खोया हुवा एनरोलमेंट नंबर कैसे निकाले या पता करे 2024

Aadhar Card Ka Enrollment Number Kaise Nikale 2024: क्या आपने अपना एनरोलमेंट स्लिप (रसीद) खो दिया है और आपको कही मिल भी नहीं रहा? अगर, आप इनमे से है तो यह पोस्ट जरूर पढ़े. जब भी हम नया आधार एनरोलमेंट या आधार सुधार करवाते है तो हमें एक Enrollment Slip दिया जाता है. यह एक रसीद की तरह काम करता है और इसे संभाल के रखना महत्वपूर्ण है. बिना इनरोलमेंट नंबर  के आधार कार्ड डाउनलोड या अपडेट स्टेटस देखना संभव नहीं है. इस परेशानी से बचने के लिए हम आपको इस आर्टिकल में खोया हुवा एनरोलमेंट नंबर कैसे निकालना है ऑनलाइन बताऊँगा (How To Find Enrollment Number In Hindi).

अगर, आप अपना Enrolment Number, Enrolment तिथि (Date) और वक़्त (Time) भूल गए है तो मैं आपको इस पोस्ट में सिखाऊंगा की आप कैसे अपना Aadhar Enrolment Details Recover कर सकते है वो भी ऑनलाइन. आधार एनरोलमेंट नंबर, तिथि और वक्त मिलकर कुल 28 अंक का नंबर हो जाता है. यदि आपका एनरोलमेंट नंबर खो गया है तो परेशान न हो इस लेख में दिए गय प्रक्रिया का पालन करे.

Enrollment Number Kya Hota Hai? (Enrollment Number Meaning In Hindi)

Enrollment Number 28-Digit का यूनिक नंबर होता जो आपके Enrollment Slip में प्रिंटेड रहता है. Enrollment Number (EID) में आपको उपस्थिति पंजी सँख्या, तिथि और समय रहता है. हम इनरोलमेंट रसीद तब मिलता है जब हम नया आधार एनरोलमेंट या आधार कार्ड में कोई अपडेट करवाते है. इनरोलमेंट स्लिप में EID Number के अलावा अन्य जानकारी जैसे नाम, पता, जन्म-तिथि, जेंडर, आदि डेटा भी दिया होता है. यही होता है एनरोलंनेट संख्या का मतलब हिंदी भाषा में.

स्टूडेंट एनरोलमेंट नंबर क्या होता है? (Student Enrollment Number In Hindi)

स्टूडेंट एनरोलमेंट नंबर रेगुअल आधार एनरोलमेंट की तरह हीं  होता है, दोनों में कोई भी प्रकार का अंतर नहीं होता है. स्टूडेंट इनरोलमेंट आईडी नंबर भी 28 अंक का होता है और रसीद  भी पूरी तरह से सामान्य  होता है. UIDAI स्टूडेंट के लिए कोई अलग से एनरोलमेंट स्लिप नहीं जेनेरेट करती है इसलिए इस स्टूडेंट एनरोलमेंट नंबर का मतलब (Meaning) रेगुलर जैसे होता है. College Enrollment Number भी यही है, इसका कोई अलग से मतलब नहीं होता।

आधार कार्ड एनरोलमेंट नंबर निकालने के लिए क्या चाहिए (Requirements To Recover Enrollment Number):

  • पूरा नाम (Full Name).
  • आधार कार्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल एड्रेस.
  • कंप्यूटर/लैपटॉप ऑनलाइन मेथड
  • एम आधार ऐप (मोबाइल फ़ोन से EID निकलने के लिए)
  • इंटरनेट पैक.

