शादी के बाद पत्नी अपने आधार कार्ड में एड्रेस को कैसे बदले ऑनलाइन 2022 | पत्नी शादी हो जाने के बाद आधार कार्ड में पता कैसे अपडेट करे या सुधारे पति के आधार कार्ड से | वाइफ की आधार कार्ड में पता कैसे चेंज करवाय पति के पता सबूत से या अन्य आवश्यक दस्तावेज के द्वारा
क्या आपका विवाह हो चूका है और आप आधार कार्ड में पता बदलना चाहते हैं? यदि यह सत्य है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े अपने पत्नी के आधार कार्ड में एड्रेस चेंज करने के लिए ऑनलाइन घर बैठे. आप चाहे तो ऑफलाइन मेथड यानि नजदीकी आधार सेवा केंद्र जाकर भी पता बदलवा सकते है.
वैसे पहले से मैंने इस साइट पर आधार कार्ड एड्रेस ऑनलाइन चेंज करने की पूरी प्रक्रिया बता चूका है. अगर, आप किसी का भी पता बदलना चाहते हैं तो उस पोस्ट को जरूर पढ़ ले और जो वाइफ है या पति अपने पत्नी के लिए इस आर्टिकल को पढ़े. शादी के बाद पत्नी हमेशा के लिए ससुराल चल जाती है और परमानेंट एड्रेस बदल जाता है, इसलिए विवाह के बाद पता अपडेट करना अनिवार्य है. Aadhar Card Me Wife Address Change करना अनिवार्य हो जाता है अगर आप सरकारी सेवा का लाभ उठाना चाहते है जो उसे राज्य या डिस्ट्रिक्ट के लिए जारी किया जाता है.
शादी के बाद आधार कार्ड में पता बदलने के लिए क्या क्या चाहिए:
- पत्नी आधार कार्ड
- एक एड्रेस डॉक्यूमेंट प्रूफ
- आधार कार्ड लिंक्ड मोबाइल नंबर ऑनलाइन मेथड के लिए
- अपॉइंटमेंट स्लिप (ऑफलाइन मेथड के लिए)
- डेस्कटॉप/ लैपटॉप/ स्मार्टफोन
- डेटा पैक
यदि आपके पत्नी के आधार कार्ड में कोई भी मोबाइल नंबर नहीं चढ़ा या बंद है, तो आप ऑनलाइन पता नहीं बदल सकते है, इसलिए पहले अपंने वाइफ आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर है पता कर ले. अगर, चढ़ा हुवा नंबर बंद हो गया है तो पहले आधार कार्ड मोबाइल नंबर अपडेट कर ले. वाइफ का आधार कार्ड डिटेल्स जैसे आधार नंबर सबमिट करना अनिवार्य है इसलिए नहीं है तो पहले ऑनलाइन ई-आधार डोनलोड कर ले.
Contents
शादी के बाद पत्नी आधार कार्ड में एड्रेस कैसे बदले ऑनलाइन
शादी हो जाने के बाद पति अपने पत्नी के आधार कार्ड में पता बदलेगा या सुधरेगा जान ने के लिए निचे दिए गय स्टेप्स को फॉलो करे:
- पहले, UIDAI के साइट पर विजिट करे: https://uidai.gov.in/
- अपडेट आधार सेक्शन पर जायँ.
- “Update Demographics Data & Check Status” पर क्लीक करे.
- MyAadhaar पोर्टल ओपन होगा.
- लॉगिन बटन पर क्लिक करे.
- आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड भरे.
- सेंड ओटीपी पर क्लिक करे और आया हुवा OTP भरके Login करे.
- अपडेट आधार ऑनलाइन पर क्लिक करे.
- वेब पेज के निचे स्क्रॉल करे और “Proceed To Update Aadhar” पर क्लीक करे.
- अब, Address ऑप्शन चुने और “प्रोसीड टू अपडेट आधार” पर क्लीक करे.
- केयर ऑफ़ के निचे पति का नाम लिखे.
