बिना डॉक्यूमेंट के आधार कार्ड कैसे बनवाएं? (Aadhar Enrolment Without Any Document Proof) 2025: क्या आपको अपना आधार कार्ड बनवाना है और आपके पास कोई भी डॉक्यूमेंट प्रूफ नहीं है? यदि हाँ, तो इस आर्टिकल को पढ़े बिना कोई डॉक्यूमेंट के आधार कार्ड बनाने के लिए न जाएं। आधार एनरोलमेंट के लिए आवश्यक दस्तावेज देना जरूरी है। अगर आपके पास कुछ भी नहीं है, तो UIDAI ने इसका एक उपाय भी निकाला है।
जी हाँ, अब कोई भी हेड ऑफ फैमिली (HoF) और इंट्रोड्यूसर बेस्ड डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के द्वारा अपना आधार एनरोलमेंट बिना कोई दस्तावेज़ सबमिट किए करवा सकता है। New Aadhar Apply Without Any Document पर पूरी प्रक्रिया की जानकारी के लिए नीचे पढ़ें:
Bina Document Ke Aadhar Card Kaise Banaye ya Enrolment Kare
कुल तीन तरीके हैं जिनसे आप नया आधार कार्ड बनवा सकते हैं, वह भी बिना आईडी प्रूफ के:
- हेड ऑफ फैमिली (HoF)
- इंट्रोड्यूसर-बेस्ड
- Aadhar Card Certificate Form.
ऊपर दिए गए प्रत्येक मेथड की विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है।
Bina Proof Aadhar Card Banana परिवार के मुखिया (HoF) द्वारा:
अगर किसी के पास कोई भी डॉक्यूमेंट प्रूफ नहीं है, तो वह अपने फैमिली हेड के डॉक्यूमेंट्स के द्वारा अपना आधार एनरोलमेंट करवा सकता है। यह ध्यान रखना है कि परिवार के मुखिया के पास ओरिजिनल वैलिड आइडेंटिटी प्रूफ (POI) और एड्रेस प्रूफ (POA) दस्तावेज होना चाहिए। इसके अतिरिक्त, एक मान्य रिलेशनशिप डॉक्यूमेंट प्रूफ (POR) होना चाहिए, जिसमें आधार एनरोलमेंट करवाने वाले के नाम और रिलेशन प्रिंटेड होना चाहिए।
आपको अपने फैमिली हेड के साथ नजदीकी Aadhaar Enrolment Center जाना होगा और उसके दस्तावेज़ ले जाने होंगे। यह बात ध्यान रहे कि Aadhaar Enrolment Form में आपको HoF को टिक करना है और फैमिली हेड का नाम लिखना है। अंत में फॉर्म पर सिग्नेचर भी करवाना है और दस्तावेज़ आधार ऑपरेटर को देना है और आगे की एनरोलमेंट प्रक्रिया को फॉलो करना है।
Bina Document Ke Aadhar Card Kaise Banaye परिचयकर्ता (Introducer) के माध्यम से:
अगर आपके जान-पहचान में कोई है जिसका आधार कार्ड बना हुआ है, तो आप उसे एक इंट्रोड्यूसर की तरह उपयोग करके आधार कार्ड बनवा सकते हैं बिना कोई दस्तावेज दिए। आपको इंट्रोड्यूसर के साथ आधार सेंटर जाना है और एनरोलमेंट फॉर्म में नंबर 9 के फील्ड में उनका आधार नंबर भरना है।
फॉर्म के अंत में इंट्रोड्यूसर का नाम और सिग्नेचर भी चाहिए। इंट्रोड्यूसर की आइडेंटिटी वेरिफिकेशन के बाद आपका आधार एनरोलमेंट की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
बिना कोई दस्तावेज़ लिए आधार बनवाने के लिए आधार सर्टिफिकेट फॉर्म के द्वारा:
UIDAI के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ और यह फॉर्म डाउनलोड कर लें। डाउनलोड हो जाने के बाद एक कलर प्रिंटआउट निकालें और उसे किसी उच्च सरकारी अधिकारी से भरवाएँ। फॉर्म पर उच्च अधिकारी के सिग्नेचर और जिस डिपार्टमेंट या पोस्ट में हैं, उसका स्टाम्प भी होना चाहिए। इस फॉर्म को आधार सेंटर लेकर जाएँ और आधार एनरोलमेंट करवाएँ।
ध्यान दें: पहले, आधार सर्टिफिकेट फॉर्म के द्वारा आधार एनरोलमेंट और किसी भी प्रकार का अपडेट किया जा सकता है। लेकिन, UIDAI ने इसमें बहुत बड़ा बदलाव किया है जिसके कारण आप अब सिर्फ इसे एक आधार एड्रेस अपडेट प्रूफ की तरह उपयोग कर सकते हैं। आधार सर्टिफिकेट फॉर्म के हेडिंग में यह साफ-साफ लिखा है अंग्रेजी भाषा में, “To be used only as proof of address”।
बिना जन्म प्रमाण पत्र के आधार कार्ड कैसे बनाएं?
यदि आपके पास जन्म प्रमाण पत्र नहीं है, तो आप आधार कार्ड बनाने के लिए अन्य कागजात भी दे सकते हैं; बर्थ सर्टिफिकेट देना ही अनिवार्य नहीं है। नामांकन के लिए आधार सहायक दस्तावेज़ों की सूची में आपको सारे दस्तावेज़ों के नाम मिल जाएंगे, जिनके द्वारा आप आधार कार्ड बना पाएंगे। यह सूची UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगी, और इस सूची को हमने इस वेबसाइट पर भी साझा किया है।
यह सब भी पढ़े:
- नया आधार कार्ड बनाएं
- आधार कार्ड बनाने के लिए दस्तावेज़
- Non Resident Indian के लिए आधार कार्ड कैसे बनाएं
- बच्चों का आधार कार्ड कैसे बनाएं
- आधार कार्ड रिजेक्ट होने पर क्या करना चाहिए