आधार कार्ड में DOB कैसे चेंज करे या बदले ऑनलाइन 2024

aadhaar-card-me-date-of-birth-kaise-badle

 इस पोस्ट में आप क्या सीखेंगे:

आधार कार्ड में DOB कैसे बदले ऑनलाइन | Date Of  Birth कैसे चेंज करे | जन्मतिथि कैसे बदले | DOB करेक्शन कैसे करे

Aadhar Card DOB Change/Update/Correction Online 2024: क्यों आपको आधार कार्ड में डेट ऑफ़ बर्थ चेंज करना है या सुधारना है. यदि हाँ, तो इस पोस्ट को जरूर पढ़े. UIDAI ने डेट ऑफ़ बिर्थ को बदलने का प्रोसेस बहुत कठिन बना दिया है. अब, आप बार-बार अपना जन्म-तिथि नहीं बदल सकते हैं.

आधार डेट ऑफ़ बर्थ सुधार में कुच्छ महत्वपूर्ण बदलाव किये गए हैं. अगर, आप आधार कार्ड में DOB परिवर्तन करना चाहते हैं और नहीं पता की कैसे करना है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े. मैं दोनों जन्मतिथि करेक्शन मेथड ऑनलाइन और ऑफलाइन पर बात करूँगा. ध्यान रहे की आप अपना डेट ऑफ़ बर्थ सिर्फ एक बार सुधार सकते हैं ऑनलाइन, दूसरी बार या तीसरी बार नहीं।

आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलने के लिए क्या चाहिए (Requirements For Aadhar Card Date Of Birth Change)

  • आधार कार्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (ऑनलाइन DOB चेंज  करना है तो)
  • आधार कार्ड डेट ऑफ़ बर्थ डॉक्यूमेंट प्रूफ
  • अपॉइंटमेंट स्लिप (ऑफलाइन आधार सेवा केंद्र जाके Date Of Birth बदलना है तो)
  • आधार कार्ड

Aadhar DOB Change दस्तावेज प्रूफ पीडीऍफ़ फाइल में होना चाहिए ऑनलाइन अपडेट करने के लिए. यदि आप ऑफलाइन मेथड जिसमे आधार सेंटर जाना पड़ता है उसके लिए ओरिजिनल डॉक्यूमेंट प्रूफ ले जाना होगा.

Aadhar Card Me DOB Kaise Change Kare या Badle Online

कोई-भी आधार धारक जिसका आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है UIDAI के सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल (SSUP) / MyAadhar पोर्टल के द्वारा जन्मतिथि बदल सकता है. बिच में यह ऑनलाइन आधार जन्मतिथि अपडेट सर्विस बंद हो चुकी थी, लेकिन अब दोबारा शुरू हो गई है. आधार कार्ड में डेट ऑफ़ बर्थ कैसे चेंज करे जान ने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स का पालन करे:

  1. आधार अपडेट पोर्टल पर जायँ: https://myaadhaar.uidai.gov.in/
  2. Login बटन पर क्लीक करे.
  3. अपना 12-digit आधार नंबर और कैप्चा कोड भरे.
  4. “Send OTP” विकल्प पर क्लीक करे.
  5. Enter OTP के निचे ओटीपी भरे और Login पर क्लीक करे.
  6. Update Aadhar Online बॉक्स पर क्लीक करे.
  7. एक नया वेब पेज खुलेगा, निचे स्क्रॉल करे और “Proceed To Update Aadhar” पर क्लीक करे.
  8. “Date Of Birth” को सेलेक्ट करे और प्रोसीड टू अपडेट आधार पर क्लीक करे.
  9. New Date Of Birth to be updated के निचे अपना सही जन्मतिथि सेलेक्ट करे.
  10. Select Valid Supporting Document Type के निचे मान्य दस्तावेज को चुने जो आप DOB प्रूफ के तौर पर देंगे.
  11. View Details & Upload Document पर क्लीक करे और ऊपर चुना हुवा डॉक्यूमेंट फाइल अपलोड करे.
  12. दस्तावजेज अपलोड हो जाने के बाद “Next” पर क्लीक करे.
  13. “Okay” पर क्लीक करे आधार DOB चेंज कन्फर्म करने के लिए.
  14. प्रीव्यू पेज खुलेगा जिसमे आपका संशोधित डेट ऑफ़ बर्थ और दस्तावेज दिखेगा.
  15. यदि आपको कोई डिटेल गलत लगता है तो Edit पर क्लीक करके फिर से सुधार ले.
  16. दोनों Terms & Conditions को टिक मार्क करे और “Next” पर क्लीक करे.
  17. अब, पेमेंट पेज खुलेगा, “I hereby confirm that…..” को सेलेक्ट करे और “Make Payment” पर क्लीक करे.
  18. 50 रुपय का ऑनलाइन पेमेंट करे अपने डेबिट/क्रेडिट कार्ड, UPI, Paytm, आदि के द्वारा पेमेंट कर दें.
  19. सफल भुगतान हो जाने के बाद आपको ऑनलाइन अपडेट अनुरोध रसीद दिखाया जायेगा.
  20. आधार जन्मतिथि अपडेट एप्लीकेशन रिसीप्ट डाउनलोड  करने के लिए Download Acknowledgement पर क्लीक करे.
  21. बधाई हो ! आपने सफलतापूर्वक ऑनलाइन आधार डेट ऑफ़ बर्थ चेंज के लिए अप्लाई कर दिया है.

