Virtual In Aadhar Card 2024: UIDAI ने आधार कार्ड वर्चुअल आईडी को अब हर जगह अनिवार्य बना दिया है. इसलिए, अगर आप ऑनलाइन आधार सेवा का लाभ उठाना चाहते है तो अपना Aadhar Virtual ID नंबर तुरंत जेनरेट कर ले. ध्यान रखें, VID नंबर निकालने के लिए आपके पास आधार कार्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए. बिना, OTP वेरिफिकेशन के नंबर नहीं निकल सकता है.
आधार वर्चुअल आईडी नंबर जेनेरेट करना काफी आसान है और आप घर बैठे फ्री में अपना VID नंबर कंप्यूटर/लैपटॉप या स्मार्टफोन के द्वारा भी निकाल सकते हैं. UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट या mAadhar App यूज़ करके आधार वर्चुअल सँख्या जेनेरेट किया जा सकता है.
आधार वर्चुअल आईडी नंबर कैसे निकाले UIDAI के ऑफिसियल साइट से
VID Number निकालने की प्रक्रिया को समझने के लिए के लिए निचे दिये गय जानकारी को पढ़े:
- सबसे पहले, UIDAI के ऑफिसियल साइट पर जाए.
- “Aadhaar Services” सेक्शन के निचे आपको “Virtual ID (VID) Generator” का ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करे.
- “VID Generator” पर क्लीक करे.
- आप चाहे तो इस Direct Link का भी उपयोग कर सकते है: CLICK HERE
- अपना 12 अंक का आधार (UID) नंबर भरे.
- “Enter Captcha” के निचे कैप्चा कोड भरे.
- “Send OTP” पर क्लीक करे.
- अब, प्राप्त OTP भरे और “Verify And Proceed” पर क्लीक करे.
- अंतिम में, आपका वर्चुअल नंबर स्क्रीन पर प्रिंट होगा.
- आपके आधार लिंक मोबाइल नंबर भी Virtual ID नंबर SMS के द्वारा भेज दिया जायेगा.
बधाई हो, आपका वर्चुअल आईडी नंबर सफलतापुर्वक जेनरेट हो चूका हैं. SMS के द्वारा आपके आधार कार्ड लिंक्ड मोबाइल नंबर पर 16 digit का VID Number भेज दिया गया होगा, अपना फ़ोन चेक करे. ध्यान रहे “Generate VID” ऑप्शन को सेलेक्ट करे नया वर्चुअल नंबर निकालने के लिए और यदि आप पुराना वर्चुअल नंबर निकालना चाहते हैं तो “Retrieve VID” ऑप्शन को चुने.
मोबाइल फ़ोन से SMS करके वर्चुअल आईडी (VID) नंबर कैसे निकाले
Generate Virtual ID करने का यह तरीका काफी सरल और आसान है. इसके लिए आपके पास स्मार्टफोन या एक सिंपल कीपैड वाला फ़ोन भी चलेगा। SMS फॉर्मेट के लिए निचे पढ़े:
VID Generate करने के लिए
GVID<SPACE> आधार नंबर का अंतिम 4 अंक, इस फॉर्मेट पे टाइप करके 1947 पर SMS भेज दें.
उदाहरण: अगर आपका आधार नंबर यह है: 1234-4567-8912 तो GVID 8912 को 1947 पर भेज दें.
VID Retrieve करने के लिए
RVID<SPACE>आधार नंबर का अंतिम 4 अंक, इस फॉर्मेट में टाइप करके 1947 पर SMS कर दें.
उदाहरण: अगर आपका आधार नंबर यह है: 1234-4567-8912 तो RVID 8912 को 1947 पर भेज दें.
आप चाहे तो एम आधार मोबाइल ऐप के द्वारा भी वर्चुअल आईडी निकाल सकते हैं. आधार हेल्प लाइन नंबर भी कॉल कर सकते हैं कस्टमर केयर मदद के लिए यदि आप खुद से ऊपर दिए गय तरीके को फॉलो नहीं कर पा रहे है.
आपके मन में यह सवाल जरूर आता होगा की वर्चुअल आईडी क्या है? इसका क्या काम है, इत्यादि? मैंने इस टॉपिक पे पहले से ही विस्तार रुप से एक पोस्ट लिखा हूँ, अधिक जानकारी के लिए इसे पढ़े: आधार वर्चुअल (VID) आईडी कैसे जेनरेट करे या निकाले ऑनलाइन
अन्य आधार कार्ड सर्विसेज: