आधार कार्ड लोन 50,000 2023: क्या आपको अर्जेंट में कुच्छ पैसो की जरुरत है और आप आधार कार्ड पर लोन लेने के लिए सोच रहे हैं? यदि हाँ, तो इस पोस्ट को जरूर पढ़े आधार से लोन कैसे ले जान ने के लिए पूरी जानकारी के साथ. आधार कार्ड से पर्सनल लोन अब आसानी से मिल जाता है ऑनलाइन, बैंक जाके और मोबाइल ऐप्स के द्वारा. Aadhar Card Loan Application से सम्बंधित सारि जानकारी के लिए इस लेख को पूरा पढ़े.
आधार कार्ड पर लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए अप्लाई करने की पूरी प्रक्रिया मैं बताने वाला हूँ. आज पैसो की जरुरत सबको पड़ती है और आधार आज सबसे महत्वपूर्ण कागजात है जिसके द्वारा आम- आदमी लोन के लिए अप्लाई कर सकता है ऑनलाइन और ऑफलाइन.
आधार कार्ड पर काम से काम कर्ज की बात की जाय तो आप 50,000 से लेकर 5 ,00 ,000 तक लोन से सकते हैं. यह लोन अमाउंट फिक्स नहीं है, काम भी हो सकती है या ज्यादा भी. सबसे बड़ी बात यह है की योग्य कर्ज की राशि ऋण वितरण एजेंसी जैसे ऑनलाइन लोन देने वाली कम्पनियाँ, बैंक और मोबाइल ऐप पर पूरी तरह से निर्भर करता है. चलिए, अब जानते हैं की आधार कार्ड से लोन कैसे लेते हैं.
इस लेख में क्या-क्या पढ़ने को है:
Aadhar Card Se Loan Kaise Le (How To Take Loan With Aadhar Cad)
आधार कार्ड पर लोन लेने के अनेक प्रक्रिया है जैसे ऑनलाइन, ऑफलाइन, नजदीकी बैंक जाके और स्मार्टफोन ऐप्स के द्वारा. आप इनमें से कोई भी तरीका अपना सकते हैं ऋण लेने के लिए. साथ ही साथ यब भी जान न जरुरी है की आधार कार्ड से आप कितने प्रकार के लोन ले सकते हैं. सबकी जरुरत अलग-अलग होती है जैसे कोई अपने लिए लोन लेना चाहता है जिसे हम पर्सनल लोन कहते है, कोई बिज़नेस करने के लिए लोन लेना चाहते है और कोई अपना घर बनाने के लिए.
आधार कार्ड से कितना प्रकार का लोन मिलता है:
- अपने खुद के लिए लोन (Personal Loan)
- बिज़नेस शुरू करने के लिए लोन (Business Loan)
- घर बनाने के लिए या रिपेयर करवाने के लिए लोन (Home Loan)
आधार कार्ड से पर्सनल लोन कैसे ले ऑनलाइन:
- इस लिंक पर जायँ: www.myloancare.in/aadhaar-card/aadhar-card-loan/
- Occupation में सलैरिएड या सेल्फ एम्प्लॉयड सेलेक्ट करे.
- Nature Of Loan में New Loan ऑप्शन को सेलेक्ट करे.
- अपना पूरा नाम जो पैन कार्ड में है टाइप करे.
- Monthly Income में अपना सही मासिक आय भरे.
- Loan Amount Needed में जितना लोन चाहिए भरे.
- मोबाइल नंबर और पूरा एड्रेस दे.
- Employer Type चुने: प्राइवेट, गवर्नमेंट, डिफेन्स, आदि.
- अंतिम में, Get Quaote बटन पर क्लीक करे.
- बधाई हो आपने पर्सनल लोन के लिए सफलता पूर्वक ऑनलाइन अप्लाई कर दिया है.
अब, आपका डिटेल्स कंपनी वेरीफाई करेगी और फिर आपको कॉल किया जायेगा। कॉल के दौरान कंपनी की एजेंट आपको लोन लेने की साडी डिटेल्स जैसे किता कर्ज मिलेगा, कितना समय में भरना होगा, EMI कितना होगा, ब्याज (Interest) कितना देना होगा इत्यादि.
ध्यान दें: लोन मिलने से पहले आप सारा डिटेल्स अच्छी तरह से कन्फर्म कर ले ताकि आगे कोई दिक्कत न हो. अगर, आप Self Employed हैं तो आप से पुच्छा जायेगा की आप क्या करते हैं (बिज़नेस, स्टूडेंट, डॉक्टर, CA, CS, ICWA, कंसलटेंट सर्विस, आदि). आपके पास कितने साल का ITR File किया हुवा है वो भी बताना होगा, अगर नहीं फाइल करते हैं तो None सेलेक्ट कर दें. Degree Registration Year में अपने Qualification का पासिंग ईयर चुने.
