Aadhar Card Download By Fingerprint 2024: क्या आपका आधार किसी भी माध्यम से नहीं निकल पा रहा है और आप अपने फिंगर प्रिंट से आधार निकलवाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े. यहाँ मैं आपको फिंगरप्रिंट से आधार कार्ड कैसे निकाले (How To Download Aadhar By Fingerprint) अच्छी तरह से बताऊँगा. अँगूठे के निशान से ई-आधार डाउनलोड करना काफी आसान है क्यूंकि इसमें आपका सिर्फ थंबप्रिंट स्कैन किया जाता है.
फिंगर प्रिंट से आधार कार्ड निकालने की नौबत तब आती है जब आधार कार्ड खो जाता है और हमें आधार से सम्बंधित जानकारी जैसे आधार नंबर, एनरोलमेंट नंबर, वर्चुअल आईडी सँख्या आदि कुच्छ भी याद नई रहता. अगर, कोई जानकारी नहीं है तो आप ऑनलाइन भी डाउनलोड नहीं कर सकते हैं. इसलिए, इस दुविधा से बचने के लिए हम अपना Thumbprint से E-Aadhar निकाल सकते हैं. यह बात भी जान ले की अगर किसी कारन वर्ष आपका आधार फिंगर प्रिंट से नहीं निकलता है तो अन्य Biometric Data जैसे आईरिस (Iris) यानि आँखों की पुतली को स्कैन करके निकालने की कोशिस की जायेगी.
ध्यान रहे Fingerprint Aadhar Card Download करने के लिए फिंगरप्रिंट डिवाइस होना अनिवार्य है क्यूंकि इसके बिना उँगलियों के निशान कैसे स्कैन किये जाएंगे. इसलिए यह काम कोई भी नहीं कर सकता हैं, इसके लिए आपको अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र या अपडेट सेण्टर जाना होगा.
Biometric (फिंगरप्रिंट/आईरिस) से आधार कार्ड कब निकाला जाता है (Biometric Aadhar Download):
- आधार कार्ड खो जाने पर
- आधार से समबन्धित किसी भी प्रकार की जानकारी जैसे आधार सँख्या आदि न हो
- आपके आस-पास कोई आधार सेंटर या प्रज्ञा केंद्र न हो
- आधार कार्ड में मोबाइल नंबर नहीं लिंक्ड हो
अगर, आपके अगल-बगल कोई साइबर कैफ़े या CSC सेंटर नहीं यही तो आप खुद से भी ऑनलाइन निकाल सकते हैं. लेकिन, आपको इंटरनेट चलने नहीं आता तो नजदीकी आधार सेवा केंद्र तो जाना पड़ेगा. यदि आपको पता है की आपने आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर चढ़ा है तो आप घर भी ऑनलाइन OTP वेरिफिकेशन के ई आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा है की आपको कुच्छ भी नहीं समझ में आता तो बायोमेट्रिक से आधार निकालवा सकते यहीं बिना कोई झंझट के.
अँगूठे के निशान से आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए क्या चाहिए:
- आधार कार्ड धारक का फिंगरप्रिंट या Iris Scan
- नजदीकी आधार कार्ड सेंटर पता लगा ले
Fingerprint Se Aadhar Card Download Kaise Kare
बायोमेट्रिक से आधार कार्ड डाउनलोड या निकालने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स का पालन करे:
- आपने आस-पास के आधार कार्ड सेंटर जायँ.
- कोई एक आईडी प्रूफ जैसे पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस आदि रख ले.
- आधार सेंटर ऑपरेटर को बोले फिंगरप्रिंट से आधार कार्ड निकाल देने के लिए.
- आपको एक आधार फॉर्म दिया जाएगा उसे भर दे.
- आधार फॉर्म में जानकारी जैसे पूरा नाम, जन्म-तिथि, एड्रेस आदि भर दे.
- भरा हुवा आधार फॉर्म जमा कर दें.
- अब, आधार ऑपरेटर आपका फिंगरप्रिंट स्कैन करेगा.
- फिंगरप्रिंट पूरी तरह से स्कैन हो जाने के बाद मैचिंग किया जाता है.
- जैसे हीं आपका अँगूठे का निशान किसी आधार से मैच होगा, आधार निकल जायेगा.
