How To Add Member In Jan Aadhar Card In Hindi 2024: क्या आपने अपना राजस्थान जन आधार कार्ड पहले से हीं बना लिया है और उसमे और भी नाम जुड़वाना चाहते है? यदि हाँ, तो आप सही जगह पर पहुंचे है. मै आपको इस आर्टिकल में जन आधार कार्ड में नाम कैसे जोड़ना है बताऊँगा वो भी ऑनलाइन घर बैठे. किसी को भी कही नहीं जाना होगा Rajasthan Jan Aadhar में Name Add करवाने के लिए और चार्ज देने की भी जरुरत नहीं पड़ेगी. अब हुवा Janaadhar add member करना काफी सरल और फ़ास्ट.
जन आधार में नाम अपडेट या नया सदस्य जोड़ने के कई कारन हो सकते है जैसे नया बच्चा जिसका जन्म जिसका जन आधार रजिस्ट्रेशन के बाद हुवा होगा, कोई फॅमिली मेंबर का नाम छूट गया होगा डॉक्यूमेंट या बग के कारन, आदि. कारन कोई भी हो, नाम ऐड करना अनिवार्य अगर आप चाहते है की पूरा परिवार सरकारी सेवा का लाभ उठा सके. आप किसी भी परिवार के सदस्य का नाम जुड़वा सकते है (Add Name In Jan Aadhar Card) जैसे माता, पिता, बेटा, बेटी, दादा, दादी आदि.
जन आधार कार्ड में सदस्य का नाम जोड़ने के कई तरीके है जैसे ऑनलाइन जन आधार पोर्टल से. जन आधार मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा और अपने नजदीकी E-Mitra सेंटर जाके. इस पोस्ट में आपको तीनो मेथड समझाया जायेगा अच्छी तरह से स्टेप वाइज. इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आप समझ जाएंगे जन आधार कार्ड में सदस्य कैसे जोड़ा जाता है.
राजस्थान जन आधार में नाम जोड़ने के लिए क्या-क्या लगेगा:
- जन आधार कार्ड.
- फॅमिली मेंबर राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए.
- परिवार के सदस्यों के नाम और उसके आईडी प्रूफ.
- कंप्यूटर/लैपटॉप ऑनलाइन मेथड के लिए.
- स्मार्टफोन मोबाइल ऐप से करने के लिए.
- डाटा पैक.
यदि आपका जन आधार कार्ड मिल नहीं रहा है तो ऑनलाइन SSO पोर्टल से जन आधार कार्ड डाउनलोड कर ले. साथ में आवश्यक आईडी प्रूफ भी अपने पास रख ले क्यूंकि नाम ऐड करने वक़्त माँगा जायेगा. चलिए जन आधार में नाम जोड़ने का पूरा प्रक्रिया को समझते है.
जन आधार कार्ड में नाम कैसे जोड़े या ऐड करे ऑनलाइन ( Janaadhar Add Member Online)
- पहले, SSO पोर्टल पर जायँ: https://sso.rajasthan.gov.in/signin
- यदि आप पहले बार यहाँ लॉगिन कर रहे हैं, तो पहले Registration कर ले Jan Aadhar के द्वारा.
- रजिस्ट्रेशन के बाद Profile में जाकर सारा जानकारी अपडेट कर दें.
- अब, अपना SSOID या Username और पासवर्ड इंटर करे.
- कॅप्टचा कोड भरे और Login ऑप्शन पर क्लीक करे.
- Jan Aadhaar सर्विस पर क्लीक करे.
- ऊपर दिए गए सर्च बार का उपयोग करे जन आधार सर्विस खोजने के लिए.
- Enrollment पर क्लीक करे.
- “Add Member” ऑप्शन को सेलेक्ट करे.
- अपना रसीद सँख्या, जन आधार सँख्या या किसी भी एक परिवार के सदस्य का आधार नंबर भरे.
- यदि आपके पास जन आधार नंबर या Acknowledgment ID नहीं है, तो परिवार के मुखिया का आधार कार्ड नंबर भरना सही होगा.
