Aadhar Card Update Time In Hindi: क्या आप जान न चाहते हैं की Aadhar Kitne Din Me Update Hota Hai 2024? यदि हाँ, तो इस पोस्ट में आपको आधार कार्ड कितने दिन में अपडेट हो जाता है अच्छी तरह से बताऊंगा. ऐसा कई बार वक़त आता है की हमें आधार कार्ड में किसी प्रकार का कोई सुधार करवाना पड़ता है और हमारे पास एक निर्धारित समय होता है. यही कारन है की हमें यह पता होना चाहिए की पूरी तरह से आधार अपडेट कितने दिन लगते हैं.
आधार कार्ड में कई प्रकार के अपडेट होते हैं जैसे अपना नाम, पिता/पति का नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, जन्म-तिथि, जेंडर और फोटो. आप इनमे से कोई भी सुधार करवाते हैं तो उसे पूरी तरह से अपडेट होने कुच्छ दिनों का समय लग सकता है. UIDAI ने एक समय सिमा बता दिया है जिसे हम निचे विस्तार रूप से समझेंगे. इस आर्टिकल में आपको जल्द से आधार कार्ड में अपडेट कैसे करवाय और आधार कार्ड अपडेट स्टेटस चेक करने सिखाऊंगा. अब, चलिए बिना ज्यादा देर किये डायरेक्ट पता करते हैं की आधार कार्ड कितने दिन में अपडेट होता है.
Aadhar Card Update Kitne Din Me Hota Hai (समय)
UIDAI ने आधार कार्ड अपडेट/करेक्शन की एक समय-सिमा निर्धारित की है जो 5 दिन से 90 दिन तक है. यह समय आधार कार्ड पंजीकरण तिथी से लेकर 90 दिन के बिच में आता है जिसमे आधार कार्ड पूरी तरह से अपडेट हो जाता है. UIDAI के अनुसार ज्यादा तर आधार कार्ड करेक्शन रिक्वेस्ट 7 दिन से 15 दिन के बिच में पूरा हो जाता है लेकिन अगर किसी कारन वर्ष न हो पाय तो समय सिमा अगले 90 दिन तक चल जाती है.
अब, आधार कार्ड कितने दिन में अपडेट होगा यह पता लगाने के लिए आपको ऑनलाइन आधार कार्ड करेक्शन स्टेटस चेक करना होगा. आधार कार्ड में कई प्रकार के करेक्शन होते है जैसे फुल अपडेट या आंशिक अपडेट जैसे नाम, एड्रेस, DOB, Biometric आदि. फूल अपडेट में ज्यादा समय लग सकता है और एक-एक अपडेट जरुरत के अनुसार करे तो जल्द हो सकता है.
- नाम (Name): 7 से 15 दिन [एक हफ्ता ].
- पता (Aadhar Card Me Address): 7 से 15 दिन.
- पिता/पति का नाम (Guardian Name): 7 से 15 दिन.
- जन्म तिथि (DOB): 7 से 15 दिन.
- आधार कार्ड अपडेट मोबाइल नंबर कितने दिन में (Mobile Number): 1 से 2 दिन में होता है (24 से 48 घंटो में).
- ईमेल आईडी (इमेल Address): 1 से 2 दिन में.
- फोटो (Photo): 1 से 2 दिन में.
- लिंग (Gender): 1 से 2 दिन में.
- बायोमेट्रिक डाटा (Fingerprint & Iris): 1 से 2 दिन में.
ध्घ्यान दें: ऊपर दिया गए आधार कार्ड अपडेट टाइम लिमिट फिक्स नहीं है क्यूंकि कोई टेक्निकल/ डॉक्यूमेंट आदि इशू के कारन आपका आधार कार्ड करेक्शन रिक्वेस्ट मैनुअल वेरिफिकेशन में भी जा सकता है जिसका समय सिमा 90 दिन है. वैसे, ज्यादातर मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस अपडेट 2 दिन यानी 48 घंटे में हो जाता है.
