इस पोस्ट में आप क्या जानेंगे:
उद्योग आधार कैसे बनाय ऑनलाइन | नया आधार उद्योग कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करे ऑनलाइन | आधार उद्योग कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे | उद्योग आधार करेक्शन या अपडेट प्रक्रिया, क्या डाक्यूमेंट्स या कागजात चाहिए, चार्ज | UAM रजिस्ट्रेशन
एसे बहुत लोग होंगे जिन्होंने अब तक उद्योग आधार शब्द हीं नहीं सुना होगा, इसका मतलब तो दूर की बात है. इस पोस्ट में आपको उद्योग आधार के बारे में पूरी जानकारी देना वाला हूँ, इसलये इसे जरूर पूरा पढ़े.
उद्योग आधार बिजनेस मेन या व्यापार करने वालों के लिए बनाया गया है. अगर, आप एक बिज़नेस मेन है तो आधार उद्योग के बारे जरूर कुछ सुने होंगे. चलिए, अब ज्यादा देर नहीं करते हुवे मैं विषय पे आते हैं.
Contents
- 1 Udyog Aadhaar Kya Hota Hai
- 2 Udyog Aadhaar Ke Liye Registration Kaise Kare
- 3 Udyog Aadhaar Ke Fayde (Benefits)
- 4 Kya Documents Chahiye Udyog Aadhaar Registration Ke Liye
- 5 Udyog Aadhaar Corection Kaise Kare Online
- 6 सामन्य प्रश्न (FAQs)
- 6.1 UAM नंबर क्या होता है?
- 6.2 UAM का फुल फॉर्म क्या होता है?
- 6.3 क्या उद्योग आधार बनाना जरुरी है?
- 6.4 कौन-कौन उद्योग आधार बनाने के लिए योग्य हैं?
- 6.5 उद्योग आधार कार्ड अप्लाई करने का कितना चार्ज है?
- 6.6 उद्योग आधार मेमोरेंडम सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करे?
- 6.7 उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करे?
- 6.8 उद्योग आधार करेक्शन का क्या चार्ज है?
Udyog Aadhaar Kya Hota Hai
उद्योग आधार 12 अंक का एक यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर होता है . यह संख्या मिनिस्ट्री ऑफ़ ऑफ़ माइक्रो और भारत सर्कार के द्वारा इशू किया जाता है छोटे और मध्यम वर्ग के उद्यम के लिए इशू किया जाता है. इसे हम UAM नंबर भी कहते हैं.
कोई-भी योग्य बिज़नेस मेन या व्यवसायी उद्योग आधार के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकता है वो भो ऑनलाइन. आपको कोई चार्ज भी नहीं पे करना होगा, यह फ्री है. आधार उद्योग कार्ड रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सरल है और तुरंत हो जाता है.
उद्योग आधार बनाने के लिए क्या चाहिए:
- आधार कार्ड
- पेन कार्ड
- बैंक खता
- आधार कार्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (ऑनलाइन बनाने के लिए)
- ईमेल आईडी
- कंप्यूटर या लैपटॉप
- नेट कनेक्शन
Udyog Aadhaar Ke Liye Registration Kaise Kare
आधार उद्योग सर्टिफिकेट बनाने के लिए दो तरीका हैं: पहला ऑनलाइन और दूसरा ऑफलाइन. ऑनलाइन मेथड बहुत आसान है और तुरंत वेरिफिकेशन भी हो आधार नंबर के द्वारा. जिसके फल सवरूप आपका UAM नंबर और उद्योग आधार मेमोरेंडम इंस्टेंट जेनेरेट हो जाता है.
ऑफलाइन मेथड में आपको सारा ओरिजिनल डॉक्युमनेट लेके कार्यलय जाना होगा, यह प्रक्रिया वक़्त लेता है. दोनों तरीकों की अधिक जानकारी के लिए निचे पढ़े:
Udyog Aadhaar Card Kaise Banay Online
पहले, उद्योग आधार ऑफिसियल वेबसाइट पर जाय. इस डायरेक्ट Link: https://udyogaadhaar.gov.in/ का उपयोग करे. फिर, निचे के स्टेप्स को फॉलो करे:
- अब, आधार नंबर और अपना नाम भरे जो आधार कार्ड में प्रिंटेड है.
- फिर, (I, the holder of Aadhar, give my consent to Ministry Of MSME…..) को एक्सेप्ट करे टिक मार्क करे.
- “Validate & Generate OTP” बटन पर क्लीक करे. अब, आपके आधार कार्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पे “OTP” कोड जायेगा.
- ध्यान से ओटीपी कोड और वेरिफिकेशन कोड भरे और “Final Submit” बटन पर क्लीक करे.
- अब, उद्योग ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा आपके कंप्यूटर स्क्रीन पे.
- अपना केटेगरी, लिंग और फिजिकली हैंडीकैप्ड स्टेटस सेलेक्ट करे.
