how-to-link-aadhar-card-with-voter-id-in-hindi

वोटर कार्ड आईडी को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें या जोड़ें, पूरा तरीका

Voter Card Aadhar Card Link 2025: भारतीय सरकार ने Voter ID को Aadhar Card से लिंक करने के लिए आदेश जारी कर दिया है। देश में ऐसे कई नागरिक हैं जिनके पास एक से ज्यादा वोटर कार्ड हैं, यह प्रतिलिपि से बचने के लिए किया जा रहा है।

वोटर आईडी Epic Number को Aadhar Number से लिंक करने के बाद कोई दूसरा नया वोटर कार्ड नहीं बनवाया जा सकेगा। वोटर कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने के बाद आपका Election Card मान्य होगा।

यह बात भी जान लें कि सरकार ने वोटर आईडी आधार सीडिंग सबके लिए अनिवार्य नहीं किया है। फिलहाल, यह आप पर निर्भर करता है कि आपको लिंक आधार कार्ड EPIC नंबर करना है या नहीं। इसलिए सरकार ने ऐसा कोई वोटर कार्ड आधार कार्ड लिंक करने की अंतिम तिथि नहीं बताई है। चुनाव कार्ड आधार नंबर सीडिंग की पूरी प्रक्रिया को जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें।

वोटर आईडी को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए क्या चाहिए (EPIC Aadhar Number Seeding Requirements):

  • आधार कार्ड (UID) नंबर
  • वोटर आईडी (EPIC) नंबर
  • मोबाइल फोन या कंप्यूटर

अगर आपका आधार कार्ड नहीं मिल रहा है, तो ऑनलाइन e-Aadhaar डाउनलोड कर लें। ध्यान रहे, ऑनलाइन आधार डाउनलोड करने के लिए आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर सक्रिय होना अनिवार्य है।

वोटर कार्ड को आधार से लिंक कैसे करें (How To Link Aadhar With Voter ID)

वोटर आईडी को आधार नंबर से लिंक करने के कई तरीके हैं, जैसे: ऑनलाइन, ऑफलाइन, एसएमएस और मोबाइल फोन के द्वारा। इस आर्टिकल में हर एक विधि बताने वाला हूँ। यह आप पर निर्भर करता है कि आपके लिए कौन सा तरीका सरल और तेज है। चलिए, शुरू करते हैं:

वोटर आईडी और आधार कार्ड लिंक करने के लिए ऑनलाइन साइट द्वारा:

  1. पहले, NVSP की आधिकारिक साइट पर जाएँ: CLICK HERE
  2. अपना नया अकाउंट बनाएं और लॉगिन करें।
  3. लॉगिन करने के बाद “Search in Electoral Roll” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  4. अपने Voter ID EPIC नंबर से अपना इलेक्शन कार्ड ढूंढें।
  5. कंप्यूटर स्क्रीन पर आपके इलेक्शन कार्ड की जानकारी शो होगी, इसके दाएं साइड में “Feed Aadhaar” बटन पर क्लिक करें।
  6. अब, अपने आधार कार्ड डिटेल्स जैसे नाम, UID नंबर, मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी भरें और सबमिट कर दें।
  7. बधाई हो, आपका इलेक्शन कार्ड आधार से लिंक हो चुका है।

यदि आपको फीड आधार का विकल्प नहीं दीखता है, तो आप अपने वोटर कार्ड को अपडेट करने के लिए आवेदन करें और ध्यान रखें कि आपने अपना आधार नंबर इंटर किया है और साथ में आधार कार्ड का दस्तावेज़ भी अपलोड किया है।\

आप किसी प्रकार का अपडेट कर सकते हैं, बस साथ में आधार की जानकारी दे देनी है ताकि जब आपका अपडेट अनुरोध स्वीकार कर लिया जाए तो साथ में आधार नंबर भी अपडेट हो जाएगा जो आपने दिया था। आप चाहें तो अपने मोबाइल फोन पर वोटर कार्ड मोबाइल ऐप के द्वारा भी वोटर आईडी में आधार लिंक कर सकते हैं।

