव रहता है जिसे आप रेगुलर फिजिकल आधार कार्ड के बदले में यूज़ कर सकते हैं.
एम आधार ऐप की विशेसताएं (Features)
- Aadhar Mobile App का यूजर एक्सपीरियंस और इंटरफ़ेस बहुत सिंपल और अच्छा है.
- एम आधार ऐप 12 अलग-अलग भाषाओं में उपलब्ध है जैसे हिंदी, इंग्लिश, गुजराती, मराठी, तमिल, पंजाबी इत्यादि.
- इस ऐप को कोई भी यूज़ कर सकता है चाहे वो आधार धारक हो या नहीं.
- लेकिन, कुच्छ सर्विस का लाभ उठाने के लिए अपना आधार कार्ड ऐप में ऐड करना पड़ता है.
- अब, सारा आधार ऑनलाइन सर्विस आपके मोबाइल पर आ गया है. इसका मतलब यह है की आपको कंप्यूटर या लैपटॉप की जरुरत नहीं पड़ेगी.
- आप, 3 आधार ऐड कर सकते है एम आधार में. लेकिन, सब एक हीं मोबाइल नंबर से जुड़ा हुवा होना चाहिए.
- ऐप में किसी भी प्रकार का एड्स नहीं दिखेगा हुए यह पूरी तरह से फ्री है.
एम आधार एप से क्या-क्या किया जा सकता है (m Aadhaar App Services Lists)
- डाउनलोड ई-आधार.
- आर्डर आधार रीप्रिंट.
- आधार पेपरलेस ऑफलाइन e-KYC.
- खोया हुवा आधार कार्ड नंबर निकालना.
- खोया हुवा एनरोलमेंट नंबर निकालना.
- जेनेरेट QR Code.
- आधार कार्ड वेरीफाई करना.
- QR Code स्कैन करना.
- ईमेल आईडी वेरीफाई करना.
- वर्चुअल आईडी जेनेरेट करना.
- आधार कार्ड लिंक्ड मोबाइल नंबर वेरीफाई करना.
- आधार कार्ड का पता अपडेट करना.
- आधार वेलिडेशन लेटर मंगवाना.
- अपडेट हिस्ट्री चेक करना.
- आधार कार्ड स्टेटस चेक करना.
- आधार सेवा केंद्र जाने से पहले अपना ऑनलाइन अप्पोइन्मेंट बुक करना.
- TOTP जेनेरेट करना.
वैसे और भी ई-आधार सर्विसेज है जो आपको “My Aadhaar” सेक्शन में मिल जायेगा. m Aadhar App पर आपको आधार कार्ड से सम्बंधित सारि जानकारी और सर्विसेज मिल जायेगी, आपके पास सिर्फ एक स्मार्टफोन होना चाहिए इस m Aadhaar App का लाभ उठाने के लिए.
एमआधार ऐप का उपयोग कैसे करें (How To Use mAadhaar App)
आगरा, आप यह जान न चाहते है की एम आधार ऐप के द्वारा क्या-क्या किता जा सकता है तो एक बार ऊपर पढ़ ले. इस एप्लीकेशन को पूरा लाभ उठाने के लिए आपको आपने Aadhar Official Mobile App से जोड़ना होगा लॉगिन करके.
आपने, आधार नंबर के द्वारा Login करने के बाद “My Aadhaar” सेक्शन में जाके एक्सक्लूसिव सर्विस का लाभ उठा पाएंगे। ध्यान रखें, लॉगिन करने के दौरान आपसे आपका आधार नंबर और OTP पुच्छा जायेगा. फिर, चार अंक का एम आधार पासवर्ड सेट करने को ऑप्शन आएगा. mAadhar Account Set Up पूरा प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप जान ने के लिए निचे पढ़े:
एमआधार ऐप में अकाउंट सेटअप कैसे करे
स्टेप 1: सबसे पहले, एम आधार ऐप डाउनलोड करले और अपने स्मार्टफोन में इनस्टॉल कर ले. (ऐप डाउनलोड लिंक निचे दिए हुवा है)
स्टेप 2: ऐप को खोले Permission को Allow करे और फिर Skip बटन पर क्लीक करे. आप चाहे तो राइट साइड स्वाइप भी कर सकते है जब तक गेटिंग स्टार्टेड का ऑप्शन नहीं आ जाता।
स्टेप 3: “I Consent” ऑप्शन को सेलेक्ट करे और आगे बढे कंटिन्यू ऑप्शन के द्वारा.
स्टेप 4: अब, अपना मोबाइल नंबर भरे (कोई-भी जो चालू है) और “Next” बटन पर क्लीक करे.
स्टेप 5: 6 अंक का OTP भरे और “Submit” करे.
स्टेप 6: अब, एम आधार ऐप का होमपेज खुलगा. यहाँ पर आपको “Register My Aadhaar” पर क्लीक करना है.
स्टेप 7: 4 अंक का पासवर्ड सेट करे, अपना आधार नंबर भरे और “Next” पर क्लीक करे.
स्टेप 8: अंतिम में, OTP भरे और “Verify” ऑप्शन पर क्लीक करे. (ध्यान रखें: इस बार OTP आपके आधार कार्ड रजिस्टर्ड मोबाइल पे जायेगा)
स्टेप 8: बधाई हो, आपका एम आधार अकाउंट सेटअप हो चूका है और अब इसे पूरी तरह से यूज़ कर पाएंगे.
जब, आप “My Aadhaar” सेक्शन में जायेंगे तो 4 अंक का पासवर्ड पूछा जायेगा. अगर, आप एम आधार पासवर्ड भूल चुके हैं तो “Forgot PIN?” पर क्लीक करे और “Remove Profile” बटन पर क्लीक करे. अब, अपना आधार कार्ड दोबारा एम आधार में ऐड करे और नया पिन सेट कर ले.
ध्यान दें: mAadhar Application में अपना आधार रजिस्टर या ऐड करना जरुरी नहीं है अगर आप सिर्फ जनरल सर्विसेज का उपयोग करना चाहते हैं. अन्य सर्विसेज जैसे mAadhar App से आधार कार्ड का पता बदलना, TOTP Generation, आधार कार्ड लॉक, आधार बायोमेट्रिक लॉक/अनलॉक, SMS सर्विसेज इत्यादि का लाभ उठाने के लिए आधार रजिस्टर करना होगा.
Download mAadhaar App (Android/iOS)
यहाँ पर आपको एम आधार आप का ऑफिसियल डाउनलोड लिंक दिया जा रहा है. एम आधार दोनों प्लॅटफॉर्म एंड्राइड और आइओस पर उपलब्ध है. एम आधार लेटेस्ट वर्शन ऐप डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए Download Link का प्रयोग करे:
Download For Android | Download For iOS
सामान्य प्रश्न (FAQs)
निचे दिए गय अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल को जरूर पढ़े जो अक्सर एक आधार धारक के मन में आते है.
mAadhar App कैसे और कहाँ से डाउनलोड करे?
एमआधार मोबाइल ऐप का डायरेक्ट डाउनलोड लिंक आपको इस पोस्ट में मिल जायेगा. इस आर्टिकल में, मैंने अच्छी तरह से इंस्टालेशन प्रक्रिया बताया है. एंड्राइड और आईफोन उपभोक्ता यहाँ से एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं
क्या एमआधार ऐप सेफ है?
एमआधार UIDAI का ऑफिसियल ऐप है और यह पूरी तरह से सुरछित है. UIDAI एक सरकारी सँस्था है जो पुरे देश भर में आधार कार्ड को चलाती है
क्या mAadhar App iPhone के लिए उपलब्ध है?
हाँ, UIDAI ने एमआधार एप्लीकेशन को iOS प्लेटफार्म पर भी लांच किया है. आपको, यह एप्पल ऐप स्टोर पर मिल जायेगा. वैसे, मैंने आईफोन उपभोक्ता के लिए इस आर्टिकल में एमआधार ऐप का डायरेक्ट डाउनलोड लिंक दिया है
क्या एम आधार ऐप कंप्यूटर या PC के लिए उपलब्ध है?
नहीं, एम आधार ऐप सिर्फ एंड्राइड और iOS Devices जैसे आईफोन, आईपैड इत्यादि के लिए उपलब्ध है. ऐप डाउनलोड लिंक के लिए इस पोस्ट को पढ़े.
एमआधार ऐप में अपना आधार प्रोफाइल कैसे ऐड करे?
अपना आधार कार्ड को एमआधार एप में रजिस्टर करने की पूरी प्रक्रिया इस पोस्ट में दी गई है.कृपया करके इस आर्टिकल को पूरा पढ़े एम आधार अकाउंट सेटअप करने के लिए
Name Change
एम आधार ऐप या UIDAI के साइट पर जाकर ऑनलाइन बदल ले
Mera aadhar Card me phone number change karana hai
अपॉइंटमेंट बुक कर ले और आधार सेवा केंद्र जाकर चेंज करवा ले