e-shram-card-kaise-banaye-online

आधार से ई श्रम कार्ड कैसे बनाय: रजिस्ट्रेशन करे ऑनलाइन फ्री में 2024

आधार कार्ड से श्रमिक कार्ड कैसे निकाले 2024: क्या आप एक लेबर है और अपने लिए ई श्रम कार्ड (UIDAI e Shram Card) बनवाना चाहते हो? यदि, हाँ तो इस लेख को जरूर पूरा पढियेगा क्यूंकि श्रम एवं रोजगार मंत्रालय (Ministry Of Labour & Employment) ने लेबर कार्ड योजना पुरे देश भर के श्रमिकों के लिए लॉन्च किया हैं. इस पाठ मैं आपको ई श्रम कार्ड कैसे बनाया जाता है ऑनलाइन और ऑफलाइन (CSC से) अच्छी तरह से बताऊँगा.

ई श्रमिक कार्ड बनाने के लिए आपको पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा e-Shram Online Portal पर जाकर. यह ई श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन बिलकुल फ्री है और आपको इसके लिए किसी भी तरह का चार्ज नहीं देना पड़ेगा. यदि आप खुद से नहीं करते हैं और कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) से  कुच्छ शुल्क लग सकता है. प्रधान मंत्री ई श्रम योजना के तहत पुरे देश भर के लेबर को श्रम कार्ड बनवा लेना है सरकारी लाभ उठाने के लिए.

e Shramik Card बनाने के दो मेथड है: पहले ऑनलाइन और दूसरा नजदीकी Common Service Center जाके. आप अपने सहूलियत के अनुसार कोई भी तरीके को अपनाके आसानी से e Shram Card Online Registration कर सकते हैं. यदि आपका Shram Aadhar Card पहले से बना है तो आधार कार्ड से भी श्रमिक कार्ड निकाल सकते हैं.

E Shram Card Registration के लिए क्या चाहिए:

आधार कार्ड नंबर अनिवार्य है ई-श्रम कार्ड बनाने के लिए. यदि आपका आधार कार्ड खो गया है तो ऑनलाइन UIDAI या mAadhar App से आधार नंबर निकाल ले. अगर, अपना आधार कार्ड बनवाया हीं नहीं है तो पहले आधार कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कर ले और फिर जाकर बनवा ले. ध्यान रहे आपके आधार कार्ड में जो मोबाइल नंबर चढ़ा है चालू होना छाइये ताकि ओटीपी रिसीव किया जाके। अगर, रेजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर बंद है या किसी कारणवर्ष चालू नहीं है तो आधार कार्ड में नया मोबाइल नंबर अपडेट करे.

E Shram Card योजना मुख्य जानकारी

  • योजना का नाम: ई श्रम कार्ड योजना
  • किसके द्वारा शुरू हुवा: श्रम एवं रोजगार मंत्रालय
  • योजना की शुरुवात कब हुई: 19 अगस्त 2021
  • लाभार्थी: पुरे भारतवर्ष के श्रमिक (Labour)
  • उद्देश्य: असंगठित छेत्रों में काम करने वाले मजदुर की आर्थिक सहायता के लिए
  • क्या लाभ मिलेगा: आवास योजना, पेंशन, आर्थिक सहायता, स्वास्थ बिमा, मनरेगा, आदि श्रमिक योजनायँ
  • आवेदन कब से शुरू: 26 अगस्त 2021
  • आवेदन कैसे करे: ऑनलाइन या CSC से
  • आवेदन शुल्क (एप्लीकेशन फीस): शुन्य (कोई भी चार्ज नहीं लगता)
  • अधिकारिक वेबसाइट: https://eshram.gov.in/

ई श्रम कार्ड कैसे बनाया जाता है ऑनलाइन (E Shram Card Kaise Banaye)

