aadhar-card-me-photo-change-online-kaise-kare

आधार कार्ड में फोटो कैसे चेंज करे या बदले ऑनलाइन 2024

इस पोस्ट में आप क्या सीखेंगे:

आधार में फोटो कैसे चेंज करे ऑनलाइन | आधार कार्ड का फोटो कैसे बदले | आधार कार्ड में फोटो अपडेट कैसे करे

Aadhar Card Photo Change/Update/Correction Online 2024: क्या आपके आधार कार्ड में जो फोटो प्रिंटेड है पुराण हो गया है और आप इसे बदलना चाहते हैं, तो इस पोस्ट को जरूर पढ़े. आधार कार्ड फोटो चेंज ऑनलाइन करने के लिए दो तरीका है: ऑनलाइन और ऑफलाइन. मैं दोनों मेथड को विस्तार रूप से समझाने वाला हूँ. इसलिए, ध्यान से पूरा आर्टिकल को पढ़े और आधार में नई फोटो अपडेट करें।

आधार कार्ड की फोटो वदलवाना जरूरी होता है समय अनुसार क्यंकि आधार एक पहचान पत्र की तरह काम करती हैं. आधार बायोमेट्रिक अपडेट में आता है जो आप पहली बार फ्री में अपडेट करवा सकते हैं आधार सेवा केंद्र जाकर.

आधार कार्ड का फोटो चेंज करने के लिए क्या-क्या लगेगा:

  • आधार कार्ड
  • अपॉइंटमेंट स्लिप
  • Aadhar Card Photo Change चार्ज

Aadhar Card Me Photo Kaise Change Kare Online

आधार कार्ड में फोटो चेंज ऑनलाइन नहीं हो सकता है क्यूंकि मैं आपको बता दूँ की आज तक आधार UIDAI ने ऐसा कोई भी सर्विस नहीं लॉन्च किया है, जिसके दवारा आप घर बैठे अपना आधार कार्ड फोटो ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं. अगर, आपको इंटनेट पे या कहीं भी बताया जा रहा है की ऑनलाइन फोटो बदला जा सकता है तो समझ ले की वह फेक है. अपना बहुमूल्य समय न बर्वाद करे इधर-उधर सर्च करके.

इंटरनेट पे आपको हजारों पोस्ट और वीडियोस मिलेंगे जो दावा करेंगे की आप आधार कार्ड फोटो ऑनलाइन बदल सकते हैं. यह सब पूरी तरह से जुठ है, कुछ पैसे और व्यूज के लिए आपको गलत तरीके बताए जायेंगे. मोबाइल फ़ोन से आधार कार्ड में फोटो कैसे बदले भी एक अफवा है इसलिए इस पर अपना ध्यान देके समय बर्वाद न करे. निचे फोटो चेंज करने का जेन्युइन तरीका बताया गया है, उसे फॉलो करे.

यदि भविष्य में ऐसा कोई ऑनलाइन सर्विस आता है जिसके द्वारा आप घर बैठे आधार कार्ड फोटो चेंज करवा सकते हैं तो मैं इस पोस्ट में वह जरूर बताऊँगा, अपडेट के लिए यहाँ आते रहे.

Aadhar Card Me Photo Update Kaise Kare Offline

UIDAI ने शुरू से हीं ऑफलाइन मेथड को अपनाया है आधार धारक का फोटो चेंज करने के लिए. मैं आपको यह बता देना चाहता हूँ की ऑफलाइन तरीका एकमात्र तरीका है जिसके द्वारा आप अपना नया फोटो आधार कार्ड में चढ़वा सकते है. यही जेन्युइन मेथड है आधार कार्ड का प्रोफाइल पिक्चर बदलने के लिए.

चलिए, अब आधार कार्ड में अपना Picture बदलने का प्रोसेस को जानते हैं:

ध्यान रखें, यह पता करले की आपके घर के आस-पास कोई आधार सेवा केंद्र है की नहीं. अगर, है तो अपना ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करवा ले ताकि आपको लम्बे लाइन पे खड़ा ना होना पड़े.

