क्या आप आधार कार्ड फॉर्म खोज रहे हैं ऑनलाइन लेकिन मिल नहीं रहा है? यदि, हाँ तो मैं इस पोस्ट में सारा ऑफिसियल Aadhar Card Forms का Download Link दूंगा जसिके द्वारा आप आसानी से UIDAI फॉर्म्स को अपने कंप्यूटर या मोबाइल फ़ोन में सेव या लोड कर सकते हैं. UIDAI ने कई फॉर्म इशू किये है जैसे आधार कार्ड एनरोलमेंट फॉर्म, आधार कार्ड करेक्शन फॉर्म, आधार सर्टिफिकेट फॉर्म आदि.
Aadhar Card Application Form की आवशयकता तब पड़ती है जब आप कोई ऑफलाइन आधार सेवा जैसे Fresh Aadhar Enrollment या Aadhar Correction का लाभ उठाते हैं. ऑफलाइन आधार सर्विस के लिए पहले फॉर्म भरना अनिवार्य है.
UIDAI ने आधार सर्टिफिकेट भी इशू किया है जसिके द्वारा आप अपने आधार कार्ड में किसी भी प्रकार का सुधार करवा सकते हैं. Aadhar Certificate का मान्य हर एक आइडेंटिटी प्रूफ के बराबर है.
Contents
आधार कार्ड एनरोलमेंट फॉर्म (Aadhar Card Enrollment Form PDF)
आधार कार्ड एनरोलमेंट फॉर्म की जरुरत तब पड़ती है जब हमें नया आधार कार्ड बनवाना होता है. जब आप अपने नजदीकी आधार कार्ड सेंटर जाते हैं आधार कार्ड एनरोलमेंट के लिए तो पहले आप से आधार एनरोलमेंट फॉर्म भरने को कहा जाता है.
बिना इस फॉर्म के आप नया आधार कार्ड नहीं बनवा सकते हैं इसलिए हो सके UIDAI के साइट ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड कर ले और उसे पहले भर ले ताकि समय बर्वाद न हो.
यहाँ आपको ओरिजिनल लेटेस्ट आधार एनरोलमेंट फॉर्म पीडीऍफ़ फॉर्मेट में मिलेगा. इसे डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गे डाउनलोड लिंक का उपयोग करे.
DOWNLOAD AADHAAR ENROLMENT FORM
आधार कार्ड करेक्शन/अपडेट फॉर्म (Aadhar Card Correction Form PDF)
अगर, आप आधार कार्ड में सुधार करवाना चाहते हैं वो भी ऑफलाइन माध्यम से तो आधार सुधार फॉर्म भरना होगा. बिना आधार कार्ड करेक्शन भर के सबमिट किये आप कोई भी सुधार नहीं करवा सकते हैं.
आधार कार्ड सुधार सेंटर जाने के बाद आपको आधार कार्ड अपडेट फॉर्म भरना चाहे आप कोई भी करेक्शन करवा रहे है. यह फॉर्म फ्री में उपलब्ध कराइ जाएगी. यदि आपस फॉर्म के लिए चार्ज माँगा जाता है तो न दे. सारा आधार कार्ड फॉर्म ऑनलाइन UIDAI के साइट पर और यहाँ पर भी मिल जायेगा वो भी मुफ्त में. आप चाहे तो ऑनलाइन आधार कंप्लेंट भी कर सकते हैं.
आधार कार्ड करेक्शन फॉर्म पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड लिंक निचे दिया गया है. यह फॉर्म के द्वारा आप आधार कार्ड में कोई भी सुधार करवा सकते हैं.
DOWNLOAD AADHAAR CORRECTION FORM
आधार सर्टिफिकेट फॉर्म ( Aadhar Certificate Form PDF)
मैं पहले हीं अच्छी तरह से बताया है की आधार कार्ड सर्टिफिकेट क्या होता है. सामान्य भाषा में कहे तो आधार सर्टिफिकेट फॉर्म उन लोगों के लिए बनाया गया है जो आधार कार्ड में करेक्शन करवाना चाहते हैं लेकिन उनसके पास कोई भी वैलिड डॉक्यूमेंट प्रूफ नहीं है. जी हाँ, आपके पास कोई भी दस्तावेज नहीं है तो आधार सर्टिफिकेट फॉर्म भर के आप आधार सुधरवा सकते हैं.
आधार कार्ड सर्टिफिकेट फॉर्म डाउनलोड करने के बाद आपको उसे भरना होगा और फिर किसी बड़े सरकारी कर्मचारी जैसे Gazetted Officer, Doctor, MLA, MP, गावं के पंचायत, आदि से वेरीफाई करवाना होगा उनके सिग्नेचर और स्टाम्प के द्वारा.
DOWNLOAD AADHAAR CERTIFICATE FORM
आधार कार्ड फॉर्म्स अन्य भाषाओं में
आधार कार्ड फॉर्म कई अन्य भाषाओं में भी उपलब्ध है जैसे गुजराती, तमिल, आदि. यह फॉर्म पुरे देश भर में नहीं चल सकते हैं क्यूंकि सिर्फ एक राज्य के लिए बनाया गया है. अन्य भाषाओं में आधार फॉर्म डाउनलोड करे:
आधार कार्ड से सम्बन्धी अन्य जरुरी लेख:
मुझे आधार मेन नंबर चेंज करना है क्यूकी जो मैरा पहले वाला नंबर था वो बंद हो चुका है या मुझे जल्दी से जल्दी नंबर चेंज करना है आधार मैं
आधार सेवा केंद्र जायँ अपॉइंटमेंट बुक करके