  1. इस ई-श्रम कार्ड Self Registration Link पर जायँ: https://register.eshram.gov.in/#/user/self
  2. आधार कार्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरे.e-shram-card-self-registration-online
  3. ध्यानपूर्वक कॅप्टचा कोड भरे.
  4. EPFO/ESIC के मेंबर हैं तो Yes करे और मेंबर नई हैं तो No करे.
  5. “Send OTP” पर क्लीक करे.
  6. आया हुवा ओटीपी भरे और “Submit” करे.enter-otp-sent-to-aadhar-linked-mobile-number
  7. अब, अपना 12 डिजिट आधार नंबर टाइप करे और कैप्चा कोड भरे.enter-aadhar-number-for-e-shramik-card-registration
  8. “Terms & Conditions” को टिक मार्क करके Accept करे और Submit करे.
  9. फिर से OTP सेंड किया जाएगा आपके आधार कार्ड मोबाइल नंबर पर.
  10. सही OTP इंटर करे और “Validate” ऑप्शन पर क्लीक कर दें.enter-aadhar-otp-to-make-e-shram-card
  11. कंप्यूटर स्क्रीन पर आपका Registration Form दिखाया जायेगा जिसमे पहले से Basic Details भरी हुई होगी.e-shram-registration-form-online
  12. “Continue To Enter Other Details” पर क्लीक करे.
  13. अब, आपको “Personal Information, Address, Education Qualification, Occupation And Skills, Bank Details” सेक्शन को भरना है.
  14. हर एक सेक्शन भरने के बाद “Save & Continue” करना है आगे बढ़ने के लिए.
  15.  Bank Details सेक्शन भरने के बाद Preview/Self Declaration Form आएगा जिसमे पूरा एप्लीकेशन फॉर्म दिखेगा.
  16. एक बार अच्छी तरह से फॉर्म में भरे हुवे सारे जानकारी को चेक कर ले. यदि कोई जानकरी गलत दिखे तो आप “Edit” ऑप्शन पर क्लीक करके दोबारा सुधर सकते हैं.
  17. अंतिम में सब जानकारी सही होने पर, “I undertake that ..” को एक्सेप्ट करे और Submit पर क्लीक करे.e-shram-card-online-application-submit-option
  18. बधाई हो! आपका e Shram Card बन गया है.download-e-shram-card-pdf-option
  19.  अपना ई-श्रम कार्ड डाउनलोड करने के लिए “Download UAN Card” पर क्लीक करे.

ई-श्रम कार्ड  में आपको 12 अंक का UAN (Universal Account Number) प्रिंटेड मिलेगा जो की बहुत काम आता है आधार नंबर की तरह श्रमिकों के लिए. इस ई-श्रमिक कार्ड पीडीऍफ़ फाइल को सेव कर ले और एक प्रिंट भी निकलवा ले. आप चाहे तो ई-श्रम PVC Card भी बनवा सकते हैं जो टिकाऊ होता है और मान्य भी है.

 ई श्रम कार्ड ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म फील करते समय इन बातों का रखे ध्यान:

  • आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक्ड होना अनिवार्य है OTP Verification के लिए.
  • आपका सारा Filed भरना कंपल्सरी नहीं है, Star (*) Mark वाला फील्ड भरना जुरूरी है.
  • ई-श्रम कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म भरने के दौरान डाक्यूमेंट्स भी अपलोड करना पड़ता है.
  • लेकिन सारा डाक्यूमेंट्स अपलोड करना जरुरी नहीं है, इसमें भी स्टार मार्क वाला अपलोड करना जरुरी है.
  • ध्यान रहे आप सारा जानकारी जेन्युइन भर रहे हैं.
  • ई-श्रम कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए इन सभी अंश जैसे Personal Information, Address, Education Qualification, Occupation & Skills, Bank Details भरना अनिवार्य है.
  • अंतिम में यह बात ध्यान रहे की Preview Self Declaration में आपको ऑनलाइन फॉर्म डिटेल्स वेरीफाई कर लेना है की सारा जानकारी जो आपने भरा है सही है नहीं.

E Shram Card Mobile Se Kaise Banaye

  1. अपना स्मार्टफोन ले.
  2. कोई भी एक वेब ब्राउज़र जैसे Google Chrome, Mozilla Firefox, आदि लॉंच करे.
  3. Desktop Mode को चालू कर दें. (कैसे करना है जान ने के लिए गूगल कर सकते हैं)
  4. अब, ऊपर दी गई सेल्फ रजिस्ट्रेशन लिंक को खोले.
  5. आवश्यक जानकारी भरे और Send OTP करे.
  6. प्राप्त ओटीपी भरे और सबमिट कर दें.
  7. मोबाइल फ़ोन से श्रमिक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ऑनलाइन प्रक्रिया के सामान है.
  8. बाकि के स्टेप्स ऊपर दिए गए ऑनलाइन मेथड को अच्छी तरह से देख ले.

