आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज कैसे करे या बदले ऑनलाइन 2024

aadhar-card-me-mobile-number-kaise-badle-online

Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Change Kare

How To Change Mobile Number In Aadhar Card Online In Hindi 2024: आधार कार्ड मोबाइल नंबर चेंज करना है. क्या आपके आधार कार्ड में कोई भी मोबाइल नंबर ऐड नहीं है? आप, अपना आधार लिंक्ड फ़ोन नंबर बदलना चाहते हैं, तो इस पोस्ट को पढ़े के आसानी से अपना आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से लिंक कर पाएंगे.

मैं इस पोस्ट में दो तरीका शेयर करूँगा आधार मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए: ऑनलाइन और ऑफलाइन. दोनों आधार मोबाइल नंबर अपडेट मेथड विस्तार रूप से बताऊंगा. आपके लिए कौन सा तरीका सही होगा, कौन सा गलत सब बताऊँगा. फ़ोन नंबर अपडेट करना इसलिए जरुरी हो गया की क्यूंकि इसके बिना आप किसी भी प्रकार का ऑनलाइन आधार सर्विस जैसे ई- आधार डाउनलोड का लाभ नहीं उठा पाएंगे.

अक्सर, ऐसा होता है की आधार में जो नंबर चढ़ा था भुला गया है या बंद हो चूका है. इसका एक हीं उपाय है और वो नया मोबाइल नंबर अपडेट या ऐड करना है. आधार कार्ड मोबाइल नंबर अपडेट प्रक्रिया को समझने के लिए यह आर्टिकल अच्छी तरह से पढ़े.

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए क्या-क्या चीज की आवशयकता पड़ेगी:

  • आधार कार्ड
  • नया मोबाइल फ़ोन नंबर
  • आधार करेक्शन फॉर्म
  • कोई भी डॉक्यूमेंट प्रूफ नहीं चाहिए
  • कंप्यूटर या स्मार्टफोन (ऑनलाइन मेथड)
  • अपॉइंटमेंट स्लिप आधार सेंटर (ऑफलाइन तरीका)

आधार कार्ड मोबाइल नंबर चेंज Online प्रक्रिया

पहले कोई-भी UIDAI के सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल (SSUP) के द्वारा अपना आधार कार्ड का मोबाइल नंबर चेंज ऑनलाइन कर सकता था. अब, यह सर्विस UIDAI ने पूरी तरह से बंद कर दिया है. अब, आप ऑनलाइन आधार कार्ड का फ़ोन नंबर नहीं बदल सकते. इसलिए, अपना कीमती समय बर्वाद न करे गूगल, यूट्यूब इत्यादि पे कोई ऑनलाइन तरीका सर्च करके.

लेकिन, दो तरीका है जिसके द्वारा आप आधार कार्ड रेजिस्टरड मोबाइल नंबर आसानी से अपडेट कर सकते हैं बिना कोई परेशानी के. पहला ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करके और दूसरा आपके लिए मेरे पास एक ट्रिक है जिसको फॉलो करके मोबाइल नंबर ऑनलाइन अपडेट किया जा सकता है. लेकिन, यह ट्रिक उसी के लिए काम करेगा जिसके आधार कार्ड में कभी भी मोबाइल नंबर चढ़ा हुवा हीं नहीं था.

Aadhar Card Mobile Number Change Kaise Kare Online:

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर ऑनलाइन बदलने के लिए निचे दिये गय स्टेप्स को फॉलो करे:

  1. पहले, इस लिंक पर जायँ: https://appointments.uidai.gov.in/bookappointment.aspx
  2. अपना सिटी या लोकेशन सेलेक्ट करे.
  3. “Proceed To Book Appointment” पर क्लीक करे.
  4. मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड भरे.
  5. डिटेल्स भरने के बाद गेट ओटीपी पर क्लीक करे.
  6. OTP भरे और वेरीफाई ओटीपी करे.
  7. Select Enrollment Type के निचे Update Existing Aadhar Details को सेलेक्ट करे.
  8. अब, अपना आधार कार्ड नंबर और नाम टाइप करे.
  9. Mobile No ऑप्शन को सेलेक्ट करे.
  10. New Mobile No के निचे अपना नया मोबाइल नंबर टाइप करे.
  11. जरुरी जानकारी भरने के बाद Preview करे.
  12. प्रीव्यू पॉप-अप बॉक्स दिखेगा, न्यू आधार मोबाइल नंबर चेक कर ले और Confirm करे.
  13. अपना राज्य, सिटी और ब्रांच सेलेक्ट करे.
  14. Payment Type के निचे: Cash या Online Payment को सेलेक्ट कर ले.
  15. अब, अपना ऑनलाइन अपॉइंटमेंट डेट और टाइम चुने और Next पर क्लीक कर दें .
  16. यदि आपने पेमेंट टाइप में कॅश चुना था तो आपका अपॉइंटमेंट फिक्स हो चूका है.
  17. अगर, ऑनलाइन पेमेंट चुना था तो 50 रूपए का पेमेंट करने के बाद अपॉइंटमेंट फिक्स होगा.
  18. अंतिम में, Print Appoitment Slip पर क्लीक करे और अपना अपॉइंटमेंट स्लीप डाउनलोड कर ले.
  19. बधाई हो ! अपने आधार कार्ड मोबाइल नंबर चेंज के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर दिया है.

ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करने के बाद अपॉइंटमेंट स्लिप प्रिंट आउट और आधार कार्ड लेके आपको सही टाइम पर आधार सेवा केंद्र जाना होगा मोबाइल नंबर सुधारने के लिए. आपका आधार कार्ड में नया मोबाइल नंबर काम तुरंत ऐड कर दिया जायेगा और एनरोलमेंट रिसीप्ट मिल जायेगा. ध्यान रखे आप से 50 रूपए का पेमेंट ऑनलाइन या आधार सेवा केंद्र जान के बाद ले लिया जायेगा. यदि आपके पास स्मार्टफोन है तो ऊपर दिए गय ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक प्रक्रिया को mAadhar App पर भी अप्लाई कर सकते हैं.

आधार कार्ड अपडेट मोबाइल नंबर कैसे करे:

Aadhar Card Phone Number Change करने के लिए एक ट्रिक है, इस ट्रिक में हम Aadhar Card Reprint Service का उपयोग करने वाले हैं. आपको,  इस सर्विस के द्वारा एक नया आधार कार्ड प्रिंट के लिए ऑनलाइन आर्डर करना होगा. ध्यान रखे, आर्डर करते समय अपना नया मोबाइल नंबर दे. पूरा स्टेप्स के लिए निचे पढ़े:

  1. UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाय.
  2. “Get Aadhaar” सेक्शन के निचे दिए गए आर्डर “आधार रीप्रिंट ऑप्शन” पर क्लिक करे.
  3. अपना आधार नंबर या वर्चुअल आईडी नंबर भरे और सिक्योरिटी कोड टाइप करे.
  4. अब , “My mobile number not registered” बॉक्स को टिक कर दे और अपना नया मोबाइल नंबर भरे.
  5. ऊपर दिए गए सारे स्टेप्स को पूरा करके, “Send OTP” पर क्लीक करे.
  6. अब, 6 अंक का OTP भरे और “Terms & Conditions” एक्सेप्ट करे.
  7. अंतिम में , 50 रूपए का पेमेंट करे. आप डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, वॉलेट के द्वारा कर सकते हैं.
  8. पेमेंट करने के बाद कंप्यूटर स्क्रीन पे रसीद शो होगा, इस रसीद में SRN नंबर होगा जिसके द्वारा आप अपना आधार रीप्रिंट आर्डर स्टेटस ट्रैक कर पाएंगे.

नया आधार कार्ड आपके पते पर 7 से 10 दिन में स्पीड पोस्ट के दवारा पंहुचा दिया जायेगा. जब, आपके हाथ में पार्सल आ जाय तो ऑनलाइन UIDAI के साइट से कन्फर्म कर ले की मोबाइल नंबर चढ़ा की नहीं. ज्यादा जानकारी के लिए इस पोस्ट को पढ़े: आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर चढ़ा है कैसे पता करे.

ध्यान दे: आधार रीप्रिंट सर्विस बंद हो चुकी है. यह ट्रिक जरुरी नहीं है की सब के लिए काम करे. यह ट्रिक काम कर सकता है या नहीं भी. लेकिन, आपका 50 रूपए बर्वाद नहीं होगा क्यूंकि आपके घर में एक नया ओरिजिनल आधार कार्ड भेजा जायेगा. आप चाहे तो मोबाइल फ़ोन से mAadhar App के द्वारा भी आधार कार्ड मोबाइल नंबर बदल सकते है आधार रीप्रिंट करवाके.

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे लिंक करे या जोड़े ऑफलाइन

यह आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से जोड़ने का ऑफलाइन मेथड है. इस  मेथड में आपको अपने नजदीकी आधार कार्ड अपडेट सेंटर जाना होगा. आधार सेंटर जान से पहले आधार कार्ड करेक्शन फॉर्म डाउनलोड करले और उसे भर ले. आपको फॉर्म में सिर्फ अपना नाम, आधार नंबर और नया मोबाइल नंबर भरना है.

अब, अपना आधार कार्ड, भरा हुवा आधार अपडेट फॉर्म ले और नजदीकी आधार अपडेट सेंटर जायँ. टिप: अगर आपके आस-पास आधार सेवा केंद्र है तो आप ऑनलाइन अपना आधार सेवा केंद्र अपॉइंटमेंट बुक कर सकते है. अपॉइंटमेंट बुक करने के बाद आपको लाइन पे खड़ा नहीं होना होगा.

