apply-aadhar-card-for-children-kids-in-hindi

बच्चों का आधार कार्ड कैसे बनाये ऑनलाइन अप्लाई करे 2024

Baccho Ka Aadhar Card Kaise Banaye 2024: UIDAI ने बच्चो के लिए भी आधार कार्ड बनवाना अनिवार्य कर दिया है. बच्चा का ऐज 5 साल से कम हो या ज्यादा मायने नहीं रखता क्यूंकि अब पैदा हुआ बच्चा का भी Baby Aadhar Card एनरोलमेंट हो सकता है. इस पोस्ट में आपको 6 साल, 8 साल और 10 साल के बच्चे का आधार कार्ड कैसे बनवाएं (Child Aadhar Enrolment) की पूरी प्रक्रिया बताने वाला हूँ. इस आर्टिकल में आपको बच्चों के आधार कार्ड Forms भी मिलेगा. बाल आधार बनना काफी आसान है, आपको बस अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र जाना होगा अपॉइंटमेंट लेके.

माता-पिता को अपने बच्चों के लिए आधार कार्ड एनरोलमेंट ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. रहा बात, जरुरी कागजात का तो यह बच्चे का आयु पर निर्भर करता है. Kids के लिए आधार एनरोलमेंट बिलकुल फ्री होता है, इसका कोई भी चार्ज नहीं लगता है. Baal Aadhar card उतना हीं जरूरी हैं जितना एक वयस्क के लिए मायने रखता है.

आधार कार्ड बच्चों के लिए क्यों जरुरी है?

जैसे की सब जानते हैं की आधार कार्ड देश का सबसे महत्वपूर्ण आइडेंटिटी डॉक्यूमेंट बन चूका हैं. आज, बिना आधार कार्ड के आप कोई भी सरकारी या प्राइवेट सर्विसेज का लाभ नहीं उठा पाएंगे. इसी प्रकार, बच्चों को स्कूल में प्रवेश हेतु आधार नंबर माँगा जाता हैं. राशन कार्ड में चिल्ड्रन को नाम जोड़ने के लिए आधार नंबर देना होता है. ऐसे बहुत सारे सरकारी योजनाएं जिसका लाभ उठाने के लिए बच्चों का भी आधार कार्ड अनिवार्य है. इसलिए, बाल आधार कार्ड बनना जरुरी है.

बच्चों का आधार कार्ड कैसे बनाये (How To Get Child Aadhar Card)

New Aadhar Card Apply For Child के लिए निचे दिए गय स्टेप्स का पालन करे:

  1. UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट पर जायँ.
  2. बाल आधार एनरोलमेंट के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करे.
  3. अप्पोइटन्मेंट बुक हो जाने के बाद Appointment Slip प्रिंट करवा ले.
  4. बाल आधार कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज ले.
  5. अब, आवंटित अपॉइंटमेंट डेट और टाइम पर आधार सेवा केंद्र जायँ.
  6. आपको अपना बच्चा को साथ में ले जाना है.
  7. आधार केंद्र पहुंचने के बाद अपॉइंटमेंट स्लिप और ओरिजिनल डॉक्यूमेंट प्रुफ जमा करे.
  8. आपका टोकन नंबर आने पर आपके बच्चा का नाम पुकारा जाएगा.
  9. अपने बच्चो को लेके निर्धारित काउंटर पास जायँ.
  10. आधार सेंटर ऑपरेटर बल आधार बनाने की प्रक्रिया को चालू करेगा.
  11. अंतिम में, बच्चे का आधार कार्ड बना के आपको एनरोलमेंट स्लिप दिया जाएगा.

यदि आपको Baby Aadhar Card Enrollment के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करने में कोई दिक्कत आ रही है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ ले: आधार कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कैसे करे.