- ओपेरटर आधार कार्ड डाउनलोड करके एक A4 साइज पेपर में कलर-प्रिंट करके देगा.
- बधाई हो!, आपका आधार बायोमेट्रिक से निकाल दीया गया है.
- इसका चार्ज 30 रूपए है जो आपके देना होगा.
अगर, आपकी आयु ज्यादा है तो थंबप्रिंट लेने में काफी मुश्किलें का सामना करना पड़ सकता है. आधार कार्ड का प्रिंट आउट मिल जान के बाद आप घर बैठे UIDAI के वेबसाइट से ऑनलाइन नया Aadhar Letter Reprint या Aadhar PVC Card के लिए आर्डर कर सकते हैं. आधार कार्ड मिल जाने पर अच्छा होगा अगर आप जल्द अपने आधार में नया मोबाइल नंबर अपडेट करवा ले.
इस प्रकार आप अपने फिंगरप्रिंट के निशान को स्कैन करवाके आधार निकाल सकते हैं और Aadhar card fingerprint check भी हो जायेगा. ध्यान रहे, अगर आपका अंगूठे का निशान (Aadhar Card Download Fingerprint) मिट गया है तो अपने आइरिस स्कैन के द्वारा निकाल सकते हैं. सरल भाषा में कहे तो आप अपने बायोमेट्रिक डाटा जैसे फिंगरप्रिंट या आइरिस के द्वारा आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. आशा करता हूँ की आपको अब अपने Biometric (Fingerprint/Iris) से आधार कार्ड डाउनलोड करने में कोई दिक्कत नहीं आ रही होगी. यदि Aadhar Download By Fingerprint में कोई इशू है तो निचे कमेंट करे आवश्यक हल पाने के लिए.
आधार कार्ड निकालने के अन्य तरीके:
- नाम से आधार कार्ड कैसे निकाले
- मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे
- फेस से आधार कार्ड कैसे निकाले
- ईमेल आईडी से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे
Pan card khogaya hai
पैन कार्ड आधार से निकाल ले https://aadhaarsewa.in/aadhar-se-pan-card-kaise-nikale/
मेरा आधार कार्ड फिंगर काम नहीं करता है आपसे इतना जानना चाहता हूं कि यह कैसी और लगा क्यों है
आपको पहले आधार कार्ड में फिंगरप्रिंट अपडेट करवाना होगा आधार सेंटर जाके
Please sar ji request me my Aadhar card
फिंगर से आधार निकालने के लिए आधार सेंटर जाना है
nahi ho raha
आपको अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र या आधार सेंटर जाना होगा
25,8,19,98
क्या कहना चाहते है?
Finger update
फिंगर प्रिंट अपडेट करने के लिए आधार सेवा केंद्र जायँ
आपको UIDAI के Regional Office जाना होगा
Sir Mera aadhar card kho gya hai aur mere paas koi bhi dacument available nahi hai jiske jariye se dubara aadhar card banwa saku kya mere pinger print se ya eye scan se Mera aadhar card ban sakta hai please help us
आधार कार्ड सिर्फ एक बार हिं बनता है आप रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी के द्वारा ऑनलाइन घर बैठे UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट से आधार कार्ड दोबारा निकाल सकते हैं. आप चाहे तो नजदीकी आधार सेवा केंद्र जाकर फिंगरप्रिंट से भी आधार निकाल सकते हैं.
Mujhe aapna aadhar card me aapna mobile number charge karna hai
ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करिये और निर्धारित समय पर आधार कार्ड सेवा केंद्र जाइये
Aadhar card ka update kar do na please
यह आपको खुद से करवाना होगा नजदीकी आधार सेंटर जाके
sir me apna adhar apne finger prent se niklna chahta hu
आप खुद से नहीं कर सकते हैं, इसके लिए नजदीकी आधार सेंटर जायँ
SIR ME AADHAAR CENTER LENA CHAHTA HU KESE MILEGA POST OFFICE SE
इस विषय पर मैंने अलग से पोस्ट लिखा हूँ, उसे एक बार पढ़ ले.
Sir mera adhar ki slip kho gae ab mere pass koi bhi proof nahi hai ab main kya karu
आधार सेवा केंद्र जायँ
FINGER PRINT
फिंगरप्रिंट क्या?