क्या आपने अपना एनरोलमेंट स्लिप (रसीद) खो दिया है और आपको कही मिल भी नहीं रहा ? अगर, आप इनमे से है तो यह पोस्ट जरूर पढ़े. जब भी हम नया आधार एनरोलमेंट या आधार सुधार करवाते है तो हमें एक Enrollment Slip दिया जाता है. यह एक रसीद की तरह काम करता है और इसे संभाल के रखना महत्वपूर्ण है.
अगर, आप अपना Enrolment Number, Enrolment तिथि (Date) और वक़्त (Time) भूल गए है तो मैं आपको इस पोस्ट में सिखाऊंगा की आप कैसे अपना Aadhar Enrolment Details Recover कर सकते है वो भी ऑनलाइन.
Contents
UIDAI की Official Site के द्वारा Lost Enrolment Number कैसे प्राप्त करे
जैसे की आपको पहले UIDAI के ऑफिसियल पर जाना है. यहाँ पर “Get Aadhaar” सेक्शन के अंदर आपको “Retrieve lost or forgotten EID/UID” ऑप्शन मिलेगा. इस ऑप्शन पर क्लिक करे आगे की आगे की प्रक्रिया के लिए. आप चाहे तो इस Direct Link का भी उपयोग कर सकते है. बाकि के स्टेप्स के लिए निचे देखे:
- Enrolment ID (EID) ऑप्शन को पहले सेलेक्ट करे.
- अब, अपना पूरा नाम, मोबाइल नंबर या ईमेल एड्रेस दे.
- अंतिम में Captcha Verification के निचे सही कैप्चा कोड भरे जो बगल के इमेज में दिख रहा है.
- कैप्चा कोड भरने के बाद “Send OTP” पर क्लिक करे.
- अब एक न्यू पेज खुलेगा और आपके मोबाइल नंबर पे 6 अंक का OTP जायेगा.
- ध्यान से “Enter OTP/ TOTP” के निचे 6 digit OTP नंबर भरे जो आपको SMS के द्वारा भेजा गया है और “Login” पर क्लिक करे.
लॉगिन पर क्लिक करने के बाद आपको अपने मोबाइल नंबर पे एनरोलमेंट डिटेल्स भेज दिया जायेगा. ध्यान रखे की एनरोलमेंट डिटेल्स वही नंबर पे भेजा जायेगा जो आपके आधार कार्ड से कार्ड से लिंक है. खोया हुवा एनरोलमेंट नंबर वापस लाने के लिए आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल नंबर या आधार ईमेल आईडी का जरुरत परता है.
आधार Mobile App से कैसे खोया हुवा एनरोलंनेट नंबर निकाले
सबसे पहले आपको आधार मोबाइल एप्प अपने फ़ोन डाउनलोड करके इनस्टॉल करे. यह एप्प UIDAI के द्वारा किया गया है. Play Store में जाए और “AadhaarApp ” इनस्टॉल करे. आप चाहे तो इस Link का भी उपयोग कर सकते है. आधार एप्प को इनस्टॉल करने के बाद उसपे रजिस्ट्रेशन करे अपना मोबाइल नंबर देके और बाकि की प्रक्रिया के लिए निचे देखे:
- आधार मोबाइल एप्प को खोले और “Find Lost EID” पर क्लिक करे.
- अब अपना पूरा नाम, मोबाइल नंबर या ईमेल एड्रेस भरे.
- अंतिम में Captcha Code भरे और “GET OTP” पर क्लिक करे.
- अब आपके मोबाइल नंबर या email address पर एक 6 अंक का OTP जायेगा.
- ध्यान से OTP भरे और “SUBMIT” पर क्लिक करे.
बधाई हो, अगर आपने सही OTP दिया है तो आपके मोबाइल स्क्रीन पे 14 digit का enrollment number, date और time के साथ दिखाया जौएगा. ध्यानपुरवर्क, इसे नोट कही नोट कर ले ताकि आने वाले कल में कोई परेशानी न हो.
एनरोलमेंट नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे
- UIDAI के ऑफिसियल साइट पर जाए और “Download Aadhaar” पर क्लिक करे.
- Enrolment ID (EID) section पर जाए.
- अब अपना 14 digits का एनरोलमेंट नंबर तथा date और time दे.
- Captcha Verification के निचे सही कैप्चा कोड भरे जो आपको बगले के इमेज में दिख रहा है.
- अंतिम में “Send OTP” पर क्लिक करे.
- अब आपको एक नया पेज पर लेकर आया जायेगा और आपको मोबाइल नंबर पे 6 digit का OTP भेजा जायेगा.
- ध्यान से 6 अंक का OTP भरे और “Login” पर क्लिक करे.
- अगर आपने सही OTP दिया है तो कुछ ही सेकण्ड्स में आपका आधार कार्ड डाउनलोड होना स्टार्ट हो जायेगा.
- आधार कार्ड pdf फॉर्मेट में होगा और इसको खोले के लिए पासवर्ड जरुरत पड़ेगी.
यह भी पढ़े : खोया हुवा आधार कार्ड कैसे निकाले
ध्यान रहे ई आधार पीडीऍफ़ फाइल को खोलने के लिए पासवर्ड माँगा जायेगा. अपने आधार कार्ड का पासवर्ड पता करने के लिए इसे पढ़े: ई-आधार कार्ड का पासवर्ड कैसे पता करे. अगर, अभी भी आपको आधार कार्ड एनरोलमेंट नंबर के द्वारा डाउनलोड करने में दिक्कत आ रही है तो अधिक जानकारी के लिए यह पोस्ट पढ़े: आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे ऑनलाइन.
Sir mujhe adhar ki agancy Leni h plz sir mere pass bank ka csp bhi h
नया आधार सेण्टर खोलने के लिए इस आर्टिकल को पढ़े: http://aadhaarsewa.in/how-to-open-aadhar-card-center-hindi/
sir m apna usename and passward bul gya hoo
आप किस चीज का यूजर आईडी और पासवर्ड का बात कर रहे हैं
agar mob, nubmer nahi ho to kaise nikalenge aadhar kard number
ईमेल आईडी के द्वारा भी खोया हुवा एनरोलमेंट नंबर दोबारा निकाला जा सकता है. अगर, कुच्छ भी नहीं है तो अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र या सेंटर जायँ