अगर, आप किसी कारन वर्ष अपॉइंटमेंट बुक नहीं कर पाते हैं तो निचे दिए गय ऑफलाइन प्रक्रिया को फॉलो करे Bacchon Ke Liye Aadhar Card  बनाने के लिए:

  1. अपना नजदीकी आधार कार्ड एनरोलमेंट सेंटर पता करे.
  2. बेबी आधार के लिए बनाने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट ले.
  3. सेंटर पर बच्चे के लिए Aadhar Card Application Form मांगे और भरे.
  4. बच्चों के आधार कार्ड form में माता या पिता का आधार नंबर जरूर भरे.
  5. एड्रेस फील्ड में वह पता भरे जो पेरेंट्स के आधार कार्ड में दिया है.
  6. अंतिम में, भरा हुवा Child Aadhar Enrollment Form और अपने बच्चा का बर्थ सर्टिफिकेट एनरोलमेंट ऑपरेटर को दे.
  7. अब, आधार सेंटर का ऑपरेटर पेरेंट्स का बॉयोमीट्रिक् डाटा और बच्चे का सिर्फ फोटो लेंगे.
  8. चाइल्ड एनरोलमेंट प्रोसेस पूरा हो जाने के बाद आपको एनरोलमेंट स्लिप दिया जायेगा.
  9. एनरोलमेंट स्लिप में एनरोलमेंट नंबर होगा जसिके द्वारा आधार कार्ड स्टेटस चेक कर पाएंगे.

ध्यान रखें: जिन-जिन बच्चों का आयु 5 साल से कम है, उनका आधार कार्ड माता-पिता के आधार कार्ड पर आधारित बनाया जाता है. बच्चों को आधार को “बाल आधार” भी कहते हैं और यह नीला (Blue Colour Aadhar) रंग का होता है. बच्चों का आधार उनके पेरेंट्स के आधार से लिंक कर दिया जाता है. इन बच्चों को बिर्थ सर्टिफिकेट देना अनिवार्य है और 5 साल की आयु हो जाने के बाद उनका फिंगरप्रिंट और आइरिस स्कैन अपडेट करवाना जरुरी है.

अब, बात करते हैं उन बच्चों का जिनकी आयु 5 साल और 15 साल के बिच में आती है. इन बच्चों को अपना जन्म प्रमाणपत्र और स्कूल आईडी कार्ड प्रूफ में देना होगा. 5 साल से ज्यादा आयु के बच्चों का फिंगरप्रिंट और आइरिस स्कैन किया जाता है. सरल भासा में कहे तो 5 साल से ज्यादा ऐज के बच्चों का एनरोलमेंट प्रोसेस बाकि सब वयस्क (एडल्ट) के सामान होता है.

अंतिम में बाल आधार कार्ड बन जाने के बाद आप ऑनलाइन UIDAI के वेबसाइट या mAadhar App के द्वारा E Aadhar Download कर सकते हैं. इस प्रकार आप काफी आसानी से अपने छोटे बच्चों के लिए आधार कार्ड बना सकते हैं ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद.

Bache Ka Aadhar Card Kaise Banaye ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके

यह बात जान ले की बच्चों का आधार वार्ड ऑनलाइन नहीं बनता है, लेकिन आप इसके लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं. आधार सेवा केंद्र पर चाइल्ड एनरोलमेंट करवाने के लिए अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए निचे के स्टेप्स को फॉलो करे:

  1. UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाय.
  2. गेट आधार सेक्शन में “Book an Appointment” ऑप्शन पर क्लीक करे.
  3. अपना सिटी या लोकेशन चुने और “प्रोसीड टु बुक अपॉइंटमेंट” बटन पर क्लीक करे.
  4. अब, अपना मोबाइल नंबर के दवरा लॉगिन करे.
  5. लॉगिन करने के बाद बच्चे का डिटेल्स भरे, अप्पोइंटमेंट डेट और टाइम चुने.
  6. अंतिम में सबमिट करे और अपॉइंटमेंट रसीद प्रिंट करवा ले.
  7. ध्यान रखें आपको सही वक़्त में अपने बच्चे के साथ आधार सेवा केंद्र पहुंचना होगा.
  8. हो गया.

