UIDAI ने बिच में एक नया अपडेट लाया था जिसके आप अपना चेहरा दिखा कर आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. Face Authentication से आधार कार्ड डाउनलोड काफी आसान है OTP वेरिफिकेशन के मुकाबले. फेस से आधार निकालने के लिए आपको ओटीपी देना नहीं पड़ेगा इसलिए आधार कार्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का कोई भी जरुरत नहीं है.
आपका फेस काफी है UIDAI के वेबसाइट से ई-आधार पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड करने के लिए. फेस आधार कार्ड कैसे निकाला जाता है इस आर्टिकल में अच्छी तरह से बताऊँगा. यह नया अपडेट उन लोगों के लिए एक मौका हैं जिनके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर नहीं चढ़ा है और वे ऑनलाइन आधार इलेक्ट्रॉनिक कॉपी डाउनलोड करना चाहते हैं.
फेस दिखा कर आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए क्या चाहिए:
- डेस्कटॉप या लैपटॉप वेबकेम के साथ
- आधार कार्ड नंबर / एनरोलमेंट आईडी / वर्चुअल आईडी नंबर
- आधार कार्ड होल्डर का फेस
- इंटरनेट कनेक्टिविटी
वेबकेम होना अनिवार्य है चेहरा दिखाने के लिए ताकि आधार डाउनलोड हो सके. आधार कार्ड नंबर या अन्य जानकारी जैसे EID/VID भी होना चाहिए, यदि आधार कार्ड संख्या नहीं पता है तो पहले खोवा हुवा आधार कार्ड निकाल ले. EID या Virtual ID नंबर भी हो तो चलेगा.
Contents
Face Authentication से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे
फेस दिखाकर आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करना है जान ने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स का पालन करे:
- इस फेस आधार लिंक पर जायँ: यहाँ क्लीक करे
- अपना Aadhaar Number / EID / Virtual ID भरे.
- कॅप्टचा वेरिफिकेशन के निचे सिक्योरिटी कोड टाइप करे.
- “FACE AUTH” बटन पर क्लीक करे.
- फेस ऑथेंटिकेशन खुल जाएगा और आपका चेहरा कैप्चर करेगा.
- अपना फेस को स्थीर रखे पूरा चेहरा पूरी तरह से कैप्चर हो सके.
- जैसे ही आपका फेस पूरा कैप्चर और मैच हो जायेगा निचे सर्वे शो होगा.
- सर्वे को पूरा करे आसान से सा सवाल का जवाब देके.
- अंतिम में, Download ऑप्शन पर क्लीक कर दें.
- कुच्छ सेकण्ड्स में आपका ई आधार डाउनलोड हो जायेगा.
ध्यान रहे फेस ऑथेनित्साशन के वेब कैमरा खोलने के लिए परमिशन मैसेज आ सकता है, इसे कन्फर्म कर दीजियेगा. आप से कोई बी OTP या TOTP नहीं पुच्छा जायेगा वेरिफिकेशन के लिए क्यूंकि आप Face Authentication के द्वारा आपने आधार कार्ड निकाल रहे है. यदि फेस आधार काम नहीं करता है तो आप अन्य मेथड जैसे मोबाइल नंबर ओटीपी को अपना सकते हैं.
फेस दिखाकर आधार कार्ड कैसे निकाल मोबाइल पर
अपना चेहरा दिखा कर आधार कार्ड डाउनलोड या निकलने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे:
- अपना स्मार्टफोन ले और क्रोम वेब ब्राउज़र खोले.
- डेस्कटॉप मोड इनेबल कर दें.
- इस लिंक पर जायँ: eaadhaar.uidai.gov.in/faadhaar/
- अपना आधार नंबर या EID/VID नंबर टाइप करे.
- कॅप्टचा कोड भरे और “FACE AUTH” पर क्लीक करे.
- आपका फ़ोन का फ्रोंट कमेरा खुलेगा.
- अपना चेहरा दिखाय पूरा.
- फेस कैप्चर और मैचिंग के बाद सर्वे लोड होगा.
- सर्वे को पूरा कर दें सवाल एक जवाब देके.
- अंत में, Download ऑप्शन पर क्लीक करे.
- ई-आधार डाउनलोड हो जायेगा थोड़ी देर में आपके फ़ोन पर.
E Aadhar Card Download हो जाने के बाद उसको खोलने के बाद आप से ई-आधार पीडीऍफ़ पासवर्ड माँगा जायेगा जो की 8 अच्छर है, पहले चार आपका नाम का लेटर और अंतिम चार बिर्थ ईयर. फेस कैप्चरिंग के दौरान आस-पास में काफी रौशनी होना चाहिए ताकि चेहरा कब्ज़ा करने में कोई दिक्कत न आय.
आधार कार्ड निकालने के लिए अन्य मेथड्स:
- ईमेल आईडी से आधार कार्ड कैसे निकाले
- मोबाइल नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे
- नाम से आधार कार्ड कैसे देखे
ध्यान दे: UIDAI ने Face Auth Aadhar Download सर्विस को हटा दिया है. अब, आप अपना फेस दिखा के आधार कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकते इसलिए इस मेथड के लिए परेशान न हो. फिलहाल, आप ई आधार OTP या TOTP के द्वारा हिन् डाउनलोड कर सकते हैं.
एक बात और आधार कार्ड निकलने से पहले यह भी पता कर ले आपका आधार कार्ड बना है या नहीं. यदि आपने आधार अपडेट करवाया है तो तभी आपको पहले चेक करना होगा की आपका आधार कार्ड अपडेट हो गया है या नहीं ऑनलाइन UIDAI के वेबसाइट पर जाकर और mAadhar App के द्वारा.
Hamara Aadhar gum ho gaya hai
ऑनलाइन UIDAI के वेबसाइट से आधार नंबर निकाल सकते है