आधार कार्ड डेट ऑफ़ बर्थ डॉक्यूमेंट प्रूफ PDF फॉर्मेट में होना चाहिए और ओरिजिनल स्कैन किया हुवा अनिवार्य है. जब, हम UIDAI के SSUP MyAadhar पोर्टल से डेट ऑफ़ बर्थ करेक्शन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करते हैं तो आपको रसीद में URN (Update Request Number) नंबर प्रिंटेड मिलेगा जसिके द्वारा आप घर बैठे आधार DOB चेंज स्टेटस देख सकते हैं.

आधार कार्ड में डेट ऑफ़ बर्थ सुधारने के लिए क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए:

  • पासपोर्ट
  • बर्थ सर्टिफिकेट (Birth Certificate)
  • पैन कार्ड
  • राज्य या यूनिवर्सिटी बोर्ड के द्वारा जारी किया हुवा मार्कशीट
  • स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (SLC)
  • हेल्थ कार्ड फोटो के साथ
  • पेंशन पेमेंट आर्डर
  • आधार कार्ड सर्टिफिकेट फॉर्म
  • गवर्नमेंट आईडी कार्ड जिसमे पूरा डेट ऑफ़ बिर्थ और फोटो हो
  • आदि.

अगर, आप आधार कार्ड में जन्म-तिथि सुधारने के लिए  पूरी आवशयक दस्तावेज लिस्ट खोज रहें है, तो इसे पढ़ ले:आधार कार्ड में जन्म-तिथि बदलने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए.

mAadhar Mobile App से Aadhar Card DOB Change/Update/Correction करे

अपने मोबाइल फ़ोन से आधार कार्ड में DOB चेंज या अपडेट करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स का पालन करे:

  1. मोबाइल फ़ोन पर mAadhar App डाउनलोड करे.
  2. एम आधार मोबाइल ऐप Play Store पर मिल जाएगा.
  3. mAadhar App को इनस्टॉल करे और लॉन्च करे.
  4. मोबाइल नंबर के द्वारा लॉगिन करे.
  5. Register My Aadhar पर क्लिक करे.
  6. 4 Digit Password सेट करे.
  7. अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड टाइप करे.
  8. Request OTP ऑप्शन पर क्लीक करे.
  9. OTP भरे और Verify पर क्लीक करे.
  10. अब, Aadhaar Update पर क्लीक करे.
  11. Captcha Code भरे और Request OTP पर क्लीक करे.
  12. आया हुवा OTP भरे और वेरीफाई करे.
  13. Date Of Birth ऑप्शन को सेलेक्ट करे और Next करे.
  14. Confirmation को Tick Mark करे और Proceed करे.
  15. अब, दिए गय निर्देश के अनुसार आगे बढे.
  16. अधिक जनकारी के लिए एक बार ऑनलाइन अपडेट प्रक्रिया देख ले.

इस प्रकार आप मोबाइल फ़ोन पर अपना आधार कार्ड जन्म-तिथि बदलने के लिए अप्लाई कर सकते हैं mAadhar App के द्वारा. अपने स्मार्टफोन पर एम आधार ऐप डाउनलोड करने के लिए Google Play Store (Android) या Apple App Store (iOS) जायँ.

Aadhar Card Me Date Of Birth Kaise Change Kare Offline

पहले, अपने नजदीकी आधार कार्ड अपडेट सेंटर का पता लगाय और आधार कार्ड करेक्शन फॉर्म प्रिंट कर के भर ले. फॉर्म में आपको सब कुच्छ नहीं भरना है, अपना नाम, आधार नंबर और सही जन्म-तिथि भर ले. अपना आधार कार्ड, बर्थ प्रूफ और करेक्शन फॉर्म लेके आस-पास के आधार सेंटर पर जाय और जन्म-तिथि सुधरवा ले. आधार सेंटर का ऑपरेटर DOB करेक्शन के बाद आपको एक रसीद देगा जिसमे एनरोलमेंट नंबर, डेट और एनरोलमेंट टाइम प्रिंटेड होगा.