नया फोटो अपडेट करने के बाद आपको एक रसीद दिया जायेगा जिसके द्वारा आप Aadhar Card Status Check कर पाएंगे. इस रसीद में 14 अंक का एनरोलमेंट नंबर और एनरोलमेंट टाइम प्रिंटेड होगा. इसे एकनॉलेजमेन्ट रिसिप्ट भी बोलते हैं. आपका बस UIDAI के ऑफिसियल साइट पर जाना होगा आधार फोटो करेक्शन स्टेटस जान ने के लिए.

Aadhar Photo Update Online Appointment Book करके आधार सेवा केंद्र जाकर कैसे करे:

  1.  इस लिंक पर जायँ: https://appointments.uidai.gov.in/bookappointment.aspx
  2. सेलेक्ट सिटी/लोकेशन में अपना नजदीकी शहर चुने.
  3. सिटी सेलेक्ट करने के बाद Proceeed To Book Appointment पर क्लीक करे.
  4. आपको एक नय वेब पेज पर ले जाया जायेगा.
  5. Mobile Number टाइप करे.
  6. कैप्चा कोड भरे और “Get OTP” पर क्लीक करे.
  7. 6 अंक का ओटीपी इंटर करे और Verify OTP पर क्लीक करे.
  8. Select Enrolment Type के निचे “Update Existing Aadhar Details” को चुने.
  9. अब, आधार नंबर और नाम टाइप करे.aadhar-card-photo-change-online-appointment-book
  10. Biometric (Photo/Iris/Fingerprint) ऑप्शन को टिक मार्क करे.
  11. अपना डेट ऑफ़ बर्थ इंटर करे.
  12. निचे स्क्रॉल करे और Preview पर क्लीक करे.
  13. प्रीव्यू डिटेल्स को Confirm करे.
  14. अपना राज्य, शहर और आस-पास का ब्रांच को सेलेक्ट करे.
  15. कॅश या ऑनलाइन पेमेंट को चुने Payment Type में.
  16. सुविधा अनुसार अपॉइंटमेंट डेट और टाइम सेलेक्ट करे.
  17. अंतिम में, पेज के निचे जायँ और Next पर क्लिक करे.
  18. आधार कार्ड फोटो चेंज के लिए आपका अपॉइंटमेंट फिक्स हो चूका है.
  19. अपॉइंटमेंट स्लिप डाउनलोड करने के लिए “Print Appointment Slip” पर क्लीक करे.

अब, आपको अपना आधार कार्ड और अपॉइंटमेंट स्लिप का प्रिंट आउट लेके आधार सेवा केंद्र जाना है आवंटित डेट और टाइम पर. आधार कार्ड में फोटो अपडेट करवाने के लिए 50 रूपए चार्ज देना होगा अगर आपने कॅश सेलेक्ट किया था अपॉइंटमेंट बुकिंग के दौरान. यह बात ध्यान में रखे की बायोमेट्रिक अपडेट में तीनो (फोटो/आईरिस/फिंगरप्रिंट) आता है इसलिए आप 50 रूपए में तीनो चीज को अपडेट करवा सकते हैं. स्मार्टफोन यूजर अपने मोबाइल फ़ोन पर mAadhar App से अपॉइंटमेंट बुक करके आधार कार्ड में फोटो चेंज करवा सकते हैं.

आधार कार्ड का फोटो बदलने के लिए क्या डॉक्यूमेंट प्रूफ चाहिए

आधार कार्ड में फोटो चेंज या अपडेट करने के  लिए कोई भी आईडी प्रूफ या दस्तावेज नहीं माँगा जाता है. आधार कार्ड का फोटो बदलने के लिए आधार धारक को अपना आधार कार्ड और अपॉइंटमेंट स्लिप लेके किसी नजदीकी आधार सेंटर जाना होगा. Aadhar Card Pic बदलने के लिए आपसे किसी भी प्रकार का प्रूफ नहीं माँगा जायेगा क्यूंकि फोटो का प्रूफ आप खुद हैं.

