आधार कार्ड क्रेडेंशियल फाइल कैसे बनाय आधार का काम करने के लिए

uidai-aadhar-credential-file-kaise-banaye-2020

Aadhar Credential File 2024: क्या आप आधार का काम करना चाहते हैं? यदि हाँ, तो यह बात जान ले की आधार क्रेडेंशियल फाइल बनवाना आवशयक है. CSC से के तरफ से VLE लोगों को आधार एजेंसी दी जाती है. बैंक में भी लोग आधार का काम करने लगे हैं. आधार सेवा केंद्र में ऑपरेटर या सुपरवाइजर का काम करने के लिए आधार कार्ड क्रेडेंशियल फाइल के लिए अप्लाई करना जरुरी है.

मैं आपको इस पोस्ट में अच्छी तरह से आधार क्रेडेंशियल फाइल बनाने का प्रोसेस (Aadhar Credential Registration) समझाने वाला हूँ. आधार यूजर आईडी और पासवर्ड जेनेरेट करने के तरीको को समझने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े.

आधार क्रेडेंशियल क्या होता है (What is Aadhar Credential)

आधार क्रेडेंशियल को साधारण भासा में आप लॉगिन आईडी और पासवर्ड भी कह सकते हैं. Aadhar ID Password के द्वारा आप आधार एनरोलमेंट/अपडेट सॉफ्टवेयर क्लाइंट पर लोइन कर पाएंगे और आधार का काम कर पाएंगे. इस Login User ID और Password को Aadhar ECMP Credentials भी कहते हैं.

यह बता जान ले की आधार क्रेडेंशियल वही एजेंसी इशू करती है जिसके द्वारा आप आधार का काम करेंगे जैसे CSC. कॉमन सर्विस सेंटर आधार एजेंसी देती है जिसे CSC SPV कहा जाता है. CSC आधार एनरोलमेंट एजेंसी का कोड 2189 है, इसी प्रकार यह कोड अलग-अलग एजेंसी पर निर्भर करता हैं.

अगर, आप बैंक में आधार एनरोलमेंट करेंगे तो इसके लिए बैंक आपको क्रेडेंशियल फाइल बनवा के देगा. बिना यूजर आईडी और पासवर्ड के आधार का काम करना ना मुमकिन है.

नया आधार क्रेडेंशियल कैसे बनाय (How To Apply For New Aadhaar Credential File)

CSC VLE को अपना आधार क्रेडेंशियल फाइल बनवाने के लिए निचे दिए गे स्टेप्स को पालन करे:

  1. आधार क्रेडेंशियल फॉर्म डाउनलोड करे और उसका एक प्रिंट निकाल ले.
  2. फॉर्म को अच्छी तरह से सही डिटेल्स देके भरे.
  3. EA Request Form For Operator/Supervisor Association में अपना पासपोर्ट साइज फोटो लगायें.
  4. आवशयक जगहों पर अपना सिग्नेचर दें.
  5. फॉर्म भर जाने के बाद आवशयक कागजात ले और डिस्ट्रिक्ट मैनेजर पास जाय.
  6. CSC DC के पास फॉर्म और डाक्यूमेंट्स सबमिट कर दें.
  7. डिस्ट्रिक्ट मैनेजर आपका आधार क्रेडेंशियल फाइल अगले फेज के लिए फॉरवर्ड कर देगा.
  8. आपका Aadhaar Credentials बन जाने के बाद आपके ईमेल आईडी पर भेज दिया जायेगा.

ध्यान दें: आधार क्रेडेंशियल बनाने का तरीका एजेंसी पर निर्भर करता है. ऊपर में मैंने CSC VLE के लिए UIDAI Credential कैसे बनाना है बतया है. यदि आप कोई और एजेंसी जैसे बैंक, सरल सेवा केंद्र आदि में काम करते हैं या करना चाहते हैं तो आधार क्रेडेंशियल इशू करवाने के लिए अपने एजेंसी से कांटेक्ट करे.

आधार क्रेडेंशियल बन जाने के बाद आपको आधार कार्ड बनाने वाली मशीन और आधार सेंटर खोलने के की जरुरत पड़ेगी. पहले इन दोनों जरूरतों के बारे में समझ लें फिर आधार आईडी पासवर्ड के लिए आगे बढ़े.

