ईमेल आईडी से आधार कार्ड कैसे निकाले या डाउनलोड करे ऑनलाइन

Aadhar Card Download By Email ID 2024: क्या आप अपना आधार कार्ड खो चुके हैं और ईमेल एड्रेस से निकालना चाहते हैं? यदि हाँ, तो इस पोस्ट को पढ़े ईमेल आईडी से आधार कैसे निकालना है जानना के लिए. हर एक के आधार कार्ड में Email Address लिंक होता है और आप इसके द्वारा घर बैठे ई आधार डाउनलोड कर सकते हैं ऑनलाइन UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर.

जब हम अपना Email ID देते हैं आधार कार्ड पता करने के लिए तो UIDAI के द्वारा OTP भेजा जाएगा वेरिफिकेशन के लिए. इसलिए, पहले यह पता कर ले की आपके आधार कार्ड में कौन सा ईमेल आईडी चढ़ा है. वैसे ऐसे कई तरीके हैं जैसे नाम और मोबाइल नंबर के द्वारा आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. मैंने इन दोनों तरीकों में आर्टिकल लिखा है जिसे आप पढ़ सकते हैं पूरी जानकारी के लिए. ईमेल आईडी से आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े.

ईमेल एड्रेस से आधार कार्ड निकालने के क्या-क्या चाहिए:

  1. आधार कार्ड लिंक्ड ईमेल एड्रेस (Aadhar Email ID)
  2. आपका पूरा नाम
  3. लैपटॉप या डेस्कटॉप
  4. एम आधार ऐप स्मार्टफोन से निकालने के लिए
  5. इंटरनेट कनेक्टिविटी
  6. आधार कार्ड मोबाइल नंबर डाउनलोड करने के लिए

आपके पास आधार में जो ईमेल एड्रेस चढ़ा हुवा है पहले से होना हीं चाहिए क्यूंकि उस आईडी पर ओटीपी मेल किया जाएगा वेरिफिकेशन के लिए. अगर, आपके पास डेस्कटॉप या लैपटॉप का प्रबंध नहीं है तो स्मार्टफोन से भी काम हो सकता है. डेटा पैक अनिवार्य है और पूरा नाम जो आधार में आधार में प्रिंटेड है पता होना चाहिए. चलिए, अब आधार निकालने के लिए प्रक्रिया को समझते है.

ईमेल आईडी से आधार कार्ड कैसे निकाले/डाउनलोड करे

  1. इस लिंक पर जायँ: https://myaadhaar.uidai.gov.in/retrieve-eid-uid
  2. अपना पूरा नाम टाइप करे.email-id-address-se-aadhar-card-nikale
  3. Email Address के निचे Aadhar Card Email ID भरे जो आधार में चढ़ा है.
  4. कॅप्टचा वेरिफिकेशन के निचे कैप्चा कोड भरे.
  5. Send OTP ऑप्शन पर क्लीक करे.
  6. अपना ईमेल इनबॉक्स चेक करे ओटीपी के लिए.
  7. 6-digit OTP इंटर करे और Submit बटन पर क्लीक करे.
  8. आपके मेल आईडी पर आधार कार्ड नंबर भेज दिया जायेगा.
  9. अब, इस आधार डाउनलोड लिंक पर विजिट करे: CLICK HERE
  10. आधार कार्ड नंबर टाइप करे जो मेल पर आया था.download-aadhar-by-email-id-online
  11. सही सिक्योरिटी कोड इंटर करे और Send OTP पर क्लीक करे.
  12. आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर ओ टीपी जायेगा.
  13. ओटीपी भरे और Verify & Download ऑप्शन पर क्लीक करे.
  14. कुच्छ सेकण्ड्स में, आपका ई-आधार डाउनलोड हो जायेगा.

आधार कार्ड पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड हो जाने के बाद उसे खोले और ई आधार कार्ड पासवर्ड इंटर करे. आप  इसका एक कलर प्रिंट-आउट निकाल ले और चाहे तो आधार PVC कार्ड के लिए भी ऑनलाइन आर्डर कर सकते हैं UIDAI के वेबसाइट से.

आधार कार्ड कैसे देखे ईमेल एड्रेस से mAadhar App के द्वारा

  1. एम आधार मोबाइल ऐप डाउनलोड करे प्ले स्टोर से.
  2. mAadhar App को इनस्टॉल करे अपने फ़ोन पर.
  3. मोबाइल ऐप को लंच करे और लॉगिन करे मोबाइल नंबर से.
  4. Services सेक्शन में “Retrieve EID/UID” ऑप्शन पर क्लीक करे.
  5. अपना पूरा नाम भरे.aadhar-card-dekhe-email-id-se
  6. “I want to retrieve using” के निचे Email ऑप्शन को सेलेक्ट करे.
  7. अपन आधार कार्ड रजिस्टर्ड ईमेल आईडी टाइप करे.
  8. Captcha Code भरे और “Request OTP” पर क्लीक करे.
  9. अब, ओटीपी भरे इंटर करे और सबमिट कर दें.
  10. आधार कार्ड लिंक्ड मेल पर 12 अंक का आधार नंबर भेजा जाएगा.
  11. एम आधार ऐप के होमपेज पर जायँ।
  12. Download Aadhar पर क्लीक करे.
  13. इस ऑप्शन को सेलेक्ट करे: Regular Aadhar > Aadhaar Number.
  14. आधार कार्ड नंबर और सिक्योरिटी कैप्चा टाइप कर दे.
  15. रिक्वेस्ट ओटीपी पर क्लीक करे.
  16. अंतिम में, सही ओटीपी भरे और सबमिट करे.
  17. थोड़ी देर में आधार कार्ड डाउनलोड हो जायेगा.

अब, आप  आधार कार्ड को कोई भी पीडीऍफ़ व्यूअर ऐप से खोल के देख सकते हैं आसानी से. एम आधार मोबाइल ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर (एंड्रॉइड) और ऐप स्टोर (iPhone) के लिए मिल जाएगा.

Email ID से आधार कार्ड कैसे पता करे कॉल करके

  1. अपना फ़ोन ले और कॉलर ऐप लॉंच करे.
  2. आधार कार्ड कस्टमर केयर नंबर डायल करे: 1947
  3. ऊपर डायल किये हुएव नंबर पर कॉल करे.
  4. कॉल को कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से कन्सेट करे.
  5. UIDAI लाइव एजेंट को बोले आपका आंध्र निकालने के लिए.
  6. अपना ईमेल एड्रेस, फुल नाम और OTP बताय.
  7. अंतिम में, वेरिफिकेशन के बाद आपका आधार निकाल दिया जायेगा.

आप चाहे तो अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र भी जा सकते हैं और फिंगरप्रिंट के द्वारा आधार कार्ड निकालवा सकते हैं बिना कोई झंझट के.

यह सब भी जरूर पढ़े:

आशा करता हूँ की आपको अब अपने ईमेल आईडी से आधार कार्ड नंबर पता करने में कोई दिकत नई आएगी. अगर, आप किसी कारन वर्ष ईमेल एड्रेस से आधार डाउनलोड करने में दिक्कतआ रही है तो निचे कमेंट करे सलाह के लिए.

आधार कार्ड से सम्बंधित से अन्य लेख:

3 Comments

  1. Rahul Raj 4 January 2022
  2. Munchun kumar 5 December 2022
    • tony 7 December 2022

Leave a Reply