यदि आप मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा श्रम कार्ड बनना चाहते हैं तो Umang Mobile App का उपयोग करे. इस ऐप में आपको श्रम कार्ड से सम्बंधित सारि सर्विसेज जैसे Registration,  Update Profile, Download UAN और View Profile मिल जाएंगे.

श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन कैसे करे CSC से बनवाय

  1. अपना आधार कार्ड और आवश्यक दस्तावेज अपने साथ ले.
  2. मोबाइल नंबर भी लेके जाना है जो आपके आधार कार्ड में चढ़ा हुवा है.
  3. अपने नजदीकी प्रज्ञा केंद्र (CSC) सेंटर जायँ.
  4. CSC center operator से e Shram Card Registration के लिए बोले.
  5. ऑपरेटर आप से आवश्यक जानकारी पूछेगा ई-श्रम कार्ड बनाने के लिए.
  6. आधार कार्ड वेरिफिकेशन के लिए OTP भेजा जायेगा आपके लिंक्ड मोबाइल नंबर पर.
  7. ओटीपी शेयर करे और अन्य जानकारी जैसे एड्रेस, बैंक डिटेल्स, एजुकेशन, आदि.
  8. अंतिम में, CSC ऑपरेटर आपको पूरा एप्लीकेशन फॉर्म पढ़ के चेक करने के लिए बोलेगा.
  9. ई-श्रम कार्ड ऑनलाइन रेगसिट्रेशन फॉर्म चेक कर जाने के बाद सबमिट करने के लिए कन्फर्म कर दें.
  10. CSC आपको ई-श्रम कार्ड बनाके डाउनलोड और प्रिंट करके देगा.
  11. आप चाहे तो E Shram Card PDF File भी मांग सकते हैं.

e Shram Card मोबाइल से बनाने के लिए आप अपने फ़ोन में कोई एक वेब ब्राउज़र लॉन्च करे और ऊपर दिए गय ऑनलाइन तरीका को फॉलो करे जैसे इस आर्टिकल में दिखाया गया हैं.

E Shram Card PDF Download Kaise Kare

  1.  इस डाउनलोड लिंक पार जायँ: https://register.eshram.gov.in/
  2. अपना आधार कार्ड लिंक्ड मोबाइल नंबर भरे.
  3. कैप्चा कोड टाइप करे.
  4. Send OTP पर क्लीक करे.
  5. ओटीपी भरे और सबमिट करे.
  6. अपना आधार कार्ड नंबर टाइप करे और सबमिट करे.
  7. फिर OTP वेरिफिकेशन पूरा करे.
  8. अब, ई श्रम कार्ड पोर्टल पर आप लॉगिन हो चुके हैं.
  9. UAN Card Section में जायँ.
  10. ई श्रम कार्ड पीडीऍफ़ डाउनलोड करने के लिए “Download UAN Card” पर क्लीक करे.
  11. कुच्छ सेकण्ड्स में E Shram Card PDF Download हो जाएगा.

Aadhar Card Se e Shram Card Kaise Nikale

  1. पहले, ऊपर दी गई सेल्फ रजिस्ट्रेशन लिंक पर जायँ.
  2. आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड भरे.
  3. पूछे हुवे दोनों प्रश्न के उतर दें Yes या No में.
  4. सेंड ओटीपी पर क्लीक करे.
  5. प्राप्त ओटीपी को भरे और सबमिट करे.
  6. श्रमिक पोर्टल में आपका लॉगिन हो चूका है.
  7. UAN Card सेक्शन में जाना है.
  8. अंतिम में, श्रमिक कार्ड निकालने के लिए Download UAN Card पर क्लीक करना है.
  9. आपका श्रमिक कार्ड आधार नंबर के द्वारा निकाल लिया गया है.
  10. मोबाइल ऐप से श्रमिक कार्ड निकालने के लिए उमग ऐप को डाउनलोड और इनस्टॉल करे.
  11. मोबाइल नंबर से लॉगिन करे.
  12. e-Shram सर्विस में जायँ और Download UAN पर क्लीक कर दें.
  13. आवश्यक जनकारी भरे और Shramik Card Download कर ले.