- “खोजे” पर क्लीक कर दें.
- पहले से जो मेंबर जुड़े हुवे है उनके नाम कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखेंगे ऊपर में.
- नया फॅमिली मेंबर ऐड करने के लिए निचे स्क्रॉल करे.
- “Choose File” ऑप्शन के द्वारा पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करे.
- अब, Personal Details जैसे नाम, आधार नंबर, आयु (DOB), लिंग, जाती, परिवार के मुखिया से संबंध, माता और पिता का नाम, आदि जानकारी भरे.
- अन्य जानकारी जैसे मोबाइल नंबर, बैंक खाता, शिक्षा स्तर, आय, पति या पत्नी का नाम अदि जानकारी भी भरना आवश्यक है.
- आपको मांगी हुई जानकारी दोनों भाषा इंग्लिश और हिंदी में भरना है.
- ध्यान रहे! जो जानकारी आपसे से मांगी जा रही है यदि लाल रंग में दिख रही है तो वह भरना अनिवार्य है.
- पर्सनल जानकारी भर जान के बाद “पहचान दस्तावेज” सेक्शन को भरे.
- पहचान दस्तवेज के निचे आपको वही आईडी प्रूफ का नंबर देना है जो आपके पास है.
- “सदस्य जोड़े” बटन पर क्लीक करे.
- चयन करे के निचे दिए गय सर्किल को सेलेक्ट करे और “क्या पूरा परिवार पूरा हो गया है” का हाँ या नहीं में जवाब को चुने।
- अंतिम में, सेव ऑप्शन पर क्लीक करे.
- क्या आप फाइनल सेव करना चाहते है को “OK” करे.
- अब, आपका आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करना है और e-KYC करना है OK पर क्लीक करके।
- “Show List” पर क्लिक करना है और स्टार मार्क वाली जितनी भी दस्तवेज के नाम दिख रहे हैं उसे अपलोड कर दें “Choose File” पर क्लीक करके.
- सारा डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद “दस्तावेज अपलोड करे” पर क्लीक करना है.
- क्या मुखिया सहित सभी सदस्यों के दस्तावेज अपलोड हो चुके हैं? को हाँ करे और “E-KYC” ऑप्शन पर क्लीक करे.
- OTP मेथड के द्वारा e-KYC को पूरा करे.
- बधाई हो! आपने जनाधार में नया नाम जोड़ लिया है
- जन आधार नाम जोड़ने का रिसीप्ट डाउनलोड कर ले.
ध्यान दें: अगर, आप नया SSO पोर्टल पर तो पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके अपना SSO ID और पासवर्ड जेनेरेट करवाय. लॉगिन करने के बाद आप याद से यह चेक कर ले की प्रोफाइल पेज में आपका जन आधार आईडी नंबर अपडेटेड है या नहीं, यदि नहीं हैं तो तुरंत लिंक करे. अब, आप त्यार है ऑनलाइन नाम जोड़ने के लिए.
अतिरिक्त मदद: आप चाहे तो SSO पोर्टल पर लॉगिन हो जाने के बाद Jan Aadhar के अलावा E-MITRA सर्विस के द्वारा भी जन आधार कार्ड ऑनलाइन सर्विस का लाभ उठा सकते हैं. आपको ई-मित्र पोर्टल पर “Utility Type Services” में जाकर Jan Aadhar को सेलेक्ट करना होगा.
Jan Aadhar Card Me Name Add Kaise Kare Mobile App के द्वारा
- Jan Aadhar App डाउनलोड करे प्ले स्टोर से.
- जन आधार एप्लीकेशन को इनस्टॉल करे और लॉन्च करे.
- SSO LOGIN ऑप्शन पर क्लीक करे.
- अपना SSO ID और पासवर्ड भरे.
- SUBMIT बटन पर क्लीक करे.
- लॉगिन करने के बाद आपका सारा स्टेप ऊपर दिए गए ऑनलाइन मेथड जैसा है.
- पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करे.
- फॅमिली मेंबर का डिटेल्स और आवश्यक दस्तावेज की जानकारी दे.
- दस्तावेज को अपलोड करे और आगे बढ़े.
- अंतिम में, e-KYC करके Add Member की प्रक्रिया को पूरा करें.
यदि आपको कहीं दिक्कत आ रही है तो एक बार ऊपर दिए गय ऑनलाइन मेथड को अच्छी तरह से पढ़कर समझ ले क्यूंकि मोबाइल फ़ोन ऐप पर भी आपको सामान प्रक्रिया का पालन करना होगा.
E-Mitra सेंटर जाके जनाधार में नाम कैसे जोड़े (Add Member In Janaadhar)
- नजदीकी E-Mitra Center का पता लगाय.
- अपना जान आधार कार्ड और आवश्यक डॉक्यूमेंट प्रूफ ले.
- अब, सारा डॉक्यूमेंट ले और ई-मित्रा सेंटर पहुंचे.
- सेंटर का ऑपरेटर को दस्तवेज दे और नाम ऐड करने बोले.
- ऑपरेटर आपका डॉक्यूमेंट वेरीफाई करेगा और नाम अपडेट कर देगा.
- नया सदस्य का नाम जोड़ने के बाद आपक्को सूचित कर दिया जायेगा.
- यह मेथड सबसे सरल है लेकिन इसके लिए सेंटर जाना पड़ता है.
- यह तरीका ज्यादा तर वृद्ध लोग अपनाते है जिनको मोबाइल या कंप्यूटर चलाने नहीं आता है.
राजस्थान जन आधार में नाम जोड़ने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए
- बर्थ सर्टिफिकेट
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- वोटर कार्ड
- पासपोर्ट
- इनकम सर्टिफिकेट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- लेबर कार्ड
- राशन कार्ड
- बैंक पासबुक
ऊपर दिए गय में से कोई एक दस्तावेज होना अनिवार्य है जन आधार कार्ड में नाम अपडेट करने के लिए. आप कोई भी फॅमिली मेंबर जैसे नया जन्मा बच्चा, शादी हो जाने के बाद पत्नी का नाम, दादा, दादी आदि जन आधार में अपडेट करवा सकते है. Jan aadhar add member करने के लिए आपके पास मान्य दस्तावेज होना चाहिए वो भी ओरिजिनल कॉपी जो आपको स्कैन करने के बाद लौटा दिया जाता हैं या जेन्युइन फोटो कॉपी अपलोड होता है. ध्यान रहे की आपको अंतिम कुच्छ समय के बाद में जन आधार चेक करना है ताकि आप जान सके की नाम जुड़ गया है या नहीं.
राजस्थान जन आधार कार्ड से सम्बंधित से अन्य लेख:
- जन आधार कार्ड कैसे बनाय
- जन आधार नंबर कैसे निकाले ऑनलाइन
- Jan Aadhar Se Name Kaise Hataye
- जन आधार कार्ड में सुधार कैसे करे
आशा करता हूँ की आपको अब अपने जन आधार में नाम ऐड करने में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं आएगी. अगर, जन आधार में परिवार के सदस्य का नाम जुड़वाने में अभी भी कोई परेशानी आ रही तो निचे जरूर कमेंट करे.
श्रीमान मैं राजकीय कर्मचारी हूं मेरा मेरे भाई के जनाधार कार्ड में जुड़ा है।मेरी मां का अलग जनाधार है जिसमें वह मुखिया हैं। मेरा rgsh कार्ड में मां व पत्नी का नाम एड करना चाहता हूं । क्या प्रक्रिया अपनाएं
प्रक्रिआ जान ने के लिए इस लेख को पूरा पढ़े
आधार कार्ड में फोटो और मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए कोनसा एक्सेस लेना होगा और उसकी क्या प्रोसेस होती हे
आधार कार्ड अपडेट सेंटर खोलने के लिए आपके पास CSC ID और CSP ID होना चाहिए।
Yes
यस क्या?