masked aadhaar card kya hai

Masked आधार कार्ड क्या है ? Download कैसे करे ऑनलाइन 2024

Masked Aadhar Card Download In Hindi 2024: इस पोस्ट के में मास्क्ड आधार कार्ड के बारे में जानिए. Masked Aadhar क्या होता है और UIDAI मास्क आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे Online. सरकार ने 125 करोड़ लगभग देश वासियों को एक Unique Identity देने को सोचा है . यह उतना आसान है नहीं है जितना दीखता है.

इतनी बड़ी आबादी वाले देश में कुछ भी करना बहुत चुनौती दायक होता है. इस काम का पूरा जिमा UIDAI को सौपा गया है. Unique Identification Authority Of India सारि आधार और इस से Related Services की देख रेख करती है. इस आर्टिकल में हम जानेंगे मास्क्ड आधार का मतलब (masked aadhar meaning in hindi).

12 अंको का Unique नंबर हर नागरिक को सौपा गया जिसने-जिसने अपना Aadhaar Enrolment कराया. गवर्नमेंट की तरफ से यह आदेश आया की आधार नंबर को अलग-अलग सर्विसेज जैसे PAN CARD, LIC Policy, Bank Account, etc. से Link करना अनिवार्य है. इस से नागरिक के Privacy पर बुरा असर पड़ा है. Aadhar Number अब हर जगह फ़ैल गया है, इसी से बचने के लिए UIDAI ने Masked Aadhar को अपनाया है.

मास्क्ड आधार कार्ड क्या है (What is Masked Aadhar)

आपने Regular Aadhar Card तो देखा हीं होगा. Masked आधार कार्ड भी उसके सामान ही है. बस एक ही फर्क है दोनों के बिच में. रेगुलर आधार कार्ड में आपको अपना पूरा 12 Digit का आधार सँख्या दीखता है लेकिन मास्क्ड आधार कार्ड में First 8 Digit पर एक Line खिची हुई होती है और सिर्फ Last 4 Digit हीं देखने को मिलता है. इस लाइन के कारन आपका आधार नंबर Safe रहता है और किसी की हाथ नहीं आता.  बाकि सारि Details जैसे नाम, जन्म-तिथि, ऐज, पता, जेंडर इत्यादि पूरी तरह से सामान रहता है.

Masked Aadhar Card Download Kaise Kare Online

मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड करने का तरीका रेगुलर आधार कार्ड से पूरी तरह से मिलता है. सिर्फ एक Step का Difference है. अगर, आपक Regular Aadhar Card डाउनलोड करना नहीं जानते है तो इस पोस्ट को पढ़िए: eAadhar Download Kaise Kare

Masked Aadhaar कार्ड डाउनलोड करने के लिए UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं और “Download Aadhaar” पर Click करे. आप चाहे तो इस Direct Link: https://eaadhaar.uidai.gov.in का भी उपयोग कर सकते है.

आप तीन प्रकार से मास्क आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है:

  • अपना आधार नंबर के द्वारा.
  • एनरोलमेंट नंबर के द्वारा.
  • Virtual ID (VID) Number के दवरा.

Aadhar Number से Mask Aadhar Card Download कैसे करे:

  1. UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाय: https://uidai.gov.in
  2. “Get Aadhar” सेक्शन के निचे “Download Aadhar” पर क्लीक करे.
  3. myAadhar वेबपेज खुलेगा, यहाँ डाउनलोड आधार पर क्लीक करे.
  4. अपना आधार कार्ड नंबर भर दें.
    masked-aadhar-download-by-aadhar-number
  5. Security Code के जगह Number और Letters टाइप करे जो आपको Image में दिख रहा है.
  6. कैप्चा कोड भरने के बाद “Send OTP” पर क्लिक करे.masked-aadhar-download-option
  7. अब, “Do you want a masked Aadhaar?” को Tick Mark करे.
  8.  OTP  Enter करे जो आपके Aadhar Card Mobile Number पर भेजा जायेगा.
  9. अंतिम में, “Verify and Download” बॉक्स पर क्लीक करे.
  10. थोड़ी देर में आपका मास्क्ड ई आधार डाउनलोड हो जाएगा.

 

ध्यान दें: अगर OTP नहीं आया है तो “Resend OTP” पर Click करे दोबारा मंगवाने के लिए. Enrollment Number और वर्चुअल आईडी नंबर VID से मास्क्ड आधार डाउनलोड करने के लिए दोनों में कोई एक उपयुक्त डाउनलोड मेथड को सेलेक्ट कर ले. मास्क आधार डाउनलोड हो जाने के बाद उसे खोले और इसका आवश्यक अनुसार उपयोग करे. आप चाहे तो इस डायरेक्ट मास्क ई आधार डाउनलोड लिंक https://myaadhaar.uidai.gov.in/genricDownloadAadhaar पर भी जा सकते हैं.

Enrollment Number से Masked Aadhaar Download करे:

  1. इस लिंक पर जायँ: https://eaadhaar.uidai.gov.in/
  2. Download Aadhar पर क्लीक करे.
  3. Enrollment ID ऑप्शन को सेलेक्ट करे.mask-aadhar-download-by-enrollment-number
  4. एनरोलमेंट नंबर और कैप्चा कोड भरे.
  5. Send OTP पर क्लीक करे.
  6. अब, Do you want a masked aadhaar को टिक मार्क करे.
  7. प्राप्त ओटीपी टाइप कर दें और Verify & Download पर क्लीक करे.
  8. आपका मास्क आधार कार्ड डाउनलोड शुरू हो जाएगा.