Lost Enrollment Number कैसे निकाले या पता करे ऑनलाइन

खोया हुवा EID नंबर निकालने के लिए आपको पहले UIDAI के ऑफिसियल साइट पर जाना है. यहाँ पर “Get Aadhaar” सेक्शन के अंदर आपको “Retrieve Lost or Forgotten EID/UID” ऑप्शन मिलेगा. इस ऑप्शन पर क्लिक करे आगे की आगे की प्रक्रिया के लिए. आप चाहे तो इस Direct Link का भी उपयोग कर सकते है. बाकि के स्टेप्स के लिए निचे देखे:

  1. Enrolment ID (EID) ऑप्शन को पहले सेलेक्ट करे.
  2. अब, अपना पूरा नाम, मोबाइल नंबर या ईमेल एड्रेस भरे.retrieve-lost-enrollment-number-online
  3. Captcha Code भरे जो बगल के इमेज में दिख रहा है.
  4.  कैप्चा कोड भरने के बाद “Send OTP” पर क्लिक करे.
  5. अब, आपके आधार लिंक मोबाइल नंबर पे 6 अंक का OTP जायेगा.
  6. ध्यान से “Enter OTP” के निचे 6 Digit OTP नंबर भरे जो आपको SMS के द्वारा भेजा गया है.find-eid-number-otp-verification
  7. ओटीपी भरने के बाद Submit करे.
  8. आपका खोया हुवा एनरोलमेंट नंबर आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा.
  9. प्राप्त Enrollment Number को कहीं सेव या नोट कर ले.
  10. इस 28 अंक के इनरोलमेंट नंबर के द्वारा ई आधार डाउनलोड कर सकते हैं.

सबमिट पर क्लिक करने के बाद आपको अपने मोबाइल नंबर पे एनरोलमेंट डिटेल्स भेज दिया जायेगा. ध्यान रखे की एनरोलमेंट डिटेल्स वही नंबर पे भेजा जायेगा जो आपके आधार कार्ड से कार्ड से लिंक है. खोया हुवा एनरोलमेंट नंबर वापस लाने के लिए आधार कार्ड लिंक्ड मोबाइल नंबर या आधार कार्ड ईमेल आईडी का जरुरत पड़ता है, इसलिए पहले अपना आधार कार्ड मोबाइल नंबर चेक कर ले.

आधार मोबाइल ऐप से खोया हुवा एनरोलंनेट नंबर कैसे निकाले

सबसे पहले आपको आधार मोबाइल ऐप अपने मोबाइल फ़ोन पर डाउनलोड करके इनस्टॉल करना है. यह एम आधार ऐप UIDAI के द्वारा लॉन्च किया गया है. Play Store में जाए और “mAadhar App” इनस्टॉल करे. आप चाहे तो इस Link का भी उपयोग कर सकते है. एम आधार एप्प को इनस्टॉल  करने के बाद उसपे रजिस्ट्रेशन करे अपना मोबाइल नंबर देके और बाकि की प्रक्रिया के लिए निचे देखे:

  1. एम आधार मोबाइल एप्प को खोले.
  2. Get Aadhar सेक्शन निचे Retrieve EID/UID पर क्लिक करे.maadhar-app-retrieve-enrollment-number-option
  3. Enrolment Number (EID) को सेलेक्ट करे.
  4. अपना फुल नाम टाइप करे.mobile-phone-se-khoya-huwa-enrolment-number-kaise-nikale
  5. I want to retrieve my lost or forgotten enrollment number using: मोबाइल नंबर या ईमेल
  6. Captcha Code भरे और “Request OTP” पर क्लिक करे.
  7. अब, आपके मोबाइल नंबर या Email Address पर एक 6 अंक का OTP जायेगा.
  8. ध्यान से OTP भरे और “Verify” पर क्लिक करे.
  9. अंतिम में, मोबाइल स्क्रीन पर लॉस्ट एनरोलमेंट नंबर प्रिंट होगा.

बधाई हो, अगर आपने सही OTP दिया है तो आपके मोबाइल स्क्रीन पे 28 Digit का Enrollment Number, Date और Time के साथ दिखाया जायेगा. ध्यानपुरवर्क, इसे कहीं नोट कर ले ताकि आने वाले कल में कोई परेशानी न हो. इस प्रकार आप आराम से घर बैठे मोबाइल फ़ोन के द्वारा खोया हुआ एनरोलमेंट नंबर ढूंढ या प्राप्त कर सकते हैं.