Aadhar Card Se Business Loan Kaise Milega:
आधार कार्ड से व्यापार करने के लिया लोन चाहते हैं तो सर्कार ने मुद्रा लोन (Mudra Loan) लांच किया है. मुद्रा लोन के लिए अप्लाई करने के लिए आपको अपने नजदीकी बैंक शाखा जाना होगा. पूरा प्रोसेस जान न के लिए निचे के स्टेप्स को फॉलो करे:
- अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक खाता ले.
- बिज़नेस से सम्बंधित पेपर जैसे एग्रीमेंट, उद्योग आधार सर्टिफिकेट आदि भी ले.
- और अपने नजदीकी बैंक शाखा जायँ.
- बैंक पहुंचने के बाद में लोन डिपार्टमेंट में जाय.
- किसी भी बैंक कर्मचारी से मुद्रा लोन के लिए अप्लाई करने के लिए बोले.
- सारा डॉक्यूमेंट प्रूफ जमा करे.
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद आपको मुद्रा लोन फॉर्म दिया जायेगा.
- फॉर्म को भरे और जरुरी दस्तावेज अटैच करे.
- अंतिम में, फॉर्म कर्मचारी को सौप दें.
- अब, आगे की प्रक्रिया के लिए बैंक के सम्पर्क में रहे.
प्रधान मंत्री मुद्रा लोन पर अधिक सटीक जानकारी के लिए इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जायँ: https://www.mudra.org.in/. यहाँ पर आपको साड़ी जेन्युइन इनफार्मेशन मिल जाएगी मुद्रा लोन से रिलेटेड।
ध्यान रहे जब आप बिज़नेस लोन लेने जाते हैं तो आप से उद्योग आधार सर्टिफिकेट माँगा जाता है जो की देना अनिवार्य है. जिन्होंने, अब तक अपना उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो तुरंत कर ले ऑनलाइन वो भी बिलकुल फ्री में.
Aadhar Card Se Home Loan Kaise Le:
जी हाँ, आप आधार कार्ड पर होम लोन भी ले सकते हैं वो भी घर बैठे. होम में कई तरह के कर्ज आते हैं जैसे नया घर बनाने के लिए, नया घर खरीदने के लिए, घर को रिपेयर करने के लिए, घर को बड़ा करने के लिए, फ्लैट या जमीन खरीदने के लिए आदि. चलिए अब जनते हैं घर के लिए लोन कैसे मिलता है:
- सबसे पहले, इस साइट पर विजिट करे: https://aadharhousing.com/apply-for-loan.php
- पूरा नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और DOB भरे.
- अपना राज्य और आधार की निकटम शाखा चुने.
- जहाँ रहते हैं वहाँ का सही पिन कोड भरे.
- रोजगार की स्तिथि में सेल्फ एम्प्लॉयड/ वेतनधारी/अन्य को सेलेक्ट करे.
- Purpose Of Loan में कर्ज लेने का सही रीज़न चुने.
- लोन अमाउंट में जितना कर्ज लेना है उठा राशि चुने.
- अपना मासिक आय भरे.
- कॉल आने का सही समय चुन ले.
- अंतिम में, छोटे से बॉक्स को टिक मार्क करे और Apply बटन पर क्लीक करे.
- आपने घर के लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर दिया है.
होम लोन के लिए अप्लाई कारण के बाद सारा डिटेल्स वेरीफाई किया जायेगा और आपसे संपर्क किया जायेगा कॉल, मेल या SMS के माध्यम से. कॉल वही समय में किया जायेगा जो अपने अप्लाई करते समय चुना था.
आधार कार्ड से लोन देने वाले मोबाइल ऐप्स (Aadhar Card Loan Apps)
गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर पर आपको बहुत सारे एप्लीकेशन मिल जायेंगे जिसके द्वारा आप घर बैठे 5 मिनट के अंदर तुरत लोन ले सकते हैं. जी हाँ, यह पूरी तरह से सच है की ऐप से लोन इंस्टैंटली मिल जाता है बिना कोई फिजिकल वेरिफिकेशन के. लोन अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में भेज दिया जाते हैं.
लेकिन, प्ले स्टोर पर कई फ्रॉड ऐप्स भी जिस से आपको बचे रहना है ताकि आप किसी भी परेशानी में न फसे. सेफ और ट्रस्टेड आधार कार्ड लोन ऐप्स की लिस्ट निचे दिया हुवा है:
- CashBean
- KreditBee
- mPokket Instant Personal Loan | Student | Salaried
- Dhani Loan App
- Money View Loans
- FastCash
- Kreditzy
- Mi Credit
ऊपर दिया गए किसी भी ऐप के द्वारा आप ऋण ले सकते हैं वो वो भी 10 से 15 मिनट के अंदर. वैसे आपको और भी ऋण एप्लीकेशन मिलेंगे लेकिन सब काम नहीं करते है और करेंगे भी तो ज्यादा इंटरेस्ट लेंगे.
