आधार कार्ड में अपना नाम बदलने या सुधारने के लिए क्या दस्तावेज लगेगा | आधार कार्ड में नाम बदलने के लिए आवश्यक दस्तावेज सूचि (Document Proof List)
आधार कार्ड में नाम सुधारने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए 2024: आधार कार्ड में क्या आपका नाम गलत है. आप आधार कार्ड का नाम बदलना या अपडेट करना चाहते है, तो यह इतना भी सरल नहीं है जितना आपको लग रहा है. इसके लिए जरुरी डॉक्यूमेंट प्रूफ या कागजात चाहिए.
आधार में नाम चेंज करने के लिए पहले आधार कार्ड करेक्शन फॉर्म भरना होगा और कोई दस्तावेज/वैलिड डॉक्यूमेंट प्रूफ लेके नजदीकी Aadhaar Card Enrolment/Update Center जाना होगा. अब, आप घर बैठे आधार कार्ड अपडेट के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट भी बुक कर सकते हैं और आसानी से आधार सेवा केंद्र जाकर अपना Name या Surname सुधार सकते हैं.
इन सब से पहले आपको यह पता होना चाहिए की UIDAI कौन-कौन सा डॉक्यूमेंट स्वीकार करता है आधार कार्ड धारक का नाम बदलने के लिए. आप चाहे अपना नाम बदले या सरनेम, दोनों में सामान Aadhar Me Name Correction Documents In Hindi लगेंगे, पूरी आवश्यक दस्तावेज के बारे में जान ने के लिए निचे पढ़े.
Aadhar Card Me Name Change Karne Ke Liye Documents Proof
आधार कार्ड में नाम चेंज के लिए या सुधारने के लिए क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए जान ने के लिए निचे दिए गए आधार कार्ड नाम चेंज डॉक्युमेंट्स लिस्ट को पढ़िए:
- पासपोर्ट.
- बैंक स्टेटमेंट/पासबुक.
- राशन/PDS फोटो कार्ड.
- वोटर कार्ड.
- ड्राइविंग लाइसेंस.
- आर्म्स लाइसेंस.
- NREGS जॉब कार्ड.
- फ्रीडम फाइटर कार्ड.
- पेंशनर कार्ड.
- किसान पासबुक.
- फोटो बैंक एटीएम कार्ड.
- फोटो क्रेडिट कार्ड.
- कोई जाना-माना शिक्षा विद्यालय के द्वारा सिग्नेचर मारा हुवा लेटर फोटो के साथ या फोटो आईडी कार्ड एड्रेस के साथ.
- MP/ MLA / MLC / Municipal Councillor के द्वारा UIDAI के स्टैण्डर्ड सर्टिफिकेट फॉर्मेट के अंतर्गत जारी किया हुवा सर्टिफिकेट फोटो के साथ.
- CGHS/ ECHS कार्ड
- गवर्नमेंट फोटो आईडी या PSU के द्वारा सर्विस आइडेंटिटी कार्ड.
- विलेज पंचायत हेड/ मुखिया या इसके समतुल्य अधिकार (ग्रामीण इलाकों के लिए) के द्वारा UIDAI के स्टैण्डर्ड सर्टिफिकेट फॉर्मेट के अंतर्गत जारी किया हुवा सर्टिफिकेट फोटो के साथ.
- डिपार्टमेंट ऑफ़ पोस्ट के द्वारा एड्रेस कार्ड फोटो और नाम के साथ.
- राज्य/ UT गवर्नमेंट / एडमिनिस्ट्रेशन के द्वार जारी किया हुवा डिसेबिलिटी आईडी कार्ड/ हैंडीकैप मेडिकल सर्टिफिकेट.
- सर्कार के द्वारा जारी किया हुवा मैरिज सर्टिफिकेट.
- भामाशाह कार्ड.
- RSBY कार्ड.
- Superintendent/ Warden / Matron / जाना-माना Shelter Homes या Orphanages का हेड के द्वारा UIDAI के स्टैण्डर्ड सर्टिफिकेट फॉर्मेट के अंतर्गत जारी किया हुवा सर्टिफिकेट.
- जाना-माना शिक्षा विद्यालय के द्वारा जारी किया हुवा आइडेंटी कार्ड.
- Gazette द्वारा नोटिफिकेशन नाम चेंज करने के लिए.
- SSLC बुक फोटो के साथ.
- ST/SC/OBC सर्टिफिकेट फोटो के साथ.
- स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (SLC)/ स्कूल ट्रांसफर सर्टिफिकेट (TC) नाम और फोटो के साथ.
- विद्यालय के हेड के द्वारा स्कूल रिकॉर्ड का पेपर नाम और फोटो के साथ.
- Gazetted Officer या Tehsildar के द्वारा UIDAI के स्टैण्डर्ड सर्टिफिकेट फॉर्मेट के अंतर्गत जारी किया हुवा सर्टिफिकेट ऑफ़ आइडेंटिटी फोटो के साथ.
- जाना-माना शिक्षा विद्यालय के द्वारा UIDAI के स्टैण्डर्ड सर्टिफिकेट फॉर्मेट के अंतर्गत जारी किया हुवा सर्टिफिकेट ऑफ़ आइडेंटिटी नाम और फोटो के साथ.
