क्या आपने अपना आधार कार्ड का पता बदलवाया है ? यदि हाँ, तो इस पोस्ट को जरूर पढे. मैं इस पोस्ट मे यह बताने वाला हूँ की आप एड्रेस करेक्शन का स्टेटस कैसे चेक कर सकते है. आधार कार्ड में पता बदलनवाने के बाद आपको ऑनलाइन अपडेट स्टेटस चेक करना पड़ता हैं ताकि करेक्शन कन्फर्म हो सके.
स्टेटस चेक करने के लिए आपको एक कंप्यूटर/लैपटॉप या मोबाइल फ़ोन की जरुरत पड़ेगी. साथ ही , इंटरनेट कनेक्शन भी होने जरुरी है. अगर आपने अभी तक अपना आधार कार्ड में पता को नहीं सुधारा है और घर बैठे ही Aadhar Self Service Update Portal के द्वारा ऑनलाइन सुधार कर सकते हो.
आप चाहे तो ऑफलाइन तरीका जो की अपने नजदीकी आधार कार्ड एनरोलमेंट/अपडेट सेंटर जाके भी करेक्शन करवा सकते है. ध्यान रखे, पता करेक्शन का स्टेटस ट्रैक करने का तरीका अलग-अलग है ऑनलाइन और ऑफलाइन एड्रेस चेंज के लिए. चलिए, सीखते है की कैसे स्टेटस चेक करना है. चलिए जानतें हैं की क्या आपका आधार कार्ड में एड्रेस बदल गया है या नहीं.
Contents
Online Kiya Address Update Ka Status Check Kaise Kare
अगर आपने UIDAI के ऑफिसियल साइट के द्वारा ऑनलाइन अपना एड्रेस अपडेट किया है तो आपको एक रसीद मिला होगा जिसमे URN नंबर होगा. इसी नंबर के द्वारा आप ट्रैक कर पाएंगे. स्टेटस ट्रैक करने के लिए निचे के स्टेप्स को पढ़े:
- सबसे पहले इस डायरेक्ट Link पर जाए.
- अब अपना 12 अंको का आधार नंबर और 14 अंक का URN नंबर भरे.
- आधार नंबर और URN नंबर भरने के बाद ध्यान से Captcha Code भरे.
- अंतिम में , Check Status पर क्लिक करे.
- अब एक नया पेज खुलेगा, यहाँ पर आपको एक्सेप्ट या रिजेक्ट स्टेटस दिखाया जायेगा.
ऑनलाइन एड्रेस अपडेट करने के लिए आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक्ड होना अनिवार्य है. ऑनलाइन एड्रेस चेंज करने के लिए यह पोस्ट पढ़े.
Offline किया हुवा Address Correction का Status Kaise Check Kare
अगर आपने अपना आधार कार्ड का पता नजदीकी आधार कार्ड अपडेट सेंटर जाके करवाया है तो आप निचे गए मेथड को फॉलो करके असानी से ट्रैक कर सकते है.
जब भी आप आधार कार्ड में अपडेट या करेक्शन करवाते है एनरोलमेंट सेंटर के द्वारा, तो आपको अंतिम एक रसीद दिया जाता है , इसको Acknowledgement Receipt भी बोलते है. बाकि के स्टेप्स के लिए निचे पढ़े:
- सबसे पहले इस Link पर जाए: https://resident.uidai.gov.in/check-aadhaar
- अपना 14 digit का एनरोलमेंट नंबर, तारिक और वक़्त भरे.
- Captcha Verification के निचे कॅप्टचा कोड भरे.
- अंतिम में “Check Status” पर क्लिक करे.
- अब आपको एक नए पेज पर ले जाया जायेगा, यह पर स्टेटस स्क्रीन पर शो करेगा.
आप चाहे तो UIDIA के हेल्पलाइन नंबर: 1947 पर कॉल करके अपने आधार कार्ड एड्रेस चेंज रिक्वेस्ट को ट्रैक करवा सकते है.
Mobile Phone से कैसे एड्रेस चेंज स्टेटस कैसे ट्रैक करे
मोबाइल फ़ोन से चेक करने के लिए आपको सबसे पहले mAadhar App प्ले स्टोर से डाउनलोड करना पड़ेगा. इस ऐप को इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे और बाकि के स्टेप्स के लिए निचे देखें :
- ऐप्प के होमपेज पर “Check Enrollment/Update Status” पर क्लीक करे.
- अब अपना 14 अंक का एनरोलमेंट नंबर, तिथि और वक़्त भरे. [यह सब जानकारी आपको रसीद में मिल जायेगा ]
- एनरोलमेंट डिटेल्स भरने के बाद Captcha Code भरे.
- अंतिम में, SUBMIT बटन पर ऊँगली दबाए.
- कुछ ही छन के बाद , स्मार्टफोन के स्क्रीन पर स्टेटस दिखाया जायेगा.
अब हम इस पोस्ट के अंतिम चरण पर आ चुके है. मैं आशा करता हूँ की आपको यह पोस्ट जरूर समझ में आया होगा. अगर आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो कमेंट करे.
अगर, आपने एड्रेस छोड़ा के और कोई चीज सुधारवा है तो स्टेटस चेक करने के लिए इस पोस्ट को पढ़े: आधार कार्ड स्टेटस चेक कैसे करे
आधार कार्ड में पता अपडेट करना है तो निचे दिए गए पोस्ट को जरूर पढ़े:
- आधार कार्ड में एड्रेस चेंज कैसे करे ऑनलाइन
- मोबाइल फ़ोन से आधार कार्ड का पता कैसे बदले mAadhaar ऐप के द्वारा
- बिना कोई एड्रेस प्रूफ के आधार का कार्ड पता कैसे बदले आधार वेलिडेशन लेटर के द्वारा
वैसे, आप इस पोस्ट को अच्छी तरह से पढ़ने के बाद खुद से ही अपना आधार कार्ड का एड्रेस अपडेट हुवा है की नई पता लगा सकते है. अगर, आपको स्टेटस चेक करने के प्रोसेस में कोई दिक्कत आ रही है तो निचे कमेंट करे.