how-to-link-aadhaar-with-national-pension-scheme-account-in-hindi

आधार कार्ड को NPS अकाउंट से लिंक कैसे करे | नेशनल पेमेंट स्कीम पेंशन खाता

आधार को पेंशन खाते से कैसे लिंक करे 2024 (NPS Aadhaar Link Online): National Payment Scheme (NPS) एक सरकारी योजना है जो खासकर पैसे सेव करने की स्कीम है रिटायरमेंट तक. आपको रिटायरमेंट तक कुछ पैसे हर एक महीने बचत करने पड़ते है NPS Account में. जब रिटायरमेंट अविधि पूरा हो जाता है तो आपके NPS खाते में पेंशन मिलना चालु हो जाता है. PFRDA, एक संस्था है जो NPS को संचालित करती है, Aadhar Card को NPS Account से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है. पेंशन आधार लिंक की पूरी प्रक्रिया को समझने के लिए इस लेख को पूरा पढ़े.

इस पोस्ट में आपको  National Payment Scheme Account को आधार कार्ड से लिंक करना सीखेंगे वो भी ऑनलाइन. मैं दोनों उपयोगकर्ताओं: नया और पुराने के लिए आधार नंबर NPS ऑनलाइन लिंकिंग प्रक्रिया बताने वाला हूँ. चलिए NPS में Aadhar Seeding शुरू करते हैं.

आधार कार्ड को NPS खाते से लिंक करने से पहले इन बातों का ध्यान रखें (Requirements For NPS Link To Aadhar Card):

  • आधार कार्ड में जो नाम है वही नाम आपके PRAN (Permanent Retirement Account Number) में होना चाहिए.
  • आधार कार्ड रेजिस्टरड मोबाइल नंबर चालू होना आवशयक है OTP वेरिफिकेशन के लिए.
  • आधार सीडिंग रिक्वेस्ट सरकारी कर्मचारी के द्वारा अप्रूवल मिलने के बाद हीं सफल होता है.
  • उनलोगों को भी आधार लिंक करना हैं NPS अकाउंट से जिन्होंने रजिस्ट्रेशन के दौरान अपना आधार कार्ड सबमिट किया था.

आधार को पेंशन खाते से लिंक से लिंक करे ऊपर दी गई जानकारी को  पढ़ने के बाद.

Aadhar Card को NPS Account Se Link Kaise Kare Online

NPS Aadhaar Seeding ऑनलाइन  करने के लिए निचे दिए गय स्टेप्स का पालन करे:

  1. पहले, इस साइट पर जायँ: https://cra-nsdl.com/CRA/
  2. User ID और Password इंटर करके अपने NPS अकाउंट में लॉगिन करे.
  3. “Update Details” ऑप्शन पर क्लीक करे.
  4. अब, “Update Aadhar/Address Details” सेक्शन के निचे जाय.
  5. फिर, “Add/Update Aadhar Number” ऑप्शन को सेलेक्ट करे और “Continue” बटन पर क्लीक करे.
  6. अपना 12 अंक का आधार नंबर दो बार भरे और “Generate OTP” पर क्लीक करे.
  7. “Proceed” बटन पर क्लीक करके अपना सहमति दें कन्फर्म करने के लिए.
  8. अब, आपके आधार कार्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जायेगा.
  9. ध्यान से सही OTP भरे और कंटिन्यू ऑप्शन पर क्लीक करे.
  10. आधार ऑथेंटिकेशन सफल हो जाने के बाद आपका NPS खाता आधार नंबर से लिंक्ड हो जायेगा.login-to-nps-account

आधार नंबर को NPS खाता से कैसे जोड़े ऑफलाइन

  1. अपना NPS अकाउंट खाता और आधार कार्ड ले.
  2. अपने नजदीकी NPS ऑफिस जाय.
  3. ऑफिस पे बैठे किसी एग्जीक्यूटिव को अपना डॉक्यूमेंट दें और आधार से जोड़ने के लिए बोले.
  4. अब, ऑफिसर आपका NPS खाता और Aadhar Card Verify करेगा.
  5. वेरिफिकेशन हो जाने के बाद आपका नेशनल पेंशन खाता में आधार नंबर अपडेट या ऐड कर दिया जायेगा.
  6. NPS Account KYC पुष्टि के लिए एक SMS भी भेजा जौएगा NPS रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर.

इस प्रकार आप घर बैठे NPS Account में आधार लिंक कर सकते हैं ऑनलाइन अपने डेस्कटॉप या स्मार्टफोन के द्वारा. यदि आपको इंटरनेट की ज्ञान नहीं है तो मैंने ऑफलाइन NPS खाता आधार लिंकिंग प्रक्रिया भी बताय है.

यह सब भी पढ़े:

आशा करता हूँ की आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और एनपीएस खाता को आधार नंबर से जोड़ने में किसी प्रकार का दिक्कत नहीं आ रही होगी. अगर, आपको इस आर्टिकल को फॉलो करने में कोई दिक्कत आ रही है तो कमेंट जरूर करे, धन्यवाद्.

Leave a Reply