aadhar card certificate form download

आधार कार्ड सर्टिफिकेट फॉर्म: बिना कोई प्रूफ के एनरोलमेंट/अपडेट करे 2023

सर्टिफिकेट फॉर आधार एनरोलमेंट/अपडेट फॉर्म 2023: क्या आपके पास कोई भी दस्तावेज नहीं है नया आधार कार्ड बनाने या उसमे किसी तरह का सुधार करवाने के लिए ? यदि हाँ , यह सब का एक मात्र हल है आधार सर्टिफिकेट फॉर्म. UIDAI ने Aadhar Certificate Form या लेटरहेड जारी किया है आधार कार्ड धारकों के लिए. इस आधार कार्ड सर्टिफिकेट फॉर्म के द्वारा आप नया आधार एनरोलमेंट और करेक्शन भी करवा सकते है वो भी बिना कोई डॉक्यूमेंट प्रूफ दिए. जी हाँ, अब आपको किसी भी प्रकार का दस्तावेज नहीं देना होगा अगर आपके पास आधार सर्टिफिकेट है तो.

आधार सर्टिफिकेट Letterhead एक डॉक्यूमेंट प्रूफ की तरह काम करता है जिसके द्वारा आप नया आधार कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है, साथ-ही-साथ अपडेट या करेक्शन भी करवा सकते है.

इस प्रूफ का इतना मान्य है की इसके दवारा आधार धारक अपना Name/गर्जियन का नाम/Address/DOB भी अपडेट करवा सकते हैं. यह फॉर्म आपको UIDAI के ऑफिसियल साइट पर मिल जायेगा Download करने के लिए. इस फॉर्म को Aadhar Mukhiya Form भी कह सकते हैं क्यूंकि इसी फॉर्म को मुखिया के द्वारा भी Certify करवाया जा सकता है.

आधार सर्टिफिकेट फॉर्म क्या है (What is Aadhar Certificate Form)

यह एक आधार फॉर्म है जिसे UIDAI के द्वारा अलॉटेड हायर अथॉरिटी के लोग जैसे Gazetted Officer, Mukhiya, MP, MLA, MLC, Municipal Councilor अदि सिर्फ भर सकते है और अपना सिग्नेचर दे सकते है. बिना इन लोगों के सिग्नेचर के यह Certificate For Aadhar Enrollment/Update लेटरहेड कोई काम का नहीं है.

बिना हस्ताछर और स्टांप के यह लेटरहेड वैलिड नहीं होगा. फॉर्म भर जाने के बाद यह एक डॉक्यूमेंट प्रूफ बन जायेगा. इसका मान्य इतना होगा की आप इसके द्वारा आधार में किसी भी प्रकार का करेक्शन या सुधार करवा पाएंगे.

यह सर्टिफिकेट फॉर्म POR (Proof Of relative), POI (Proof Of Identity), POA (Proof Of Address)  और DOB प्रूफ की तरह काम करेगा. अगर, आपने आधार कार्ड नहीं बनवाया है और आपके पास कोई भी प्रूफ नहीं है तो इस सर्टिफिकेट के द्वारा नया आधार एनरोलमेंट भी हो सकता है.

सबसे बड़ी बात यह की आधार सर्टिफिकेट पाना आसान नहीं है, कोई भी अधिकारी हो चाहे मुखिया, MP, MLA, हेड पंचायत आदि बिना वेरिफिकेशन के सर्टिफिकेट फॉर्म पे अपना स्टाम्प या सिग्नेचर नहीं देने वाला.

सबसे पहले यह जानते है की इस सर्टिफिकेट की जरुरत कब पड़ती है? यह बात ध्यान रखें की आधार सर्टिफिकेट देना जरुरी नहीं है. यह सर्टिफिकेट की जरुरत तब पड़ेगी जब आपके पास कोई भी प्रूफ नहीं होगा.

जैसे की आप आधार कार्ड में अपना नाम या DOB बदलना चाहते है तो आपके पास कोई डॉक्यूमेंट प्रूफ जैसे पैन कार्ड, बर्थ सर्टिफिकेट आदि होना जरूरी है. अगर, आपके पास माँगा हुवा प्रूफ में से कुछ भी नहीं है तो आप आधार सर्टिफिकेट का उपयोग कर सकते है.

आधार सर्टिफिकेट बनवाने से पहले यह पता कर ले की आपके पास निचे दिए गए डॉक्युमनेट प्रूफ में से कोई प्रूफ है की नहीं:

अगर, आपके पास ऊपर दिए गए में से कोई भी डॉक्यूमेंट प्रूफ नहीं है तो आधार सर्टिफिकेट के द्वारा आप आधार एनरोलमेंट एवं अपडेट सर्विस का लाभ उठा सकते है.

