How To Find Nearby Aadhar Update Center 2024: क्या आप न्यू आधार एनरोलमेंट करवाना चाहते हैं? अगर हाँ, तो आपको आस-पास के Aadhar Enrollment Center को खोजना होगा. आपको नजदीकी Aadhaar Update Center ढूंढ़ने के लिए किसी भी प्रकार का मेहनत नहीं करना पड़ेगा. आधार सेंटर बहुत हीं आवश्यक है यदि आप आधार कार्ड में किसी भी तरह का सुधार या नया बनवाना चाहते हैं तो. आधार अपडेट सेंटर (Aadhar Update Centre) में सिर्फ आधार कार्ड अपडेट की सुविधा रहती है.
मैं आपको इस पोस्ट में पूरी तरह से एक्सप्लेन करूँगा की आप अपने Resident के अगल-बगल के आधार कार्ड एनरोलमेंट सेंटर का Address कैसे पता कर पाएंगे. Address के अलावा सेंटर का Timing और Contact Details जैसे Mobile Number भी होगा. यह सब सारि जानकारी आपको UIDAI के ऑफिसियल साइट से ही मिल जायेगा.
आधार सेंटर दो प्रकार के होते है. पहला Permanent Aadhar Center और दूसरा Temporary Aadhar Center. परमानेंट सेंटर Authorized Agency के द्वारा Full Time चलाया जाता है. टेम्पोररी सेंटर का कोई Fixed Time और फिक्स्ड Outlet नहीं होता है.
आपको कब आधार सेवा केंद्र/आधार एनरोलमेंट सेंटर जाना चाहिए:
- अगर आपको अपना या कोई भी Family Member का नया आधार कार्ड बनवाना है.
- Demographic Details (Name, Address, DOB, Gender, Mobile Number, Email) में बदलाव या Update कराना है.
- आपका Age 15 हो गयाहै तो आपको सेंटर जाके अपना Biometric Details Update कराना अनिवार्य है. बायोमेट्रिक डिटेल्स में आपका Finger Print, Iris, और Photograph आता है.
- ध्यान रखे की आपको अपने साथ Valid Document Proof ले जाना होगा.
पास के आधार एनरोलमेंट/अपडेट सेंटर का पता कैसे करे (Find Nearby Aadhar Enrolment/Update Center)
अपने घर के आस-पास या नजदीकी आधार एनरोलमेंट सेंटर का पता करना काफी सरल है. में आपको तीन अलग-अलग तरीके से ढूंढ़ना सिखाऊंगा. यह तीनो उपाय आसान है.
आधार एनरोलमेंट सेंटर या अपडेट सेंटर को ढूँढ़ने के लिए क्या आवश्यकता है:
- Data Pack होना चाहिए.
- आपके पास Desktop / Laptop या एक Smartphone होना चाहिए.
- अगर आपके पास एक Simple Keypad Phone है तो आपके SIM में Balance चाहिए.
UIDAI के Official Site से नजदीकी आधार कार्ड एनरोलमेंट सेंटर कहाँ पर है कैसे पता करे
UIDAI का ऑफिसियल साइट पर आपको तीन अलग-अलग तरीकों से Center ढूंढ़ने का अवसर मिलेगा. आप चाहे तो State Wise, PIN Code और Search Box के द्वारा नजदीकी आधार सेंटर Find कर सकते हैं.
सबसे पहले UIDAI के साइट पर जाए और “Get Aadhaar” Section के अंदर “Locate an Enrolment Center” पर Click करे. आप चाहे तोह इस Link का प्रयोग कर सकते है. बाकि के स्टेप्स के लिए निचे देखें.
STATE WISE आधार सेंटर कैसे ढूँढे:
- “State” पर Click करे.
- अपना State, District, Sub District, Village / City / Town को Select करे.
- “Show Only Permanent Centres” को Tick Mark करे अगर आप एक Authorized आधार सेंटर जाना चाहते है तो.
- “Captcha Verification” के जगह Numbers और Letters भरे जो आपको बगल के Image में दिख रहा है.
