क्या आपके आधार कार्ड में पिता या पति का नाम गलत है. अगर, आधार में अपने सम्बन्धों का नाम सुधरवाना चाहते है तो आपके पास कोई मान्य डॉक्यूमेंट प्रूफ या कागजात होना चाहिए. बिना कोई वैलिड दस्तावेज के गार्जियन का नाम नहीं बदल सकता.
सबसे पहले आपको आधार कार्ड करेक्शन फॉर्म भरना होगा, एक वैलिड डॉक्यूमेंट प्रूफ फादर या हस्बैंड का नाम चेंज करने के लिए लेना होगा और अंतिम में नजदीकी Aadhaar Card Enrolment/Update Center जाना होगा.
अगर, आप जानना चाहते है की कौन-कौन सा डॉक्यूमेंट प्रूफ जो UIDAI स्वीकार करता है आधार कार्ड धारक के सम्बधों का नाम अपडेट करने के लिए, तो निचे पढ़े.
Contents
आवश्यक डॉक्युमेंट्स प्रूफ आधार कार्ड में गार्जियन (पति/पिता) का नाम चेंज करने के लिए:
निचे दिए गए डॉक्यूमेंट में आधार कार्ड धारक का नाम और परिवार का हेड (HoF) का नाम मेंशन होना अनिवार्य है.
- पासपोर्ट.
- PDS कार्ड.
- मनरेगा जॉब कार्ड.
- पेंशनर कार्ड.
- MP/ MLA / MLC / Municipal Councillor / Gazetted Officer के द्वारा UIDAI के स्टैण्डर्ड सर्टिफिकेट फॉर्मेट के अंतर्गत जारी किया हुवा सर्टिफिकेट फोटो के साथ.
- CGHS / State Government / ECHS / ESIC मेडिकल कार्ड.
- विलेज पंचायत हेड/ मुखिया या इसके समतुल्य अधिकार (ग्रामीण इलाकों के लिए) के द्वारा UIDAI के स्टैण्डर्ड सर्टिफिकेट फॉर्मेट के अंतर्गत जारी किया हुवा सर्टिफिकेट ऑफ़ आइडेंटिटी फोटो और सम्बन्ध फॅमिली के हेड के साथ.
- डिपार्टमेंट ऑफ़ पोस्ट के द्वारा एड्रेस कार्ड फोटो और नाम के साथ.
- सर्कार के द्वारा जारी किया हुवा मैरिज सर्टिफिकेट.
- भामाशाह कार्ड.
- आर्मी कैंटीन कार्ड.
- सरकारी अस्तपताल के द्वारा डिस्चार्ज कार्ड/स्लिप बच्चे की जन्म के लिए.
- Registrar Of Birth, Municipal Corporation या अन्य कोई स्थानीय सरकारी सँस्था के द्वारा जारी किया हुवा बर्थ सर्टिफिकेट.
- किसी अन्य केंद्र / राज्य सरकार के द्वारा जारी किया हुवा परिवारी पात्रता दस्तावेज.
Download आधार सम्बन्ध नाम अपडेट डोक्युमेंट (POR) ऑफिसियल PDF लिस्ट
यह UIDAI के द्वारा एक ऑफिसियल Proof Of Relationship (POR) लिस्ट है. इस लिस्ट फाइल को डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे.
DOWNLOAD LIST (Updated 17th June 2020)
अन्य आधार कार्ड सुधार के लिए मांगने वाले प्रूफ:
- जन्म-तिथि बदलने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए
- अपना नाम बदलने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए
- एड्रेस बदलने के लिए क्या डॉक्युमेंट चाहिए
ध्यान रखें, आपके पास कोई एक डॉक्यूमेंट प्रूफ होना अनिवार्य है अगर आप आधार में रिलेशनशिप का नाम करेक्ट करवाना चाहते है तो.