एनरोलमेंट स्लिप दी गई जानकारी आधार कार्ड अपडेट स्टेटस चेक करने के दौरान पुच्छा जायेगा. जब, आप कन्फर्म हो जायेंगे की आपका जन्म-तिथि अपडेट हो चूका है तो UIDAI के साइट पर जाके अपना नया आधार कार्ड डाउनलोड कर ले. अब, आप घर बैठे आधार सेंटर जाने से पहले अपना ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करवा सकते हैं ताकि आपको लाइन में खड़ा न होना सके. आधार कार्ड जन्मतिथि अपडेट की पूरी प्रक्रिया को समझने के लिए नीच दिए गय स्टेप्स का पालन करे.

आधार कार्ड में डेट ऑफ़ बर्थ चेंज कैसे करे नजदीकी आधार सेवा केंद्र जाके:

Aadhar Card DOB Update Online के लिए निचे दिए गय निर्देश का पालन कीजिये:

  1. इस लिंक पर जायँ: https://uidai.gov.in/
  2. Get Aadhaar सेक्शन के निचे “Book An Appointment”ऑप्शन पर क्लीक करे.
  3. Book an Appointment at UIDAI Run Aadhar Sewa Kendra के निचे अपना सिटी सेलेक्ट करे.
  4. अपना City/Location सेलेक्ट करने के बाद Proceed To Book Appointment पर क्लीक कर दे.
  5. एक नया वेबपेज खुलेगा, यहाँ पर अपना मोबाइल नंबर टाइप करे.
  6. कॅप्टचा कोड भरे और Get OTP पर क्लीक करे.
  7. 6 अंक का ओटीपी टाइप करे और Verify OTP पर क्लीक कर दें.
  8. सेलेक्ट एनरोलमेंट टाइप के निचे Update Existing Aadhar Details को चुने.
  9. अपना आधार नंबर और नाम टाइप करे जो वर्तमान आधार में है.
  10. Date Of Birth ऑप्शन को सेलेक्ट करे.
  11. अपना सही DOB टाइप करे और डेट ऑफ़ बर्थ प्रूफ सेलेक्ट करे ले.
  12. निचे दिये गय Preview ऑप्शन पर क्लीक करे.
  13. अपना डिटेल्स प्रीव्यू चेक करे और कन्फर्म करे.
  14. अपना राज्य, सहर और ब्रांच चुने.
  15. Payment Type: ऑनलाइन या कैश चुने.
  16. Aadhar DOB Change Appointment Date और Time सलेक्ट कर ले और Next करे.
  17. आपका आधार कार्ड डेट ऑफ़ बर्थ चेंज अपॉइंटमेंट फिक्स्ड हो गया है.
  18. प्रिंट अपॉइंटमेंट स्लिप पर क्लीक करे और डाउनलोड कर ले.

अपॉइंटमेंट स्लिप का एक प्रिंट आउट और अपना सही डेट ऑफ़ बर्थ चेंज प्रूफ ओरिजिनल ले और अप्पोइंटमेंएट डेटऔर टाइम पे आधार सेवा केंद्र पहुँच जायँ. यदि आप पेमेंट टाइप में ऑनलाइन सेलेक्ट करते हैं तो आपको 50 रूपए का ऑनलाइन पेमेंट तुरंत करना होगा अप्पोइटमेंट बुक करने के दौरान. आप ऊपर दिए सारा प्रक्रिया को अपने मोबाइल फ़ोन में एम आधार ऐप के द्वारा भी कर सकते हैं.

आप  बर्थ डेट ऑफिसियल चेंजिंग प्रोसेस को समझ गय होंगे. UIDAI ने अपने साइट पर एक अलग से सर्कुलर जारी किया है डेट ऑफ़ बर्थ सुधारने पर. पूरी जानकारी के लिए इस UIDAI Circular को अच्छी तरह से पढ़े: आधार सर्कुलर. इस सर्कुलर को पढ़ने के बाद आपको कहीं भटकना नहीं पड़ेगा और नहीं अतरिक्त खर्चा करने से भी बच पाएंगे.

अब, यह पोस्ट यहीं अंत होता है. आशा, करता हूँ की आपको अब अपने आधार कार्ड में डेट ऑफ़ बर्थ चेंज करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी. अगर, आपको किसी प्रकार की परेशानी हो रही है Aadhar DOB Correction के दौरान तो कमेंट जरूर करे. अधिक जानकारी के लिए निचे दिये गय सामन्य प्रश्न को जरूर पढ़े.

सामान्य प्रश्न (FAQs)

क्या आधार कार्ड का DOB ऑनलाइन बदला जा सकता है?

हाँ, आधार कार्ड में ऑनलाइन डेट ऑफ़ बिर्थ बदलना संभव हैं. पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े. मैं दोनों मेथड ऑनलाइन और ऑफलाइन के बारे में समझाया है.

