Jan Aadhar Card Status Check Online In Hindi 2024: इस लेख में आपको जन आधार स्टेटस चेक कैसे करना है बताया जाएगा। जनाधार स्टेटस चेक करने की आवश्यकता इसलिए पड़ती है क्यूंकि हमें पता चल सके की हमारा ऑनलाइन एप्लीकेशन को स्वीकार या रिजेक्ट किया गया है. Online Application में नया जन आधार कार्ड एनरोलमेंट या रजिस्ट्रेशन, जन आधार अपडेट, आदि आती है जिसे हम घर बैठे उनकी स्तिथि ट्रैक कर सकते हैं.
ज्यादा तर लोग नया जन आधार कार्ड बना है या की नई और जन आधार कार्ड में सुधार हो गया या नहीं पता लगाने के लिए Jan Aadhar Status Check करते हैं. इस आर्टिकल में आपको अलग-अलग तरीके सिखाय जाएंगे जसिके द्वारा आप आसानी से फ्री में जनाधार स्टेटस चेक कर पाएंगे.
हमें कब-कब जन आधार कार्ड स्थिति की जाँच करने की जरुरत पड़ती हैं:
- Jan Aadhar Enrollment Status (जन आधार कार्ड बना है की नहीं कैसे पता करे)
- Jan Aadhar Application Status ( जन आधार एनरोलमेंट हुवा या नहीं)
- Jan Aadhar Update Status (जन आधार कार्ड में संशोधन हो गया है या नहीं)
ऊपर दिया गय स्थितियों के अलावा अन्य परिस्थिति हैं जैसे जन आधार एडिट, फॅमिली मेंबर जोड़ना या डिलीट करना आदि. सरल भाषा में कहा जाय तो आप जन आधार के पोर्टल पर किसी भी तरह की ऑनलाइन सर्विस का लाभ उठाते हैं तो आपको एक Acknowledgement Receipt दिया जाता हैं जिसमे Acknowledgement Number, रजिस्ट्रेशन संख्या या Tracking Number प्रिंटेड होता है, इसी नंबर के द्वारा आप ऑनलाइन जन आधार स्टेटस चेक कर पाते हैं.
जन आधार स्टेटस पता करने के लिए क्या-क्या चाहिए:
- मोबाइल ऐप या कंप्यूटर.
- Registration Number / Acknowledgement Number/ Jan Aadhar Number
Jan Aadhar Status Check Kaise Kare Online
- इस Rajasthan Single Sign On Site पर जायँ: SSO PORTAL
- अपना SSO ID और Password भरे और Login करे.
- अब, Jan Aadhaar App ऑप्शन पर क्लीक करे. (यदि नहीं दिखे तो Search Box का उपयोग करे)
- “Enrollment” ऑप्शन पर क्लीक करना है.
- “Family Enrollment Status” आइकॉन पर क्लीक करे.
- अपना रसीद सँख्या या जन आधार सँख्या टाइप करे.
- खोजे ऑप्शन पर क्लीक कर दें.
- कुच्छ छन पश्चात कंप्यूटर स्क्रीन पर जन आधार स्टेटस प्रिंट होगा.
- स्क्रीन पर आपको जन आधार एप्लीकेशन का पूरा विवरण दिखाई देगा.
- अब, आप अपन जनाधार स्टेटस चेक कर सकते हैं.
यदि आप Rajasthan SSO पोर्टल पर नय आय हैं तो पहले Registration कर ले जन आधार नंबर के द्वारा. रजिस्ट्रेशन के बाद आपको लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा जसिके द्वारा आपको लॉगिन करना है ताकि जन आधार ऑनलाइन सर्विसेज का लाभ उठा सके.
जन आधार कार्ड चेक करें Mobile App Se (Janaadhar Status Check)
- जन आधार ऐप डाउनलोड और इंस्टाल कर ले: CLICK HERE
- जन आधार कार्ड मोबाइल ऐप को लॉन्च करे.
- “Know You Jan Aadhaar Status” सेक्शन पर क्लीक करना है.
- अब, अपना Jan Aadhar Acknowledgement ID या Jan Aadhaar Number टाइप करे.
- आप चाहे तो ऊपर के अलावा 12-अंक का आधार कार्ड नंबर भी इंटर कर सकते हैं.
- निचे जायँ और “Get Family Member List” पर क्लीक करना है.
- जन आधार फैमिली मेंबर लिस्ट लोड होगा मोबाइल नंबर के साथ.
- किसी भी एक परिवार के सदस्य के मोबाइल नंबर पर क्लीक करना है.
- ओटीपी भेजा जाएगा मोबाइल नंबर पर जो स्क्रीन पर प्रिंटेड है.
- प्राप्त हुवा OTP भरे और VERIFY करे.
- मोबाइल स्क्रीन पर आपका जन आधार कार्ड स्टेटस दिख जाएगा.
इस प्रकार आप घर बैठे सरलता से ऑनलाइन और मोबाइल ऐप के द्वारा अपना जन आधार स्थिति की जाँच कर सकते हैं वो भी बिना कोई चार्ज दिए. यदि आपको Janaadhar Card Status Check Online से सम्बंधित किसी तरह की परेशानी हो रही यही तो कमेंट करे.
जन आधार से सम्बंधित अन्य लेख:
MENE APNA JAN DHAR CARD ME NAYA MEMBER ADD KIYA HAI LEKIN ABHI TAK NAYA NAAM NAHI JODA GAYA HAI KITNE DIN ME YE PRAKRIYA PURI HOGI. YA PHIR APPLICATION KI APPROVE OR REJECT KE STATUS KA PATA KESE KARE
आपका नाम ऐड हुवा या नहीं पता करने के लिए इस लेख में दिए गय स्टेप्स का पालन करे
e-KYC नहीं होने के कारण नामांकन अपूर्ण है|
YE ERROR KYUN AA RAHI HAI.
पहले अपना जन आधार रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करे