श्रमिक कार्ड बनाने के लिए क्या दस्तावेज चाहिए (Documents Required For E Shram Card Registration)

  1. आधार नंबर
  2. आधार कार्ड रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  3. बैंक पासबुक
  4. एड्रेस प्रूफ
  5. राशन कार्ड
  6. बर्थ सर्टिफिकेट
  7. एजुकेशन सर्टिफिकेट
  8. स्किल सर्टिफिकेट
  9. आयु इन दोनों डेट ऑफ़ बर्थ के बिच में होना चाहिए: 06/09/1961 और 05/09/2005.
  10. फॅमिली की जानकारी
  11. नॉमिनी से समबधित कोई एक दस्तावेज प्रूफ
  12. बिजली बिल
  13. ऑक्यूपेशन से संबधित कोई एक दस्तावेज

ध्यान रहे ऊपर दिए गए दस्तावेज में से सब अपलोड करना अनिवार्य नहीं है.  श्रम कार्ड ऑनलाइन अप्लाई के दौरान डॉक्यूमेंट के नाम के आगे स्टार मार्क होगा तो उसे अपलोड करना जरुरी है. यदि दस्तावेज के नाम के आगे कॉपी भी लाल रंग का स्टार मार्क नहीं है तो दस्तावेज अपलोड करना अनिवार्य नहीं है.

आधार कार्ड से श्रमिक कार्ड कैसे चेक करें

  1. ई-श्रमि सेल्फ रजिस्ट्रेशन लिंक पर जाना है.
  2. अपना 12 अंक का आधार कार्ड नंबर टाइप करे.
  3. कैप्चा कोड भरे.
  4. दिए गय दोनों सवाल का उत्तर Yes या No में दे.
  5. Send OTP पर क्लीक कर दे.
  6. प्राप्त ओटीपी भरे और Submit कर दें.
  7. यदि आपका आधार से श्रमिक कार्ड बन चूका है तो आपको डाउनलोड करने के ऑप्शन दिख जाएगा.
  8. यदि पहले कभी भी आधार से Shramik card नहीं बना है तो रजिस्ट्रेशन फॉर्म लोड होगा.

ई-श्रमिक कार्ड के फायदे हैं (E Shram Card Benefits In Hindi)

  • आर्थिक सहायता
  • 2 लाख का बिमा
  • नौकरी मिलने के अवसर
  • PBSBY के तहत 2 लाख एक्सीडेंट इन्शुरन्स कवर
  • प्रवासी श्रमिकों के कार्यबल को चेक करते रहना
  • मजदुर के लिए सरकारी योजना का डायरेक्ट लाभ
  • इमरजेंसी या महामारी जैसे परिस्तिथि में डायरेक्ट मदद पहुँचना
  • भविष्य में आने वाली श्रमिक योजनायँ का तुरंत लाभ उठा पाएंगे
  • सामाजिक सुरक्षा योजना के लिए भी योग्य होंगे
  • आदि

ऊपर दिए गय श्रम कार्ड के कई फायदे में से कुच्छ हैं जो ज्यादा प्रसिद्ध और महत्वपूर्ण है. लेबर कार्ड के बेनिफिट्स से सम्बंधित पूरी जानकारी के लिए ओड़िसिअल वेबसाइट विजिट कर ले. यहाँ पर आपको हर एक जानकारी दी जायेगी और होगी.

कौन-कौन से श्रमिक असंगठित छेत्र के लिस्ट में आते है (Shramik List)

  • किसान
  • दूध बेचने या बाटने वाला
  • नाइ (बाल काटने वाला)
  • टेनरी कार्यकर्ता
  • घर की नौकरानी
  • सड़क पर खुले में बिज़नेस करने वाला
  • सब्जी एवं फल बिक्रेता
  • समाचार पत्र बाटने वाला
  • बढ़ई
  • अवासी मजदुर
  • मनरेगा कार्यकर्त्ता
  • भट्टों में काम करने वाला
  • बीड़ी बनाने और बेचने वाला
  • चाय बेचने वाला
  • मछुवारा
  • घर बनाने वाला मिस्त्री
  • चमड़े का काम करने वाला
  • मोची
  • पशु पालन करने वाले
  • जूता चपल रिपेयर वाला
  • पैकिंग करने वाला
  • बुनकर
  • टेलर
  • टैक्सी ड्राइवर
  • आदि

ई-श्रम ऑनलाइन अप्लाई के दौरान आप से NCO Family Code माँगा जायेगा जो आपके स्किल या क्या करके आप पैसा कमा रहे पर निर्भर करता है. ई श्रम के ऑफिसियल वेबसाइट पर पूरा E Shram NCO Code List उप्लोडेड है जिसमे आपके काम कोड दिया होगा, उदारहण के तोर पर बार्बर का कोड 5141 है.