Aadhar Card Kitne Din Me Update Hota Hai कैसे पता लगेगा
Aadhar Card Update Hone Me Kitna Time Lagta Hai पता लगाने के लिए आपको आधार कार्ड स्टेटस चेक करना होगा। आधार कार्ड अपडेट रिक्वेस्ट स्टेटस चेक करने के लिए निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करे:
- इस लिंक पर जायँ: https://myaadhaar.uidai.gov.in/CheckAadhaarStatus
- अपना एनरोलमेंट नंबर और समय भरे.
- Enrollment Number और Time Acknowledgement Receipt में प्रिंटेड रहता है.
- सही कॅप्टचा कोड टाइप करे.
- अंतिम में, “Check Status” ऑप्शन पर क्लीक करे.
- कंप्यूटर स्क्रीन पर आधार कार्ड अपडेट स्तिथि दिखाया जायेगा.
सारा प्रक्रिया सही रहा तो आपका आधार कार्ड अपडेट सफल दिखाया जाएगा. अगर, नहीं तो क्या कारन वर्ष आपका आधार कार्ड करेक्शन रुका हुवा है बताया जाएगा कंप्यूटर स्क्रीन पर. मैनुअल वेरिफिकेशन देखने जाने पर समझ जाइये की आपका आधार अपडेट होने में 90 दिन तक समय लग सकता है.
आधार कार्ड अपडेट निर्धारित समय पर न हो पाय तो क्या करना चाहिए?
उत्तर: आपका आधार कार्ड अपडेट दिए गए समय पर नहीं होता है तो कम-से-कम 90 दिन तक इंतजार करे अपडेट होने के लिए. यदि 90 दिन हो जाने के बाद भी अपडेट नहीं होता है तो आप UIDAI Helpline Number: 1947 पर कॉल या help@uidai.gov.in पर मेल भेज सकते हैं इस समस्या का हल निकालने के लिए.
Aadhar Card Me Mobile Number Kitne Din Me Update Hota Hai
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट होने में 1 से 2 दिन का समय लगता है. 48 घंटा काफी होता है आधार कार्ड मोबाइल नंबर अपडेट के लिए यदि आधार सेण्टर का ऑपरेटर आपका अपडेट रिक्वेस्ट सही से और तुरंत वेरिफिकेशन के लिए फॉरवर्ड कर दें. यदि बिच में किसी प्रकार की नेशनल हॉलिडे होती है तो यह समय भड़ भी सकता है. ज्यादातर आधार कार्ड में फ़ोन नंबर चढ़ने में 2 दिन का हीं समय लगता है, वैसे आप घर बैठे आराम से मोबाइल फ़ोन के द्वारा आधार कार्ड मोबाइल नंबर अपडेट स्टेटस देख पाएंगे.
एक बार यदि नया मोबाइल नंबर लिंक हो जाय तो आप ऑनलाइन UIDAI सर्विसेज जैसे ई-आधार डाउनलोड, PVC कार्ड, ऑनलाइन आधार अपडेट, खोया हुवा आधार पता करना आदि सर्विस का लाभ उठा पाएंगे. यह सब सर्विस आपको UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट और mAadhar App पर मिल जायेगी वो भी फ्री में, आपको किसी भी तरह की कोई चार्ज देने के आवश्यकता नहीं है.
जल्दी से आधार कार्ड अपडेट कैसे करे
- पहले, UIDAI के पोर्टल पर जायँ.
- नजदीकी आधार सेवा केंद्र ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कर ले.
- अपॉइंटमेंट बुक करते समय सही जानकारी भरे और स्लॉट बुक करे.
- आवश्यक मान्य दस्तावेज और अपॉइंटमेंट स्लिप ले जायँ.
- सेंटर पहुंच करआधार कार्ड अपडेट करवाय.
- आधार अपडेट रिक्वेस्ट सबमिट करने से पहले ऑपरेटर ने जो नया जानकारी भरा है उसे वेरीफाई कर ले.
- धायण रहे आपको वैलिड डॉक्यूमेंट देना ताकि करेक्शन रिक्वेस्ट में कोई बाधा ना आय.