एनरोलमेंट नंबर से आधार कार्ड कैसे निकाले या डाउनलोड करे

Enrollment Number Se Aadhar Card निकलने के लिए निचे दिए गय निर्देश का पालन करे:

  1. UIDAI के ऑफिसियल साइट पर जाए और “Download Aadhaar” पर क्लिक करे.
  2. फिर से डाउनलोड आधार पर क्लिक करे.
  3. Enrolment ID (EID) ऑप्शन को सेलेक्ट करे.
  4. अब, अपना 28 अंक का एनरोलमेंट नंबर तथा डेट और टाइम दे.
  5. Enter Captcha के निचे सही कैप्चा कोड भरे जो आपको बगले के इमेज में दिख रहा है.
  6. अंतिम में “Send OTP” पर क्लिक करे.
  7. अब आपको मोबाइल नंबर पे 6 Digit का OTP भेजा जायेगा.
  8.  ध्यान से 6 अंक का OTP भरे और “Verify & Download” पर क्लिक करे.
  9. अगर, आपने सही OTP दिया है तो कुछ ही सेकण्ड्स में आपका आधार कार्ड डाउनलोड होना स्टार्ट हो जायेगा.
  10. आधार कार्ड PDF फॉर्मेट में होगा और इसको खोले के लिए पासवर्ड जरुरत पड़ेगी.

यह भी पढ़े: खोया हुवा आधार कार्ड कैसे निकाले

ध्यान रहे ई आधार पीडीऍफ़ फाइल को  खोलने के लिए पासवर्ड माँगा जायेगा. अपने आधार कार्ड का पासवर्ड पता करने के लिए इसे पढ़े: ई आधार कार्ड का पासवर्ड कैसे पता करे. अगर, अभी भी आपको आधार कार्ड एनरोलमेंट नंबर के द्वारा डाउनलोड करने में दिक्कत आ रही है तो अधिक जानकारी के लिए यह पोस्ट पढ़े: आधार कार्ड पीडीऍफ़ डाउनलोड कैसे करे ऑनलाइन.

आशा! करता हूँ की आपको अब आधार कार्ड का एनरोलमेंट नंबर कैसे निकालना है ऑनलाइन और मोबाइल फ़ोन एप्लीकेशन के द्वारा समझ में आ गया होगा. यदि आपको Forgot/Lost EID Number पता करने में किसी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो निचे कमेंट करे.

सामन्य प्रश्न (FAQs)

Enrollment ID Kya Hoti Hai?

Enrollment ID कुल 28 अंक का एक यूनिक नंबर होता है जसिमे पहले 14 अंक एनरोलमेंट सँख्या होता है और अंतिम का 14 अंक एनरोलमेंट डेट और टाइम होता है. यह नामांकन साँख्य आपको Enrollment/Update Acknowledgement Slip में प्रिंटेड मिलेगा.

EID Number Means In Hindi?

EID Enrollment Number का शार्ट फॉर्म है और यह 28-Digit का एक यूनिक नंबर है जो आपको फ्रेश एनरोलमेंट या आधार अपडेट करवाने के बाद मिलता है ताकि आप इस नंबर के द्वारा घर बैठे आधार कार्ड स्टेटस चेक कर पाँय.

एनरोलमेंट नंबर खो गया है क्या करे?

आधार एनरोलमेंट नंबर खो जाने पर आप UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट या mAadhhar Mobile App के द्वारा खुद से खोया हुवा एनरोलमेंट नंबर निकाल सकते हैं अपने नाम और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या मेल एड्रेस के द्वारा, पूरी प्रक्रिया इस लेख में दी गई है.

आधार नामांकन संख्या गुम हो गया है क्या करना चाहिए?

यदि आपका आधार कार्ड नामांकन संख्या गुम हो गया है तो परेशान न हो क्यूंकि यह Namankan Number आसानी से ऑनलाइन निकला जा सकता है जसिके पूरी प्रक्रिया इस पोस्ट में बताई गई है जिसका आपको पालन करना है.

6 Comments

  1. Ankit kumar 14 September 2020
  2. vijay kumar 24 October 2020
    • tony 29 October 2020
  3. योगेश 11 December 2020
    • tony 12 December 2020

Leave a Reply