- अपना पत्नी का नया पता इंग्लिश और हिंदी दोनों भासा में टाइप करे.
- पता टाइप करने के बाद वैलिड डॉक्यूमेंट टाइप सेलेक्ट करे लिए.
- “View Details & Upload Document” ऑप्शन पर क्लीक करे और दस्तावेज अपलोड करे.
- दस्तावेज प्रुफ पीडीऍफ़ फाइल अपलोड हो जाने के बाद Next करे.
- पत्नी का नया एड्रेस वेरीफाई कर ले और यदि कोई मिस्टेक लगे तो Edit पर क्लिक करे.
- “Allow UIDAI to…” और “I hereby confirm” को टिक मार्क करे और Next पर क्लिक करे.
- अंतिम में, फिर से “I hereby confirm” को Accept करे और “Make Payment” पर क्लीक करे
- अब, 50 रूपए का ऑनलाइन पेमेंट करे क्रेडिट/डेबिट, नेट बैंकिंग, UPI आदि के द्वारा.
- ऑनलाइन पेमेंट हो जाने के बाद अपना Acknowledgement Receipt डाउनलोड कर ले.
- Aadhar Card Wife Address Change रसीद डाउनलोड करने के लिए Download Acknowledgement पर क्लिक करे.
- बधाई हो! आपने वाइफ आधार कार्ड में एड्रेस चेंज करने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर दिया है.
आपने खुद से अपने पत्नी आधार कार्ड में नया पता अपडेट कर दिया है ऑनलाइन आवेदन किया है. ध्यान रहे की रसीद में आपको URN Number प्रिंटेड होगा जिसके द्वारा आप घर बैठे UIDAI के साइट से आधार कार्ड करेक्शन स्टेटस चेक कर सकते है. जब, वाइफ आधार कार्ड एड्रेस अपडेट रिक्वेस्ट स्वीकार हो जायेगा तब आप ऑनलाइन नया आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं जिसमे नया पता प्रिंटेड होगा. यदि आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप नहीं है तो अपने स्मार्टफोन में mAadhar App से ऑनलाइन घर बैठे वाइफ का पता बदल सकते हैं, प्रक्रिया वही है जो ऊपर दिया गया है.
विवाह के बाद वाइफ आधार कार्ड में पता कैसे अपडेट करे ऑफलाइन
- वाइफ का आधार कार्ड ले.
- UIDAI के साइट पर जाकर ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कर ले.
- ध्यान रहे अपॉइंटमेंट बुक करने के दौरान Address सेलेक्ट करना है और नया पता भरना है.
- अपॉइंटमेंट बुक करने के बाद आपको आधार सेवा केंद्र जाने का डेट और समय मिल जायेगा.
- अपने साथ आधार कार्ड, आवशयक दस्तावेज और अपॉइंटमेंट स्लिप ले.
- सही समय पर आधार सेवा केंद्र पहुंचे.
- अपना अपॉइंटमेंट स्लिप और आवशयक कागजात सबमिट करे.
- आधार सेंटर ऑपरेटर आपका डिटेल्स वेरीफाई करेगा.
- वेरिफिकेशन के बाद आपके आधार कार्ड में पता बदलने के लिए अप्लाई कर दिया जायेगा.
- पूरी प्रक्रिया हो जाने के बाद रसीद दिया जायेगा स्टेटस ट्रैक करने के लिए.
रसीद में आपका आधार कार्ड पत्नी एड्रेस करेक्शन एनरोलमेंट नंबर और डेट प्रिंट होगा. इस जानकारी से आप ऑनलाइन अपना वाइफ का एड्रेस चेंज स्टेटस चेक कर सकते हैं. यदि आपको खुद से ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करने में कोई दिक्कत आ रही है तो किसी और से करवाय जैसे प्रज्ञा केंद्र, साइबर कैफ़े आदि. अगर, आप खुद से घर बैठे करना चाहते है तो इस आर्टिकल को फॉलो करे: आधार सेवा केंद्र के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कैसे करे.
