आधार एनरोलमेंट फॉर्म 2023: क्या आपने अब तक अपना आधार कार्ड नहीं बनवाया है? यदि नहीं तो, तो जल्द-से-जल्द जाके अपना आधार कार्ड एनरोलमेंट करवाएँ. आधार कार्ड बनवाने से पहले आपको Aadhar Enrollment Form PDF Latest 2023 या आधार कार्ड पंजीकरण फॉर्म प्रिंट करवाके भरना होगा. यह आधार कार्ड बनाने वाला फॉर्म माइनर, स्टूडेंट, चाइल्ड आदि सबके लिए मान्य है और आधार एनरोलमेंट बिना कोई परेशानी के किया जा सकते है.
फॉर्म भरने के बाद डॉक्यूमेंट प्रूफ या दस्तावेज के साथ अपने नजदीकी Aadhaar Card Enrolment Center पर जाएँ. अगर, आपको फॉर्म ढूंढ़ने में दिक्कत आ रही है तो चिंता ना करे, मैं Aadhaar Enrollment Form Download लिंक इस पोस्ट में दूंगा. साथ-ही-साथ, यह भी बताऊँगा की प्रपत्र को कैसे भरना है.
आधार कार्ड बनाना बहुत जरुरी है क्यूंकि बिना आधार के आप किसी-भी सरकारी सेवा का लाभ नहीं उठा पाएंगे. आधार 12 अंक का यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर होता है जो एक को दूसरे से अलग करता है. यह पहचान पत्र की तरह काम करता है.
इस लेख में क्या-क्या पढ़ने को है:
Aadhar Enrollment Form Download (PDF File)
यहाँ पर, मैं आपको ओरिजिनल UIDAI के द्वारा ऑफिसियल रिलीज़ की हुई आधार एनरोलमेंट फॉर्म दे रहाँ हूँ. यह प्रपत्र हर एक आधार एनरोलमेंट सेंटर पर वैलिड है. बिना कोई संकोच के निचे दिए हुए ऑफिसियल लिंक के द्वारा फॉर्म को डाउनलोड करे:
DOWNLOAD LINK (न्यू वर्शन फॉर्म 2.1)
आधार enrollment form को डाउनलोड करने के बाद, उसे A4 साइज के पेपर पर प्रिंट करे और अच्छी तरह से फील करे. आधार एनरोलमेंट फॉर्म भरने के लिए निर्देश हेतु निचे पढ़े.
आधार एनरोलमेंट फॉर्म में क्या है (Form Contents):
आधार कार्ड एनरोलमेंट फॉर्म में मांगी गई जानकारियाँ:
- प्री एनरोलमेंट आईडी या रसीद नंबर.
- आवेदक का पूरा नाम.
- आवेदक का लिंक (मेल, फीमेल, ट्रांसजेंडर).
- आवेदक का DOB उम्र के साथ.
- प्रमाण पत्र के अनुसार, आवेदक का पूरा आवासीय पता. [ C/o के जगह पर अपने पिता का नाम भरे, अगर फीमेल है तो पति का नाम भी दे सकते है].
- परिवार के सदस्यों की जानकारी आधार नंबर या EID के साथ (माता-पिता, पति-पत्नी या गार्जियन).
- अंतिम में आवेदक का हस्ताछर या अँगूठे का निशान.
- आधार ऑपरेटर का हस्ताछर भी करवाना फॉर्म में जरुरी है.
अन्य फॉर्म:
आधार एनरोलमेंट फॉर्म कैसे भरे (How To Fill Aadhar Card Enrolment Form)
- फॉर्म में सारा डिटेल्स अच्छे से भरे. (ध्यान रखें, वही डिटेल्स देना है जो डॉक्युमेंट प्रूफ में दिया है).
- एनरोलमेंट 5 साल या इस से काम किसी बचे का हो रहा है तो माता या पिता का आधार डिटेल्स भरे.
- अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भरे.
- आधार एनरोलमेंट सफलतापूर्वक हो जाने के बाद, दिया गया मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी ऑटोमेटिकली आधार से लिंक्ड हो जायेगा.
- अगर, आप आने वाले समय में आधार में कुछ सुधार या अपडेट करवाना चाहेंगे तो यही फॉर्म को भरना होगा.
एनरोलमेंट हो जाने के बाद आपको एक Acknowledgment slip दिया जायेगा, जिसमे आवेदक का एनरोलमेंट नंबर और टाइम भी प्रिंटेड होगा. इस रसीद के द्वारा आप ऑनलाइन Aadhar Card Enrollment Status Check कर पाएंगे.
अगर, आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक्ड है तो आप ऑनलाइन आधार कार्ड में एड्रेस सुधार करवा सकते हैं. अन्य कोई भी डेटा जैसे नाम, फोटो, DOB, पिता/पति का नाम, बायोमेट्रिक डेटा आदि अपडेट करवाना है तो आपको Aadhar Sewa Kendra जाना होगा. ध्यान रहें की आप आधार सेवा केंद्र जाने से पहले अपना Online Aadhar Appointment Book करवा सकते हैं ताकि आपको लाइन पे खड़ा न होना पड़े.