बच्चों के आधार कार्ड बनाने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए (Documents Required For Baby Aadhar Card)

बच्चों के आधार कार्ड बनाने के लिए क्या डॉक्यूमेंट लगेगा उस बचे के उम्र पर निर्भर करता है. ध्यान रखें की 5 साल से काम उम्र के बच्चों के लिए जरुरी कागजात अलग है और 5 साल से ज्यादा आयु के बच्चों के लिए अलग. बिना कोई उपयुक्त डॉक्यूमेंट प्रूफ के बेबी आधार एनरॉलमॉन्ट नहीं हो सकता. पूरी जानकारी के लिए निचे देखें:

पांच (5) वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए डॉक्यूमेंट प्रूफ:

  • बर्थ सर्टिफिकेट.
  • माता या पिता का आधार कार्ड.

5 से 15 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए डॉक्यूमेंट:

  • बर्थ सर्टिफिकेट.
  • स्कूल आईडी कार्ड.
  • माता या पिता का आधार कार्ड.
  • बोनफायड सर्टिफिकेट.
  • बच्चे के फोटो के साथ लेटरहेड पर गज़ेटेड अफसर/तहसीलदार द्वारा जारी किया गया पहचान प्रमाण पत्र.
  • एड्रेस प्रूफ के लिए माता या पिता का आधार कार्ड देना होगा.

आशा करता हूँ की आपको अब बच्चों का आधार कार्ड कैसे बनाना है समझ में आ गया होगा. अगर, आपको बाल आधार कार्ड बनवाने में कोई दिक्कत आ रही है तो निचे कमेंट जरूर करे.

यह भी पढ़े: NRI के लिए आधार कार्ड कैसे बनाये

FAQs On Kids Aadhar Card (सामान्य प्रशन)

मैं अपने बच्चे के लिए आधार कार्ड कैसे प्राप्त करूँ?

अपना बच्चे के लिया आधार कार्ड प्राप्त करने के लिए आपको जरुरी कागजात के साथ आधार सेंटर जाना होगा. पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े.

क्या बच्चों के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है?

हाँ, UIDAI के सर्कुलर के तहत आधार कार्ड बच्चों के लिए अनिवार्य है. कोई भी सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए बच्चों का आधार कार्ड माँगा जाता हैं.

बच्चों का आधार कार्ड बनाने के लिए क्या चार्ज है?

UIDAI के ऑफिसियल सर्कुलर के तहत आधार एनरोलमेंट चाहे कोई बच्चे का हो या कोई एडल्ट, यह बिलकुल निशुल्क किया जाता है. इसके के लिए आपको चार्ज नहीं देना है.

अधार कार्ड के बनाने के लिए न्यूनतम आयु क्या है?

आधार कार्ड बनाने के लिए कोई न्यूनतम आयु नहीं है. एक नवजात शिशु भी अपना आधार एनरोलमेंट करवा सकता हैं.

बाल आधार क्या होता है?

बाल आधार उन बच्चों के आधार कार्ड को कहते हैं जिनकी आयु 5 साल से काम होती है. बाल आधार का रंग नीला होता है.

मोबाइल से बच्चों का आधार कार्ड कैसे बनाएं?

मोबाइल से बच्चों का आधार कार्ड नहीं बनाया जा सकता है लेकिन आप मोबाइल फ़ोन के द्वारा ऑनलाइन अपॉइंटमेंट जरूर कर सकते हैं आधार एनरोलमेंट करवाने के लिए.

8 Comments

  1. Gopal kumar 18 July 2021
    • tony 19 July 2021
  2. sanu kumar 25 May 2022
    • tony 26 May 2022
  3. पिरयासू 31 July 2023
    • tony 22 October 2023
  4. प्रदीप यादव 13 August 2023
    • tony 16 August 2023

Leave a Reply