- अंतिम में, आधार कार्ड करेक्शन स्लिप ले.
ध्यान रहे: आप फुल अपडेट न करवाय क्यूंकि फुल अपडेट में काफी समय लग सकता है. इसलिये, जो चीज सुधारने की जरुरत है उसी के लिए अपडेट रिक्वेस्ट अप्लाई करे ताकि आपका करेक्शन तुरंत हो जाय. स्लिप में एनरोलमेंट नंबर और टाइम लिखा होगा जिसके द्वारा आप घर बैठे आधार कार्ड स्टेटस ट्रैक कर पाएंगे.
अगर, आपके पास स्मार्टफोन है तो mAadhar App डाउनलोड कर ले और इस ऐप से आधार कार्ड अपडेट करने के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कर ले और साथ में आधार अपडेट स्टेटस का पता भी लगा पाएंगे. आशा करता हूँ की आपको यह लेख समझ में आया होगा और आपको यह मालूम चल गया हो गया की आधार कार्ड अपडेट में कितना दिन लगता है असलियत में. कम समय में आधार कार्ड कैसे सुधारवाय मैंने बताया है इस पोस्ट में. आप आधार कार्ड कस्टमर केयर के नंबर पर कॉल करके सहायता ले सकते हैं.
आशा करता हूँ की आपको अब पता चल गया होगा की Aadhar Card Kitne Din Mein Update Ho Jata Hai या आधार कार्ड सुधरने में कितना दिन या समय लगता है. आधार कार्ड अपडेट/करेक्शन का कोई एक निर्धारित समय नहीं होता है, आपको बस न्यूनतम अनुमानित समय बता दिया जाता है, जिसके पहले भी हो सकता है या बाद में भी.
आधार कार्ड से सम्बंधित अन्य लेख:
- आधार कार्ड रिजेक्ट होने पर क्या करना चाहिए
- आधार कार्ड खो जाने पर क्या करना चाहिए
- आधार कार्ड को रद्द कैसे करे
- नया आधार कार्ड कैसे बनवाय
Roshani bhai thori
मतलब
Watch
Sir mera or meri wife ka adhar card me sarname alag alag hai aage koi dikkat hogi kya mera meri marksheet ke anusar hai or wife ka uski marksheet ke anusar sarname hai
यह जो सरकारी या प्राइवेट स्कीम का लाभ आप उठाना चाहते हैं उस पर निर्भर करता है
आधार कार्ड में जन्म की तारीख गलत हो गई और अपडेट करने के खराब वह भी गलत हो गया मैं फिर से जन्म दिन सुधार चाहता हूं कैसा होगा और जाते हैं तो हो जाटा को खारिज कर देगा
आप सिर्फ एक बार जन्म-तिथि बदल सकते हैं, यदि दूसरी बार ही गलत हो गया है तो UIDAI Regional ऑफिस जायँ
Sir mera adhar card me kitna time lagega Mera to under process few days bta Raha hai
आधार कार्ड करेक्शन में 2 से 7 दिन तक का समय लग सकता है
Sir/ madem mene aadhar card me Date of birth, mob., Email, photo change karvaya ta . Aadhar card ko complete hone me kitne din lagenge
minimum 7 days
Mene photo update karwaya h 18 days ho gaye h abhi tak nahi huwa few days likha aa raha h
आधार अपडेट स्टेटस पता लगायें
आधार कार्ड में एक साथ सभी चिज अपडेट करा सकते है क्या
हाँ, आप फुल अपडेट करवा सकते हैं
हमारा आधार कार्ड को मार्कशीट के द्वारा सुधारना है बहचत जरुरी है कितना मे हो जाएगा ।
आपका फुल अपडेट का 100 रूपए चार्ज है
First time aadhar card me change karwane ke kitne din baad dusra time change kar sakte hai
जब तक पहले अपडेट का स्टेटस क्लियर नहीं होता
Mene DOB update krwaya hai update hone me kitna time lagega.