यदि आप मोबाइल फ़ोन पर वाइफ आधार कार्ड एड्रेस चेंज करना चाहते हैं तो अपने स्मार्टफोन में mAadhar App इनस्टॉल कर ले. एम आधार ऐप के द्वारा आप ऑनलाइन पत्नी का पता बदल सकते हैं और आधार सेवा केंद्र के लीये अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं. मोबाइल फ़ोन से पत्नी के आधार में पता सुधारने के लिए आपके पास एक एंड्राइड स्मार्टफोन या iPhone होना चाहिए.
शादी के बाद आधार कार्ड में पते में परिवर्तन के लिए आवश्यक दस्तावेज
बिना कोई मान्य डॉक्यूमेंट प्रूफ दिए आप अपने पत्नी के आधार कार्ड में एड्रेस नहीं बदलवा सकते है. शादी के बाद आधार कार्ड में पते परिवर्तन के लिए आवश्यक दस्तावेज निचे दिए गए दस्तावेज लिस्ट (Proof Of Address) में से कोई एक डॉक्यूमेंट है:
- बैंक पासबुक/ बैंक स्टेटमेंट
- राशन कार्ड
- वोटर आईडी
- ड्राइविंग लाइसेंस
- आधार कार्ड सर्टिफिकेट फॉर्म
- पंचायत हेड/ वार्ड पार्षद / मुखिया के द्वारा लेटर पेड में पता लिखा हुवा होना चाहिए.
- मैरिज सर्टिफिकेट
- बिजली बिल
- टेलीफोन बिल
- इन्शुरन्स पालिसी
- पासपोर्ट
- किसान पासबुक
- पेंशनर कार्ड
- फ्रीडम फाइटर कार्ड
- स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट
- इत्यादि
ऊपर दिए गए लिस्ट में कसी एक दस्तावेज होना चाहिए. यदि आपके पास कोई भी प्रूफ नहीं है तो तो आप आधार कार्ड सर्टिफिकेट फॉर्म या आधार कार्ड एड्रेस वेलिडेशन लेटर से भी वाइफ का पता सुधरवा सकते है. आप चाहे तो पति का आधार कार्ड जो परिवार के मुखिया (HOF) के अंतर्गत आता है से भी अपनव वाइफ का पता अपडेट करवा सकते हैं.
यह सब भी पढ़े:
- शादी के बाद पत्नी आधार कार्ड में नाम कैसे बदले
- शादी के बाद पत्नी का नया आधार कार्ड कैसे बनाय
- आधार कार्ड में एड्रेस कैसे चेंज करे ऑनलाइन
- मोबाइल फ़ोन से आधार कार्ड का पता कैसे सुधारे
आशा! करता हूँ की आपको अब अपने वाइफ के आधार कार्ड में नया पता ऐड करवाने में कोई दिक्कत नहीं आ रही होगी. शादी के बाद पत्नी आधार कार्ड में पति का पता होना चाहिए ताकि आप उस छेत्र के सरकारी योजना का लाभ उठा सके. आधार कार्ड से जुडी कोई भी जानकारी या सुझाव के लिए इस आधारसेवा साइट को रेगुलर विजिट करे और पढ़े.
Can I change My wife àadhar address
हाँ, आप ऑनलाइन घर बैठे एड्रेस अपडेट कर सकते हैं.
Adhar kard gum gya h
ऑनलाइन UIDAI पोर्टल से निकाल ले
Can I change My wife àadhar address
हाँ, आप अपने पत्नी का पता ऑनलाइन चेंज कर सकते हैं
ghar se without document dob change kar sakte hai
नहीं, बिना कोई वैलिड प्रूफ के जन्म-तिथि बदल नहीं सकता
Aadhar card mil nahin raha hai biwi ka
नाम और आधार लिंक मोबाइल नंबर से UIDAI के साइट पर जाकर निकाल ले
WIFE KA ADDRESS KAISE CHANGE KARE
वही बताया है मैं इस लेख में