खोया हुआ आधार कार्ड नंबर(UID) कैसे निकाले या ढूंढे ऑनलाइन 2024

how to find or recover lost aadhar number in hindi

Khoya Hua Aadhar Card Kaise Nikale 2024: क्या आपका आधार कार्ड खो गया है? आपने, कही अपना आधार नंबर Save करके भी नहीं रखा है तो यह पोस्ट आपके लिए है. जानिए, आधार नंबर खो जाने पर क्या करे ? मैं आपको बताने वाला हूँ की आप अपना खोया हुआ आधार नंबर कैसे निकाल सकते हैं Online और फिर आधार कार्ड डाउनलोड भी कर सकते हैं. आधार खो जाने के बाद उसे ढूंढ़ना (Find) कैसे है वो भी बताऊँगा.

अक्सर, यह होता है की आपको अपना Aadhar Card Number याद नई रहता है और याद होता भी तो आप भूल जाते होंगे. अब, आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि मै आपको हर एक तरीका बताने वाला जिस से आप अपना खोया हुवा Aadhar Card और आधार नंबर भी प्राप्त (Retrieve) कर सकते हैं. कोई भी आधार कार्ड धारक www.uidai.gov.in साइट पर जाकर अपना गुमा हुवा आधार कार्ड निकाल सकता हैं ऑनलाइन. इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आप बिना आधार नंबर के आधार कार्ड निकाल सकते हैं.

अगर, आप अपना आधार कार्ड भूल (Forgot) जाते हैं, तो यह भी जान ले की  बिना आधार के कोई भी सरकारी काम पूरा नहीं हो सकता है, इस परेशानी से बचने के लिए UIDAI ने खो गया (Lost Aadhar Card) आधार नंबर ढूंढ़ने (Search) करने के लिए ऑनलाइन सर्विस लॉन्च किया है. यह सर्विस Aadhar Number Retrieval काफी सरल बना देता है ताकि आप तुरंत घर बैठे अपना भुला हुवा Aadhar Number Retrieve कर सके.

ऑनलाइन 12 अंक का UID (Unique Identification Number) मिल जाने के बाद आप आसानी से सिर्फ कुछ मिनटों के अंदर अपना नया आधार कार्ड बनवा या डाउनलोड कर सकते हैं. आधार कार्ड खो जाने पर क्या करना चाहिए? Aadhar No Kaise Pata Kare इसकी पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलेगा.

Khoya Hua Aadhar Card Nikalne Ke Liye Kya Chahiye:

  • कंप्यूटर/लैपटॉप
  • स्मार्टफोन (फ़ोन से निकालने के लिए)
  • आधार कार्ड धारक की जानकारी जैसे पूरा नाम, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर/ईमेल आईडी.
  • डेटा पैक.

सिर्फ Last 4 Digit Se Aadhar Number नहीं निकाल सकते हैं. खोय हुवे आधार कार्ड निकालने के लिए आपके पास आधार कार्ड लिंक्ड मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी होना चाहिए ताकि आप ओटीपी वेरिफिकेशन को पूरा कर सके. यदि आपको नहीं पता है की कौन सा फ़ोन नंबर या ईमेल एड्रेस लिंक्ड है तो पहले पता कर ले.

खोया हुआ आधार कार्ड कैसे निकाले ऑनलाइन UIDAI के साइट से

लॉस्ट आधार कार्ड नंबर निकालना काफी सरल है UIDAI के ऑफिसियल साइट के द्वारा. आप चाहे तो इस Direct Link का भी उपयोग कर सकते है अपना UID Number दोबारा निकालने के लिए. खोया हुवा आधार कार्ड नंबर की रिकवरी प्रक्रिया को जान ने के लिए निचे के स्टेप्स को फॉलो करे:

  1. सबसे पहले, UIDAI के ऑफिसियल साइट पर जायँ.
  2. Get Aadhaar Section के निचे देखे.
  3. Retrieve Lost Or Forgotten EID/UID ऑप्शन पर क्लिक करे.
  4. Aadhar Number ऑप्शन को सेलेक्ट कर ले.
  5. अपना पूरा नाम भरे जो आपके आधार कार्ड में है.
  6. अब, अपना आधार कार्ड मोबाइल नंबर या ईमेल एड्रेस दे जो आपके आधार कार्ड से लिंक है.
  7. “Enter Security Code” के जगह आपको वही भरना जो बगल के पिक्चर में दिख रहा है.
  8. सही कैप्चा कोड भरने के बाद “Send OTP” पर क्लिक करे.
  9. आपके मोबाइल नंबर या ईमेल एड्रेस पे 6 अंक का OTP जायेगा.
  10. Enter OTP के निचे ध्यान से सही 6-Digit ओटीपी बॉक्स में भरे.
  11. ओटीपी सत्यापन के बाद “Submit” ऑप्शन पर क्लिक करे.
  12. आपका खोया हुवा आधार कार्ड नंबर आपके मोबाइल नंबर पर भेज दिया जायेगा.