2 से 7 दिन लगना चाहिए
Sir mujhe one month se upper ho gaya hai update kraye hue abhi tk prosess me hi h kb hoga.
आपने अपडेट ऑनलाइन कराया था या ऑफलाइन सेंटर जाके
Online DOB update krane par kitne din update hota h
7 दिन के अंदर हो जाना चाहिए
Mere aadhar card me pita ka naam nahi tha uske liye maine 29/09/2022 ko update prosess kiya tha abhi under process bata raha hai to aur kitne din lagege plz sir help me
आपको इंतजार करना होगा वैसे आप ऑनलाइन आधार कार्ड अपडेट स्टेटस चेक कर सकते हैं
Mera adhar card me pita ji ke name me sir name nahee likha hai aur meree 10th marksheet me pita ji ke name me sir name likha hai aur ek bar maine dob bhee change karavayee hai 10 marksheet ke sath ab correction me jo document lagate hai usme 10th marksheet nahee lag rahee hai to domicile certificate se ho jayega kya aur kitane dino me correction ho jayega
Domicile से आप आधार कार्ड में पता और गार्जियन का नाम बदल सकते हैं.
सर मेरा आधार एड्रेस चेंज किए 10 दिन हो गया है chek fev day बता रहा है कब तक चेंज होगा
इसका कोई फिक्स नहीं होता है, इंतजार करे
सर मैंने अपने बच्चे का ऑफ लाइन के माध्यम से सेल्फ डेक्लरैशन के द्वारा जन्मतिथि अपडेट (07/01/2008 को 07/10/2008 करने है |) दिनांक 17-09-2022 को आवेदन दिया लेकिन अभी तक अन्डर प्रोसेस बात रहा है | मैं क्या करूं |
plese help
आपको इंतजार करना होगा जब तक आपका आधार अपडेट रिक्वेस्ट स्वीकार या अमान्य नहीं किया जाता है. अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र जाइये
आपको अब UIDAI के Head या Regional Office जाना होगा
Bikesh Kumar
बिकेश कुमार क्या?
sir mene apne adhar me dob change kari h school tc ke hisab se 16 12 2022 me abhi tak chenge nahi hua isme itna samay kayu lag rha h plz btaye
आधार कार्ड अपडेट स्टेटस चेक करके पता लगा ले
Ketane deno me ho ta hi
आप क्या कहना चाहते हैं?
Sir mujhe apni wife ke adhar card me mera sar name lagana hai to document me kya kya lagega
आप आधार कार्ड सर्टिफिकेट फॉर्म के द्वारा अपने वाइफ के नाम पर अपना टाइटल ऐड कर सकते हैं आसानी से
Hello sir sir main Mumbai se belong karta hun sar aadhar card ka date off birth 2006 Hai to 20/8/2005 Karana Hai sar
आधार कार्ड में जन्म-तिथि बदलने के आवश्यक डेट ऑफ़ बर्थ प्रूफ की जरीरत पड़ती है, यदि आपके पास कोई भी एक प्रूफ नहीं है तो आधार कार्ड सर्टिफिकेट फॉर्म का उपयोग करे.
Mere adhar Card me biometric lock hai or Jo mobile number aadhar me link hai wo number kho gya toh koi solution hai kya sir or ha Maine aadhar card me mobile number update ke liye apply Kiya tha lakin wha Mera biometric nhi aa rha
आप आधार सेवा केंद्र जाय उपुक्त सलाह के लिए. आप चाहे तो खोया हुवा नंबर को दोबारा चालू भी करवा सकते हैं और बायोमेट्रिक अनलॉक कर सकते हैं.
Mene adhar card me name change kraya tha lekin 15 din ho gya abhi tk nhi hua h or mujhe admission krana hai to koi upay btaye
इसका कोई उपाय नहीं है, आप बस ऑनलाइन नाम चेंज स्टेटस चेक कर सकते हैं.
एक बार अपडेट के बाद दुबारा कितने दिनों बाद अपडेट कर सकते है
वही पोस्ट में बताया गया है
Kaise nhi ho rha chalu number
कौन सा नंबर?