क्या आपके पास Jharkhand का Ration Card है? यदि हाँ, तो इस पोस्ट को जरूर पूरा पढ़े. झारखण्ड सरकार द्वारा यह आदेश है की जिसका राशन कार्ड में आधार नंबर नहीं चढ़ा हुवा है, उसे राशन वितरण नहीं किया जायेगा.
अगर, आप अपने राशन कार्ड के द्वारा लगातार 3 महीना तक राशन नहीं लेते हैं तो राशन कार्ड डिलीट कर दिया जायेगा. हर एक सदस्य जिसका नाम राशन कार्ड में चढ़ा है, उसका आधार नंबर अपडेटेड होना चाहिए.
Contents
झारखण्ड राशन कार्ड में अपना आधार कार्ड नंबर लिंक या अपडेट कैसे करे
सबेस पहले, अहार झारखण्ड पोर्टल: https://aahar.jharkhand.gov.in/ पर विजिट करे. मेन -मेन्यू के “ऑनलाइन सेवा” ऑप्शन पर जाए और अंतिम में “ऑनलाइन आवेदन” पर क्लीक करे. आप चाहे तो इस डायरेक्ट लिंक का भी उपयोग कर सकते हैं. बाकि की जानकारी के लिए निचे पढ़े:
- राशन कार्ड मैनेजमेंट पेज खुलेगा, यहाँ पर आपको कुच्छ जरुरी निर्देश लिखे हुवे दिखाई देंगे.
- अब, निचे जाएँ और “Proceed” बटन पर क्लीक करे.
- ECRMS अनुरोध के निचे, “यूआईडी में सुधार या परिवर्तन” ऑप्शन को सेलेक्ट करे और “Submit” बटन पर क्लीक करे.
- अपना राशन कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर दे और सबमिट करे.
- अब, आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर राशन कार्ड के सदस्यों के नाम दिखेंगे और उन्के राइट साइड में “Edit” का ऑप्शन दिखेगा.
- जिस फॅमिली मेंबर का आधार नंबर चढ़ाना है, उसी के राइट साइड में दिए हुवे “Edit” ऑप्शन पर क्लीक करे.
- अब, “Update UID No.” सेक्शन के निचे सदस्य का आधार नंबर भरे.
- आधार नंबर भरने के बाद “Validation” सेक्शन के निचे, कोई-भी फैमली मेंबर को सेलेक्ट करे जिसका आधार नंबर पहले से राशन कार्ड में चढ़ा हुवा है.
- अब, उसका आधार नंबर भरे जिसका नाम अपने कुच्छ- देर पहले सेलेक्ट किया.
- अंतिम में, OTP भरे जो आपके मोबाइल नंबर पर गया है और “Update UID No.” बटन पर क्लीक करे.
- बधाई हो, “आधार नंबर अपडेट” रिक्वेस्ट सफलतापूर्वक चल गया है.
- आपके स्क्रीन पर रसीद प्रिंट होगा, ध्यान से Acknowledgement Number नोट कर ले.
इस प्रक्रिया को बार-बार फॉलो कर के बाकि के सदस्यों का भी आधार नंबर अपडेट करले. अंतिम में, Acknowledgement नंबर के द्वारा अपडेट स्टेटस को ट्रैक करे.
Acknowledgment Number के द्वारा झारखंड राशन कार्ड आधार नंबर लिंक स्टेटस कैसे चेक करे:
अहार झारखण्ड के ऑफीसियल साइट पर जाए, लिंक के लिए ऊपर देखे. मेन-मेन्यू के “ऑनलाइन सेवा” ऑप्शन पर जाए. अब, “आवेदन स्तिथि” पर क्लीक करे और बाकि की जानकारी के लिए निचे पढ़े:
- अपना राशन कार्ड नंबर या Acknowledgement Number भरे.
- मोबाइल नंबर भी भरे.
- “Activity” में “यूआईडी में सुधार या परिवर्तन” को सलेक्ट करे.
- अंतिम में, “Check Status” पर क्लीक करे.
यदि, आपके किसि अन्य राज्य का राशन कार्ड है तो लिंक करने के लिए इसे पढ़े: Aadhar Card Ko Ration Card Se Link Kaise Kare
यह सब भी पढ़े:
- Aadhar Card Ko Bank Account Se Link Kaise Kare
- UAN कार्ड को आधार कार्ड से कैसे लिंक करे
- आधार कार्ड को वोटर आईडी से कैसे जोड़े
- Driving License को Aadhar Card से कैसे लिंक करे
अब, आपको पेंडिंग या सफल का स्टेटस दिखाया जायेगा कंप्यूटर स्क्रीन पर. आशा, करता हूँ की आपको यह पोस्ट जरूर समझ में आई होगी. अगर, किसी-भी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो कमेंट करे, धन्यवाद.