वोटर आईडी को आधार से लिंक कैसे करें, ऑफलाइन बूथ स्तर के अधिकारियों द्वारा:

  1. अगर आपसे कोई ऑनलाइन या मोबाइल वाला मेथड नहीं हो पा रहा है, तो इसे फॉलो करें।
  2. एक एप्लीकेशन लिखें कि आप अपना आधार नंबर वोटर आईडी में अपडेट करना चाहते हैं।
  3. आवेदन पत्र, आधार कार्ड और वोटर आईडी लेकर अपने नजदीकी BLO ऑफिस जाएं और सबमिट कर दें।
  4. बूथ लेवल ऑफिसर के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद आधार नंबर लिंक कर दिया जाएगा।

आधार कार्ड को वोटर आईडी EPIC नंबर से लिंक कैसे करें, एसएमएस भेजकर:

  1. अपना फोन ले और नया मैसेज टाइप करें नीचे दिए गए फॉर्मेट में।
  2. SMS Format: <EPIC Number> <Aadhaar Number> या ECILINK <space> <EPIC NUMBER> <space> <AADHAR NUMBER>
  3. ऊपर दिए गए फॉर्मेट में मैसेज टाइप करें।
  4. मैसेज टाइप करने के बाद 166 या 51969 नंबर पर SMS भेज दें।
  5. कुछ देर में पुष्टिकरण मैसेज आएगा।
  6. मैसेज में आपको यह बता दिया जाएगा कि आपका आधार नंबर वोटर आईडी में अपडेट कर दिया गया है।

यदि सही प्रतिक्रिया नहीं आती, तो समझ जाइए कि आपने सही फॉर्मेट में मैसेज नहीं भेजा है या यह मैसेज के द्वारा आधार वोटर लिंक करने की सर्विस बंद हो चुकी है।

आधार कार्ड को वोटर आईडी से जोड़ने के लिए मोबाइल फोन से कॉल करके:

कोई भी सिंपल मोबाइल फोन या स्मार्टफोन ले और 1950 पर कॉल करे। यह नंबर काम करने के दिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक ही चालू रहता है। आपको इस वोटर आईडी सेंटर नंबर पर कॉल करना है और अपना आधार कार्ड और वोटर आईडी की जानकारी देना है और लिंक करने के लिए कहना है।

वोटर आईडी सेंटर वाले आपसे आधार नंबर और वोटर कार्ड नंबर मांगेंगे और फिर जोड़ देंगे। अगर आपको फिर भी लिंक करने में दिक्कत आ रही है, तो एक बार जरूर आधार कार्ड कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करें।

अन्य सम्बंधित पोस्ट भी पढ़ें :

FAQs (सामान्य प्रशन)

क्या आधार कार्ड को वोटर आईडी से जोड़ना अनिवार्य है?

नहीं, अब तक सरकार या UIDAI की तरफ से ऐसा कोई बयान नहीं आया है कि वोटर आईडी आधार सीडिंग जरूरी है।

वोटर आईडी को आधार से लिंक करने की अंतिम तिथि क्या है?

पहले, यह बात जान लें कि फिलहाल आधार को मतदाता कार्ड से लिंक करना अनिवार्य नहीं है। इसलिए, अभी तक इसकी कोई अंतिम तिथि नहीं आई है।

वोटर आईडी और आधार कार्ड लिंक स्टेटस कैसे चेक करें?

वोटर आईडी आधार नंबर से लिंक्ड है या नहीं, यह पता करने के लिए UIDAI या NVSP के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं।

नए मतदाता कार्ड में आधार नंबर अपडेट कैसे करें?

नए मतदाता कार्ड के लिए आवेदन करते समय अपना आधार कार्ड देना न भूलें। ऐसा करने पर आपको आने वाले समय में लिंक करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

2 Comments

  1. Abdulajimchoudhury 3 November 2021

Leave a Reply