जब, आप आधार सेंटर पहुंच जायेंगे तो अपना आधार कार्ड और आधार अपडेट फॉर्म आधार एनरोलमेंट ऑपरेटर को दे और फ़ोन नंबर अपडेट करने के लिए बोले. ऑपरेटर आपका आधार अपडेट की प्रक्रिया शुरू करेगा और पूरा होने के बाद को आपको एक एनरोलमेंट रसीद दिया जायेगा. इस रिसीप्ट में आपको एनरोलमेंट नंबर और डेट-टाइम प्रिंटेड होगा जिसके द्वारा आप ऑनलाइन आधार कार्ड स्टेटस चेक कर सकते हैं.

यह जरूर पढ़े: Aadhar Card Status Kaise Check Kare

आधार कार्ड का मोबाइल नंबर बदलने के लिए क्या डॉक्यूमेंट प्रूफ चाहिए

मैं आपको यह बता देना चाहता हूँ की आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए कोई भी डॉक्यूमेंट प्रूफ की जरुरत नहीं पड़ती है. बस, आपको अपना आधार कार्ड और अपॉइंटमेंट स्लिप लेके जाना है. यदि आधार करेक्शन फॉर्म दकी जरुरत पड़ती है तो आधार सेंटर वाले दे देते हैं और इसका कोई अलग से चार्ज नहीं लगता. सरल भाषा में कहे तो आपको सिर्फ अपना आधार कार्ड और नया मोबाइल नंबर लेके जाना है, यहाँ कोई भी दस्तावेज नहीं देना होगा मोबाइल फ़ोन नंबर बदलने के लिए.

चलिए, यह पोस्ट अब यही अंत होता है. आशा करता हूँ की आपको अब आधार कार्ड मोबाइल नंबर करेक्शन से सम्बंधित कोई दिक्कत का सामना नहीं कारण पड़ेगा. अगर, कोई परेशानी आती है आधार कार्ड मोबाइल नंबर चेंज करने में (How To Change Aadhar Mobile Number) तो निचे जरूर कमेंट करे.

यह भी पढ़े: मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे निकाले

सामान्य प्रश्न (FAQs)

आधार कार्ड का मोबाइल नंबर ऑनलाइन कैसे बदले?

आधार कार्ड मोबाइल नंबर अपडेट या बदलने के लिए UIDAI के साइट से ऑनलाइन घर बैठे अपना अपॉइंटमेंट बुक करवा सकते हैं. वैसे और एक ऑनलाइन ट्रिक है जो काम कर सकते है, ज्यादा जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े.

आधार कार्ड में नया मोबाइल नंबर चढ़ने में कितना दिन लगता है?

आधार कार्ड में नया मोबाइल नंबर ऐड होने में लगभग 48 से 72 घंटा समय लगता है. ज्यादातर एक से दो दिन के अंदर हीं फ़ोन नंबर चढ़ जाता है, लेकिन समय सिमा फिक्स नहीं है.

आधार कार्ड मोबाइल नंबर चेंज करने का कितना चार्ज है?

UIDAI ने आधार कार्ड रेजिस्टरड मोबाइल फ़ोन नंबर करेक्शन का चार्ज 50 रूपए रखा है. यह ऑफिसियल चार्ज है. इस से ज्यादा चार्ज देने की जरुरत नहीं है.

मैं कितना बार आधार कार्ड का मोबाइल बदल सकता हूँ?

आप अपने आधार कार्ड में मन चाहे बार मोबाइल नंबर बदल सकते हैं, UIDAI ने अभी तक इसमें कोई लिमिट नहीं लगया है.

आधार कार्ड में फ़ोन नंबर ऐड कैसे करे?

आधार कार्ड में नया मोबाइल फ़ोन नंबर ऐड करने के लिए आप ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कर ले और फिर आधार सेवा केंद्र जाके अपना फ़ोन नंबर लिंक करवा ले.

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े ऑनलाइन बिना OTP के?

ऑनलाइन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए वो भी OTP के बिना फिलहाल संभव नहीं हैं क्यूंकि UIDAI ने ऐसा कोई ऑनलाइन सर्विस नहीं लॉंच की है. हालाँकि, आप मोबाइल नंबर बदलने के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं.

आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से लिंक कैसे करे

अब, जितने भी नय नंबर इशू हो रहे हैं वो पहले से आपके आधार कार्ड नंबर से लिंक्ड होते हैं, इसलिए आपको अलग से कोई भी लिंक करने के लिए कोई आवश्यकता नहीं है. अगर, आप आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करना चाहते है तो अपने नजदीकी आधार सेंटर जायँ.

Last Updated on 18 February 2024

View Comments (109)