- “उद्यम का नाम” के निचे अपना बिज़नेस नाम भरे और “संगठन का प्रकार” में सही ऑप्शन चुने.
- अपना पेन कार्ड नंबर भरे.
- “लोकेशन ऑफ़ द प्लांट” में आपको अपना पूरा बिज़नेस एड्रेस भरना है. ऑफिस या प्लांट का पूरा पता भरने के बाद “Add Plant” पर क्लीक करे.
- ऑफिसियल एड्रेस के निचे अपना कम्युनिकेशन एड्रेस भरे.
- अब, अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भरे.
- “डेट ऑफ़ कमेंसमेंट” में आपको आपका अपना बिज़नेस का स्टार्टिंग डेट सेलेक्ट करना है.
- बैंक डिटेल्स में आपको अपना अकाउंट नंबर और ifsc code भरना है.
- “मेजर एक्टिविटी ऑफ़ यूनिट” में अपना बिज़नेस टाइप: मैन्युफैक्चरिंग या सर्विसेज चुने और उपयुक्त NIC कोड सेलेक्ट करे.
- फिर से अपना बिज़नेस टाइप चुने और सारा NIC Code सेलेक्ट करे. ध्यान रखें आपको वही कोड सेलेक्ट करना है जो आपके बिज़नेस से उपयुक्त है.
- सब NIC कोड भरने के बाद “ADD ACTIVITY” बटन पर क्लीक करे.
- व्यक्ति नियोजित: यहाँ पर नंबर ऑफ़ पर्सन भरे जो बिज़नेस में शामिल है.
- इन्वेस्टमेंट: यहाँ पर निवेश राशि भरे जो अपने व्यापार पर लगाया है.
- अपना अस्स-पास का डिस्ट्रिक्ट इंडस्ट्री सेंटर सेलेक्ट करे.
- अंतिम में, (I hereby declare that ……) को टिक मार्क करे और “Submit” बटन पर क्लीक करे.
फाइनल कन्फर्मेशन के लिए आपके आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर ओटीपी बेजा जायेगा. एक बार और भेजा गया ओटीपी टाइप करके सबमिट करे. बधाई हो, आपका उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन सफलता पूर्वक रजिस्टर्ड हो चूका है.
अंतिम ओटीपी स्टेप के बाद ब्राउज़र के ऊपर एक नोटिफिकेशन आएगा जिसमे आपका जनरेटेड UAM Number लिखा हुवा होगा. उद्योग आधार मेमोरेंडम और उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट प्रिंट करने के लिए “OK” बटन पर क्लीक करे.
अब, सबसे पहले कंप्यूटर स्क्रीन पे आपका Udyog Aadhar Memorandum जेनेरेट होगा. फिर, निचे जाय और “Click Here For Aadhaar Registration Certificate” ऑप्शन पर क्लीक करे UAM certificate जेनेरेट करने के लिए. ध्यान से दोनों सर्टिफिकेट डाउनलोड करले. डाउनलोड करने के बाद आप बाद में भी प्रिंट निकाल सकते हैं.
अगर, आपको यह पता करना है की UAM नंबर ओरिजिनल या डुप्लीकेट, तो इसके लिए भी एक सर्विस है. UAM नंबर वेरीफाई करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाय और टॉप मेनू में “Verify UAM” पर क्लीक करे. अब, अपना UAM नंबर और वेरिफिकेशन कोड भरे. अंतिम में, वेरीफाई बटन पर क्लिक करे.
Udyog Aadhaar Card Kaise Banay Ya Apply Kare Offline (Without Aadhar OTP)
जैसे की आप इस सेक्शन के हैडलाइन से हीं समझ गए होंगे के यह एक ऑफलाइन मेथड है. यह तरीका उनलोगों के लिए है जिनका आधार कार्ड नहीं बना है या कोई मोबाइल नंबर आधार में लिंक्ड नहीं है.
उद्योग आधार बिना आधार नंबर के बनाने के लिए आपको डाक्यूमेंट्स कॉपी लेके DIC या MSME-DI के पास जाना होगा. इस दोनों में से कोई एक अधिकारी आपका UAM रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरेंगे और अप्लाई करेंगे.
उद्योग आधार ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए निचे दिए गए डॉक्यूमेंट लेके जाय:
- आधार एनरोलमेंट नंबर स्लिप (अगर, आपने एनरोलमेंट करवाया है तो).
- आधार एनरोलमेंट रिक्वेस्ट स्लिप.
- बैंक खाता/ वोटर आईडी कार्ड/ पासपोर्ट /ड्राइविंग लाइसेंस/ पैन कार्ड/ फोटो आइडेंटिटी कार्ड सर्कार द्वारा इसु किया हुवा.
ध्यान दें: भारतीय सर्कार ने उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन को अब उदयम रजिस्ट्रेशन कर दिया है. अब, आपको उद्यम के ऑफिसियल साइट पर जाके रजिस्ट्रेशन करना होगा. पूरी जानकारी के लिए इसे पढ़े: उद्यम रजिस्ट्रेशन कैसे करे
Udyog Aadhaar Ke Fayde (Benefits)
आधार उद्योग कार्ड के कई फायदे हैं जैसे:
- लोन्स पायँ काम सब्सिडी रेट में.