आशा करता हूँ की आपको अब अपने लिए आधार कार्ड से श्रम कार्ड बनाने में किसी भी तरह की दिक्कत नई आयेगी। मैंने पूरा रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया इस लेख में समझाया है जसिके द्वारा आप घर बैठे फ्री में ई श्रम कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं और तुरंत डाउनलोड कर सकते हैं.

यह भी पढ़े: जन आधार कार्ड कैसे बनाए

सामान्य प्रश्न (FAQs) श्रमिक कार्ड ऑनलाइन अप्लाई पर

ई श्रम कार्ड क्या है?

ई-श्रम कार्ड पुरे देशभर में मजदूरों के लिए एक पहचान कार्ड है जिसके द्वारा श्रमिक सरकारी योजनाय का लाभ उठा सकते यहीं जो सिर्फ मजदुर लोगों के लिए हीं लांच किया गया है. इस कार्ड में मजदुर की पर्सनल जनकारी प्रिंटेड होती है और 12 UAN Number भी चढ़ा होता है.

ई श्रम कार्ड के क्या फायदे हैं?

ई श्रम कार्ड के कई फायदे Benefits हैं जिसका सिर्फ पुरे देश भर के श्रमिक हीं लाभ उठा पाएंगे. भविष्या में आने वाली सरकारी योजना का पैसा डायरेक्ट इन मजदूरों के खातों में डाल दिया जायेगा और इन लोगों के लिए अलग से योजनाय बनाई जाती है. अधिक जानकारी के लिए एक बार ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर ले.

क्या बिना आधार कार्ड OTP के E Shram Card बनाया जा सकता हैं ?

नहीं, बिना आधार कार्ड OTP वेरिफिकेशन के आप अपना लिए श्रम कार्ड नहीं बनवा सकते हैं क्यूंकि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बिना ओटीपी भरे होगा नहीं. इसलिए आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चढ़वा ले फिर ऑनलाइन अप्लाई करे.

ई श्रम कार्ड बनाने का क्या चार्ज है?

E Shram Card Online Application का का चार्ज जीरो यानि निशुल्क है. आपको किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं देना है ई श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन के नाम पर. सर्कार फ्री में ई श्रम कार्ड बनाके दे रही है.

ई श्रम कार्ड का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

ई श्रम कार्ड हेल्पलाइन नंबर 14434 है जिसपे आप कॉल लगाकर इस योजना से सम्बंधित किसी भी प्रकार का मदद ले सकते हैं.

ई श्रम कार्ड बनाने की आयु सिमा क्या है?

ई श्रम कार्ड बनाने के लिए आपकी आयु 16 से 59 वर्ष के बिच में आना चाहिए जो की आधिकारिक ऐज लिमिट है ई श्रम ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए.

ई श्रम कार्ड स्टेटस कैसे चेक करे?

ई श्रम कार्ड इंस्टेंट जेनेरेट या बन जाता है ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद. इसलिए आपको किसी भी प्रकार की स्टेटस चेक करने के आवशयकता नहीं है.

ई श्रम कार्ड NCO Family Code क्या है?

ई श्रम कार्ड ऑनलाइन एप्लीकेशन के दौरान आप से NCO Family Code पुच्छा जाता है जो आप क्या करते हैं उसपर निर्भर करता हैं. NCO Family Code List की लिंक रजिस्ट्रेशन पेज पर मिल जाती हैं जसिपे कोड प्रिंटेड होगा.

4 Comments

  1. Md Munna 11 November 2021
  2. ROHIT kushwaha 7 February 2022
    • Rashid shaikh 4 April 2022
      • tony 5 April 2022

Leave a Reply