- Finally, “Locate a Centre” पर Click करे.
- एक नया Page खुलेगा और आधार सेंटर लिस्ट दिखेगा.
PIN Code के द्वारा आधार अपडेट सेंटर कैसे पता करे:
- “Postal(PIN) Code” पर Click करे.
- अपना 6 Digit का PIN भरे.
- Captcha Code भरे.
- अंतिम में “Locate a center” पर Click करे.
- नया पेज खुलेगा center List के साथ.
SEARCH BOX के नजदीकी आधार सेंटर कैसे लोकेट करे ऑनलाइन:
- “Search Box” पर Click करे.
- Locality, City या District का नाम भरे.
- Captcha Code भरे.
- अंतिम में “Locate a Centre” पर Click करे.
- आपके सामने सेंटर का लिस्ट आ जयेगा.
Mobile Phone App से आस-पास के आधार अपडेट सेंटर को Locate कैसे करे
- स्मार्टफोन में सबसे पहले mAadhar App को DOWNLOAD करके इनस्टॉल करले.
- एम आधार ऐप को Open करे.
- ऐप के Homepage पर “Enrolment Centre” पर Click करे.
- “Advanced Search” पर क्लीक करे और अपने एरिया का पिन कोड भरे.
- अब, Search बटन पर क्लीक करे और सारे आधार सेण्टर का डिटेल्स देखे जो पिन कोड में आते है.
- आप चाहे तो अपने डिस्ट्रिक्ट अनुसार भी आधार सेण्टर का पता लगा सकते हैं.
- जिला या विलेज अनुसार आधार सेण्टर खोजने के लिए “SELECT STATE” सेक्शन पर जाय.
- अब, अपना राज्य, जिला, उप जिला और विलेज/शहर चुने.
- अंतिम में, “Search” बटन पर क्लीक करे.
- इस प्रकार आप अपने नजदीकी आधार सेण्टर देख सकते हैं वो भी बहुत आसानी से.
यह सब भी पढ़े:
- e Aadhar Card Download Online
- Aadhar Card Mobile Phone Se Kaise Download Kare
- नजदीकी आधार सेवा केंद्र कैसे पता करे
UIDAI Customer Care Number के द्वारा Aadhar Center का पता कैसे करे
- अपने Phone से 1947 पर Dial करे.
- सुविधा अनुसार अपना भासा चुने.
- भासा चुनने के बाद 2 दबाएं.
- फिर 9 दबाएं Aadhar Customer Care Number Executive से बात करने के लिए.
- अब आप अपना PIN Code बताएं.
- पिन कोड के अनुसार आपको नजदीकी की आधार कार्ड सेंटर की डिटेल्स बता दिया जाएगी.
यदि आपको ऊपर दिए गए ऑनलाइन और मोबाइल ऐप मेथड के द्वारा आधार सेंटर ढूंढ़ने में कोई दिक्कत आ रही है तो आप आधार कार्ड हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करे और अपने नजदीकी आधार अपडेट सेंटर का एड्रेस, लोकेशन, पिन कोड, फ़ोन नंबर, आदि पता कर ले.
आशा करता हूँ की आप अब आसानी से अपने नजदीकी आधार कार्ड एनरोलमेंट सेण्टर और करेक्शन सेण्टर का पता लगा सकते हैं. जी हाँ, घर बैठे कोई भी इंसान अपने आस-पास के Aadhar Card Update Center का पूरा पता (एड्रेस) और टाइमिंग ऑनलाइन देख सकता है.
Aadhar cantar kholna hai
इस पर मैंने अलग से एक आर्टिकल लिखा है, उसे पूरा पढ़े
Badnam
Aadhar Jan seva Kendra chahie sar
इस पर मैंने पहले से एक आर्टिकल लिखा है, उसको पढ़े
Aadhar mobile number check
इस पोस्ट पढ़िए: https://aadhaarsewa.in/check-adhaar-card-linked-mobile-number/