आधार कार्ड में ऐज बढ़ाने/घटाने के लिए कई लोग इच्छुक है लेकिन आधार में उम्र बढ़ाना सरल नहीं है। किसी का भी उम्र हो चाहे घटाना हो या बढ़ाना हो, इसके लिए आवश्यक दस्तावेज की जरुरत पड़ती है। ऐसे ही आप आधार में अपना उम्र बढ़ा नहीं सकते हैं। इस लेख में आपको आधार कार्ड में उम्र कैसे बढ़ाना है संक्षिप्त रूप से बताऊँगा ताकि आपको अपने ऐज बढ़ाने या घटाने में किसी तरह की परेशानी न हो।
Aadhar Card में Age Increase या Decrease करने के लिए क्या चाहिए:
- आधार कार्ड
- मान्य जन्म-तिथि प्रमाण पत्र
- कंप्यूटर/स्मार्टफोन ऑनलाइन खुद से करने के लिए
- ऑफलाइन मेथड के लिए अपॉइंटमेंट बुक करना होगा
Aadhar Card Me Age Badhane Ke Liye आप ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीका अपना सकते है। ऑनलाइन मेथड में आप खुद से घर बैठे आधार में आयु कम या बेसी कर सकते हैं। आज के दिन में कोई भी सरकारी या प्राइवेट स्कीम का लाभ लेने के लिए DOB बहुत मायने रखता है इसलिए आने वाला समय में किसी प्रकार का दिक्कत न आय देखकर लोग अपने जन्म-तिथि लो आगे-पीछे करते हैं। फिर भी हमें अपना डेट ऑफ़ बर्थ ओरिजिनल हीं रखना चाहिए।
Aadhar Card Me Age Kaise Badhaye Online या कम करे
आधार कार्ड में ऐज बढ़ाने या घटाने के लिए निचे दिए गय निर्देश का पालन करे:
- पहले, इस पोर्टल पर जायँ: https://myaadhaar.uidai.gov.in/
- लॉगिन ऑप्शन पर क्लीक करे और अपना आधार नंबर टाइप करे।
- कैप्चा कोड भरे और “Send OTP” पर क्लीक करे।
- प्राप्त ओटीपी भरे और लॉगिन पर क्लीक कर दें।
- “Update Aadhar Online” बॉक्स पर क्लीक करना है।
- “Date Of Birth” ऑप्शन को सेलेक्ट करना है और “Proceed To Update Aadhar” पर क्लीक करना है।
- आपका ऐज बढ़ाना है या घटाना है उसकी के अनुसार DOB का गणना कर ले।
- अब “New Date Of Birth to be updated” ऑप्शन के निचे बढ़ाया या घटाया हुवा ऐज इंटर करे।
- अपना DOB Document Proof Type को सेलेक्ट करे जैसे पैन कार्ड, बर्थ सर्टिफिकेट आदि।
- चुना हुवा दस्तावेज को अपलोड करने के लिए “View Details & Upload Document” पर क्लीक करे और Next करे।
- ध्यान रहे जो DOB आपने इंटर किया है वही दस्तावेज में होना चाहिए अन्यथा रिजेक्ट हो जाएगा।
- कन्फर्म करने के लिए “Okay” पर क्लीक करना है।
- कंप्यूटर स्क्रीन पर बढ़ाया या कम किया हुवा DOB प्रिंट होगा।
- यदि कोई दिक्क्त है तो “Edit” ऑप्शन का उपयोग करके फिर से नया जन्म-तिथि इंटर कर सकते हैं।
- सब ठीक है तो दोनों दिए गय नियम एवं शर्तें को टिक मार्क करने के बाद Next करे।
- अंतिम में, पेमेंट करना है. Payment करने के लिए “I hereby confirm that…..” को चुने और Make Payment पर क्लीक करे।
- कोई भी पेमेंट मेथड जैसे Credit/Debit card या UPI के द्वारा ऑनलाइन 50 रूपए का पेमेंट कर दे।
- सफल पेमेंट हो जाने के बाद अपना Acknowledgement डाउनलोड कर ले।
- आपने आधार कार्ड में ऐज बढ़ाने या कम करने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया है।
इस प्रकार आप घर बैठे ऑनलाइन आसानी से आधार में DOB को बढ़ा या घटा सकते हैं वो भी सिर्फ 50 रूपए में। ऑनलाइन मेथड के लिए आपके पास कंप्यूटर या स्मार्टफोन की जरुरत पड़ेगी। मोबाइल फ़ोन से आधार कार्ड का Date Of Birth बढ़ाने के लिए mAadhar App का उपयोग करना होगा। आप आधार कार्ड में ऐज बढ़ा या घटा ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
यदि आप आधार कार्ड जन्म-तिथि ऑनलाइन करेक्शन प्रक्रिया को अच्छे से समझना चाहते हैं तो इस लेख को अवस्य पढ़े: Aadhar Card Me DOB Change Kaise Kare Online
आधार कार्ड में ऐज कैसे बढ़ाये या घटाए नजदीकी आधार सेंटर जाके
आधार कार्ड में ऐज बढ़ाने या कम ऑफलाइन मेथड के द्वारा करने के लिए निचे दिए गय स्टेप्स का पालन करे:
- सबसे पहले, आधार कार्ड ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करना है।
- UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट पर जायँ।
- “Get Aadhaar” सेक्शन के निचे “Book an appointment” पर क्लीक करे।
- आप चाहे तो इस डायरेक्ट लिंक पर भी जा सकते है: https://appointments.uidai.gov.in/bookappointment.aspx
- “Select City/Location” के निचे अपना सिटी चुने और “Proceed to Book Appointment” पर क्लीक कर दे।
- अब, आगे की प्रक्रिया को निर्देश अनुसार पालन करे।
- अंतिम में, आपको अपने Appointment Slip Download करना है और उसका एक प्रिंट-आउट निकलना है।
- अपना अपॉइंटमेंट स्लिप और आवश्यक दस्तावेज लेकर जाय और आधार कार्ड में आगे बढ़वा या घटवा ले।
यदि आप आधार सेवा केंद्र के द्वारा किसी प्रकार का सुधार करवाते है तो आपका अपॉइंटमेंट लेना पड़ता है, इस ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की पूरी प्रक्रिया को समझने के लिए इस लेख को जरूर पढ़े: Aadhar Card UIDAI Book Appointment Procedure In Hindi
आशा करता हूँ की आपको अब अपने आधार कार्ड में उम्र बढ़ाने या घटाने में किसी तरह की परेशानी नहीं आ रही होगी। यदि नहीं तो इस लेख को जरूर सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर करे।