मोबाइल ऐप से आधार कार्ड नंबर के द्वारा इंस्टेंट लोन के लिए कैसे अप्लाई करे:
- कोई भी एक आधार लोन ऐप डाउनलोड करे और इनस्टॉल कर ले.
- ऐप को लांच करे और नया अकाउंट क्रिएट करे.
- अकाउंट बनाते समय आप से पर्सनल डिटेल्स जैसे पूरा नाम, DOB, ऐज, जेंडर, पिता का नाम, स्थाई पता आदि पुच्छा जायेगा.
- बैंक अकाउंट डिटेल्स भी माँगा जायेगा.
- पूरा डिटेल्स भरने के बाद आप से आधार कार्ड और पैन कार्ड नंबर पुच्छा जायेगा.
- आधार कार्ड नंबर भरने के बाद ऑनलाइन ऑथेंटिकेट किया जायेगा OTP वेरिफिकेशन के बाद.
- ओटीपी आधार कार्ड रेजिस्टरड मोबाइल नंबर पर भेजा जाता हैं.
- आधार KYC के बाद आप से पैन कार्ड नंबर माँगा जायेगा.
- पैन नंबर से आपका सिविल स्कोर चेक किया जायेगा और योग्य लोन राशि दिखाया जायेगा.
- अंतिम में, “Apply Loan” का ऑप्शन पर क्लीक करे.
- दिए गए बैंक अकाउंट में धन राशि ट्रांसफर कर दिया जायेगा.
Loan Repay करने के लिए कहीं जाना नहीं होगा , ऐप में हीं सारि सुविधा मिल जाएगी. अपने कर्ज से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी जैसे ब्याज, लोन भरने की तिथि, कर्ज राशि, आदि सब एप्लीकेशन में मिल जायेगा लॉगिन करने के बाद.
आधार कार्ड ऋण पात्रता शर्तें (Eligibility Conditions)
- भारत का नागरिक होना चाहिए.
- आधार धारक का कोई भी पहले का लोन बकाया नहीं होना चाहिए.
- लोन के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक पासबुक अनिवार्य है.
- आधार लोन लेने के लिए न्यूनतम आयु 18 है.
- ऋण धारक कर्ज राशि सही समय में पूरा भरने के लिए सक्षम होना चाहिए.
आशा करता हूँ की आपको यह आर्टिकल अच्छी तरह से समझ में आया होगा. इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप आसानी से आधार कार्ड से लोन कैसे लिया जाता है जान जायेंगे। अगर, आपको फिर भी आधार कार्ड पर लोने लेने में दिक्कत आ रही है तो निचे कमेंट जरूर करे.
इस प्रकार आप घर बैठे आधार कार्ड लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं बिना कोई एक्स्ट्रा चार्ज दिए. Aadhar Card Loan Contact Number आपको वेबसाइट या मोबाइल ऐप के Contact Us/Help/Support पेज या सेक्शन में मिल जाएगा.
यह सब भी पढ़े :
- आधार कार्ड से पैसा कैसे कमाए
- आधार कार्ड से पैसा कैसे निकाले
- प्रधानमंत्री जनधन खाता में पैसा आया की नई कैसे पता करे आधार कार्ड से
सामान्य प्रश्न (FAQs)
आधार लोन के लिए क्या डॉक्यूमेंट प्रूफ की आवशयकता पड़ेगी ?
लोन लेने के लिए कम-से-कम आपका आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक पासबुक होना अनिवार्य है. बिज़नेस लोन पर आप से बिज़नेस से सम्बंधित कोई पेपर भी माँगा जा सकता है.
आधार कार्ड पर कितना लोन मिल सकता है?
कर्ज राशि ज्यादातर 50 हजार से शुरू होती है और 5 लाख तक जाती है. लेकिन आपको कितना मिलेगा यह आपके पिछले लोन डिटेल्स और सिविल स्कोर पर निर्भर करता है. अगर, आपका सिविल स्कोर ख़राब हुवा तो कर्ज नहीं मिल पायेगा.
क्या आधार नंबर से ऑनलाइन लोन लिया जा सकता है?
हाँ, ऐसे अनेक ऑनलाइन लोन एजेंसीज है जो आपको लोन देने के लिए त्यार है वो भी बिना कोई फिजिकल वेरिफिकेशन के. आपको बस उनके साइट पर जाना होगा और ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करना होगा.
क्या स्टूडेंट लोग को भी ऋण मिल सकता है आधार से?
हाँ, अगर आप सेल्फ एम्प्लॉयड है या स्टूडेंट फिर भी ऋण के लिए पात्र है. स्टूडेंट के लिए एम पोक्केट लोन ऐप है जो सिर्फ स्कूल या कॉलेज के आईडी कार्ड के बेसिस पर लोन दे देता है.
Out off country k loan kaese le
मतलब?