आधार क्रेडेंशियल बनवाने के लिए क्या कागजात चाहिए (Documents Required)

  • NSEIT Operator/Supervisor Certificate.
  • आधार कार्ड.
  • पेन कार्ड.
  • पासपोर्ट साइज फोटो.
  • आधार सेंटर की फोटो.
  • किसी भी सरकारी कर्मचारी का हस्ताछर.
  • मेट्रिक/इंटरमीडिएट/ग्रेजुएशन पासिंग सर्टिफिकेट.

Aadhaar Credential Form PDF Download

Aadhar Operator/Supervisor Credential Form PDF File डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गे डाउनलोड बटन पर क्लीक करे. यह आधार क्रेडेंशियल फॉर्म फॉर्म पीडीऍफ़ फॉर्मेट में हैं और ऑफिसियल है. यह फॉर्म CSC VLE लोगों के लिए हैं. अगर, आप किसी अन्य एजेंसी से है तो क्रेडेंशियल फॉर्म के लिए उनसे कांटेक्ट करें.

Aadhar Credential File Download Link: DOWNLOAD HERE

फॉर्म में अपना डिटेल्स जैसे नाम, जन्म-तिथि, आधार नंबर, पैन कार्ड नंबर, आधार सेंटर का पता और अन्य जानकारी भरे. जो जानकारी आपको समझ में नहीं आ रहा है उसे खली चोर दें.

Last Updated on 6 January 2024

View Comments (71)

    • आधार कार्ड एजेंसी लेने के पूरी प्रक्रिया को जान ने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े.

      • Sar main enrollment agency Lena Chahta hun supervisor certificate hai aur csc centre bhi hai jismein customer baith sakte hain sir please mujhe a enrollment agency Lene Ki kripa Karen

        • CSC Portal से आधार अपडेट सेंटर एजेंसी के लिए अप्लाई करे

      • Sir mere paas operator ki certificate hai adhar card center kaise khol sakta hoo please help me

        • आधार सेण्टर कैसे खोलना है मैंने अच्छे से बताया है, उसे पढ़ ले

    • आधार कार्ड सेंटर के लिए अप्लाई करने के लिए आपके पास CSC और कोई भी Bank CSP होना चाहिए.

        • CSC Digital Sewa Portal के द्वारा आप आधार कार्ड अपडेट सेंटर के लिए अप्लाई कर सकते हैं

        • इस टॉपिक पर मैं अलग से एक आर्टिकल लिखा है, उसे पढ़ ले.

  • Sir mai bank me adhar card center lena chahta hua.superwiser certificate hai process kya bank me lene ka

    • अगर, आप बैंक में आधार सेंटर लेना चाहते है तो आगे की प्रक्रिया को जान ने के लिए बैंक के किसी वरिष्ठ कर्मचारी से बात करे.

  • सर में आधार सेंटर कैसे ले सकता हूँ

    • मैंने इस टॉपिक पर एक अलग से आर्टिकल लिखा है, कृपया करके उसे पढ़े.

    • आप CSC के डिजिटल सेवा पोर्टल पर लॉगिन करे और फिर Aadhar UCL लिख के सर्च करे और ऑनलाइन रेजिस्ट्रशन फॉर्म भरे.

  • मेरे पास csc सेण्टर हे और आधार सुपरविशर का एग्जाम पास हे पहले आभा से आधार कार्ड बनाता था अब मेरा काम बंद हे दोबारा चालू हो सकता हे

    • अगर आपके पास CSP है तो CSC पोर्टल से दोबारा आधार सेंटर के लिए अप्लाई करे

    • पहले आधार सेंटर के लिए ऑनलाइन CSC डिजिटल सेवा पोर्टल से अप्लाई करे

  • सर हम सरकारी कार्यालय में लोकसेवा में लेना चाहते हैं सेंटर इसके लिए केसे ले क्रडेशल

    • CSC Digital Sewa Portal के द्वारा आप आधार अपडेट सेंटर खोल सकते है