- फाइनेंसियल सपोर्ट मिलेगा
- एक्सक्लूसिव सब्सिडी ऑफर्स के लिए एलिजिबल हो जायेंगे।
- छोटा बिज़नेस के लिए लोन के लिए आसानी से अप्लाई कर पाएंगे।
- सर्कार द्वारा बिज़नेस स्कीम्स का लाभ आसानी से ले पाएंगे।
Kya Documents Chahiye Udyog Aadhaar Registration Ke Liye
- आधार कार्ड.
- आधार कार्ड एनरोलमेंट स्लिप या आधार एनरोलमेंट रिक्वेस्ट स्लिप (ऑफलाइन तरीका के लिए).
- पैन कार्ड.
- बैंक अकाउंट डिटेल्स.
Udyog Aadhaar Corection Kaise Kare Online
अगर, आपने उद्योग कार्ड पहले ही बना लिए है और उसमे कुछ गलत है तो इसे ऑनलाइन सुधार या एडिट कर सकते हैं. उद्योग कार्ड करेक्शन प्रक्रिया के लिए निचे पढ़े:
- सबसे पहले उद्योग आधार ऑफिसियल वेबसाइट पर जाय.
- टॉप मेनू में “Update Udyog Aadhaar” का ऑप्शन मिलेगा, इस ऑप्शन पर क्लीक करे.
- अपना UAM नंबर भरे और ओटीपी ऑप्शन सेलेक्ट करे.
- वेरिफिकेशन कोड भरे और “Validate & Generate OTP” पर क्लीक करे.
- अब, OTP भरे और सबमिट करे.
- उद्योग आधार करेक्शन डैशबोर्ड खुल जायेगा.
- जो डिटेल्स अपडेट या Edit करना है करे और डाक्यूमेंट्स प्रूफ अपलोड करे.
- अंतिम में, सबमिट करे.
हो गया, अब कंप्यूटर स्क्रीन पे अपडेट ट्रैकिंग नंबर होगा. आप चाहे तो दोबारा लॉगिन करके भी करेक्शन स्टेटस चेक कर पायेंगे. करेक्शन हो जाने के बाद अपडेटेड उद्योग कार्ड डाउनलोड करले.
सामन्य प्रश्न (FAQs)
UAM नंबर क्या होता है?
UAM 12 अंक का यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर होता है. यह संख्या आधार उद्योग रजिस्ट्रेशन के बाद जेनेरेट होता है.
UAM का फुल फॉर्म क्या होता है?
UAM का फुल फॉर्म उद्योग आधार मेमोरेंडम होता है जो उद्यम लोगों के लिए लाया गया है.
क्या उद्योग आधार बनाना जरुरी है?
नहीं, यह जरुरी नहीं है. उद्योग आधार सिर्फ छोटे बिज़नेस और उदयम के लिए लांच किया गया है. इस सर्विस के द्वारा बिज़नेस फाइनेंसियल सपोर्ट जैसे लोन्स, इत्यादि का लाभ उठा पाएंगे.
कौन-कौन उद्योग आधार बनाने के लिए योग्य हैं?
हर एक प्रकार के बिज़नेस जैसे स्वामित्व, पार्टनरशिप, एक व्यक्ति कंपनी, लिमिटेड कंपनी, प्राइवेट कंपनी इत्यादि उद्योग आधार के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
उद्योग आधार कार्ड अप्लाई करने का कितना चार्ज है?
उद्योग आधार मेमोरेंडम बनवाने के लिए कोई भी चार्ज नहीं लगता, यह बिलकुल मुफ्त है. MSME रजिस्ट्रेशन का कुछ फी लग सकता है.
उद्योग आधार मेमोरेंडम सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करे?
नया उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपके स्क्रीन पे UAM सर्टिफिकेट प्रिंट होगा. इसे अब आप डाउनलोड कर सकते है.
उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करे?
मेमोरेंडम सर्टिफिकेट जब कंप्यूटर स्क्रीन पे प्रिंट होता है, तो आपको एक ऑप्शन मिलेगा क्लीक हेयर टु प्रिंट उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट. इस ऑप्शन पर क्लीक करे डाउनलोड करने के लिए.
उद्योग आधार करेक्शन का क्या चार्ज है?
आधार उद्योग कार्ड करेक्शन का कोई भी चार्ज नहीं लगता है. आप खुद से ऑनलाइन अपडेट या सुधार कर सकते सकते है.
Now,a time udyogaadhar.gov.in official server did not work properly????
site name change ho chuka wait kare agle update tak
आधार सेंटर
is post ko padhe najdiki aadhar center ka pta lagane ka: http://aadhaarsewa.in/find-aadhaar-card-enrolment-centre/