बधाई हो, आपने सारे महत्वूर्ण स्टेप्स पार कर लिए है. अब, आपका 12 अंक का आधार नंबर आपके Aadhar Card Linked Mobile Number या Email ID पर भेज दिया जायेगा SMS या Mail के तौर पे. ध्यानपूर्वक, अपने आधार नंबर को कही सहेज कर ले ताकि आपको आने-वाले समय में कोई परेशानी न हो.

ध्यान दें: भुला हुवा आधार नंबर वापस लाने के लिए OTP वेरिफिकेशन करना अनिवार्य है. ओटीपी सिर्फ वही मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर भेजा जाता है जो आपके आधार कार्ड में चढ़ा हुवा है. यह भी जान ले की कोई भी एक रेजिस्टरड फ़ोन नंबर या ईमेल एड्रेस देना है, दोनों देना जरुरी नहीं हैं.

खोया हुवा आधार कार्ड नंबर कैसे निकाले मोबाइल फ़ोन से mAadhar ऐप के द्वारा

UIDAI ने आधार कार्ड मैनेज करने के लिए एक मोबाइल ऐप्प लॉन्च किया है. आपको सबसे पहले यह ऐप्प इनस्टॉल करना होगा अपने मोबाइल फ़ोन पे. इस ऐप्प को डाउनलोड करने के लिए Play Store पर जाए और “mAadhar App” सर्च करे और इस ऐप को इनस्टॉल करले.

कोई दूसरा Fake App से बचने के लिए ऐप डेवेलपर का नाम चेक करले जो UIDAI होना चाहिए. एमआधार ऐप को यूज़ करने के लिए पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा अपने मोबाइल नंबर के द्वारा. रजिस्ट्रेशन करने  के बाद निचे के स्टेप्स का पालन करे:

  1. mAadhar App को ओपन करे.
  2. ऐप के होमपेज पर “Retrieve EID/UID” पर क्लिक करे.
  3. Aadhar Number (UID) को सेलेक्ट करे.
  4. अपना पूरा नाम टाइप करे.
  5. I want to retrieve using: Mobile Number या Email चुने.
  6. मैं यहाँ मोबाइल नंबर सेलेक्ट कर रहा हूँ.
  7. अपना आधार लिंक मोबाइल नंबर भरे.
  8. सही Security Captcha Code भरने के बाद “Request OTP” पर क्लिक करे.
  9. 6 Digit का OTP आपके मोबाइल नंबर पे  भेजा जयेगा.
  10. ध्यान रखे OTP उसी नंबर पे UIDAI भेजती है जो आधार कार्ड से लिंक होता है.
  11. ध्यान से सही 6 अंक का OTP भरे.
  12. अंतिम में, ओटीपी सबमिट करे वेरिफिकेशन के लिए.
  13. अब, आपके मोबाइल स्क्रीन पे 12-Digit आधार नंबर दिखाया जायेगा.

ऊपर दिए गय सारे स्टेप्स को फॉलो करने के बाद लॉस्ट आधार कार्ड नंबर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर भी SMS/MAIL के द्वारा भेज दिया जाता है. एम आधार मोबाइल ऐप एंड्राइड स्मार्टफोन और iPhone पर चलता है.

Khoya Huwa Aadhar Number Kaise Nikale कॉल करके

UIDAI Customer Care Number पर कॉल करके खोया हुवा Aadhar No निकालने के लिए निचे दिए गय स्टेप्स का पालन करे:

  1. अपना मोबाइल फ़ोन ले.
  2. Mobile Phone Caller खोले.
  3. आधार कार्ड कस्टमर केयर नंबर 1947 पर कॉल करे.
  4. अपना मन पसंद भाषा चुने, हिंदी के लिए 1 दबाना है.
  5. आधार संपर्क केंद्र प्रतिनिधि से बात करने के लिए 9 दबाना है.
  6. अब, आप अपना आधार नंबर निकालने के लिए मदद मांग सकते हैं.
  7. प्रतिनिधि आप से आवश्यक जानकारी जैसे नाम, DOB, मोबाइल नंबर, आदि पुच्छ सकता है.
  8. आवश्यक जानकारी दने के बाद वेरिफिकेशन होगा और आपकी मदद की जायेगी.

