LIC Aadhaar Link Online 2023: क्या आपके पास LIC Policy है और अपने पालिसी को Aadhar Card से लिंक करना चाहते है. यदि हाँ, तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े. IRDA ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है की आधार कार्ड नंबर को LIC पालिसी से जोड़ना है. लेकिन, फिलहाल अभी के लिए कुच्छ करानवर्ष आधार को एलआईसी पालिसी से लिंक करना अनिवार्य नहीं है. यदि आपका LIC Policy काफी पुराना है तो आपको LIC KYC या Aadhar Link To LIC Policy करने के लिए कहा जा सकता है.
एलआईसी लाइफ इंस्युरेन्स पालिसी में आधार नंबर अपडेट करने के दो तरीके है. पहला LIC Portal से और दूसरा LIC Branch ऑफिस जाकर. दोनों तरीके काफी सरल हैं, ऑनलाइन मेथड के लिए आपको इंटरनेट की नॉलेज होनी चाहिए. ऑफलाइन मेथड के लिए नजदीकी LIC ब्रांच जाना होगा.
इस लेख में क्या-क्या पढ़ने को है:
Aadhar Card Ko LIC Policy Se Link Kaise Kare या Jode
मैं आधार लिंकिंग के 2 तरीके शेयर करूँगा: ऑनलाइन और ऑफलाइन. LIC SMS मेथड लिंक करने के लिए नहीं प्रोवाइड कर रही है. ऑनलाइन तरीका के लिए कम्प्यूटर/लैपटॉप या स्मार्टफोन की जरुरत पड़ेगी. यदि आपको खुद से आधार नंबर नहीं चढ़ाना है तो अपने LIC ऑफिस चल जाय. दोनों मेथड को विस्तार से समझने के लिए निचे पढ़े.
LIC Policy को आधार कार्ड से लिंक कैसे करे ऑनलाइन:
- सबसे पहले, एलआईसी पोर्टल पर जायँ. यह LIC की ऑफिसियल साइट है.
- साइट के होमपेज पर, “Link Aadhaar And PAN To Policy” बैनर पर क्लीक करे.
- आपको एक नया पेज पर ले जाया जायेगा. यहाँ पर “Proceed” बटन पर क्लीक करे.
- अब, अपना नाम, डेट ऑफ़ बिर्थ और आधार नंबर भरे और अपना जेंडर सेलेक्ट करे.
- ईमेल आईडी, पैन कार्ड नंबर, आधार कार्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरे और “Add Policy” बटन पर क्लीक करे.
- अब, कैप्चा कोड भरे और “GET OTP” बटन पर क्लीक करे.
- ध्यान से सही OTP भरे और सबमिट करे.
- बधाई हो, आपका पालिसी में आधार नंबर अपडेट हो चूका है.
- इस सुचना की पुष्टि के लिए रजिस्टर्ड मेल या मोबाइल नंबर पर एक कन्फर्मेशन मैसेज भी भेजा जायेगा.
ध्यान दें: आगरा, आअंतिम पका फ्रेश पालिसी है, तो अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड का कॉपी LIC फॉर्म के साथ अटैच कर दे. अधिकारी अप्लाई करते समय आपका आधार नंबर ऐड कर देंगे.
LIC पालिसी को आधार नंबर लिंक करने का ऑफलाइन तरीका:
- ऑफिसियल साइट से LIC Policy Aadhar Seeding Form डाउनलोड कर ले. (आप चाहे तो अपने नजदीकी LIC ऑफिस जेक फॉर्म मांग ले)
- फॉर्म में अपना पालिसी डिटेल्स, आधार नंबर और पैन कार्ड नंबर भरना न भूले.
- फॉर्म भर जाने के बाद, आधार और पैन कार्ड की कॉपी सेल्फ अटेस्ट करे.
- अंतिम में, पालिसी होल्डर फॉर्म पर अपना सिग्नेचर दे और अधिकारी को सौंप दे.
- आधार लिंक हो जाने के पर SMS से सूचित कर दिया जायेगा.
एलआईसी लाइफ इंस्युरेन्स पालिसी आधार लिंकिंग फॉर्म डाउनलोड कारण के लिए इस लिंक पर जाय, LIC Aadhaar Link Form Download: https://www.licindia.in/getattachment/Home-(1)/Online-Aadhaar-PAN-Mandate.pdf.aspx
आधार नंबर को LIC Policy से लिंक करने दौरान क्या-क्या माँगा जाता है:
- आधार कार्ड नंबर.
- पैन कार्ड नंबर.
- पालिसी होल्डर का पूरा नाम.
- डेट ऑफ़ बर्थ
- जेंडर
- Email ID
- LIC Policy Number
- पिता या पति का नाम
- आधार कार्ड मोबाइल नंबर
LIC Aadhar Link Status Check कैसे करे
- LIC कस्टमर पोर्टल पर जायँ: https://licindia.in/Home-(1)/Customer-Portal
- Registered User पर क्लीक करे.
- अपना User ID/Email/Mobile Number भरे.
- पासवर्ड और DOB भी भरे.
- Sign In पर क्लीक करे.
- लॉगिन हो जाने के बाद My Account सेक्शन में जायँ और आधार लिंक स्टेटस चेक कर ले.
- यदि आपको आधार नंबर अपडेटेड न देखे तो समझ जाना है की आधार लिंक नहीं है.
- आप चाहे तो आधार नंबर भी Profile में ऐड कर सकते हैं.
यदि आप पहले बार LIC Customer Portal यूज़ कर रहें हैं तो पहले New User पर क्लीक करके Registration कर ले ताकि आपको लॉगिन करने के लिए User ID और पासवर्ड मिल सके.
इस प्रकार आप घर बैठे आसानी से LIC Policy में Aadhar Number Update कर सकते हैं ऑनलाइन और ऑफलाइन बिना कोई झंझट के. LIC KYC Update में भी आप आधार कार्ड दे सकते हैं ताकि आपको आने वाले असमय में आधार लिंक करवाने की जरुरत हीं न पड़े.
यह सब भी पढ़े:
- SBI Life Insurance Policy Aadhar Link कैसे करे
- HDFC Life Insurance Policy को आधार कार्ड से लिंक कैसे करे
- Mutual Funds को आधार से लिंक कैसे करे