आधार कार्ड Date Of Birth करेक्शन में कितना दिन लगता है?

आधार कार्ड में डेट ऑफ़ बर्थ सुधारने में लगभाग 48 से 72 घंटा का समय लग सकता है. अगर, अपडेट मैनुअल वेरिफिकेशन में चल जाय तो 3 महीना तक का भी समय लग सकता है.

आधार कार्ड में DOB बदलने के लिए क्या चार्ज लगता है?

UIDAI ने आधार कार्ड डेट ऑफ़ बर्थ करेक्शन का चार्ज 50 रूपए रखा है.अगर, इस से ज्यादा मांगता है तो आप ऑनलाइन कंप्लेंट कर सकते हैं UIDAI के साइट से.

आधार कार्ड में DOB कितना बार बदला जा सकता है?

आधार धारक अपने जीवन भर में सिर्फ एक बार हीं अपना जन्म-तिथि सुधार सकता है. एक से ज्यादा जन्म तिथि सुधारने के लिए आपको UIDAI रीजनल ऑफिस जाना होगा.

बिना कोई प्रूफ का आधार कार्ड में DOB कैसे सुधारे?

अगर आपके पास कोई डॉक्यूमेंट प्रूफ नहीं है तो आप आधार कार्ड सर्टिफिकेट फॉर्म का उपयोग कर सकते है अपना जन्म-तिथि ठीक करने के लिए.

आधार कार्ड में डेट ऑफ़ बर्थ कैसे चेक करे?

अपना नया या पूरा DOB चेक करने के लिए ऑनलाइन UIDAI के साइट से ई आधार डाउनलोड कर ले और इसे खोले. आधार पीडीऍफ़ फाइल ओपन करने के बाद आपका लेटेस्ट जन्म-तिथि प्रिंटेड दिखेगा.

आधार कार्ड में उम्र कम या ज्यादा कैसे करे?

आधार कार्ड में अपना उम्र कम या ज्यादा करने के लिए आपको अपना जन्मतिथि बदलवाना होगा जिसके लिए एक मान्य दस्तवेज प्रूफ भी देना होगा.

Last Updated on 18 February 2024

View Comments (92)

  • मेरी पत्नी के आधार कार्ड में जन्म तिथि गलत है आधार सेन्टर वाले बोलते हैं चण्डीगढ़ में ठीक होगी । Please जरा बताओ ये कैसे ठीक होगी । धन्यवाद

    • आधार कार्ड धारक सिर्फ एक बार अपना जन्म-तिथि बदल सकता हैं. अगर, किसी को दूसरा बार भी DOB बदलवाना है तो उनको अपवाद प्रक्रिया का सामना करना होगा. ध्यान रहे आपको एक डेट ऑफ़ बिर्थ डॉक्यूमेंट प्रूफ भी देना होग.

  • सर में डेट ऑफ़ बिर्थ चेंज करना चाहता हूं

    • अपने नजदीकी आधार कार्ड सेण्टर जायँ आवशयक डॉक्यूमेंट प्रूफ लेके.

    • UIDAI सिर्फ एक बार हीं DOB चेंज करने के लिए मौका देती है. अगर, दूसरी बार करना है तो आपको UIDAI के हेड ऑफिस या नजदीकी आधार सेवा केंद्र जायँ.

  • Meri date of birth 28 December 2004 h aur aadhar card me 28 December 1997 h ye kaise sahi hogi please btayega

    • Apne najdiki adahar center ya aadhar sewa kendra jaay appointment book karwake. Sath me koi ek valid proof jaise Pan card lena na bhule.

  • सर मैंने एक बार DOB चेन्ज करवा ली है और अब फिर से वही पुराना DOB कराना है मैं आधार ग्राहक केन्द्र से दोबारा कोसिस किया पर अपडेट नही हो पा रहा हैं वहाँ से कृपया कोई उपाय बताएं।

  • Sir meri date of Birth au adhar card me five years Ka antar he. please suggest me kise Hoga

    • अपना नजदीकी UIDAI Regional Office जायँ सारा डॉक्यूमेंट प्रूफ और आधार कार्ड लेकर

  • Sir, adhaar card ma ek baar date of birth change kar wa chuka hu dobara date of birh change kar wana chata hu, kya karna hoga .please answer me sir.

    • अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र या आधार अपडेट सेंटर जायँ. आप चाहे तो ऑनलाइन भी घर बैठे कर सकते हैं UIDAI के साइट से.

    • आप UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अपना डेट ऑफ़ बिर्थ अपडेट कर सकते हैं

  • sir mai apna date of birth aur name change karna chahta hoon mera date of birth me 12 years ka difference hai kya wo ho sakta hai

    • सारा जरुरी डॉक्युमेंट लेके अपने नजदीकी UIDAI Reginal Office जायँ