रहा बात आधार कार्ड फोटो अपडेट चार्ज का तो यह जान ले की UIDAI ने फोटो अपडेट का Fee Rs 50 रखा है. वह जानकारी आपको UIDAI के ऑफिसियल साइट पर भी मिल जायेगा. इस से ज्यादा फीस लेने पर आप ऑनलाइन UIDAI के साइट से अपना Aadhar Complaint भी फाइल कर सकते हैं.

आधार कार्ड फोटो अपडेट स्टेटस चेक करने के लिए UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट या mAadhar App का उपयोग करे. आपसे एनरोलमेंट नंबर माँगा जायेगा आधार फोटो चेंज स्टेटस चेक करने के लिए. Acknowledgment Receipt में दिए गय 28 अंक का एनरोलमेंट नंबर और कैप्चा कोड भर के सबमिट कर दें.

यह सब भी पढ़े:

मैं आपको यह बता देना चाहते हूँ की आधार कार्ड का फोटो बदलवाने के सबसे आसान तरीका है ऑनलाइन UIDAI के पोर्टल से appointment book करना और दिए गए समय पर आधार सेवा केंद्र पहुंच जाना Picture चेंज करने के लिए. आपके पास आपका आधार कार्ड और अपॉइंटमेंट स्लिप होना चाहिए जो अपॉइंटमेंट बुक करने के बाद मिलता है. मोबाइल फ़ोन धारक अपने स्मार्टफोन पर mAadhar App डाउनलोड करके अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं और फिर आधार फोटो अपडेट के लिए आधार सेवा केंद्र जा सकते हैं.

यह पोस्ट अब यहीं अंत होता है. आशा करता हूँ की आपको अब आधार कार्ड में नया फोटो चढ़वाने में कोई दिक्कत नहीं आएगी. अगर, आपको किसी भी तरह की परेशानी आ रही है Aadhar Card Photo Correction करवाने में तो कमेंट जरूर करे. अधिक जानकारी के लिए निचे दिये गय सामन्य प्रश्न को पढ़े.

सामान्य प्रश्न (FAQs)

क्या आधार कार्ड का फोटो ऑनलाइन बदला जा सकता है?

नहीं, कोई भी संस्था या साइट ऑनलाइन आधार फोटो चेंज की सुविधा नहीं देती है. पूरी जानकरी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े. मैंने दोनों ऑनलाइन और ऑफलाइन मेथड पर बात की है.

आधार कार्ड में फोटो अपडेट करवाने का चार्ज कितना है?

UIDAI ने फोटो बदलने का फी 50 रूपए रखा है. यह जानकारी UIDAI के ऑफिसियल साइट पर भी है. आपको इस से ज्यादा चार्ज नहीं देना है

आधार कार्ड में फोटो चढ़ने के लिए कितना दिन लगता है?

आधार कार्ड में फोटो अपलोड होने में लगभद 48 से 72 घंटा का समय लग सकता है. ध्यान रहे यह कोई निर्धारित समय नहीं, इस से ज्यादा भी लग सकता है

19 Comments

  1. Anand chauhan 17 May 2020
    • tony 21 June 2020
  2. sunil basavaraj koli 11 August 2020
  3. Anshit raj 12 August 2020
    • tony 13 August 2020
  4. Ashwani 21 September 2020
    • tony 21 September 2020
  5. Ajay pratap singh 16 December 2020
    • tony 18 December 2020
  6. Arun Kumar Jha 19 February 2021
  7. Mahesh Chauhan 1 July 2021
  8. श्रवण कुमार 29 August 2021
    • tony 1 September 2021
  9. Dharmjeet 19 January 2022
    • tony 2 February 2022
  10. Irfangora 20 February 2022
    • tony 25 February 2022

Leave a Reply