यदि आपको कॉल के दौरान आधार नंबर निकाल के नहीं दिया जाता है तो आधार संपर्क केंद्र प्रतिनिधि आपको अन्य तरीके जरूर बताएँगे जसिके द्वारा आप घर बैठे आसानी से आधार कार्ड नंबर निकाल पाएंगे.

आधार कार्ड खो गया कैसे डाउनलोड करे या निकाले (How To Download Lost Aadhar Card)

आधार कार्ड को डाउनलोड करने से पहले आपको अपना 12 अंक का UID नंबर पता करना होगा. इसके लिए आप पहले ऊपर के दोनों में से किसी भी एक तरीका को फॉलो करे और अपना Aadhar Number Recover करे.  जब, आपके पास आपका आधार नंबर आ जायेगा तो आप बहुत ही आसानी से उसे डाउनलोड कर सकते है वो भी घर बैठे-बैठे निचे के स्टेप्स को फॉलो करके:

  1. इस साइट पर जायँ: https://myaadhaar.uidai.gov.in/
  2. “Download Aadhar” विकल्प पर क्लीक करे.
  3. अपना 12 Digit का आधार नंबर टाइप करे.
  4. कैप्चा कोड भरे जो बगल के इमेज में दिख रहा है.
  5. “Send OTP” पर क्लीक करे ओटीपी जेनेरेट करने के लिए.
  6. अब, 6 अंक का OTP इंटर करे और सबमिट करे.
  7. कुच्छ ही सेकडस में आपका खोया हुवा ई आधार डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा.

ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड पर अधिक जानकारी के लिए यह पोस्ट जरूर पढ़े : ई आधार डाउनलोड कैसे करे ऑनलाइन.  ध्यान रखे की Downloaded पीडीएफ आधार कार्ड फाइल पासवर्ड प्रोटेक्टेड होगा. पासवर्ड जानने के लिए यह पोस्ट पढ़े: आधार कार्ड का पासवर्ड कैसे पता करे ,आप चाहे तो यह पासवर्ड को हटा भी सकते हैं.

यह भी पढ़े: ओरिजिनल आधार कार्ड दोबारा कैसे मँगवाय

आशा करता हूँ की आपको Aadhar Card Ka Number Kaise Nikale समझ में जरूर आया होगा. इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप यह जान जायेंगे की आपका Lost UID Number को रिकवर करने के लिए क्या करना चाहिए, आधार खो जाने पर कैसे निकलेगा या मिलेगा, ऑनलाइन खोया हुवा आधार कार्ड डाउनलोड, आधार नंबर पुनः प्राप्त करें और प्रिंटिंग की पूरी प्रक्रिया बताई गई है.

Last Updated on 21 February 2024

View Comments (37)

    • Sabse Pahle Najdiki aadahr sewa kendra jake apna mobile number aadhar card me update karwai, phir download kare online UIDAI ke official site se

    • इस आर्टिकल को पूरा पढ़े और अपना खोया हुवा आधार नंबर निकाल ले ऑनलाइन और फिर नया ई-आधार डाउनलोड कर ले.

  • आधार से जुडी कोई जानकारी ना होने पर जैसे आधार न. इनरोलमेन्ट नं .और मो. नं. और ईमेल आई डी भी नही है ऐसी स्थिति मे आधार कैसे मिलेगा

    • आप आधार सेवा केंद्र जायँ अपना आधार कार्ड फिंगरप्रिंट से निकालने के लिए

    • हाँ, अगर आपके पास आधार कार्ड रेजिस्टरड मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी नहीं है तो आप फिंगर प्रिंट के द्वारा आधार सेंटर जाके आधार कार्ड निकलवा सकते हैं.

    • अगर, आपका आधार कार्ड गुम हो गया है तो इस पोस्ट में दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके खोया हुवा आधार दोबारा ऑनलाइन निकाल ले.

    • आपको अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र जाना होगा

    • आधार कार्ड खो गया है तो आप इस आर्टिकल में दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन आधार निकाल ले

  • Aadhar card or jitne bhi document Aadhar card ke liye jaruri hai usme se kuch bhi nhi hai or pehle aadhar bna hua hai.
    Uska aadhar vapas paane ke liye kya karna padega.
    Kuch bhi proof nahi hai.

    • आधार कार्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या मेल आईडी से OTP के द्वारा ऑनलाइन UIDAI साइट पर जाकर आधार कार्ड निकाल ले