- Employees Provident Fund Organization (EPFO) के द्वारा UIDAI के स्टैण्डर्ड सर्टिफिकेट फॉर्मेट के अंतर्गत जारी किया हुवा सर्टिफिकेट ऑफ़ आइडेंटिटी नाम, जन्म-तिथि और फोटो के साथ.
ऊपर में दिए गय सूचि में से कोई एक Aadhar Supporting Document नाम बदलने के लिए होना चाहिए।
Download Aadhar Card Name Change Documents List PDF
यह UIDAI के द्वारा एक ऑफिसियल आधार कार्ड नेम चेंज डाक्यूमेंट्स Proof Of Identity (Aadhar POI Document List) लिस्ट है, इसे डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए लिंक का उपयोग करे. पीडीऍफ़ फाइल को डाउनलोड करके उसे खोले और पढ़े यह पता लगाने के लिए की आपको आधार कार्ड में नाम कहंगे करने के लिए क्या डॉक्यूमेंट देना पड़ेगा.
Aadhar Name Change Documents: DOWNLOAD LIST (Updated 2023)
अन्य आधार कार्ड सुधार के लिए मांगने वाले प्रूफ:
- आधार में DOB चेंज के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए
- आधार में पति का नाम बदलने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए
- आधार में एड्रेस चेंज के लिए क्या डॉक्युमेंट चाहिए
यह भी जरूर पढ़े: आधार कार्ड में नाम चेंज कैसे करे ऑनलाइन
दोस्तों, आपके पास ऊपर में से कोई एक डॉक्युमेंट प्रूफ होना अनिवर्य है अगर आधार कार्ड में नाम करेक्शन करवाना चाहते है. आधार कार्ड में अपना नाम बदलने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या हैं जान ने के लिए इस आर्टिकल को पढ़ें.
सर बैंक के पासबुक से काम चल जाएगा
हाँ, ध्यान रहे की बैंक खाता में आपका पूरा नाम सही से प्रिंटेड है.
सर स्कूल में और आधार कार्ड पर नाम एक ही है मुझे वो सही करवाना है। मेरा नाम आधार कार्ड के कारण गलत है स्कूल में।तो क्या मेरा नाम सही हो जाएगा।
आपने क्या बोलना चाहते हैं, नाम आधार कार्ड में बदलना है या स्कूल के नाम को बदलना
सर मुझे आधार कार्ड में अपना नाम बदलवाना है , प्रूफ के तौर पर 10वीं की मार्कशीट चल जाएगी
हाँ, यह मान्य है
सर मुझे आधार कार्ड मै नाम चेंज करना है तों 10th के रिजल्ट लगा सकता हुं डॉक्यूमेंट प्रूफ मै और जो आपने डॉक्यूमेंट प्रूफ मै कौन से नाम पर क्लिक करना है plz बताइये या अपना नंबर सेंड करो
आप आधार कार्ड सर्टिफिकेट फॉर्म से अपना नाम बदल ले
सर हाई स्कूल का सनद से पिता के नाम का स्पेलिंग मिस्टेक हो जाएगा
पिता जी कान ऑनलाइन UIDAI के साइट से सुधार ले कोई एक मान्य एड्रेस प्रूफ के द्वारा
सर मुझे आधार कार्ड में बिटिया का नाम बदलना है 7th class mein hai को न सा डॉक्यूमेंट यूज करूं
आधार कार्ड सर्टिफिकेट फॉर्म या स्कूल आइडेंटिटी कार्ड
सर मेरा नाम आधार कार्ड पर जो है वो ही नाम स्कूल मे है अगर मैंने बैंक के पासबुक के द्वारा आधार कार्ड में नाम चेंज करवाया तो स्कूल में नाम चेंज हो जाएगा। अभी वो कक्षा 8th में है।
आप स्कूल में बोर्ड रजिस्ट्रेशन होने से पहले नाम सुधरवा सकते है
sir mere bhai ke adhaar me uska name ka title aur papa ke name ka title galat hai kaise thik hoga
नाम अपडेट करवा लीजिये किसी एक मान्य आइडेंटिटी प्रुर्फ़ के द्वारा जिसमे सही नाम प्रिंटेड है
Sir wife ka surname or address change karbana hai bina koi proof ke
आप आधार कार्ड सर्टिफिकेट फॉर्म का उपयोग करे
Sar mujhe Apne Aadhar card mein surname uske liye bank passbook chal jayegi
आप अपना मेट्रिक सर्टिफिकेट का उपयोग करे
नाम गलत है नाम चेंज करने के लिए क्या आईडी कार्ड देना होगा मार्कशीट में भी नाम गलत है biru prasad goud
hai jabki BIRU PRASAD Gond hona chahiye
आप आधार सर्टिफिकेट फॉर्म का उपयोग कर सकते हैं.
क्या प्रूफ लगेगा वही तो बताया गया है इस लेख में
नाम सुधरवाना होगा आपको
Sir main apna name change karna chahta hu. Aadhar card me gazzeted copy chal nhi rhi h. Kaya kru
नाम अपडेट करने के लिए आपको कोई एक मान्य दस्तावेज देना पड़ेगा जो सूचि में दिया गया है, ध्यान से लिस्ट को पढ़े.