Aadhar Certificate Form Download PDF

यह Aadhar Card Certificate Form UIDAI के द्वारा एक ऑफिसियल फॉर्म है. ध्यान रखें, आधार सर्टिफिकेट फॉर्म पीडीऍफ़ फाइल में आपको 7 पेज दिखेगा जिमसे से सिर्फ Page No 4 सर्टिफिकेट फॉर्म है और  लास्ट वाला पेज सर्टिफिकेट फॉर्म सैंपल है. आधार सर्टिफिकेट कैसे भरना है सैंपल भी दिया है पीडीऍफ़ फाइल इसलिए ध्यान से देख के भरवा ले. ऑफिसियल आधार  सर्टिफिकेट फॉर्म डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए लिंक का प्रयोग करे.

DOWNLOAD FORM

Certificate For Aadhar Enrollment/Update Kaise Bhare

सबसे पहले ऊपर दिए गए आधार सर्टिफिकेट फॉर्म डाउनलोड लिंक के द्वारा फॉर्म डाउनलोड कर ले और A4 साइज पेपर में प्रिंट-आउट निकाले. Aadhar Card Certifier Form का कलर प्रिंट निकाले ताकि आगे चलके आपको कोई दिक्कत न हो. बाकि के जानकारी के लिए निचे पढ़े:

  • सारा कूछ आपको Block Letters में हीं भरना है.
  • Date को न भरे, इसे Certifier भरेगा.
  • आपको सिर्फ Resident’s Details सेक्शन भरना है और कुच्छ भी नहीं.
  • फॉर्म भरने के लिए ब्लू या ब्लैक डॉट पेन का उपयोग करे.
  • रेजिडेंट डिटेल्स सेक्शन के राइट साइड में अपना रीसेंट कलर फोटो चिपकाएँ और निचे दिए गए बॉक्स में सिग्नेचर करे.
  • आप चाहे तो सिग्नेचर के जगह अंगूठा का इम्प्रैशन भी दे सकते हैं.
  • इतना करने के बाद आप फॉर्म Certifier को देदें.
  • अब सर्टिफायर अपना डिटेल्स भरेगा और फॉर्म में दिए गए डिटेल्स को अच्छी से तरह से Verify करेगा.
  • वेरीफाई करने के बाद सर्टिफायर अपना सिग्नेचर और स्टाम्प मारेगा.
  • आपको अपने चिपकाय हुवे फोटो पर भी Certifier से हस्ताछर और स्टाम्प मरवाना है.

ध्यान दे: फॉर्म कैसे भरना है, Signature कहाँ करना है, अपना पासपोर्ट साइज फोटो कहाँ चिपकना है, Certifier को क्या भरना है और कहाँ भरना है, Certifier कहाँ Sign करेगा और Stamp कहाँ लगेगा अच्छी तरह से समझने के लिए फॉर्म के अंतिम पेज में आपको एक पहले से भरा हुवा आधार सर्टिफिकेट फॉर्म मिलेगा, उसे एक बार अच्छी तरह से देख ले.

Aadhar Card Certifier में कौन-कौन आते हैं:

  1. Gazetted Officer- Group A and Group B.
  2. विलेज पंचायत हेड और मुखिआ.
  3. MP/MLA/MLC/Municipal Councilor.
  4. तहसीलदार.
  5. मान्यता प्राप्त शैक्षिक संस्थान के प्रमुख.
  6. Superintendent / वार्डन / मैट्रॉन / मान्यता प्राप्त आश्रय घरों / अनाथालयों के प्रमुख.

अब, आधार सर्टिफिकेट फॉर्म पूरी तरह से एक Verified डॉक्यूमेंट प्रूफ बन गया है. ध्यान रखें, यह सर्टिफिकेट सिर्फ 3 महीना के लिए हीं वैलिड होगा और वक़्त वही डेट से गिना जायेगा जो फॉर्म में दिया गया होगा. इसलिए, फॉर्म के समाप्ति से पहले ही उपयोग कर ले. आधार सर्टिफिकेट कैसे यूज़ करना है मैं अच्छी तरह बताया है इस आर्टिकल में.

आशा, करता हूँ की अब आपको आधार कार्ड एनरोलंनेट या करेक्शन के लिए डॉक्यूमेंट प्रूफ को इंतजाम करने में परेशान नहीं झेलना होगा. हाँ, आधार सर्टिफिकेट लेटरहेड के द्वारा आप नया आधार बनवा सकते हैं और सुधार भी करवा सकते हैं. इलसिए, इसे जल्दी से डाउनलोड कर ले और लाभ उठाय.

Leave a Reply