आधार में डिटेल्स को सूधारने के लिए पहले Aadhar Card Correction Form भरना होगा. UIDAI ने अब तक 1.2 बिलियन से भी ज्यादा लोगों को आधार प्रदान किया है. एक बार आधार बनने के बाद वो दोबारा कभी-भी नहीं बन सकता है. अगर, आधार एनरोलमेंट के दौरान कुछ गलत डिटेल्स चढ़ गया है तो आप करेक्शन या Update करवा सकते है.
आधार कार्ड सुधार फॉर्म या आधार अपडेट फॉर्म भरने के बाद नजदीकी Aadhar Card Update Center जाएँ आधार कार्ड अपडेट करवा ले. ध्यान रखें, आधार करेक्शन फॉर्म बिलकुल मुफ्त है. यह फॉर्म आपको आधार एनरोलमेंट सेंटर पर मिल जायेगा. वैसे, आप चाहे UIDAI ऑफिसियल साइट पर जाके ऑनलाइन Download कर सकते हैं.
Download Aadhar Card Correction Form PDF
यह आधार अपडेट फॉर्म ओरिजिनल है जो इंडिया के हर एक आधार सेवा केंद्र या एनरोलमेंट सेंटर पर मान्य है. फॉर्म आपको पीडीऍफ़ फॉर्मेट में मिलेगा. निचे दिए गए लिंक के द्वारा फॉर्म डाउनलोड करे.
DOWNLOAD LINK (न्यू वर्शन फॉर्म 2.1)
फॉर्म डाउनलोड करने के बाद एक A4 साइज प्रिंट आउट (कलर या ब्लैक-वाइट) निकाले और उसको ध्यानपूर्वक भरे. आधार कार्ड परिवर्तन फॉर्म भरने के लिए निर्देश हेतु निचे पढ़े.
आधार करेक्शन फॉर्म कैसे भरे (How To Fill)
- आधार सुधार फॉर्म को अच्छी तरह से भरे और वही डिटेल्स दे जो डॉक्यूमेंट प्रूफ में है.
- करेक्शन फॉर्म में अपना नाम और नंबर भरना अनिवार्य है.
- आपको सब कुछ नहीं भरना है, सिर्फ वही फील्ड फील करे जो अपडेट करना है. जैसे की आप एड्रेस बदलना चाहते है तो सिर्फ एड्रेस फील्ड भरे.
- अंतिम में, सिग्नेचर करे या अँगूठा लगाएँ.
- अब, आपका फॉर्म रेडी है जमा करने के लिए. फॉर्म के साथ आपको आवशयक डॉक्यूमेंट प्रूफ भी देना होगा.
अन्य आधार फॉर्म :
आधार कार्ड सुधरवाने का चार्ज Rs 50 है. आप, एक बार में आधार का सारा डिटेल्स अपडेट कर सकते है. अगर, आप एक-एक करके करेक्शन करवाते हैं तो हर बार Rs 50 देना पड़ेगा.
मुफ्त में आधार कार्ड का पता बदलने के लिए ऑनलाइन UIDAI के साइट पर जाए. मैंने इस पर एक अलग से पोस्ट भी लिखा है. आधार सुधार में लगभग 2 हफ्ता लग जाता है और यह 3 महीना तक भी जा सकता है. आप कही mAadhar App से भी फ्री में आधार कार्ड एड्रेस अपडेट जार सकते हैं.
मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी अपडेट सिर्फ 24 घंटा में हो जाता है. आधार सेंटर द्वारा करेक्शन हो जाने के बाद आपको एक Acknowledgement Slip दिया जायेगा जिसमे एनरोलमेंट नंबर तिथि और वक़्त प्रिंटेड होगा. रसीद के द्वारा Aadhar Card Update Status ऑनलाइन ट्रैक कर सकते है.
aadhar form kese bhara jata he bataye
यह पोस्ट को पूरा अच्छी तरह से पढ़े