Virtual ID Number मास्क आधार कार्ड डाउनलोड करेने का तरीका:

  1. ऊपर दिया गए लिंक पर जायँ।
  2. Download Aadhaar ऑप्शन पर क्लीक करना है.
  3. Virtual ID ऑप्शन को सेलेक्ट करना है.
  4. अपना वर्चुअल आईडी नंबर भरे.masked-aadhar-download-online
  5. कॅप्टचा कोड भरे और Send OTP करे.
  6. “Do you want a masked aadhar” ऑप्शन को Tick Mark करे.
  7.  प्राप्त ओटीपी भरे.
  8. अंतिम में, Verify & Download ऑप्शन पर क्लीक करे.
  9. बधाई हो! अपने वर्चुअल आईडी सँख्या से मास्क आधार डाउनलोड कर लिया है.

यदि आपके पास Virtual ID Number नहीं है तो UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट या mAadhar App के द्वारा अपना VID Number निकाल ले.

Enrolment Number और Virtual ID के द्वारा मास्क्ड ई आधार निकालते वक़्त ध्यान में रखे:

अगर, आप अपना एनरॉलमॉन्ट नंबर या वर्चुअल आईडी यूज़ करके मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो पूरा Process Same है. बस आपको “Enrolment ID (EID)” पर क्लीक करना इसके दवारा डाउनलोड करने के लिए. इसी प्रकार “Virtual ID (VID)” पर Click करे अगर आपको इसका उपयोग करना चाहते है तो.

इतना ध्यान रखे की आप चाहे कोई भी तरीका अपनाए बस “Do you want a masked Aadhar?” के बगल में एक छोटा सा बॉक्स होगा , इसको  Click करके Tick Mark कर ले. यह स्टेप करना अनिवार्य है मास्क आधार निकालने के लिए ऑनलाइन UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट से.

मोबाइल फ़ोन से मास्क आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे

अपने मोबाइल फ़ोन पर mAadhar App से Masked Aadhar Download करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे:

  1. एम आधार ऐप डाउनलोड कर ले.
  2. mAadhar App को इनस्टॉल करे और लॉंच करे.
  3. अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन करे.
  4. होमपेज में Get Aadhar के निचे Download Aadhar पर क्लीक करे.
  5. Masked Aadhar Card ऑप्शन को सेलेक्ट करे.maadhar-app-masked-aadhar-download-option
  6. कोई भी एक मास्क्ड आधार डाउनलोड मेथड को चुने.
  7. मैं यहाँ Aadhar Number सेलेक्ट करूँगा.
  8. अपना आधार कार्ड नंबर टाइप करे.enter-your-uid-eid-or-vid-number
  9. कैप्चा कोड भरे और Request OTP पर क्लीक करे.
  10. ओटीपी टाइप करे और Verify बटन पर क्लीक करे.
  11. कुच्छ देर में आपका मास्क्ड ई आधार डाउनलोड हो जायेगा.

मास्क्ड आधार मोबाइल फ़ोन डाउनलोड हो जाने के बाद उसे खोले कोई पीडीऍफ़ व्यूअर ऐप से. मोबाइल से मास्क्ड आधार निकालने के लिए आपके पास एंड्राइड स्मार्टफोन या एप्पल iPhone होना चाहीये. एम आधार ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगा.

मास्क्ड आधार कार्ड का Password क्या है

जिस प्रकार Regular आधार कार्ड पासवर्ड  प्रोटेक्टेड होता है इसी प्रकार मास्क्ड आधार भी पसवर्ड से लॉक्ड होता है. इसका पासवर्ड निकालने  के लिए अपना नाम और जन्म वर्ष  का जरुरत पड़ेगा.

पासवर्ड के जगह आपको आपको अपना नाम का पहला 4 Character Capital Letters में और अंतिम का 4 Character आपका Birth Year देना है. उदहारण के तौर  पर एक Aadhar Card Holder का नाम “Sanjay” है और DOB “12/10/1997” है, तो इसका Password: SANJ1997 होगा.

मैं आपको यह बता देना चाहता हूँ की Regular आधार कार्ड और Masked आधार कार्ड का Password पूरा सामान होता है. पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट पढ़िए: e Aadhar PDF Ka Password Kya Hoga

मास्क्ड आधार कार्ड कहाँ-कहाँ मान्य हैं (Where Accepted/Valid)

Masked Aadhar Card आपके Regular आधार कार्ड के जगह Use आ सकता  है. आप इसे एक Identity Proof के तौर पर उपयोग कर सकते है. यह कार्ड आप हर जगह जैसे कोई Hotel, Train, Flight, KYC, Online Transaction, etc. पर पूरी तरह से Valid है. परन्तु सरकारी लाभ जो Government Welfare Scheme By DBT के अंतरगत आता है, मास्क्ड आधार Accept नहीं करता. आपको यहाँ पर अपना रेगुलर आधार कार्ड ही जमा करना होगा.

यदि आप रेगुलर आधार कार्ड और मास्क आधार कार्ड में अंतर देखना चाहते हैं तो इस पोस्ट के Featured Image को देखे उसमे masked aadhar sample दिया हुवा है. यह फीचर्ड इमेज आपको सबसे ऊपर मिल मिलेगा.

आशा करता हूँ की आपको यह पोस्ट समझ में आया होगा. अगर, आपको Masked Aadhar Card से Related कोई भी दिक्कत आ रही है तो कमेंट जरूर करे. साथ ही इस पोस्ट को Share जरूर करे ताकि किसी को मास्क्ड ई आधार डाउनलोड करने और इसके यूज़ में कोई परेशानी न आय.

2 Comments

  1. puja kumari 18 October 2023
    • tony 20 October 2023

Leave a Reply